WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan PTET Cut Off 2024: राजस्थान पीटीईटी 2 ईयर और 4 ईयर कट ऑफ से जानें कितने मार्क्स तक अलॉट होगी कॉलेज

Rajasthan PTET Cut Off 2024: राजस्थान पीटीईटी 2 ईयर और 4 ईयर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही PTET Counseling Registration 2024 की प्रॉसेस भी शुरू कर दी गई है। ऐसे में बहुत से अभ्यर्थियों के मन मे यह सवाल रहता है कि राजस्थान पीटीईटी में कितने मार्क्स होने पर काउंसलिंग में नंबर आएगा और पीटीईटी कॉलेज मिलेगी।

ऐसे में उन अभ्यर्थियों की सहायता के लिए इस लेख में राजस्थान पीटीईटी सटीक कट ऑफ मार्क्स 2024 की सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी जा रही है। यह एक सम्भावित वीएमओयू पीटीईटी 2 ईयर और 4 ईयर कट ऑफ है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों की राजस्थान पीटीईटी कट ऑफ लिस्ट के आधार पर कैटेगरी वाईज तैयार की गई हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

राजस्थान पीटीईटी कॉलेज के लिए इस बार लगभग 7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पीटीईटी परीक्षा में शामिल हुए है। पीटीईटी में अधिकतम अंकों के आधार पर स्टूडेंट्स को कॉलेज अलॉट की जाएगी। राजस्थान पीटीईटी अपेक्षित कट ऑफ 2024 के लिए आप यहां PTET 2 Year Category Wise Cut Off 2024 और PTET 4 Year Category Wise Cut 2024 के मार्क्स देख सकते हैं।

Rajasthan PTET Cut Off 2024
Rajasthan PTET Cut Off 2024

Rajasthan PTET Cut Off 2024 Highlight

Exam OrganizerVMOU Kota
Name Of CoursePTET 2 Year B.Ed
PTET 4 Year B.A.B.Ed/B.Sc.B.Ed
PTET Result Declared04 July 2024
PTET Counseling Start06/07/2024 to 12/07/2024
CategoryPTET 2 Year Cut Off
PTET 4 Year Cut Off

Rajasthan PTET Cut Off Marks 2024

विभाग द्वारा राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग शेड्यूल 2024 जारी कर दिया गया है राजस्थान पीटीईटी कॉलेज आवंटन – कॉलेज के स्थान, आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या, विषय, श्रेणी अनुसार सीटों की संख्या इत्यादि पर निर्भर करता है। ऐसे में अभ्यर्थी पीटीईटी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के समय अधिक से अधिक कॉलेजों का चयन कर सकते हैं

जिससे कि अगर आपके मार्क्स कम हुए तो कोई एक कॉलेज मिल सके। राजस्थान पीटीईटी कट ऑफ लिस्ट रिजल्ट के साथ ही जारी कर दी गई है लेकिन यह अलग-अलग कॉलेजों के लिए भिन्न-भिन्न हो सकती है क्योंकि PTET Cut Off Marks 2024 कॉलेज के स्थान और छात्रों की संख्या सहित अन्य कही कारणों पर निर्भर करती है।

ऐसे में राजस्थान पीटीईटी कॉलेज वाईज कट ऑफ 2024 में कितनी हो सकती है इसका अंदाजा यहां दी गई Rajasthan PTET Category Wise Cut Off 2024 के आधार लगा सकते हैं। पीटीईटी का एग्जाम देने वाले सभी अभ्यर्थियों को राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन अवश्य कराना चाहिए। पीटीईटी काउंसलिंग फीस 5000 रुपये है यदि आपको पीटीईटी कॉलेज अलॉट नहीं होता है, तो आपकी काउंसलिंग फीस वापस रिफंड कर दी जाएगी।

Rajasthan PTET Cut Off 2024 Category Wise

Rajasthan PTET Cut Off 2nd Year & 4th Year 2024 की श्रेणी वार जानकारी इस प्रकार है। राजस्थान के पीटीईटी बीए और बी.एड कॉलेजों में श्रेणी अनुसार कट ऑफ इतनी रह सकती है।

Category  PTET Cut Off Marks
General402 से 431 तक
OBC382 से 401 तक
EWS362 से 381 तक
SC339 से 356 तक
ST335 से 344

How To Check Rajasthan PTET Cut Off 2024 Marks

Rajasthan PTET 2 Year Cut Off 2024 और Rajasthan PTET 4 Year Cut Off 2024 की पिछले कुछ वर्षों की कट ऑफ के आधार पर सम्भावित कैटेगरी वाइज जानकारी यहां दी गई है। जिसमें सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स 380 से 390 के उपर रहेंगे, EWS और MBC वर्ग के लिए कट ऑफ मार्क्स 357 से 370 तक रह सकते हैं

वहीं SC और ST कैटेगरी के लिए न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स 344 से 350 से ज्यादा हो सकते है। राजस्थान PTET काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 6 जुलाई से 12 जुलाई तक चलेगी। इसके साथ ही कॉलेज चोईस भरने का समय 7 जुलाई से 14 जुलाई तक दिया गया है। PTET 1st Counseling के बाद Rajasthan PTET College Allotment 2024 का रिजल्ट 17 जुलाई 2024 को जारी कर दिया जाएगा।

Rajasthan PTET Cut Off 2024 Official Website – Click Here

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment