WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

RSMSSB Exam New Dress Code 2025: राज्य की इन परीक्षाओं हेतु तिथि अनुसार निर्धारित ड्रेसकोड, जानें पूरी खबर

RSMSSB Exam New Dress Code 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) जयपुर द्वारा आयोजित परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवाओं के लिए ड्रेस कोड में आंशिक संशोधन किया गया है। बता दें कि RSMSSB Dress Code संशोधित नोटिफिकेशन 31 दिसंबर 2024 को पोर्टल पर जारी किया गया है। प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए।

लेकिन अच्छी तैयारी के साथ ही भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा निर्देशों को भी ध्यान में रखना चाहिए। बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार युवाओं को अपकमिंग RSMSSB Exam 2025 में शामिल होते समय इन नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। लेटेस्ट जानकारी के लिए उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in एवं rssb.rajasthan.gov.in का अवलोकन कर सकते है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel
RSMSSB Exam New Dress Code 2025
RSMSSB Exam New Dress Code 2025

इसके अलावा RSMSSB ड्रेस कोड रूल्स की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है। आपको बता दें कि बोर्ड द्वारा 1 मार्च से 31 अक्टूबर 2025 के लिए अलग ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। जबकि 1 नवंबर से 28/29 फरवरी 2025 तक के लिए अलग ड्रेस कोड रखा गया है। बिना निर्धारित ड्रेस कोड के परीक्षा में जाने पर ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

RSMSSB Exam New Dress Code 2025 Highlight

Exam OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Name Of RulesNew Dress Code
Date Of Notice31/12/2024
Exam DateFrom 1st March to 28th February
Exam ModeOffline/Online
Negative Marking1/3
Job LocationRajasthan
CategoryRSMSSB Exam 2025

RSMSSB Exam New Dress Code 2025 In Hindi – एग्जाम ड्रेस कोड में आना अनिवार्य

गृह विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार सिख धर्म के अभ्यर्थियों को Competitive Exam 2025 में धार्मिक चिन्ह जैसे कड़ा, कृपाण व पगड़ी आदि धारण करने की अनुमति दी गई है, किन्तु कृपाण छोटे आकार की व ढकी हुई होनी चाहिए तथा इसे परीक्षा टेबल पर रखने की अनुमति नहीं होगी।

इस धर्म के अभ्यर्थियों को दो दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होगा तथा यदि तलाशी के दौरान कोई सिख अभ्यर्थी उपरोक्त चिन्हों में से कोई संदिग्ध उपकरण लेकर चलता पाया जाता है तो उसे परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाए।

RSMSSB Exam New Dress Code 2025 – 01 मार्च से 31 अक्टूबर तक की परीक्षाओं के लिए ड्रेस कोड

  • पुरुष अभ्यर्थी हाफ/फुल स्लीव शर्ट/टी-शर्ट, पैंट पहनकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
  • महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, दुपट्टा या साड़ी, हाफ/फुल स्लीव कुर्ता/ब्लाउज और बालों में एक साधारण रबड़ बैंड पहनकर आ सकेंगी।
  • अभ्यर्थी फुल स्लीव कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहनकर आ सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने परिधान में बड़े बड़े बटन, धातु के बटन, किसी भी प्रकार का ब्रोच (जड़ाऊ पिन), बैज या फूल आदि पहनने की अनुमति नहीं दी गई है।
  • अभ्यर्थी लाख/कांच की पतली चूड़ियों को छोड़कर अन्य किसी प्रकार के आभूषण जैसे चूड़ियां, झुमके, अंगूठी, कंगन पहनकर नहीं परीक्षा नहीं दे सकेंगी।
  • उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, ताबीज, टोपी/टोपी, दुपट्टा, स्टोल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में नहीं आ सकेंगे।
  • इसके अलावा टखने तक के चप्पल, सैंडल, जूते और मोजे, धातु की चेन वाले जूते की भी अनुमति नहीं दी गई है।
  • यदि किसी वस्तु को पहनने या ड्रेस कोड में शामिल करने के संबंध में कोई संदेह/विवाद हो तो इस संबंध में केंद्र पर परीक्षा से जुड़े अधिकारी का लिया गया निर्णय ही मान्य होगा।

RSMSSB Exam New Dress Code 2025 – 1 नवम्बर से 28/29 फरवरी तक की परीक्षाओं के लिए ड्रेस कोड

  • आरएसएमएसएसबी परीक्षा नया ड्रेस कोड 2025 के अनुसार 1 नवंबर से 29 फरवरी तक की परीक्षाओं में शामिल अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर टाई, मफलर, जर्किन, शॉल इत्यादि नहीं पहन सकेंगे।
    अभ्यर्थी ऐसे कोट/जैकेट जिसमें कोई धातु का बटन या चेन या कोई धातु की वस्तु लगी हो नहीं पहन सकेंगे। पूरी आस्तीन की शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी/स्वेटर जिसमें बड़े बटन न हों, पहनकर आ सकते हैं।
  • शर्ट पर किसी प्रकार का बैज आदि न हो अथवा ऐसे कपड़े न पहनें जिनमें आपत्तिजनक सामग्री आदि छिपाई जा सके। महिलाएं बालों में रबर बैंड या साधारण प्रकार का हेयरपिन पहन सकती हैं।
  • परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के दौरान संदेह होने पर अभ्यर्थी को अपना कोट, जैकेट, स्वेटर, जर्सी/स्कार्फ आदि सिर से उतारकर तलाशी करवानी होगी।
  • अभ्यर्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज, दुपट्टा आदि पहनकर आने की अनुमति होगी, लेकिन उन्हें अपने परिधान में बड़े बटन, धातु का बटन, किसी प्रकार का ब्रोच (जड़ाऊ पिन) या बैज या फूल आदि पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी।
  • परीक्षार्थी लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार का आभूषण नहीं पहनेंगे, जैसे अन्य प्रकार की चूड़ियां, झुमके, अंगूठी, कंगन।
  • उम्मीदवार परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, ताबीज, टोपी/टोपी, दुपट्टा, स्टोल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।
  • टखने तक की चप्पल, सैंडल, जूते और मोजे की अनुमति होगी। धातु की चेन वाले जूते की अनुमति नहीं होगी।
  • यदि किसी वस्तु को पहनने या ड्रेस कोड में शामिल करने में कोई संदेह/विवाद है, तो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से जुड़े अधिकारी का निर्णय मान्य होगा।

RSMSSB Exam New Dress Code 2025 Notice PDF

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment