WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

BEd 2nd Year Internship 2024 School Choice Filling: बीएड द्वितीय वर्ष इंटर्नशिप हेतु ऑनलाइन स्कूल विकल्प भरना शुरू, जानें पूरी खबर

BEd 2nd Year Internship 2024: राज्य के बीएड करने वाले युवाओं के लिए इंटर्नशिप को लेकर नई अपडेट जारी कर दी गई है, दरअसल B.Ed Colleges में बीएड सेकंड ईयर के सभी स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप के प्रथम चरण के लिए Bed Internship Online School Choice Filling के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है है।

अभ्यर्थी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से जिन स्कूलों में इंटर्नशिप लेना चाहते है उन स्कूलों का ऑनलाइन विकल्प भर सकते है। BEd 2nd Year School Choice Online Form प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी गई है। स्टूडेंट्स बीएड प्रशिक्षण विकल्प भरने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2024 या इससे पहले तक स्कूल चॉइस फिल कर सकते है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

वहीं, B.Ed 1st Year Internship का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों को बता दें की उनकी इंटर्नशिप प्रक्रिया जनवरी 2025 में शुरू होगी। Rajasthan BEd Internship को लेकर प्रारंभिक शिक्षा योजना विभाग द्वारा B.Ed Internship Schedule भी जारी कर दिया है जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।

BEd 2nd Year Internship 2024
BEd 2nd Year Internship 2024

BEd 2nd Year Internship 2024 Schedule

B.Ed 2nd Year Internship Schedule के मुताबिक द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट्स की इंटर्नशिप 16 सप्ताह की होगी। जबकि बीएड प्रथम वर्ष की इंटर्नशिप केवल 4 सप्ताह की होगी। बीएड इंटर्नशिप के लिए अभ्यर्थियों को सरकारी स्कूलों का आवंटन Shala Darpan Portal के माध्यम से किया जाएगा। B.Ed 2nd Year Internship School Choice ऑनलाइन माध्यम से 5 अक्टूबर 2024 से शुरू की गई है

अभ्यर्थी 15 अक्टूबर 2024 तक कभी भी ऑनलाइन स्कूल विकल्प भर सकते है। स्कूल विकल्प भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद B.Ed Internship School Allotment 2024 शाला दर्पण पर 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक जारी किया जाएगा। जिसे अभ्यर्थी डायरेक्ट राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर जाकर चेक कर सकेंगे।

BEd 2nd Year Internship 2024 Hindi/English Medium – हिंदी/अंग्रेजी मीडियम के बेस पर स्कूल आवंटन

बीएड द्वितीय वर्ष इंटर्नशिप 2024 ऑनलाइन स्कूल चॉइस भरने वाले स्टूडेंट्स को भाषा के आधार पर सरकारी स्कूल अलॉट किए जाएंगे। जिसके अंतर्गत हिंदी मीडियम से पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप के लिए केवल हिंदी माध्यम के स्कूल आवंटित किए जाएंगे। जबकि अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल आवंटित किए जाएंगे। अभ्यर्थी स्कूल चॉइस भी केवल भाषा माध्यम के आधार पर भर सकेंगे।

Read Also – 12वीं के बाद शिक्षक बनना है तो करना होगा आईटीईपी टीचर कोर्स, बीएड का झंझट खत्म

BEd 2nd Year Internship 2024 Holiday

राजस्थान फर्स्ट ईयर और डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट्स 1 जनवरी से लेकर 10 जनवरी 2024 तक कभी भी ऑनलाइन इंटर्नशिप के लिए स्कूल चॉइस भर सकेंगे। इंटर्नशिप के दौरान फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स अधिकतम 2 दिन का अवकाश ले सकेंगे। और बीएड सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स अधिकतम 7 दिन का अवकाश ले सकेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें एप्लीकेशन देनी होगी।

BEd 2nd Year Internship 2024 School Choice Online Apply

Bed 2nd Year School Choice Online Apply

Bed 2nd Year Internship Allotment Status 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment