WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

NEET PG Counselling Registration 2024: नीट पीजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

NEET PG Counselling Registration 2024: नीट पीजी काउंसलिंग की तारीखें और कार्यक्रम की घोषणा MCC द्वारा रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद की जाती है। ऐसे में इस बार नीट काउंसलिंग सितंबर 2024 के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है। नीट पीजी के लिए सीट एलॉटमेंट प्रॉसेस में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। पीजी परीक्षाएं 11 अगस्त, 2024 को आयोजित कराई गई थी। नीट पीजी रिजल्ट जारी करने की तारीख अगस्त महीने में रखी गई है।

केवल वे अभ्यर्थी जो न्यूनतम निर्धारित कट ऑफ मार्क्स के साथ नीट पीजी उत्तीर्ण करते हैं, वे सीट आवंटन प्रॉसेस में अप्लाई कर सकते हैं। नीट पीजी काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान, विकल्प घोषणा, कॉलेज सीट एलॉटमेंट रिजल्ट और रिपोर्टिंग इत्यादि प्रॉसेस शामिल है। एमसीसी 50% अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए काउंसलिंग करवाएगा। जबकि संबंधित राज्य काउंसलिंग प्राधिकरण शेष 50% AIQ सीटों के लिए काउंसलिंग का आयोजन करेगा।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

MCC Deemed Central Universities, 50% AIQ सीटों और 50% राज्य कोटा सीटों में सीट एलॉटमेंट के लिए कुल 4 राउंड की नीट पीजी काउंसलिंग प्रॉसेस का आयोजन किया जाता है स्टूडेंट्स को नीट काउंसलिंग 2024 में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के साथ ही कॉलेज चॉइस भरनी होगी नीट पीजी रजिस्ट्रेशन एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से करना होगा। पंजीकरण के लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरना होगा।

NEET PG Counselling Registration
NEET PG Counselling Registration

NEET PG Counselling 2024 Overview

Exam OrganizationNational Board of Examinations (NBE)
Name Of CourseNational Eligibility cum Entrance Test for Postgraduate Courses (NEET PG)
Exam LevelPostgraduate National Level
Exam Frequency1 Year
Exam ModeCBT
Courses OfferedMD/MS/PG Diploma/DNB after MBBS
Exam FeeGeneral & OBC: Rs.5,015/-
SC/ST/PWD/Physically Handicapped Rs.3,835/-
NEET PG Total Seats26,168 Doctor of Medicine (MD)
13,649 Master of Surgery (MS)
922 PG Diploma
Helpline Number022-61087595

NEET PG Counselling 2024 Registration

अभ्यर्थियों को नीट पीजी काउंसलिंग 2024 में सीटों के लिए भरे गए कुल विकल्प, किसी विशेष संस्थान में सीटों की उपलब्धता, आरक्षण मानदंड और अन्य कारकों के आधार पर कॉलेज सीट अलॉट की जाती हैं। नीट पीजी कॉलेज सीट एलॉटमेंट रिजल्ट प्रत्येक राउंड के लिए अलग से जारी किया जाएगा। NEET PG Counselling Schedule 2024 के लिए विशेष विवरण और काउंसलिंग के विभिन्न राउंड के बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दी गई हैं।

Read Also – बीएसटीसी फीस रिफंड फॉर्म इस दिन से शुरू, ऐसे करें अप्लाई

NEET PG Counselling Registration 2024 Date

नीट पीजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन सितम्बर महीने में शुरू होंगे, नीट काउंसलिंग के विभिन्न राउंड की तारीखें इस प्रकार है।

EventDates
NEET PG Counselling Form StartComing Soon
Neet PG Counselling Last Date 2024Coming Soon
Neet PG College Allot Result Date 2024Coming Soon
Neet PG College Reporting DateComing Soon

NEET PG Counselling Registration 2024 Eligibility

नीट पीजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2024 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को MCC द्वारा निर्धारित मिनिमम क्वालीफाइंग कटऑफ से अधिक या उसके बराबर अंक प्राप्त करने अनिवार्य है। NEET PG 2024 के लिए मिनिमम क्वालीफाइंग कट ऑफ स्कोर रिजल्ट के साथ जारी किया जाएगा। श्रेणी अनुसार न्यूनतम निर्धारित NEET PG Cut Off आप नीचे तालिका में देख सकते हैं।

NEET PG Cut Off 2024 Category Wise

नीट पीजी कट ऑफ कैटेगरी वाइज इस प्रकार है।

CategoryMarks in %Passing Marks
अनारक्षित (यूआर)29150%
यूआर पीडब्ल्यूडी27445%
एससी/एसटी/ओबीसी25740%

NEET PG Counselling Registration 2024 Schedule

जो अभ्यर्थी नीट पीजी में उत्तीर्ण होते हैं और न्यूनतम कट ऑफ पर्सेंटाइल प्राप्त करते हैं, वे काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे। NEET PG Counselling में 50% अंको के साथ अखिल भारतीय कोटा सीटों और 100% अंकों के साथ डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ESIC और AFMS सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है।

उपर्युक्त सीटों के लिए MCC द्वारा NEET PG Counselling 2024 के कुल चार राउंड आयोजित किए जाएंगे। संबंधित राज्य प्राधिकरण शेष 50% AIQ सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के साथ शुरू होगी और अभ्यर्थियों द्वारा काउंसलिंग रिजल्ट आने के बाद सभी दस्तावेजों के साथ आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करने के साथ समाप्त ही समाप्त होगी।

नीट पीजी की नीट काउंसलिंग निम्नलिखित कोटा में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है:

  • 50% All India Quota seats
  • 50% State Quota seats
  • Armed Forces Medical Services
  • Deemed Universities
  • Central Universities (DU, AMU, BHU)
  • ESIC Colleges

NEET PG Counselling 2024 Registration Fees

(Non Refundable) 50% AIQ/केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए
CategoryNeet Counselling Fees
GeneralRs.1,000/-
SC/STRs.500/-
OBCRs.500/-
डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए
GeneralRs.5,000/-
SC/STRs.5,000/-
OBCRs.5,000/-
Refundable 50% AIQ/केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए
GeneralRs.25,000/-
SC/STRs.10,000/-
OBCRs.10,000/-
डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए
GeneralRs.2,00,000/-
SC/STRs.2,00,000/-
OBCRs.2,00,000/-

NEET PG Counselling Registration 2024 Process

नीट पीजी काउंसलिंग 4 राउंड में पूरी की जाएगी, जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है।

Phase 1: Registration

जो उम्मीदवार NEET PG 2024 Counselling में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करना होगा। प्रत्येक राउंड से पहले नए पंजीकरण आमंत्रित किए जाएंगे। हालांकि, जो उम्मीदवार NEET PG Counselling 2024 Registration कर चुके है, उन्हें दूसरी बार पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। NEET PG 2024 Counselling के लिए पंजीकरण करने विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।

  • Step: 1 सबसे पहले नीट पीजी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर सी “PG Medical Counselling” mcc.nic.in पर क्लिक करें
  • Step: 3 इसके बाद एक सक्रिय ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी के साथ ही ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए पंजीकरण पूरा करें।
  • Step: 4 पंजीकरण के बाद लॉगिन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करते हुए “Login” पर क्लिक करें।
  • Step: 5 नीट मेडिकल पीजी काउंसलिंग फॉर्म में मांगी गई आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी दर्ज करें।
  • Step: 6 आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 7 इसके बाद दर्ज की गई जानकारी चेक करके “Save & Continue” पर क्लिक कर दें।

Phase : 2 Registration Fees

  • Step: 8 NEET PG 2024 Counselling में भाग लेने के लिए, उम्मीदवार आवश्यक जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें।
  • Step: 9 अभ्यर्थियों को NEET PG 2024 Counselling Fees का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा यूपीआइ आईडी के माध्यम से करना होगा।
  • Step: 10 नीट पीजी मेडिकल काउंसलिंग फीस पेमेंट करने के बाद “Submit” पर क्लिक कर दें।

Read Also – भरने जा रहे हैं आरपीएससी भर्ती फॉर्म, तो पहले यह अपडेट अवश्य जान लें

NEET PG College & Course Choice Filling 2024

नीट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस के बाद अभ्यर्थियों को MCC पर जारी की जाने वाली कॉलेज और कोर्स में से मनचाहा कोर्स और कॉलेज विकल्प चुनना होगा।

  • अभ्यर्थी काउंसलिंग फॉर्म भरते समय जीतने चाहे उतने कॉलेज विकल्प चुन सकते हैं।
  • विकल्प चुनने से पहले स्क्रीन के बाईं ओर दिखाई देंगे लेकिन चुने जाने के बाद पेज के दाईं ओर दिखाई देंगे। विकल्प चुनने की लिस्ट में कोई भी विकल्प जोड़े या हटाए जा सकते हैं।
  • लेकिन अभ्यर्थी ध्यान दें की काउंसलिंग फॉर्म जमा होने के बाद वह इसके कोई संशोधन नहीं कर सकेंगे।
  • क्योंकि स्टूडेंट्स को चुने गए कोर्स और कॉलेज के आधार पर ही संबंधित कॉलेज में से सीट अलॉट की जाती है।
  • जब आप एक बार इच्छा अनुसार कॉलेज विकल्प चुन लेते है उसके बाद विकल्प चॉइस लॉक करनी होगी। क्योंकि चुने गए विकल्प लोक किए बिना काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की निर्धारित लास्ट डेट के बाद चुने गए विकल्प अपने आप ही स्वचालित रूप से लॉक हो जाएंगे।
  • इस प्रकार आप आसानी से नीट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

How to Fill College Choices for NEET PG Seat Allotment 2024

  • Step: 1 सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और रजिस्ट्रेशन विवरण का उपयोग करते हुए “Login” करें।
  • Step: 2 NEET PG College Allotment 2024 के लिए कॉलेज और कोर्स के विकल्प का चयन करें।
  • Step: 3 नया विकल्प जोड़ने के लिए आप ‘+’ बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • Step: 4 भरे गए विकल्पों के क्रम को फिर से व्यवस्थित करने के लिए, बस उसे वांछित स्थान पर खींचें
  • Step: 5 उम्मीदवार वांछित अंतिम विकल्पों को लॉक करने के लिए ‘Save and Next पर क्लिक करें।
  • Step: 6 इसके बाद कॉलेज विकल्प लॉक फॉर्म का प्रिंट निकल कर सकते लीग

NEET PG College Allotment Result 2024 Check

MCC Seat Allotment List के रूप में नीट पीजी काउंसलिंग परिणाम जारी करता है। परिणाम PDF में अभ्यर्थी का शैक्षणिक योग्यता विवरण, प्राप्त रैंक, आवंटित कोर्स और कॉलेज इत्यादि जानकारी शामिल हैं। NEET PG Counselling Round 1st के लिए पहले दौर की पंजीकरण प्रक्रिया के बाद, MCC सीट आवंटन प्रक्रिया शुरू होगी।

उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों, उनकी अखिल भारतीय रैंक, आरक्षण मानदंड, सीटों की उपलब्धता और अन्य पहलुओं के आधार पर सीटें आवंटित की जाएगी। चिकित्सा परामर्श समिति आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में NEET PG Seat Allotment List 2024 जारी कर चुका है। नीट मेडिकल पीजी लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों का नाम आएगा, वह आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर्ड अकाउंट में लॉगिन करके NEET PG College Allotment Letter 2024 Download कर सकते हैं

Neet PG College Allotment 2024 Reporting Process

जिन अभ्यर्थियों को NEET PG Counselling 2024 में सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें आवंटित नीट कॉलेज में निर्धारित तिथि के भीतर रिपोर्टिंग करनी होगी। स्टूडेंट्स को रिपोर्टिंग के लिए जाते समय अपने सभी आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी और मूल दस्तावेज साथ लेकर जाना अनिवार्य है। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज में जो दस्तावेज लेकर जाने होंगे, उनकी सूची नीचे दी गई है।

NEET PG Reporting 2024 Documents

  • NEET PG Admit Card 2024
  • NEET PG 2024 Result/Rank Letter
  • 10th Marksheet/Birth Certificate
  • MBBS Marksheet
  • MBBS Degree Certificate
  • Certificate of Completion of Internship
  • Permanent/Provisional Registration Certificate issued by MCI/SMC
  • Valid, non-expired and authentic photo identity proof (PAN Card/Driving License/Voter ID/Passport/Aadhaar Card)
  • Caste Certificate (if applicable)
  • Non-Creamy Layer Certificate (if applicable)
  • Disability Certificate (if applicable)

उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग के समय डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए फिजिकली प्रेजेंट होना अनिवार्य है। यदि वे अलॉट हुई कॉलेज में रिपोर्ट करने में विफल रहते हैं, तो उनकी एलॉटमेंट रद्द कर दी जाएगी।

Neet PG Counselling Registration 2024 Online

NEET PG Round 1 Counselling 2024 Click Here  (Active Soon)
NEET PG Round 2 Counselling 2024 Coming Soon
Neet PG College Allot Result 2024Coming Soon
Official Website Click Here

Neet PG Counselling Registration 2024 – FAQ,s

NEET PG काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2024 लास्ट डेट कब है?

NEET PG काउंसलिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सितंबर महिने में शुरू की जा रही है।

नीट पीजी काउंसलिंग के लिए न्यूनतम योग्यता अंक कितने होने चाहिए?

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा श्रेणी अनुसार न्यूनतम योग्यता अंक 40% से 50% रखे गए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment