BSF Sub Inspector Vacancy 2024: सीमा सुरक्षा बल ने विभिन्न बम्पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। इन भर्तियों में बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती और बीएसएफ एसआई भर्ती शामिल हैं।
बीएसएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती अधिसूचना 14 मई 2024 को बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स लाइब्रेरियन ग्रुप ए ग्रुप बी और ग्रुप सी भर्ती के लिए 18 मई से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा कराने होंगे। बीएसएफ सब इंस्पेक्टर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अंतिम अवसर 16 जून 2024 तक दिया गया है। बीएसएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर भर्ती 141 पदों पर निकाली गई है।
BSF Sub Inspector Vacancy 2024 Highlight
Recruitment Organization | Border Security Force (BSF) |
Name Of Post | Various Posts |
No. Of Post | 141 |
Apply Mode | Online |
Last Date | 16 June 2024 |
Job Location | All India |
Category | BSF Recruitment 2024 |
BSF Salary | Rs.24,960- 1,42,400/- |
BSF Sub Inspector Vacancy 2024 Notification
बीएसएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती का आयोजन कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, लाइब्रेरियन ग्रुप ए, बी एवं सी और पैरामेडिकल स्टाफ एमटी कार्यशाला पशु चिकित्सा स्टाफ की नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। यह भर्ती 141 पदों पर निकाली गई है।
बीएसएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 18 मई से 16 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत न्यूनतम 10वीं से स्नातक और डिप्लोमा धारी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बीएसएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती अधिसूचना की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
BSF Sub Inspector Recruitment 2024 Post Details
सीमा सुरक्षा बल भर्ती का नोटिफिकेशन विभिन्न स्तर की भर्तियों के लिए जारी किया गया है। जिसमें पेरा मेडिकल स्टाफ के अंतर्गत ग्रुप बी स्टाफ नर्स के 14 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। बीएसएफ ग्रुप सी में लैब टेक और फ़िज़ियोथेरेपिस्ट के 85 पद, SMT कार्यशाला ग्रुप बी में एसआई वीइकल मेकेनिक के 3 पद रखे गए हैं।
और बीएसएफ ग्रुप सी में कांस्टेबल OTRP, कांस्टेबल फिटर, कांस्टेबल SLT, कांस्टेबल ऑटो इलेक्ट्रॉनिक, कांस्टेबल वीइकल मेकेनिक, कांस्टेबल BSTS, कांस्टेबल अपोलोस्टर के लिए 34 पद तय किए गए हैं। वहीं बीएसएफ वेटनरी स्टाफ ग्रुप सी में हेड कांस्टेबल वेटनरी और कांस्टेबल केनेलमैन के लिए 2 पद रखे गए हैं। लाइब्रेरियन इंस्पेक्टर ग्रुप बी के लिए 2 पद निर्धारित किए गए हैं। इस प्रकार बीएसएफ भर्ती का आयोजन कुल 141 पदों पर किया जा रहा है।
BSF Sub Inspector Vacancy 2024 Last Date
बीएसएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती नोटिफिकेशन 14 मई को जारी किया गया। BSF Sub Inspector Online Form महिला और पुरुष उम्मीदवार दोनों 18 मई 2024 से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जून 2024 रखी गई है।
BSF Sub Inspector Vacancy 2024 Application Fees
बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा। इसमे जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी केटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों लिए 100 रुपये शुल्क रखा गया है। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
BSF Sub Inspector Vacancy 2024 Qualification
सीमा सुरक्षा बल भर्ती में लाइब्रेरियन ग्रुप ए, बी और सी के साथ ही कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ एमटी कार्यशाला पशु चिकित्सा स्टाफ, फिजियोथेरेपीस्ट और स्टाफ नर्स, लेब टेक्निशियन के लिए शैक्षणिक योग्यता पद अनुसार रखी गई है।
बीएसएफ भर्ती के लिए उम्मीदवार न्यूनतम कक्षा 10वीं और 12वीं के साथ स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए साथ ही पद अनुसार डिप्लोमा भी होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन में दी गई बीएसएफ पात्रता सम्बन्धित जानकारी देखें।
BSF Sub Inspector Vacancy 2024 Age Limit
बीएसएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती में विभिन्न स्तर के पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। इसके अतिरिक्त पद अनुसार आयु सीमा निम्नानुसार है-
Name Of Post | No. Of Post |
1 पेरा मेडिकल स्टाफ ग्रुप बी स्टाफ नर्स | 21 से 30 वर्ष |
2 बीएसएफ ग्रुप सी लैब टेक | 18 से 25 वर्ष |
3 ग्रुप सी फ़िज़ियोथेरेपिस्ट | 20 से 27 वर्ष |
4 SMT कार्यशाला ग्रुप बी एसआई वीइकल मेकेनिक | 21 से 30 वर्ष |
5 BSF Group C – | कांस्टेबल OTRP – 18 से 25 वर्ष कांस्टेबल फिटर – 18 से 25 वर्ष कांस्टेबल SLT – 18 से 25 वर्ष कांस्टेबल ऑटो इलेक्ट्रॉनिक – 18 से 25 वर्ष कांस्टेबल वीइकल मेकेनिक – 18 से 25 वर्ष कांस्टेबल BSTS – 18 से 25 वर्ष कांस्टेबल अपोलोस्टर – 18 से 25 वर्ष |
6 BSF Veterinary Staff Group C – | हेड कांस्टेबल वेटनरी – 18 से 25 वर्ष कांस्टेबल केनेलमैन – 18 से 25 वर्ष लाइब्रेरियन इंस्पेक्टर ग्रुप बी – 21 से 30 वर्ष |
Genius Jankari BSF Sub Inspector Salary
बीएसएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार प्रतिमाह न्यूनतम 21700 रुपये से अधिकतम 1,42,400 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। यहां आप पद अनुसार पे लेवल के आधार पर दिया जाने वाला मासिक वेतन विवरण देख सकते हैं।
Name Of Post | Monthly Salary |
1 पेरा मेडिकल स्टाफ ग्रुप बी स्टाफ नर्स – | Level-6 Rs.35,400- 1,12,400/- |
2 बीएसएफ ग्रुप सी लैब टेक | Level-5 Rs.29,200- 92,300/- |
3 ग्रुप सी फ़िज़ियोथेरेपिस्ट | Level-5 Rs.29,200- 92,300/- |
4 SMT कार्यशाला ग्रुप बी एसआई वीइकल मेकेनिक | Level-6 Rs.35,400- 1,12,400/- |
5 BSF Group C – | कांस्टेबल OTRP – Level-3 Rs.21,700- 69,100/- कांस्टेबल फिटर – Level-3 Rs.21,700- 69,100/- कांस्टेबल SLT – Level-3 Rs.21,700- 69,100/- कांस्टेबल ऑटो इलेक्ट्रॉनिक – Level-3 Rs.21,700- 69,100/- कांस्टेबल वीइकल मेकेनिक – Level-3 Rs.21,700- 69,100/- कांस्टेबल BSTS – Level-3 Rs.21,700- 69,100/- कांस्टेबल अपोलोस्टर – Level-3 Rs.21,700- 69,100/- |
6 BSF Veterinary Staff Group C – | हेड कांस्टेबल वेटनरी – Level-4 Rs.25,500- 81,100/- कांस्टेबल केनेलमैन – Level-3 Rs.21,700- 69,100/- |
7 लाइब्रेरियन इंस्पेक्टर ग्रुप बी – | Level-7 Rs.44,900- 1,42,400/- |
BSF Sub Inspector Vacancy 2024 Selection Process
बीएसएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 में किसी भी पद के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, पद अनुसार स्किल्स टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के सभी चरणों को पास करना होगा।
राजस्थान में निकली संविदा शिक्षकों की बम्पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख 10 जून
BSF Sub Inspector Vacancy 2024 Document
BSF Sub Inspector Online Form भरने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
- 10वीं की अंकतालिका
- 12वीं की अंकतालिका
- स्नातक की अंकतालिका
- पद अनुसार डिग्री/डिप्लोमा
- आधार कार्ड
- फोटो
- सिग्नेचर
- मोबाइल नंबर
- इमेल आईडी।
How To Apply BSF Sub Inspector Vacancy 2024
BSF Sub Inspector Online Apply प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी यहां दी गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म जमा करना होगा।
- सबसे पहले बीएसएफ भर्ती के लिए नीचे दिए गए “Apply Online” पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र में आवश्यक सभी विवरण ध्यानपूर्वक भरें।
- इसके पश्चात आप सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
- इतना करने के पश्चात निर्धारित आकार की फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- श्रेणी अनुसार निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
- भविष्य में आवेदन पत्र के उपयोग हेतु प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
BSF Sub Inspector Vacancy 2024 Apply Online
बीएसएफ सब इंस्पेक्टर ऑनलाइन अप्लाई | Click Here |
बीएसएफ सब इंस्पेक्टर नोटिफिकेशन | Click Here |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
BSF Sub Inspector Bharti 2024 – FAQs
बीएसएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 की अंतिम तिथि क्या है?
BSF Sub Inspector Vacancy के लिए इच्छुक उम्मीदवार 28 मई से 16 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
बीएसएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए योग्यता क्या है?
BSF SI Recruitment के लिए न्यूनतम कक्षा 10वीं से 12वीं पास और स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।