WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Apply For New Ujjwala 3.0 Gas Connection 2025: महिलाओं को मिल रहा फ्री सिलेंडर और गैस चूल्हा, उज्ज्वला 3.0 फ्री कनेक्शन के लिए फटाफट करें अप्लाई

Apply For New Ujjwala 3.0 Gas Connection 2025: देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उज्ज्वला 3.0 गैस कनेक्शन की शुरुआत की गई है। ताकि PMUY 3.0 के तहत गरीब परिवारों की वयस्क महिलाओं को 1600 रूपये प्रति कनेक्शन के बजटीय समर्थन के साथ एक करोड़ अतिरिक्त LPG Gas Connection प्रदान किए जा सकें।

मौजूदा पात्रता मानदंडों के अलावा, उज्ज्वला 3.0 गैस कनेक्शन में लाभार्थियों फ्री गैस सिलेंडर, फ्री रिफिल और फ्री गैस चूल्हा उपलब्ध कराया जाता है। उज्जवला 3.0 गैस कनेक्शन के तहत अतिरिक्त 1 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य 31 जनवरी 2022 को हासिल किया गया। इसके बाद, Ujjwala 3.0 LPG Connection के तहत अतिरिक्त 60 लाख एलपीजी कनेक्शन जारी करने का निर्णय लिया गया है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

तेल विपणन कंपनियों ने 31 दिसंबर 2022 को उज्ज्वला 2.0 योजना के तहत 1.6 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य हासिल कर लिया गया। PMUY LPG Connection के लिए लंबित आवेदनों और मांग को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने मौजूदा उज्ज्वला 3.0 स्कीम के तहत 75 लाख और जमा मुक्त कनेक्शन मंजूर करके PMUY 3.0 को आगे के लिए चालू रखने के निर्णय को मंजूरी दी गई है।

Apply For New Ujjwala 3.0 Gas Connection
Apply For New Ujjwala 3.0 Gas Connection

Apply For New Ujjwala 3.0 Gas Connection 2025 Features & Benefits

पीएमयूवाई 3.0 Free गैस कनेक्शन 2200 रूपये रूपये में उपलब्ध कराया जाता है जिसमे प्रति गैस कनेक्शन के अलावा, नए पीएमयूवाई लाभार्थियों को पहला रिफिल और गैस चूल्हा फ्री दिया जाता है। उज्जवला 3.0 कनेक्शन का उद्देश्य ग्रामीण और वंचित परिवारों को फ्री गैस चूल्हा और एलपीजी जैसे स्वच्छ खाना पकाने के लिए ईंधन उपलब्ध कराना है, जो अन्यथा पारंपरिक खाना पकाने के ईंधन जैसे कि लकड़ी, कोयला, गोबर के उपले आदि का उपयोग कर रहे है।

पारंपरिक खाना पकाने के ईंधन के उपयोग से ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ता है। भारत सरकार द्वारा PMUY 3.0 गैस कनेक्शन के लिए नकद सहायता प्रदान की जाती है जिसमे 2200 रूपए 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर कनेक्शन के लिए और 1300 रूपए 5 किलोग्राम सिलेंडर कनेक्शन के लिए सहायता शामिल हैं।

सिलेंडर की सुरक्षा के लिए जमा

  • 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के लिए 1850 रूपये
  • 5 किलोग्राम सिलेंडर के लिए 950 रूपये
  • प्रेशर रेगुलेटर – 150 रूपये
  • एलपीजी नली – 100 रूपये
  • घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड – 25 रूपये
  • निरीक्षण/स्थापना/प्रदर्शन शुल्क – 75 रूपये

इसके अतिरिक्त, सभी PMUY लाभार्थियों को तेल विपणन कंपनियों (OMC) द्वारा उनके जमा मुक्त कनेक्शन के साथ-साथ पहला LPG रिफिल और स्टोव दोनों फ्री दिए जाते हैं।

Read Also – पीएम फ्री बिजली नई योजना में महिने के ₹240 खर्च करके पाएं अनलिमिटेड बिजली

Apply For New Ujjwala 3.0 Gas Connection 2025 Eligibility Criteria

नए उज्ज्वला 3.0 गैस कनेक्शन के लिए आवेदनकर्ता निम्नलिखित में से किसी भी एक श्रेणी की वयस्क महिला होनी चाहिए।

  • एससी परिवार
  • एसटी परिवार
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लाभार्थी
  • अति पिछड़ा वर्ग
  • अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) लाभार्थी
  • चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां
  • वनवासी परिवार
  • द्वीपों और नदी द्वीपों में रहने वाले परिवार
  • SECC परिवार (AHL TIN)
  • 14-बिंदु घोषणा के अनुसार गरीब परिवार
  • आवेदनकर्ता महिला की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • एक ही घर में किसी भी ओएमसी से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

Apply For New Ujjwala 3.0 Gas Connection 2025 Document

नया उज्ज्वला 3.0 गैस कनेक्शन के लिए आवेदनकर्ता के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • eKYC
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल पर
  • राशन कार्ड
  • लाभार्थी और वयस्क परिवार के सदस्यों का आधार
  • बैंक खाता संख्या और IFSC
  • परिवार की स्थिति का समर्थन करने के लिए पूरक KYC
  • पासपोर्ट साइज की फोटो इत्यादि।

Read Also – आयुष्मान जीवन रक्षा योजना में किसी की जरा सी हेल्प करके पाएं ₹10000

Apply For New Ujjwala 3.0 Gas Connection 2025 Step By Step – न्यू उज्ज्वला 3.0 गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें

महिलाएं और गृहणियां जो नए गैस कनेक्शन 3.0 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहती है वह यहां दी गई स्टेप बाई स्टेप न्यू उज्जवला कनेक्शन की लिए अप्लाई प्रॉसेस का पालन कर सकती है।

  • Step: 1 New Ujjwala 3.0 Online Registration के लिए सर्वप्रथम pmuy.gov.in पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर “Apply for New Ujjwala Connection” पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके बाद Indane Gas, Bharat Gas या HP Gas तेल कंपनी का नाम चुनने के लिए “Click Here to Apply” पर क्लिक करें।
  • Step: 4 नया पेज खुलेगा, जहां पर “Register Now” पर क्लिक करें।
  • Step: 5 अगले चरण में आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करके “Proceed” पर क्लिक करें।
  • Step: 6 इसके बाद कनेक्शन का प्रकार Ujjwala 2.0 New Connection अथवा Ujjwala 3.0 New Connection उपलब्धता के आधार पर सलेक्ट करें।
  • Step: 7 इतना करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर उज्जवला न्यू गैस कनेक्शन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • Step: 8 Ujjwala Registration Form में आवश्यक जानकारी के अन्तर्गत आपका राज्य, जिला, वितरक का नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके ओटीपी वेरीफाई करें।
  • Step: 9 प्रवासी परिवार से होने की स्थिति Yes और प्रवासी परिवार से नही होने पर No सलेक्ट करें।
  • Step: 10 परिवार पहचान कर्ता के लिए Attachment 1 में आवश्यक विवरण भरें।
  • Step: 11 परिवार पहचान के लिए Yes में राशन कार्ड विवरण भरें और कैटेगरी सलेक्ट करें।
  • Step: 12 अगले चरण में सभी पारिवारिक विवरण, व्यक्तिगत विवरण, पता विवरण, बैंक विवरण भरें और सिलेंडर का प्रकार चुनें, इसके बाद ग्रामीण या शहरी चुनें और घोषणा पत्र चुनकर और “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • Step: 12 रेफरेंस नंबर जनरेट करके नजदीकी गैस एजेंसी पर जाएं।
  • Step: 13 जिस गैस एजेंसी से आपने अप्लाई किया उसी गैस में जाकर आपको रेफरेंस नंबर दिखाकर गैस डायरी, Ujjwala Free Gas Stove 2025 और गैस सिलेंडर प्राप्त करना होगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से पीएम फ्री गैस कनेक्शन योजना 2025 में अप्लाई करके फ्री गैस चूल्हा और फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं।

Apply For New Ujjwala 3.0 Gas Connection 2025 Online

PMUY Apply Online Click Here
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

PM Ujjwala 3.0 Gas Connection 2025 – FAQ,s

मेरे परिवार में सास के नाम पर PMUY कनेक्शन है लेकिन वो हमारे साथ नही रहते हैं तो क्या सास के नाम पर नया PMUY कनेक्शन लिया जा सकता है?

नही, एक कनेक्शन के होते हुए दूसरा कनेक्शन नहीं लिया जा सकता है। लेकिन उनकी सहमति से PMUY Connection को स्थानांतरित किया जा सकता है।

क्या मैं एलपीजी गैस चूल्हा और रिफिल निःशुल्क प्राप्त कर सकता/सकती हूं?

हां, New LPG Gas Connection लेते समय लाभार्थी को पहली बार में फ्री गैस सिलेंडर के साथ फ्री गैस चूल्हा और फ्री रिफिल भी उपलब्ध करवाई जाती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment