WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

PTET Fees Refund 2023 Latest Update: पीटीईटी 2023 फीस रिफंड को लेकर बड़ा अपडेट, जानें पूरी खबर

PTET Fees Refund 2023 Latest Update: पीटीईटी 2023 के लिए काउंसलिंग फॉर्म भरने और फीस जमा करने के बाद भी कॉलेज एडमिशन से बाहर होने वाले अभ्यर्थियों को उनकी फीस रिफंड के लिए आवेदन आमंत्रित कर फीस वापस लौटा दी गई थी, लेकिन उनमें से सैंकड़ों ऐसे स्टूडेंट्स थे जिन्हे बैंक अकाउंट डिटेल्स गलत भरने के कारण से फीस रिफंड नहीं की गई थी।

हाल ही में मिली लेटेस्ट खबर के मुताबिक लगभग 800 ऐसे स्टूडेंट्स थे जिन्होंने बैंक खाता डिटेल्स गलत भरी और रिफंड प्राप्त नहीं कर पाए। राजस्थान गोविंद गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी द्वारा इन स्टूडेंट्स की सूची जारी कर इन्हें रिफंड के लिए 10 अक्टूबर 2024 तक व्यक्तिगत रूप से आवेदन करने का एक और अवसर दिया गया है। वहीं, रिफंड के लिए सही जानकारी दर्ज करके आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पहले ही उनकी फीस रिफंड राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

सही जानकारी भरने वाले रिफंड पात्र विद्यार्थियों की फीस अप्रैल 2024 में ऑनलाइन रिफंड कर दी गई थी, लेकिन वर्ष 2023 की पीटीईटी में शामिल फीस जमा कराने वाले करीब 800 विद्यार्थियों ने अपनी बैंक डिटेल गलत भरी जिसके चलते उन्हें रिफंड प्राप्त नहीं हुआ है।

PTET Fees Refund 2023 Latest Update
PTET Fees Refund

वहीं, गलत बैंक डिटेल भरने वाले अभ्यर्थियों को लास्ट टाइम रिफंड के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जून और अगस्त 2024 में ऑनलाइन आवेदन के लिए दोबारा मौका दिया गया था, लेकिन बैंक खाता नंबर मैच नहीं हुए। इसके चलते अब तक लगभग 800 स्टूडेंट्स को पीटीईटी रिफंड नही किया गया है।

जाने इस आर्टिकल में क्या क्या है

PTET Fees Refund 2023 Latest Update in Hindi

अब एक बार फिर से ऐसे सभी पात्र स्टूडेंट्स की लिस्ट GGTU और PTET Official Website पर अपलोड कर दी गई है। नोडल अधिकारी डॉ. नरेंद्र पानेरी द्वारा बताया गया है कि जो स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के नियम अनुसार रिफंड के पात्र नहीं हैं, उनकी भी लिस्ट अलग से GGTU और PTET पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।

अब PTET 2023 Refund के लिए पात्र स्टूडेंट्स को 10 अक्टूबर 2024 तक व्यक्तिगत रूप से PTET Office GGTU पहुंचकर रिफंड फॉर्म भरवाना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ आवश्यक दस्तावेज भी लेकर जाने होंगे जिसमे रजिस्ट्रेशन फीस रसीद, बैंक पासबुक की कॉपी, पीटीईटी 2023 काउंसलिंग आईडी अथवा रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार की फोटो, मोबाइल नंबर और कॉलेज एलॉटमेंट लेटर समेत विभिन्न दस्तावेज शामिल है।

PTET Fees Refund 2023 Last Date

अब PTET 2023 Refund के लिए पात्र स्टूडेंट्स को एक बार फिर से 10 अक्टूबर 2024 तक व्यक्तिगत रूप से गोविंद गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी (GGTU) पीटीईटी कार्यालय पहुंचकर रिफंड फॉर्म भरवाना होगा। अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 के बाद कोई भी स्टूडेंट्स रिफंड के लिए आवेदन नही कर सकेंगे क्योंकि इसके बाद कार्यालय बंद कर दिया जाएगा।

Read Also – कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 15 अक्टूबर तक

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment