Rajasthan Work From Home Jobs 2024: राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा बेरोजगारों को घर बैठे रोजगार उपलब्ध कराने तथा रोजगार एवं आजीविका के क्षेत्र में उनके योगदान को बढ़ावा देकर प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान वर्क फ्रॉम होम जॉब्स योजना का शुभारंभ किया गया है। घर से काम करने वाली योजना के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय कुल 3015 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। बता दें की घर बैठे जॉब्स के लिए केवल राज्य की महिला अभ्यर्थी ही अप्लाई कर सकती है।
इन भर्तियों में प्रेरक वर्क फ्रॉम होम, स्किल ट्रेंड वर्क फ्रॉम होम, एजुकेशन वर्क फ्रॉम होम, टीचिंग वर्क फ्रॉम होम, डेयरी ऑनलाइन कंप्यूटर वर्क फ्रॉम होम, सेविंग वर्क फ्रॉम होम, सेल वर्क फ्रॉम होम, वर्क प्राइवेट जॉब वर्क फ्रॉम होम, बैंकिंग पैटर्न वर्क फ्रॉम होम और सिलाई वर्क फ्रॉम होम सहित विभिन्न होम बेस्ड जॉब्स शामिल है। इन पदों पर आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए है
योग्य और इच्छुक महिला उम्मीदवार Rajasthan Work From Home Jobs Portal पर विजिट करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकती है। आवेदन प्रक्रिया इन भर्तियों के लिए सितंबर महीने से शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार पद अनुसार अंतिम तिथि 24 नवंबर से 31 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। राजस्थान वर्क फ्रॉम होम जॉब ऑनलाइन अप्लाई की जानकारी और लिंक नीचे दिया गया है।
Rajasthan Work From Home Jobs 2024 Highlight
Organization | State Government Of Rajasthan |
Name Of Jobs | Work From Home |
Apply Mode | Online |
Last Date | 24 Nov to 31 Dec 2024 (Post Wise) |
Benefits | Providing employment to women at home |
Job Location | Work From Home |
Salary | Rs.10,000- 34,700/- |
Category | Work From Home Govt Jobs |
Rajasthan Work From Home Jobs 2024 Notification
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत महिलाओं को काम करने के लिए अब इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब महिलाएं अपनी पसंद का कोई भी कार्य चुन सकती हैं और घर बैठे ही उस कार्य को पूरा सकती हैं। राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में घर बैठे रोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए वर्क फ्रॉम होम जॉब की शुरुआत की गई है। राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना में निराश्रित महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे है।
Read Also – लखनऊ एयरपोर्ट कुक, वेटर, प्यून, संदेशवाहक सहित विभिन्न पदों पर ग्रुप D भर्ती, योग्यता 8वीं पास
केवल राज्य की महिलाओं को व्यवसायिक कार्यों और सरकारी एजेंसियों दोनों के लिए वर्क फ्रॉम होम के अवसर दिए जा रहे हैं। राजस्थान वर्क फ्रॉम होम जॉब्स योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं, विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं, किसी अपराध की शिकार और विकलांग महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। राज्य सरकार महिलाओं को ग्रेडिंग, टेलरिंग, टाइपिंग, अकाउंटिंग, डेटा एनालिसिस, सॉफ्टवेयर डिजाइन और सिलाई सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के अवसर उपलब्ध करवा रही है। राजस्थान सीएम वर्क फ्रॉम होम जॉब्स का संचालन महिला अधिकारिता निदेशालय और सीएसआर द्वारा किया जा रहा है।
Rajasthan Work From Home Jobs 2024 Last Date
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम जॉब्स 2024 के लिए अलग अलग पदों पर विभिन्न समय पर आवेदन आमंत्रित किए जाते है, वही इस समय प्रेरक, स्किल ट्रेंड, एजुकेशन वर्क, टीचिंग जॉब्स, डेयरी ऑनलाइन कंप्यूटर वर्क, सेविंग वर्क, ऑनलाइन सेल, वर्क प्राइवेट जॉब वर्क फ्रॉम होम, बैंकिंग पैटर्न वर्क और सिलाई वर्क इत्यादि के लिए आवेदन सितम्बर 2024 महीने से आमंत्रित किए गए है।
योग्य महिलाएं राजस्थान जनमित्र उद्योग एलएलपी प्रेरक वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के लिए अंतिम तिथि 24 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकती है। वहीं Skill Trained, Education, teaching, dairy Online Computer work , sewing, Sale, work Private Job Work From Home और Banking Partner एवं Sewing Work के लिए योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकती है।
Name Of Post | Last Date |
Motivational Jobs | 24 Nov 2024 |
Skill Trained/ Education | 31 Dec 2024 |
Teaching/dairy Online Computer work | 31 Dec 2024 |
Sewing/ Sale/Work Private Job Work From Home | 31 Dec 2024 |
Banking Partner Jobs | 31 Dec 2024 |
Rajasthan Work From Home Jobs 2024 Post Details
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम जॉब्स का आयोजन कुल 3015 पदों पर किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न स्तरीय रिक्त पद शामिल है भर्ती अनुसार निर्धारित पद संख्या विवरण इस प्रकार है।
Organization | Name Of Post | No Of Post |
Janmitra Udyog LLP | Motivator | 240 |
Prabhat Bal Niketan Shikshan Sansthan | Skill Trained/ Education/Teaching/Dairy Online Computerwork /Sewing/ Sale/work Private Job Work From Home | 2000 |
SLPP Business Services PVT. LTD | Banking Partner | 100 |
Mohan Ji Textiles | Home Based Tailoring Jobs | 675 |
Total | 3015 Jobs |
Rajasthan Work From Home Jobs 2024 Application Fees
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के लिए किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार निशुल्क आवेदन पत्र जमा कर सकती है, क्योंकि इन भर्तियों के लिए आवेदन करने हेतु किसी प्रकार का आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।
Read Also – 10वीं पास के लिए बीएएस एयरपोर्ट भर्ती का 3508 पदों पर नोटिफिकेशन जारी
Rajasthan Work From Home Jobs 2024 Qualification
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के अंतर्गत प्रेरक और बैंकिंग पार्टनर जॉब्स में आवेदन करने के लिए महिला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी स्कूल से कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक पास होनी चाहिए। बता दें कि इन भर्तियों के लिए केवल राजस्थान राज्य की स्थानीय महिलाएं अप्लाई कर सकती है। पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता विवरण इस प्रकार है:
- Janmitra Udyog LLP Prerak Jobs – 9वीं पास
- Prabhat Bal Niketan Shikshan Sansthan Skill Trained/ Education/Teaching/Dairy Online Computerwork /Sewing/ Sale/Other Work Private Jobs – स्नातक पास + पद अनुसार 1 वर्ष का संबंधित क्षेत्र में अनुभव
- SLPP Business Services PVT. LTD Banking Partner Jobs – 12वीं पास
- Mohan Ji Textiles Home Based Tailoring Jobs – शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य नहीं + 1 वर्ष का सिलाई कार्य का अनुभव
Rajasthan Work From Home Jobs 2024 Age Limit
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम सरकारी जॉब्स के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है, वहीं अधिकतम आयु सीमा को लेकर कोई नियम निर्धारित नहीं किए गए हैं ऐसे में 18 वर्ष से ऊपर किसी भी उम्र की महिला अभ्यर्थी घर से कार्य के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकती है।
Rajasthan Work From Home Jobs Salary
राजस्थान राज्य में विभिन्न उद्योगों और विभिन्न सेक्टरों में वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए सलेक्ट होकर अंतिम रूप से नियुक्त महिला युवतियों को पद अनुसार न्यूनतम 10000 रूपये से 34700 रूपये तक मासिक वेतन दिया जा सकता है।
Rajasthan Work From Home Jobs 2024 Selection Process
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम जॉब्स 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता, पद अनुसार आवश्यक कार्य अनुभव और दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जाएगा। इन भर्तियों में विधवा/तलाकशुदा अथवा किसी प्रकार से पीड़ित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला उम्मीदवारों को प्रथम वरीयता दी जाएगी। वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
Read Also – शहरी आशा भर्ती के बंपर पदों पर नोटिफिकेशन जारी, योग्यता केवल 10वीं पास
Rajasthan Work From Home Bharti 2024 Document
Rajasthan Work From Home Jobs Online Apply प्रॉसेस के लिए आवेदकों के पास निक्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- मूल निवास प्रणामपत्र
- जन्म प्रमाण के रूप में कक्षा 10वीं की मार्कशीट
- पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
- अनुभव प्रमाणपत्र (जिस पद के लिए लागू हो)
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साईज की फोटो
- हस्ताक्षर इत्यादि।
Rajasthan Work From Home Jobs Department – इन विभागों में मिलेगी राजस्थान वर्क फ्रॉम होम जॉब्स
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम जॉब्स 2024 सरकारी नौकरी के तहत राज्य की महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में घर बैठे काम करने का अवसर दिया जा रहा है। वर्क फ्रॉम होम योजना में निम्नलिखित कार्य के लिए महिलाओं को घर से कार्य के लिए ज्वाइनिंग दी जा रही है।
तत्काल दी जाने वाली जॉब्स
- 1 Department of Information Technology & Communication: इस विभाग के अधीन सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित कार्य के अंतर्गत Software Designing, Programming, Data Analysis, Web Designing और E-Mitra Allocation में महिलाओं को प्राथमिकता देना और इनमे लगने वाले खर्च में रियायत देकर उन्हें प्रोत्साहित करना।
- 2 Finance Department – सभी सरकारी विभागों, स्वायत्त निकायों, सरकारी एजेंसियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सीए ऑडिट लेखांकन से संबंधित कार्य।
- 3 Personnel Department – विभिन्न विभागों में वर्क फ्रॉम होम जॉब्स करने तथा Typing, Dictation, Documentation इत्यादि के माध्यम से किए जा सकने वाले कार्यों की पहचान करके निर्देश जारी करना।
- 4 Higher School & Technical Education – Distance Education के माध्यम से महिला विषय विशेषज्ञों से छात्राओं को Online Training, छात्राओं को दी जाने वाली School Uniform Sewing, सरकारी छात्रावासों में उपयोग होने वाले कपड़े, चादरें, पर्दे इत्यादि की धुलाई के कार्य घर से करना।
- 5 Women Empowerment Department – वर्क फ्रॉम होम जॉब योजना के अंतर्गत महिला आधिकारिता विभाग में घर बैठे परामर्श सेवाएँ उपलब्ध करवाना।
- 6 Medical Health and Family Welfare Department – महिला विशेषज्ञ डॉक्टरों से ऑनलाइन परामर्श सेवा, ट्रांसक्रिप्शन, अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाले कपड़ों की सिलाई का कार्य इत्यादि।
- 7 Department of Skill Employment & Entrepreneurship – रोजगार मेलों अथवा शिविरों का आयोजन कर ऐसे कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना जो Rajasthan Work From Home Job के रूप में रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं। इन मेलों और शिविरों के माध्यम से रजिस्टर्ड आवेदकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना।
- 8 Rajasthan Skill & Livelihood Development Corporation – राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से प्रशिक्षण साझेदारों के माध्यम से चलाये जा रहे प्रशिक्षणों के तहत न्यूनतम 10 प्रतिशत प्रशिक्षित महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम जॉब वर्क से जोड़ना। राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन (RCDF) – दूध और दूध उत्पादों के प्रसंस्करण और विपणन से संबंधित कार्यों में महिलाओं को घर से नौकरी के अवसर प्रदान करना।
- 9 Khadi & Village Industries Department – वर्क फ्रॉम होम जॉब के माध्यम से किए जा सकने वाले उत्पादों से संबंधित कार्यों की पहचान करना और उन्हें महिलाओं को उपलब्ध करवाना।
- 10 Rajasthan State Cooperative Consumer Federation (CONFED) – राजस्थान राज्य की महिलाओं को ग्रेडिंग, पैकेजिंग और अन्य संबंधित कार्यों के लिए घर से काम करने के अवसर प्रदान करना।
- 11 Industry Department – CII, CREDAI, Forti, FICCI एवं अन्य औद्योगिक/व्यावसायिक संगठनों के समन्वय से वर्क फ्रॉम होम जॉब की मांग को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्थानों पर स्थापित औद्योगिक ग्रुप्स में महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम जॉब के अवसर देना। औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहित कर महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम जॉब के अवसर उपलब्ध कराना। यदि किसी औद्योगिक इकाई में कार्यरत कर्मचारियों की कुल संख्या का 20 प्रतिशत महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम जॉब के रूप में दिया जाता है। ऐसी इकाईयों को राज्य सरकार द्वारा वित्तीय/गैर-वित्तीय सहायता प्रदान कि जाती है।
- 12 NGOs – राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना को बढ़ावा देने में सहायता करना। और इन जॉब्स के अंतर्गत आने वाली नौकरियों की पहचान करके उनका सर्वेक्षण करना।
Financial & Non-financial Incentives
यदि कोई निजी विभाग जो महिलाओं को घर से काम करने का कार्य देता है और इस काम के लिए 8,000 रूपये से अधिक पारिश्रमिक देता है, तो उसे प्रशिक्षण शुल्क के रूप में प्रति प्रशिक्षणार्थी 5,000 रूपये प्रशिक्षण प्रोत्साहन के रूप में दिए जाएंगे। लेकिन प्रशिक्षण प्रोत्साहन राशि का भुगतान तभी किया जाएगा जब निजी संस्थान महिला प्रशिक्षणार्थी को घर से काम करने के लिए ऑफर लेटर देगा। ऐसी निजी इकाइयां जो अधिक से अधिक महिलाओं को घर से काम करने का काम देती हैं, उनके विज्ञापन वर्क फ्रॉम होम जॉब पोर्टल पर निःशुल्क प्रदर्शित किए जाएंगे।
Read Also – 10वीं पास हेतु आरआरसी ईआर रेलवे भर्ती की 3115 पदों पर विज्ञप्ति जारी
Rajasthan Work From Home Jobs 2024 Ke Liye Online Apply Kaise Karen
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना में आवेदन कैसे करें? इसके लिए उम्मीदवार यहां दी गई Step By Step जानकारी का पालन कर सकते है।
- Step: 1 सबसे पहले राजस्थान वर्क फ्रॉम होम जॉब्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- Step: 2 होमपेज पर जिस पद के लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं उसके सामने दिए गए Apply Now पर क्लिक करें।
- Step: 3 जैसे ही आप अप्लाई नाउ पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा, यहां नए यूजर के तौर पर पंजीकरण करने के लिए New User Register पर क्लिक करें।
- Step: 4 अब टर्म्स एंड कंडीशन बॉक्स पर क्लिक करके जन आधार नंबर और आधार नंबर दर्ज करें, फिर Fetch Details पर क्लिक करें।
- Step: 5 इसके बाद आपकी आधार और जन आधार से जुड़ी पूरी जानकारी ऑटोमेटिकली सलेक्ट कर ली जाएगी।
- Step: 6 इसके बाद आपके आधार और जन आधार पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, वह ओटीपी दर्ज करके Submit अथवा सेव के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- Step: 7 इतना करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड का टेक्स्ट मैसेज आ जाएगा।
- Step: 8 अब यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके Login ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step: 9 इसके बाद Opportunity List पर क्लिक करें।
- Step: 10 अब आपको सक्रिय भर्तियों के नाम और पद संख्या दिखाई देगी, यहां से जिस पद के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उसके सामने दिए गए Apply Now पर क्लिक करें।
- Step: 11 आवश्यकता अनुसार मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- Step: 12 इसके बाद पद अनुसार आवश्यक सभी दस्तावेज, पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
- Step: 13 अंतिम चरण में आप Submit बटन पर क्लिक कर दें।
- Step: 14 इसके साथ ही भविष्य में उपयोग के लिए वर्क फ्रॉम होम ऑनलाइन फॉर्म प्रिंट आउट भी निकाल कर रख लें।
Rajasthan Work From Home Bharti 2024 Online Apply
Rajasthan WFH Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Rajasthan Mahila Work From Home Jobs 2024 – FAQ,s
राजस्थान महिला वर्क फ्रॉम होम जॉब्स क्या है?
Work From Home Jobs in Rajasthan के अंतर्गत बेसहारा और आर्थिक रूप से कमजोर महिला अभ्यर्थियों को जीवन निर्वाह करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए घर बैठे जॉब्स का मौका दिया जा रहा है। जिसके बदले महिलाओं को अच्छा खासा मासिक वेतन भी दिया जाएगा।
राजस्थान महिला वर्क फ्रॉम होम जॉब्स 2024 की लास्ट डेट क्या है?
Rajasthan Females Work From Home Jobs के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि पद अनुसार 24 नवंबर से 31 दिसंबर तक अलग अलग रखी गई है।
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के लिए आवेदन कैसे करें?
Mukhyamantri Mahila Work From Home Jobs Yojana के लिए इच्छुक और योग्य महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर और जन आधार नंबर की सहायता से आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकती है।