WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ICMR Post Doctoral Fellowship 2025: आईसीएमआर पीडीएफ में प्रतिवर्ष ₹3 लाख की सहायता, मकान किराया व अन्य भत्ते भी, ऐसे करें अप्लाई

ICMR Post Doctoral Fellowship 2025: आईसीएमआर पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप योजना की शुरुआत आईसीएमआर संस्थानों और केंद्रों में बुनियादी विज्ञान, संक्रामक और गैर-संक्रामक रोगों तथा पोषण सहित प्रजनन स्वास्थ्य के अत्याधुनिक क्षेत्रों में होनहार नए पीएचडी, एमडी, एमएस धारकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले शोध के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए की गई है। इसके अंतर्गत विज्ञान के क्षेत्र एवं समय-समय पर आईसीएमआर द्वारा सुझाए जाने वाले अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में मौलिक शोध पर विशेष ध्यान दिया गया है।

आईसीएमआर द्वारा अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं वाले ICMR संस्थानों अथवा केंद्रों में कार्य करने के लिए हर साल पचास भिन्न भिन्न फेलोशिप दी जाति है। ये फेलोशिप आईसीएमआर संस्थान एवं केंद्र की जरूरतों के आधार पर महानिदेशक, आईसीएमआर द्वारा आवंटित की जाती है। आईसीएमआर अपने 27 अत्याधुनिक संस्थानों केंद्रों के साथ बायोमेडिकल विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी अनुसंधान संगठनों में से नम्बर वन बन चुका है। पिछले कुछ वर्षों में आईसीएमआर ने भारत में वैज्ञानिक माहौल बनाने, बायोमेडिकल स्वास्थ्य संबंधी अनुसंधान के अलग अलग विषयों में प्रतिभाओं को तैयार करने और उनकी आगे बढ़ाने में सहायता की है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

आईसीएमआर पीडीएफ कार्यक्रम का उद्देश्य जैव चिकित्सा स्वास्थ्य अनुसंधान के क्षेत्रों में नए पीएचडी डिग्री धारकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान के अवसरों को बढ़ावा देना है, जिसमे मूल और मौलिक अनुसंधान, महामारी विज्ञान, रोग जीव विज्ञान, नई पीढ़ी के चिकित्सा विज्ञान, टीके और वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली, नैदानिक विकास और दवा वितरण, संचारी व गैर-संचारी रोग, प्रजनन और बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र और वर्णनात्मक, खोज, विकास और वितरण अनुसंधान इत्यादि शामिल है।

ICMR Post Doctoral Fellowship 2025
ICMR Post Doctoral Fellowship 2025

ICMR Post Doctoral Fellowship 2025 Highlights

Name Of FollowingICMR Post Doctoral
ICMR PDF Form Start1 Jan 2025 (Per Year)
Apply ModeOffline
BenefitsRs.3,00,000/- Per Annual
Rs.65,000/- Monthly
BeneficiaryPh.D. Holders
CategoryGovt Fellowship List 2025

ICMR Post Doctoral Fellowship 2025 Benefits

आईसीएमआर पीडीएफ लाभार्थियों को प्रति माह 65000 रूपये की फेलोशिप राशि दी जाएगी, साथ ही सरकार के नियमानुसार मकान किराया भत्ता (HRA) और स्वीकार्य नॉन-प्रैक्टिसिंग भत्ता (NPA) भी दिया जाएगा।

  • वहीं सालाना 3,00,000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • फेलोशिप अनुदान राशि का 25% प्रतिदिन खर्च सहित यात्रा के लिए उपयोग किया जा सकता है वो भी केवल राष्ट्रीय यात्रा के लिए, जो केवल ICMR PDF Yojana में प्रस्तावित अनुसंधान कार्य से संबंधित है।
  • बता दें कि ICMR Institutes & Centres को आकस्मिक ग्रांट सहित हर छह माह में फेलोशिप राशि का भुगतान किया जाता है।

ICMR PDF Other Benefits & Advantages

  • यदि उपलब्ध हो तो आईसीएमआर संस्थानों और केंद्रों द्वारा आवास उपलब्ध करवाया जा सकता है।
  • हालांकि, ऐसी स्थिति में HRA का भुगतान नहीं किया जाएगा।
  • आईसीएमआर पोस्ट डॉक्ट्रल फेलोशिप में JRF/Research Associates को आईसीएमआर नियमों के अनुसार चिकित्सा लाभ और छुट्टी लेने का हकदार माना जाएगा।

Read Also – नमो लक्ष्मी योजना में सरकार दे रही 9वीं से 12वीं तक 10 लाख छात्राओं को 50000 रुपये की छात्रवृत्ति

ICMR Post Doctoral Fellowship 2025 Last Date

आईसीएमआर पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप में लाभार्थी सरकार के नियम और मानदंडों के अनुसार प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी से 30 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदकों को आवेदन पत्र सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते “Dr. Geeta Jotwani, Scientist-G & Head, Human Resource Development Department, ICMR, New Delhi-110029” पर अन्तिम तिथी से पूर्व जमा कराना होगा।

ICMR Post Doctoral Fellowship 2025 Eligibility

आईसीएमआर पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप के लिए निम्नलिखित पात्रता आवश्यक है-

  • आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • नए पीएचडी, एमडी, एमएस आवेदक और वे आवेदक जिन्होंने आवेदन की अंतिम तिथि तक एमडी, पीएचडी, एमएस डिग्री पूरी करने के 3 साल के भीतर अपनी अंतिम पीएचडी, एमडी या एमएस डिग्री पूरी कर ली है, वे आवेदन करने के पात्र हैं।
  • पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप प्रस्तावित शोध कार्य पीएचडी या एमडी अथवा एमएस शोध कार्य नियमित होना चाहिए, क्योंकि यदि शोध कार्य नियमित नहीं हुआ, तो आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • आवेदनकर्ता की अधिकतम आयु 32 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • पोस्ट डॉक्ट्रल फेलोशिप स्कीम गाइड में न्यूनतम पदनाम वैज्ञानिक सी ग्रेड रहा गया है।
  • स्नातकोत्तर मेडिकल स्टुडेंट्स को एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर मेडिकल कॉलेजों में आईसीएमआर पीडीएफ करने की भी अनुमति है, जिसमें कम से कम 3 बैचों ने अपनी स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त कर ली है।

ICMR Post Doctoral Fellowship 2025 Tenure

कार्यकाल केवल दो वर्ष का होता है और संबंधित आईसी के निदेशक या प्रभारी अधिकारी द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन और सिफारिशों के आधार पर इसे अधिकतम एक वर्ष की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है। यदि पीडीएफ एक वर्ष पूरा होने से पहले फेलोशिप छोड़ देता है, तो उसे ज्वाइनिंग की तारीख से फेलोशिप छोड़ने की तारीख तक प्राप्त फेलोशिप राशि वापस लोटानी होगी।

ICMR Post Doctoral Fellowship 2025 Age Limit

  • आवेदन की अंतिम तिथि तक अधिकतम आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, शारीरिक रूप से विकलांग और महिला उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष की छूट दी गईं है।
  • आवेदकों के कार्य अनुभव, प्रकाशन या पेटेंट, पुरस्कार इत्यादि के आधार पर अधिकतम आयु में 3 वर्ष तक की छूट दी जा सकती हैं।
  • साथ ही प्रायोजक निदेशक अथवा प्रभारी निदेशक के अनुरोध और महानिदेशक, आईसीएमआर स्क्रीनिंग समिति की सिफारिश पर भी अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जा सकती हैं।

ICMR Post Doctoral Fellowship 2025 Selection Process

पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप लाभार्थी का चयन महानिदेशक, आईसीएमआर द्वारा गठित चयन समिति द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के साथ व्यक्तिगत चर्चा अथवा साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। साक्षात्कार उनके शोध अनुभव, प्रकाशन, उद्धरण और प्रभाव कारक पर आधारित होगा। साक्षात्कार का स्थान आईसीएमआर मुख्यालय, नई दिल्ली रखा जाता है।

पात्र उम्मीदवारों को अपने आवेदन होस्ट इंस्टीट्यूशंस के जरिए भेजने होंगे। विदेश से आए भारतीय आवेदक नागरिकों की अनुपस्थिति पर विचार किया जा सकता है, यदि वे पात्र हों और समिति द्वारा जांच मे उपयुक्त पाए गए हो।

Read Also – मुख्यमंत्री मेधावृति योजना में सरकार 10वीं से 12वीं पास को दे रही 15000 रुपये

ICMR Post Doctoral Fellowship 2025 Documents

ICMR PDF Registration के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • स्कूल की टीसी ओर सभी अंकतालिका
  • शैक्षणिक योग्यता संबंधित सभी दस्तावेज
  • ग्रेड कार्ड और डिग्री/डिप्लोमा
  • जाति प्रमाण (यदि लागू हो)
  • पब्लिकेशंस का रीप्रिंट
  • पीएचडी थीसिस का एक पृष्ठ का सारांश
  • प्रकाशन और प्री-प्रिंट के लिए स्वीकृत पेपर का स्वीकृति पत्र
  • डिटेल्ड रिसर्च प्रपोजल
  • दो संदर्भित व्यक्तियों के प्रशंसापत्र जिसमे से एक पीएचडी गाइड होना चाहिए
  • ICMR RIO द्वारा सत्यापित साहित्यिक ग्रंथ की थेफ्ट जाँच रिपोर्ट इत्यादि।
  • नोट:- आवेदकों को आवश्यतानुसार इन दस्तावेजों की छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करनी होगी।

How To Apply for ICMR Post Doctoral Fellowship 2025

आईसीएमआर पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप 2025 में आवेडकों को केवल ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। यहाँ दी गई जानकारी के माध्यम उम्मीदवार ऑफलाइन ICMR PDF Application Form अंतिम तिथि से पहले नीचे दिए गए पत्ते पर सबमिट कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले ICMR PDF Official Website पर जाकर अथवा नीचे दिए गए लिंक से पोस्ट डॉक्ट्रल फेलोशिप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • Step: 2 इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई आवश्यक संपूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक स्पष्ट शब्दों में भरें और निर्धारित स्थान पर अपने हस्ताक्षर करें।
  • Step 3: आवेदन फॉर्म भरते समय कोई भी कॉलम बिल्कुल भी खाली ना छोड़े, कॉलम में दी गई जानकारी आपके लिए लागू न होने पर NA अथवा Nil अवश्य लिखें।
  • Step: 4 जहां भी आवश्यक हो, वहां अतिरिक्त सीट का उपयोग करें, फिर उसमे उचित संदर्भ विवरण दर्ज करते हुए प्रासंगिक कॉलम बनाएं।
  • Step: 5 आवेदन पत्र भरने के बाद निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाए।
  • Step: 6 अब भरे गए आवेदन पत्र में सभी आवश्यक दस्तावेज अथवा आवश्यतानुसार स्व प्रमाणित छाया प्रति संलग्न करें।
  • Step: 7 निर्धारित प्रारूप में विधिवत भरे हुए तथा सभी प्रकार से पूर्ण आवेदन फॉर्म यहां दिए गए निम्नलिखित पते पर भेजना होगा-

“Shree Kishor Toppo, Technical Officer-C, Division of Human Resource Development, Indian Council of Medical Research Headquarters, Ansari Nagar, New Delhi-110029”
Email : toppok.hq@icmr.gov.in
mpdicmr@gmail.com

ICMR Post Doctoral Fellowship 2025 Official Website

ICMR PDF Application FormDownload
Official Portal Click Here
Telegram ChannelClick Here

ICMR PDF Scheme 2025 – FAQ,s

आईसीएमआर पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप योजना क्या है?

ICMR Post Doctoral Fellowship Yojana 2025 की शुरुआत आईसीएमआर संस्थानों अथवा केंद्रों में बुनियादी विज्ञान, संक्रामक एवं गैर-संक्रामक रोगों, पोषण सहित प्रजनन स्वास्थ्य के अत्याधुनिक क्षेत्रों में होनहार नए पीएचडी, एमडी, एमएस धारकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले शोध के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक सहयोग हेतू की गई है।

आईसीएमआर पीडीएफ योजना में पात्रता क्या है?

नए पीएचडी, एमडी, एमएस आवेदक और वे आवेदक जिन्होंने आवेदन की अंतिम तिथि तक एमडी, पीएचडी, एमएस डिग्री पूरी करने के 3 साल के भीतर अपनी अंतिम पीएचडी, एमडी या एमएस डिग्री पूरी कर ली है, वे आवेदक ICMR Post Doctoral Fellowship Scheme में आवेदन करने के पात्र हैं।

आईसीएमआर पीडीएफ की अवधि क्या है?

ICMR Fellowship की अवधि केवल दो वर्ष की है इसमें संबंधित आईसीएमआर संस्थानों अथवा केंद्र के निदेशक अथवा प्रभारी अधिकारी द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन और सिफारिशों के आधार पर इसमें अधिकतम 1 वर्ष की बढ़ोतरी के जा सकती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment