WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

2 Lakh Salary Per Month Govt Jobs in India: भारत की Top 5 सरकारी नौकरियां जिनमे मिलता है लाखों का पैकेज, जानें पूरा विवरण

2 Lakh Salary Per Month Govt Jobs in India: भारत जैसे बड़े देश में सरकारी नौकरी पाने का इच्छुक कौन नही होगा, आज के समय में हर युवा का यही सपना होता है की उसे अच्छी तनख्वाह वाली सरकारी जॉब मिल जाए। सरकारी रोजगार की तैयार में लगे युवाओं के मन में अक्सर उच्च वेतन वाली जॉब्स के बारे में जानने की जिज्ञासा बनी रहती है। खास तौर पर जब बात 2 Lakh Salary Per Month Govt Jobs की हो, तो ऐसे बड़े पैकेज वाली लाखों रूपये प्रतिमाह वेतन वाली सरकारी नौकरी सभी को आकर्षित करती है।

आज हम इस आर्टिकल में ऐसी ही कुछ खास पहचान बनाने वाली और बड़े पैकेज वाली सरकारी नौकरियों के बारे में बताने जा रहे है, शायद ज्यादातर युवाओं के लिए ये नौकरियां उनका सपना भी हो सकता है जिसकी तैयारी में वह इस समय पूरी तरह से लगे हो, ऐसे में यहां बताई जानकारी से उन युवाओं को और भी Motivation मिलने वाली है। क्योंकि यही कुछ खास Govt Opportunities है जिनमे बड़े वेतन के साथ साथ पहचान भी बड़ी मिलती है साथ ही सरकारी वेतन भत्ते और सरकारी सुविधाएं भी मिलती है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

आज के समय में जहां निजी क्षेत्रों में हजारों लाखों के पैकेज वाली जॉब्स में भी बहुत से मौके मिलते है लेकिन निजी क्षेत्र की जॉब्स में स्थिरता नही होने के कारण युवाओं का जुलाव अभी भी सरकारी क्षेत्र की जॉब्स की तरफ ही रहता है। वहीं Govt Jobs भारतीय युवाओं के बीच स्थिरता, मान्यता और सामाजिक सम्मान के कारण लोकप्रिय हैं। इसके अलावा, सरकारी नौकरियों में सरकारी भत्ते, सरकारी पेंशन, चिकित्सा सेवाएं और अन्य सरकारी लाभ भी दिए जाते हैं, जो इन नौकरियों को और भी अधिक आकर्षक बनाते हैं।

2 Lakh Salary Per Month Govt Jobs in India
2 Lakh Salary Per Month Govt Jobs in India

High Paying Government Jobs – 2 Lakh Salary Per Month Govt Jobs in India

1 Indian Administrative Service (IAS) Salary

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों का वेतन देश की सरकारी सेवाओं में सबसे ज्यादा और आकर्षक माना जाता है। IAS अधिकारियों का वेतन स्ट्रेक्चर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित किया जाता है, और विभिन्न स्तरों पर यह भिन्न भी होता है। IAS Officer’s की शुरुआती सैलरी लेवल 57,700 रूपये तक प्रतिमाह से शुरू होती है। इसके बाद, पदोन्नति और वरिष्ठता के आधार पर इन अधिकारियों का वेतन बढ़ता जाता है। मुख्य सचिव या कैबिनेट सचिव जैसे उच्च पदों पर पहुँचने पर, इनका मासिक वेतन 2,51,000 रूपये प्रति माह तक जा सकता है।

इसके अलावा, IAS ऑफिसर को सरकार द्वारा Housing Allowance, Travel Allowance और Medical Allowance जैसे विभिन्न Government Allowances भी मिलते हैं, जो इनके सैलरी पैकेज में और भी बढ़ोतरी करते हैं। आईएएस सरकारी नौकरी ना केवल Financial Security प्रदान करती है, बल्कि समाज में भी सबसे अधिक सम्मान दिलाती है। आईएएस अधिकारी प्रशासनिक सुधार, नीति निर्माण और विकास कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते है।

इस प्रकार, आईएएस अधिकारियों का मासिक वेतन और इनकी भूमिका दोनों ही इन अधिकारियों को सम्मानजनक और समृद्ध करियर अनुभव प्रदान करते हैं। IAS Service युवाओं से आज भी युवाओं को देश की सेवा में योगदान देने और सामाजिक विकास में भागीदार बनने की प्रेरणा मिलती है।

2 Indian Police Service(IPS) Salary 

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) ऑफिसर की सैलरी उनके अनुभव, पद और कार्य क्षेत्र के अनुसार विभिन्न स्तरों पर तय की जाती है। प्रारंभिक स्तर पर, एक IPS अधिकारी का शुरुआती वेतन सरकारी भत्ते और सुविधाओं के साथ लगभग 56,000 रूपये से 70,000 रूपये के बीच होता है। समय के साथ, पदोन्नति और वरिष्ठता के साथ, यह वेतन बढ़ता जाता है, जो हाई लेवल पर 1,02,000 रूपये से भी अधिक हो जाता है।

इसके अलावा, मासिक वेतन लाभ के अलावा सरकार द्वारा IPS अधिकारियों को आवास, चिकित्सा सुविधा, यात्रा भत्ते और सरकारी पेंशन जैसे कई सरकारी लाभ भी दिए जाते हैं। कुल मिलाकर, IPS Officer एक प्रतिष्ठित Career Option है, जो न केवल अच्छे वेतन का वादा करता है, बल्कि समाज में इज्जत दिलाता है और देश की सेवा में भागीदार बनने का भी मौका देता है।

आईपीएस अधिकारियों का मासिक वेतन भी आईएएस ऑफिसर के लगभग समान ही होता है। यह वेतन उनके कार्यक्षेत्र और पद के आधार पर अलग-अलग होता है। आईपीएस अधिकारी बनने के इच्छुक युवाओं को UPSC Exam Clear करना अनिवार्य होता है।

3 Doctor & Professor Jobs Salary

सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रोफेसरों और वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों का मासिक वेतन पैकेज शानदार और आकर्षक है। कॉलेज प्रोफेसरों की सैलरी इनके ग्रेड और कार्य अनुभव के आधार पर न्यूनतम 1,12,000 रूपये से लेकर 2,00,000 रूपये प्रति माह तक हो सकती है

वहीं Senior Medical Experts की सैलरी भी लगभग इसी के बराबर है, खासकर अगर कोई Specific Expertise में कार्यरत हों। इसके अलावा, दोनों पदों ही जॉब के लिए सरकार द्वारा आवास, स्वास्थ्य और भत्ते सहित अन्य लाभ भी दिए जाते हैं। इस प्रकार, ये करियर ऑपर्च्युनिटीज वित्तीय स्थिरता के साथ साथ प्रोफेशनल सेटिस्फेक्शन और समाज में एक अलग ही पहचान दिलाती है।

4 Indian Foreign Service (IFS) Salary 

भारतीय विदेश सेवा (IFS) ऑफिसर को ज्वाइनिंग के साथ ही हजारों का वेतन पैकेज मिलता है, जो पद और कार्य अनुभव के आधार अलग-अलग तय किया जाता है। शुरुआती स्तर पर, IFS Officer की सैलरी लगभग 57700 रूपये से 63200 रूपये तक होती हैं, जो समय के साथ बढ़ते बढ़ते 226800 रूपये तक पहुंच जाती है।

इसके अलावा, इन अधिकारियों को सरकार की तरफ से आवास, यात्रा और विदेशी सेवाओं के लिए विशेष सरकारी भत्तों का भी लाभ दिया जाता हैं। IFS एक ऐसी सरकारी नौकरी है जिसमे मान सम्मान, वित्तीय स्थिरता, प्रतिष्ठा के साथ साथ International Baccalaureate पर काम करने और विदेश में ट्रेवल करने का भी मौका मिलता है।

5 Government Bank Officer Salary – सरकारी बैंक अधिकारियों का वेतन

सरकारी बैंकों में कार्यरत अधिकारियों की सैलरी बहुत आकषर्क होती है। प्रारंभिक स्तर पर आपको लगभग 32,100 रूपये से 45,000 रूपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जा सकता हैं,

और यदि आप उच्च स्तरीय पदों को ज्वॉइन करते हैं, तो प्रारंभिक समय में आपका मासिक वेतन 60,000 रूपये से 1,00,000 रूपये तक हो सकता है, जो बढ़ते बढ़ते 2 Lakh Salary Per Month से भी अधिक हो सकता है। इसके साथ ही आपको आवास, स्वास्थ्य सेवा और यात्रा जैसे लाभ भी दिए जाएंगे।

2 Lakh Salary Per Month Govt Jobs in India का सपना हर किसी युवा का होता है जिसे युवा इन जॉब्स में जरिए पूरा कर सकते है क्योंकि भारत में 2 Lakh Rupees Per Month Salary Govt jobs की लिस्ट में मुख्य रूप से IAS, IPS, Banking Officer’s, Railways Officer’s और IFS ऑफिसर जैसी हाई लेवल नौकरियां शामिल हैं।

इन नौकरियों में वेतन के साथ साथ सरकारी आवास, यात्रा भत्ते और सरकारी चिकित्सा सुविधाएं इत्यादि सेवाओं के लिए भत्ते और सुविधाएँ भी दी जाती हैं। इन सरकारी जॉब्स में वित्तीय सुरक्षा के साथ ही समाज में इज्जत और देश की सेवा में कुछ करने का भी मौका मिलता है। कुल मिलाकर, यह सरकारी जॉब्स एक प्रतिष्ठित और आर्थिक रूप से एक स्थाई करियर विकल्प प्रदान करती है।

Read Also – 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment