NMDC Junior Officer Vacancy 2024: एनएमडीसी लिमिटेड द्वारा विभिन्न विषयों में जूनियर ऑफिसर के रिक्त पदों को भरने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिसमे खनन, सर्वेक्षण, रासायनिक, वाणिज्यिक, पर्यावरण, भू और क्यूसी, सिविल, इलेक्ट्रिकल, आईई और मैकेनिकल सहित विभिन्न विषय शामिल है। इस भर्ती के लिए किसी भी राज्य के योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकते हैं।
NMDC Junior Officer Bharti के लिए अधिसूचना 21 अक्टूबर 2024 को जारी की गई है। नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए गए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एनएमडीसी लिमिटेड भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
एनएमडीसी लिमिटेड जूनियर ऑफिसर भर्ती में आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी और अप्लाई करने का लिंक इस आर्टिकल में नीचे दिया गया है। एनएमडीसी जूनियर ऑफिसर ट्रेनी पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए किसी भी राज्य के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
NMDC Junior Officer Vacancy 2024 Highlight
Recruitment Organization | NMDC Limited, Ministry of Steel, Government of India |
Name Of Post | Junior Officer (Trainee) |
No Of Post | 153 |
Apply Mode | Online |
Last Date | 10 Nov. 2024 |
Job Location | Hyderabad |
Salary | Rs.38,000/- |
Category | Latest Jobs News |
NMDC Junior Officer Vacancy 2024 Notification
एनएमडीसी लिमिटेड, इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जूनियर अधिकारी (प्रशिक्षु) भर्ती के 153 विभिन्न स्तरीय रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2024 रखी गई है।
Read Also – केवीबी छात्रवृत्ति योजना में यूजी फर्स्ट स्टूडेंट्स को मिलेंगे हर साल ₹100000
एनएमडीसी लिमिटेड में नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा और कौशल टेस्ट पास करना होगा। वहीं अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को से 37000 रूपये से 38000 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन लेटेस्ट सरकारी नौकरी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।
NMDC Junior Officer Vacancy 2024 Last Date
एनएमडीसी जूनियर अधिकारी भर्ती का नोटिफिकेशन 21 अक्टूबर 2024 को जारी कर दिया गया है। विज्ञप्ति जारी करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 10 नवंबर 2024 तक कभी भी ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद परीक्षा की जानकारी विभाग द्वारा आधिकारिक पोर्टल पर सूचना जारी करके दी जाएगी।
Events | Dates |
NMDC JOT Notification Date | 21 Oct. 2024 |
NMDC JOT Form Start | 21 Oct. 2024 |
NMDC JOT Last Date | 10 Nov. 2024 |
NMDC JOT Exam Date | Coming Soon |
NMDC Junior Officer Recruitment 2024 Post Details
एनएमडीसी जूनियर ऑफिसर भर्ती 2024 का आयोजन 153 पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। जिसमे खनन, सर्वेक्षण, रासायनिक, वाणिज्यिक, पर्यावरण, भू और क्यूसी, सिविल, इलेक्ट्रिकल, आईई और मैकेनिकल सहित विभिन्न विषयों के रिक्त पद शामिल है। जूनियर अधिकारी (प्रशिक्षु) Discipline वाइज निर्धारित पद संख्या निम्नानुसार है।
Discipline | No. Of Posts |
Commercial | 04 |
Environment | 01 |
Geo & QC | 03 |
Mining | 56 |
Survey | 09 |
Chemical | 04 |
Civil | 09 |
Electrical | 44 |
IE | 03 |
Mechanical | 20 |
Grand Total | 153 |
NMDC Junior Officer Vacancy 2024 Application Fees
इस भर्ती में जनरल, ओबीसी और EWS यूज और ओबीसी श्रेणियों के लिए 250 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, PwBD, एक्स सर्विसमैन और डिपार्टमेंट कर्मचारी सहित अन्य श्रेणियों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है। अभ्यर्थी इस शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।
Category | Application Fees |
General/ EWS/OBC | Rs.250/- |
SC/ST/PWD/ ESM/Deptt. | Rs.0/- |
Mode of Payment | Online |
NMDC Junior Officer Vacancy 2024 Qualification
एनएमडीसी लिमिटेड जूनियर ऑफिसर ट्रेनी वैकेंसी 2024 के विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही आवश्यकता अनुसार संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना आवश्यक है। अभ्यर्थी नीचे दी गई जानकारी में पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता विवरणों को चेक कर सकते हैं।
Read Also – दूरस्थ शिक्षा डिग्री व पीजी कोर्स के लिए मिल रहे ₹10000, ऐसे करें अप्लाई
Commercial
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री या एमबीए के साथ स्नातक या मार्केटिंग/विदेश व्यापार/बिक्री प्रबंधन में पीजी डिग्री/डिप्लोमा या सीए/आईसीएमए के साथ स्नातक।
Environment
सिविल/केमिकल/ माइनिंग/पर्यावरण इंजीनियरिंग में डिग्री OR पर्यावरण प्रबंधन/इंजीनियरिंग/ पर्यावरण विज्ञान/ भूविज्ञान/रसायन विज्ञान/वनस्पति विज्ञान में पीजी डिग्री OR पर्यावरण प्रबंधन में पीजी डिग्री/डिप्लोमा (2 वर्ष की अवधि) OR किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से पर्यावरण अध्ययन/प्रभाव आकलन में डॉक्टरेट।
Mining
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से खनन इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा और ओपन कास्ट मेटलिफेरस माइन के लिए फोरमैन का योग्यता प्रमाण पत्र OR किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से खनन इंजीनियरिंग में डिग्री और ओपन कास्ट मेटलिफेरस माइन के लिए द्वितीय श्रेणी खान प्रबंधक योग्यता प्रमाण पत्र।
Experience: संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 5 साल का योग्यता उपरांत अनुभव (डिप्लोमा धारक होने पर)।
Geo. & QC: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से भूविज्ञान में एम.एससी./एम.एससी. (Tech.)/एम.टेक.
Survey: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से खनन में 3 वर्ष का डिप्लोमा या खान एवं खान सर्वेक्षण में डिप्लोमा तथा एमएमआर के तहत खान सर्वेक्षक का योग्यता प्रमाण पत्र।
Experience: संबंधित क्षेत्र में योग्यता के बाद न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव।
Chemical: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से केमिकल इंजीनियरिंग में एम.एससी. (रसायन विज्ञान)/डिग्री।
Civil – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री।
Experience: औद्योगिक भवन, कन्वेयर गैलरी संरचना, बहुमंजिला आरसीसी भवन, सार्वजनिक उपयोगिताओं जैसे जल आपूर्ति, सड़क, जल निकासी व्यवस्था आदि सहित टाउनशिप जैसे निर्माण में न्यूनतम 5 साल का योग्यता उपरांत अनुभव।
ड्राफ्टिंग सॉफ्टवेयर में कार्यसाधक ज्ञान होना एक अतिरिक्त लाभ होगा (डिप्लोमा धारकों के मामले में)
Electrical Discipline
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा, साथ ही इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजरी सर्टिफिकेट (माइनिंग) ऑफ कॉम्पिटेंसी या इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री।
Experience: एचटी/एलटी सिस्टम/इंस्टॉलेशन, एचटी/एलटी मशीनरी, संयंत्रों के अंदर/बाहर उपकरण और गैजेट्स, ओवरहेड और भूमिगत ट्रांसमिशन लाइनों, केबल, ट्रांसफार्मर, सर्किट ब्रेकर, पैनल, स्विच बोर्ड और उनके सहायक उपकरण और संबद्ध उपकरणों की मरम्मत, ओवरहालिंग और रखरखाव करने में योग्यता के बाद न्यूनतम 5 साल का अनुभव।
Industrial Engineering
औद्योगिक इंजीनियरिंग में डिग्री या खनन/यांत्रिक/उत्पादन इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से औद्योगिक इंजीनियरिंग में पीजी डिग्री/डिप्लोमा।
Mechanical – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री।
Experience: डीजल और इलेक्ट्रिकल शॉवल, डम्पर, डोजर, ड्रिल और प्लांट मशीनरी जैसे भारी अर्थ मूविंग उपकरणों के रखरखाव, मरम्मत और संचालन में न्यूनतम 5 साल का योग्यता के बाद का अनुभव।
NMDC Junior Officer Vacancy 2024 Age Limit
एनएमडीसी जूनियर ऑफिसर भर्ती के लिए विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने हेतु न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 10 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगीm सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में छूट दी जा सकती है।
NMDC Junior Officer Vacancy 2024 Selection Process
एनएमडीसी जूनियर ऑफिसर ट्रेनी वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।
- Written Exam (100 Marks)
- Skill Test (Only Qualifying)
- Document Verification
- Medical Test
How To Apply for NMDC Junior Officer Vacancy 2024
- Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए NMDC JOT Online Apply लिंक पर क्लिक करें।
- Step: 2 इसके बाद नवीनतम पंजीकरण के लिए होमपेज पर “Fresh Candidate (CLICK HERE) to Create Log In” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step: 3 पंजीकरण फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करते हुए ओटीपी वेरीफिकेशन के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।
- Step: 4 वापस पिछले पेज पर आकर “Already Logged In Candidate(CLICK HERE) to Complete Process” पर क्लिक करें।
- Step: 5 इसके बाद रजिस्टर्ड मेल आईडी, डिसिप्लिन और पासवर्ड दर्ज करके Submit पर क्लिक करें।
- Step: 6 आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव संबंधित आवश्यक विवरण दर्ज करके अगले पेज पर जाएं।
- Step: 7 पद अनुसार आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
- Step: 8 श्रेणी अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।
- Step: 9 भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
NMDC Junior Officer Vacancy 2024 Apply Online
NMDC Junior Officer Notification PDF | Click Here |
NMDC Junior Officer Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
NMDC Junior Officer Bharti 2024 – FAQ,s
एनएमडीसी जूनियर ऑफिसर का मासिक वेतन क्या है?
NMDC Junior Officer Bharti के अंतर्गत विभिन्न विषयों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 37000 से 38000 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
एनएमडीसी जूनियर ऑफिसर भर्ती 2024 की लास्ट डेट क्या है?
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 21 अक्टूबर से आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2024 तक कभी भी NMDC Junior Officer Online Form जमा कर सकते है।