WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Abha Card Ke Fayde: आभा कार्ड बनवाकर ऐसे उठाएं लाभ, यह है इस कार्ड बड़े फायदे

Abha Card Ke Fayde: आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत सरकार द्वारा आभा कार्ड की शुरुआत की गई है। क्या आपको भी अस्पताल जाकर लंबी लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है? क्या आप भी अपनी हेल्थ रिपोर्ट्स को संभालते-संभालते थक चुके हैं? अगर आप इन सभी परेशानियों से जूझ रहे हैं और इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको अपना आभा कार्ड जरूर बनवा लेना चाहिए

क्योंकि इस कार्ड के अनगिनत ऐसे फायदे है जिसके बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है आभा कार्ड बनवाने के बाद आपको लाइनों में खड़े नहीं रहना पड़ेगा ना ही हेल्थ रिपोर्ट को महीनो तक संभाल कर रखनी होगी। इसे बनवाने के बाद आपको अस्पताल से जुड़ी कई परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा। आभा डिजिटल हेल्थ कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत लॉन्च किया गया है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

हेल्थ कार्ड बनवाने पर नागरिकों को 14 अंकों का एक स्पेशल हेल्थ कार्ड नंबर मिलता है, जैसे की आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड बनवाने पर मिलता है। आभा हेल्थ कार्ड में व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुड़ा पूरा नया और पुराना हेल्थ रिकॉर्ड डाटा स्टोर किया जाता है। इस कार्ड के जरिए व्यक्ति को अलग अलग अनुभवी और बेहतर से बेहतर डॉक्टर से कंसल्ट करने का भी ऑप्शन दिया जाता है साथ ही आपकी इजाजत के साथ कोई भी डॉक्टर आपकी हेल्थ आईडी के जरिए आपका पूरा हेल्थ रिकॉर्ड चंद मिनटों में ट्रैक कर सकते है।

Abha Card Ke Fayde
Abha Card Ke Fayde

Abha Card Ke Fayde Highlight

Recruitment OrganizationIndian Central Government
Name Of SchemeAyushman Health Card
BenefitsFree Healthcare
Apply ModeOnline
Form StartApply Anytime
CategorySarkari Scheme

Abha Card Ke Fayde – आभा कार्ड क्या है

आभा कार्ड को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना के अंतर्गत लॉन्च किया गया है। यह एक हेल्थ कार्ड है जिसमे व्यक्ति की पुरानी रिपोर्ट्स नई रिपोर्ट्स दवाइयों की सभी पर्चियों का रिकॉर्ड तथा सभी प्रकार की मेडीशन का रिकॉड स्टोर होता है अर्थात आप जब जब डॉक्टर को दिखाएं कोई भी टेस्ट कराएंगे दवाई लेंगे उस सब का रिकॉर्ड इस कार्ड में सेव रहेगा।

आभा हेल्थ कार्ड की सहायता से व्यक्ति 10 साल बाद भी अपना हेल्थ रिकॉर्ड बड़ी ही आसानी से ट्रैक कर सकेंगे, जब भी आप किसी डॉक्टर के पास हेल्थ ट्रीटमेंट के लिए जायेंगे तो डॉक्टर आसानी से आपकी परमिशन के साथ आपका स्वास्थ्य रिकॉर्ड देख सकेंगे। इस कार्ड में आपकी परमिशन के बिना कोई भी आपके हेल्थ रिकॉर्ड तक नही पहुंच सकेंगे।

Read Also – 12वीं के बाद शिक्षक बनना है तो करना होगा आईटीईपी टीचर कोर्स, बीएड का झंझट खत्म

Abha Card Ke Fayde – आभा हेल्थ कार्ड के लाभ

आभा कार्ड बनवाने के बाद आपकी सभी पुरानी हेल्थ रिपोर्ट, नई हेल्थ रिपोर्ट दवाइयों की पर्चियां और विभिन्न प्रकार की मेडिसन से जुड़ी पूरी डिटेल्स हेल्थ कार्ड में सेव रहेगी।

  • डॉक्टर के पास जाते समय आपको बार बार पुरानी रिपोर्ट के कागजों को संभालकर नही रखना होगा।
  • आपके हेल्थ कार्ड से डॉक्टर आसानी से आपका हेल्थ रिकॉर्ड चेक कर सकेंगे।
  • आभा कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित और सिक्योर है क्योंकि बिना आपकी परमिशन के कोई भी आपके स्वास्थ्य रिकॉर्ड को ट्रैक नही कर सकेंगे।
  • आयुष्मान हेल्थ कार्ड की सहायता से व्यक्ति 10 साल बाद भी बिना कोई परेशानी के हेल्थ रिकॉर्ड चेक कर सकते है।
  • इस कार्ड की मदद से व्यक्ति PHR App कपर विजित करके खुद से ही मेडिकल रिकॉर्ड ट्रैक कर सकते हैं।
  • आभा कार्ड में व्यक्ति की ब्लड टेस्ट रिपोर्ट, डायग्नोसिस रिपोर्ट, दवाइयों और पर्चियों का रिकॉर्ड आसानी से एक साथ सेव किया जा सकेगा।
  • पीएम हेल्थ कार्ड के जरिए नागरिकों को आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी उपचार में भी सहायता मिलेगी।
  • व्यक्ति अपनी Health Insurance Policy को भी आभा कार्ड से जोड़ सकते हैं जिससे वह अपनी हेल्थ पॉलिसी की डिटेल आसानी से एक्सेस भी कर सकेंगे।
  • नागरिकों को आयुष्मान योजना में अंतर्गत शॉर्टलिस्टेड अस्पतालों में कैश लेस हेल्थ ट्रीटमेंट का भी बेनिफिट मिलता है।
  • आभा हेल्थ कार्ड बनवाने के बाद नागरिक पूरे देश में किसी भी लिस्टेड हॉस्पिटल से नागरिक हेल्थ बेनिफिट ले सकते है।
  • आभा कार्ड में अपलोड किए गए सभी हेल्थ और मेडिकल रिकॉर्ड डिजिटल रूप से पूरी तरह सुरक्षित हैं। नागरिकों की सहमति के बिना कोई भी डॉक्टर या अन्य व्यक्ति नागरिकों के हेल्थ रिकॉर्ड तक पहुंच नही बना सकेंगे।

Read Also – यहां से डायरेक्ट आभा कार्ड डाउनलोड करें चुटकियों में, जानें सटीक तरीका

Abha Card Kaise Banaye

Aura Card Benefits उठाने के लिए व्यक्ति आभा कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से बना सकते है। आभा हेल्थ कार्ड फायदा उठाने के लिए व्यक्ति निम्नलिखित चरणों का पालन करके हेल्थ कार्ड बना सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन आधिकारिक वेबसाइट ‘ndhm.gov.in पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर ‘Create Abha Number’ का एक विकल्प दिखाई देगा, इस विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step: 3 अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आभा कार्ड बनवाने के एक आधार कार्ड का और दूसरा ड्राइविंग लाइसेंस का दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • Step: 4 व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार इनमें से कोई भी एक विकल्प चुन सकते हैं।
  • Step: 5 एक ऑप्शन सलेक्ट करने के बाद आधार नंबर अथवा पैन नंबर दर्ज करके “I Agree” पर क्लिक करके कैप्चा कोड दर्ज करते हुए “Next” बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 6 अगले चरण में आपके आधार अथवा पैन कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • Step: 7 ओटीपी दर्ज करके “Submit” के बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 8 अब आपके सामने स्क्रीन पर फॉर्म का नया पेज खुल जाएगा, आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • Step: 9 इसके बाद “My Account” में जाकर अपनी फोटो अपलोड करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • Step: 10 इतना करने के बाद आपका आभा कार्ट बनकर तैयार हो जाएगा।
  • Step: 11 इसके बाद डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके आसानी से Abha Card Download” कर सकते है या Abha Card Print Out भी निकाल सकते हैं।

Abha Card Ke Fayde – FAQ,s

आभा कार्ड बनवाने के क्या फायदे है?

एक बार जब आप अपना आभा कार्ड बनवा लेंगे तो आपको डॉक्टर के पास जाते समय अपनी बीमारी से जुड़े पुराने दस्तावेज़ साथ नहीं ले जाने पड़ेंगे। डॉक्टर को आपकी सारी मेडिकल जानकारी इसी कार्ड से मिल जाएगी। आभा कार्ड का एक और फ़ायदा यह है कि इसे बनवाने के बाद आप 10 साल बाद भी अपने पुराने मेडिकल रिकॉर्ड देख सकते है।

ABHA कार्ड कौन बनवा सकता है?

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (ABHA) कार्ड कोई भी भारतीय नागरिक जिसके पास आधार है वह ABHA Registration करके आसानी से Abha Card बना सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment