WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Cloud Computing Course: 12वीं के बाद क्लाउड कम्प्यूटिंग कोर्स करके विदेशों तक में मिलेगी लाखों की जॉब, जानें क्यों है इस कोर्स की इतनी डिमांड

Cloud Computing Course: क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स आज की डिजिटल दुनिया का एक सबसे इंपॉर्टेंट पार्ट बन गया है जिसकी डिमांड आने वाले समय के साथ और बढ़ती जायेगी। यह टेक्नोलॉजी कंपनियों और व्यक्तियों को इंटरनेट के जरिए से डेटा और सर्विसेज तक पहुंचाने और उन्हें मैनेज करने का कार्य सिखाता है। आज के समय में Netflix और Hotstar जैसे बड़े बड़े Video Streaming Platform इस क्लाउड कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं

अर्थात आईटी एंटरटेनमेंट से लेकर ई-कॉमर्स इंडस्ट्री तक टेक्नोलॉजी आधारित स्टार्ट-अप के डेवलपमेंट में क्लाउड कंप्यूटिंग की सबसे बड़ी भूमिका है। देश विदेश और पूरी दुनिया में Cloud Computing से संबंधित काम तेजी से बढ़ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि 2030 तक देश में करोड़ों Cloud Professional Demand बढ़ेगी। देखने में यह आंकड़ा बड़ा है लेकिन आने वाले समय में और वर्तमान समय में सबसे ज्यादा डिमांड क्लाउड कम्प्यूटिंग कोर्स की है

Join Genius jankari WhatsApp Channel

जिसे देखते हुए करोड़ो जॉब्स डिमांड का आंकड़ा भी बहुत कम है। ऐसे में IT Sector में रुचि रखने वाले कोई भी युवा Cloud Computing Course करके Technology में स्किल्स डेवलप कर सकते है, ताकि क्लाउड कंप्यूटिंग के मास्टर बनकर कम समय में अधिक पैसे कमा सके और अपने करियर को एक बड़ी उड़ान तक पहुंचा सके।

Cloud Computing Course
Cloud Computing Course

Internet Media Platform फेसबुक हो या वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब, इन पर रोजाना लाखों वीडियो और फोटो अपलोड किए जाते हैं। इतने सारे वीडियो को इंस्टॉल करने के लिए जिस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है, वह क्लाउड कंप्यूटिंग है। गूगल ड्राइव भी इसका बेहतरीन उदाहरण कहा जा सकता है, जो इस तकनीक की मदद से हजारों फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट स्टोर करता है।

Cloud Computing Course Demands

क्लॉउड कम्प्यूटिंग कोर्स ने बिजनेस को पहले से कहीं अधिक आसान और सुविधाजनक बना दिया है। सोशल मीडिया के बढ़ते चलन को देखने हुए आने वाले कुछ ही सालों में सभी SMEs क्लाउड कंप्यूटिंग को अपना लें, तो इसकी मार्केटिंग लगभग 56 बिलियन डॉलर तक पहुँच जाएगी। जिसके कारण 1.1 मिलियन अतिरिक्त जॉब्स की भी जरूरत बढ़ेगी।

इस समय NASSCOM सर्वे के मुताबिक वर्ष 2025 तक देश को लगभग 20 लाख Cloud Computing Pros की जरूरत पड़ेगी, जिसका अर्थ है इस फील्ड में यदि आपके पास सर्टिफिकेट होगा तो आप आसानी से लाखो के पैकेज वाली नौकरी प्राप्त कर सकते है।

Cloud Computing Course Kya Hai

क्लाउड कंप्यूटिंग एक ऐसा टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म है जो इंटरनेट के जरिए विभिन्न प्रकार की सर्विस प्रदान करता है। चाहे वह Software प्रदान करना हो या सर्वर पर स्टोरेज स्पेस प्रदान करना हो या ऐसी अन्य कोई सर्विस प्रदान करनी हो। इसमें इंटरनेट के जरिए यूजर्स को देखते हुए किसी भी प्रकार की Computer Services प्रदान की जा सकती है

Cloud Computing Course Kya Hai

जैसे की इस तकनीक में यूजर्स को इंटरनेट पर एक सर्वर पर डेटा स्टोरेज की सुविधा दी जाती है, जिसे क्लाउड भी कहा जाता है। यूजर्स क्लाउड पर सर्विस परचेज करके उस पर अपना डेटा सहेज सकता है। वह इस डेटा को दुनिया में कहीं से भी किसी भी समय एक्सेस भी कर सकता है। क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विसेज एक ऐसा ग्रुप है जो इंटरनेट के जरिए सुविधाएं उपलब्ध कराता है। इसकी मुख्य 3 विशेषताएं निम्नानुसार है:

  • Infrastructure as a Service (LaaS): सेवा के रूप में बुनियादी ढांचा यूजर्स को सर्वर और स्टोरेज की सुविधा प्रदान करता है।
  • Platform as a Service (PaaS): सेवा के रूप में प्लेटफ़ॉर्म एप्लिकेशन डेवलप करने में सहायता करता है।
  • Software as a Service (SaaS): यह सर्विस सॉफ्टवेयर को ऑनलाइन एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करती है।

Cloud Computing Course – क्लाउड कम्प्यूटिंग कैसे काम करता है?

क्लाउड कम्प्यूटिंग मुख्य रूप से 3 प्रकार के अलग अलग होते हैं, जिसमे क्लाउड प्राइवेट, दूसरा पब्लिक और तीसरा हाइब्रिड है। प्राइवेट क्लाउड में किसी कंपनी को Private Domain दिया जाता है, इससे कंपनी को प्राइवेसी के साथ-साथ संवेदनशील डेटा की पूरी तरह से सिक्योरिटी मिलती है। वहीं Public Cloud में बाहरी प्रदाता कई क्लाइंट को क्लाउड देते हैं और इसके लिए क्लाइंट को एक निश्चित राशि का भी भुगतान करना पड़ता है, पब्लिक क्लाउड में सभी क्लाइंट एक ही क्लाउड पर काम करते हैं।

जबकि Hybrid Cloud एक ऐसा क्लाउड है जो पब्लिक क्लाउड और प्राइवेट क्लाउड दोनो का ही मिश्रण है। क्लाउड कंप्यूटिंग में Expensive Software Packages और Hardware System Install करने की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि इसमें सर्विस प्रोवाइडर को पैसे देकर सीधे इंटरनेट से आसानीपूर्वक Software Download किया जा सकता है।

Cloud Computing Course Qualification – क्लाउड कम्प्यूटिंग के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

Career in Cloud Computing Course के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन या बीटेक के साथ-साथ क्लाउड कंप्यूटिंग में स्पेशलाइजेशन और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। ऐसे स्टूडेंट्स क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स और Virtualization में बीटेक, स्टोरेज और क्लाउड कंप्यूटिंग में मास्टर्स या IT Infrastructure Management Course के लिए पात्र माने गए है।प्रत्येक संस्थान में कोर्स के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता निर्धारित होती है।

Cloud Computing Course Qualification

Cloud Computing Course के लिए बेसिक स्किल्स

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स करके कम्प्यूटिंग क्लाउड फील्ड में आगे बढ़ने के लिए प्रोग्रामिंग के अलावा आपके पास डेटाबेस मैनेजमेंट, क्लाउड एनवायरनमेंट सिक्योरिटी, नेटवर्क मैनेजमेंट, AI, मशीन लर्निंग जैसे स्किल्स होने चाहिए। कोडिंग के अलावा आपको जावा स्क्रिप्ट, पायथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी समझ में आनी चाहिए। वर्चुअल नेटवर्क और क्लाउड नेटवर्किंग का जितना बेसिक ज्ञान होगा, उतना ही आपके लिए बेहतर होगा। डेटा इंटीग्रेशन, डेटा एनालिटिक्स, डेटा माइनिंग जैसे स्किल्स भी आगे बढ़ने का शानदार अवसर देते हैं।

Cloud Computing Course करने के बाद क्लाउड कम्प्यूटिंग में Scops (Demands)

देश में E-commerce Companies और एसएमई में क्लाउड कंप्यूटिंग पेशेवरों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए यदि आप इस समय क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स करते है तो आप यहां बताई गई कोई भी जॉब्स आसानी से प्राप्त कर सकते है इन जॉब्स का सालाना पैकेज लाखों से लेकर करोड़ो तक का है।

  • Cloud Software Engineer
  • Cloud Engineer
  • Cloud Automation Engineer
  • Data Engineer
  • Backend Developer
  • Development Operations Engineer
  • Front End Developer
  • Full Stack Developer
  • Cloud System Administrator
  • Cloud Service Developer
  • Cloud Architect
  • Cloud Consultant
  • Cloud Product Manager
  • Cloud Security Specialist

इसके अलावा TCS, Infosys, HCL और Tech Mahindra जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां भी बड़े स्तर पर क्लाउड कंप्यूटिंग प्रोफेशनल की नियुक्ति करती हैं।

Cloud Computing Course के बाद क्लाउड प्रोफेशनल्स की मांग

डिजिटलीकरण के कारण से हर दिन क्लाउड प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ती जा रही है। HCL Technologies की क्लाउड कंसल्टेंट द्वारा यह बताया गया है कि Banking, Insurance, Retail और E-commerce Industries में डिजिटल सेवाओं के बढ़ते दायरे ने Cloud Computing Technology की उपयोगिता साबित कर दी है। आज के समय में कोई भी बिजनेस रणनीति बिना Cloud Strategy के तैयार नहीं हो रही है।

विभिन्न सेक्टर की कंपनियां वर्कलोड मैनेज करने के लिए ”Cloud First Policy’ को ही अपना रही हैं। वहीं Remote Working के चलन के चलते इन दिनों एक्सपर्ट क्लाउड प्रोफेशनल्स की काफी मांग है। ऐसे में जो छात्र इस सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, वे कुछ बेसिक तकनीकी कौशल और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज Python, PowerShell, Shell Scripting, Go इत्यादि के नॉलेज के साथ आगे बढ़ सकते हैं।

Cloud Computing Course

इसके लिए ऐसे युवा AWS, Microsoft Azure, Google Cloud Platform, Oracle और Amazon Web Services जैसे Cloud Computing Platform की भी मदद ले सकते हैं। मौजूदा समय में कंपनियां Cloud Migration, Machine Learning और Artificial Intelligence (AI) में स्किल्ड प्रोफेशनल को हायर करने को प्राथमिकता दे रही हैं।

वहीं, सबसे बेहतर और सोने पर सुहागा होगा यदि स्टूडेंट्स Computer Science और IT में डिग्री लेने के बाद क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स में अतिरिक्त विशेषज्ञता हासिल करने के लिए आगे बढ़ें, क्योंकि जिस स्टूडेंट के पास जितना अधिक अनुभव होगा, आप उतनी ही अधिक प्रगति करेंगे।

Cloud Computing Course Institute

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए कुछ लोकप्रिय प्रसिद्ध संस्थान इस प्रकार है:

  • AWS Training and Certification: यह संस्थान स्टूडेंट्स को एमेजॉन वेब Services पर विभिन्न कोर्स प्रदान करता है।
  • Microsoft Learn: Azure क्लाउड सेवाओं से संबंधित कोर्स प्रदान करता है।
  • Google Cloud Training: गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म पर प्रमाणन और कोर्स प्रदान करता है।
  • Coursera: यह संस्थान यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूड्स के साथ साझेदारी में Cloud Computing Courses प्रदान करता है।
  • edX: MIT और हार्वर्ड जैसे संस्थानों से क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स उपलब्ध कराता है।
  • Udacity: क्लाउड DevOps और क्लाउड कंप्यूटिंग में नैनोडिग्री प्रोग्राम प्रदान करता है।

Cloud Computing Course – क्लाउड कम्प्यूटिंग में शामिल कोर्स

  • Cloud Computing with AWS
  • Advanced Certification in Cloud Computing
  • BTech in Cloud Technology
  • BTech in CSE
  • MTech in Cloud Computing
  • MTech in IT

Cloud Computing Course For Top Educational Institutes

  • IIT Guwahati, Hyderabad and Roorkee
  • Manipal Institute of Technology, Karnataka
  • National Institute of Technology, Trichy
  • Delhi University, Delhi
  • Indian Institute of Information Technology, Hyderabad
  • SRM University, Chennai

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स करियर बनाने के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करता हैं, खासकर उन स्टूडेंट्स के लिए जो Technology Field में अपना करियर बनाना चाहते हैं। ये कोर्स न केवल आपको टेक्नोलॉजी नॉलेज देगा बल्कि आपको Professional Development के नए नए अवसरों के लिए भी तैयार करेंगे। यदि आप एक उज्ज्वल भविष्य की तलाश में हैं, तो आपके लिए क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स आपके लिए सही एक बेहरीन कदम हो सकते हैं।

Read Also – 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment