WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

BSF HCM And ASI Vacancy 2024: बीएसएफ एचसी मिनिस्ट्रीयल और एएसआई भर्ती के 1526 पदों पर विज्ञप्ति जारी, योग्यता 12वीं पास

BSF HCM And ASI Vacancy 2024: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, एआर में एचसीएम और एएसआई भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें कि निम्नलिखित विभागों में HCM And ASI Steno सहित बीएसएफ हेड कांस्टेबल, कॉम्बैटेंट मिनिस्ट्रीयल और हवलदार क्लर्क के 1283 पदों पर भर्तियां निकाली गई है।

वहीं बीएसएफ असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ASI और स्टेनोग्राफर के 243 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई है। सीमा सुरक्षा बल ने 5 जून को बीएसएफ एचसीएम और एएसआई भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार बीएसएफ एचसीएम और एएसआई ऑनलाइन फॉर्म 9 जून 2024 से जमा कर सकते हैं। BSF HCM Vacancy 2024 और BSF ASI Vacancy 2024 के लिए सीनियर सेकेंडरी पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं

Join Genius jankari WhatsApp Channel

इस भर्ती में महिला और पुरुष सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। सीमा सुरक्षा बल द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, शस्त्र सीमा बल, असम राइफल्स और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल में हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल और एएसआई भर्ती के लिए उम्मीदवार 8 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की जानकारी और अप्लाई लिंक नीचे दिया गया है।

BSF HCM And ASI Vacancy 2024
BSF HCM And ASI Vacancy 2024

BSF HCM And ASI Vacancy 2024 Highlight

Recruitment OrganizationBorder Security Force (BSF)
Name Of PostHCM & ASI
No. Of Post1526
Apply ModeOnline
Last Date08 July 2024
Job LocationAll India
SalaryRs.25,500- 92,300/-
CategoryGovt Jobs 2024

BSF HCM And ASI Vacancy 2024 Notification

सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ द्वारा विभिन्न देशों से लगे बॉर्डर पर असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, स्टेनोग्राफर, असम राइफल, हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल, कॉम्बैट स्टेनोग्राफर, कॉम्बैट मिनिस्टीरियल, वारंट ऑफिसर, पर्सनल असिस्टेंट और हवलदार एवं क्लर्क समेत विभिन्न स्तरीय भर्तियों का आयोजन किया जा रहा है। बीएसएफ एचसीएम और एएसआई भर्ती 2024 सहित विभिन्न भर्तियों के लिए 1526 पदों पर आवेदन शुरू किए गए हैं।

इच्छुक उम्मीदवार बीएसएफ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 9 जून से 8 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। बीएसएफ एचसीएम व एएसआई ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सीधा लिंक नीचे दिया गया है। बीएसएफ एचसीएम व एएसआई भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, ट्रेड टेस्ट और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।

इस भर्ती की लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी और अंग्रेजी, तार्किक क्षमता, लिपिकीय योग्यता और कंप्यूटर ज्ञान विषयों से कुल 100 सवाल आएंगे। लिखित परीक्षा और अन्य चरणों में सफल अभ्यर्थियों को बीएसएफ एचसीएम और एएसआई भर्ती में नियुक्ति के बाद पद अनुसार न्यूनतम 25,500 रुपये से 92,300 रुपये मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।

BSF HCM And ASI Vacancy 2024 Last Date

सीमा सुरक्षा बल द्वारा बीएसएफ एचसीएम और एएसआई भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति 5 जून 2024 को समाचार पत्रों के जरिए जारी की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून को शुरू की गई हैं। बीएसएफ Govt Job पाने के उम्मीदवार इस भर्ती में लास्ट डेट 8 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

EventDates
BSF HCM & ASI Notification Release5 June 2024
BSF HCM & ASI Form Start9 June 2024
BSF HCM & ASI Last Date8 July 2024
BSF HCM & ASI Exam DateComing Soon
BSF HCM & ASI Result DateComing Soon

BSF HCM And ASI Recruitment 2024 Post Details

बीएसएफ एचसीएम और एएसआई भर्ती 2024 के लिए कुल 1526 पदों पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें से बीएसएफ एचसीएम भर्ती के लिए 1283 पद निर्धारित किए गए हैं। वहीं बीएसएफ एएसआई स्टेनो भर्ती के लिए 243 पद रखे गए हैं। इसके अलावा सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी और असम राइफल्स में पोस्ट अनुसार रिक्त पद संख्या की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Name Of Post  No. Of Vacancies
BSF HC Ministerial1283
BSF ASI Steno243
कुल पद संख्या 1526

BSF HCM And ASI Vacancy 2024 Application Fees

बीएसएफ एचसीएम और एएसआई भर्ती के लिए सामान्य श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 200 रुपये परीक्षा शुल्क रखा गया है। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सहित अन्य सभी श्रेणियों के लिए इस भर्ती में आवेदन बिल्कुल निशुल्क है।

CategoryApplication Fees
GEN/EWS/OBCRs.200/-
SC/ST/PwBDRs.200/-
Other CategoryRs.200/-

BSF HCM And ASI Vacancy 2024 Qualification

सीमा सुरक्षा बल द्वारा जारी दोनों भर्तियों के लिए शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार बीएसएफ एचसीएम भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। तथा बीएसएफ एएसआई भर्ती 2024 के लिए कक्षा 12वीं उत्तीर्ण और स्टेनो सर्टिफिकेट धारी उम्मीदवार फॉर्म भर सकेंगे।

Note:- सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी और असम राइफल्स इत्यादि के लिए पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिया गया नोटिफिकेशन देखें।

BSF HCM And ASI Vacancy 2024 Age Limit

बीएसएफ एचसीएम और एएसआई भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय की गई है। उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी। बीएसएफ भर्ती में सरकारी नियमानुसार आरक्षित श्रेणी के सभी महिला-पुरुष उम्मीदवारों को अधिकतम उपरी आयु में छूट दी गई है।

BSF HCM And ASI Salary

बीएसएफ एचसीएम और एएसआई भर्ती के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 25500 रुपये से 92300 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही विशेष अवसरों पर अन्य वेतन भत्ते भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

BSF HCM And ASI Vacancy 2024 Selection Process

एचसीएम और एएसआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, पद अनुसार ट्रेड टेस्ट, पद अनुसार कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के अंतर्गत विभिन्न चरणों में किया जाएगा।

BSF HCM And ASI Vacancy 2024 Exam Pattern

BSF HCM And ASI Exam 2024 का पेपर कुल 100 अंकों का है जिसमें विभिन्न विषयों से 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। गलत उत्तर करने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। विषय अनुसार निर्धारित प्रश्नों और अंकों की जानकारी के निम्नानुसार है।

SubjectQuestionsMarks
लिपिकीय योग्यता2020
सामान्य हिन्दी/ सामान्य अंग्रेजी2020
संख्यात्मक योग्यता2020
सामान्य बुद्धि2020
बेसिक कंप्यूटर नॉलेज2020
कुल प्रश्न/अंक100100

BSF HCM And ASI Physical Exam 2024 Details

बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रीयल भर्ती और बीएसएफ एएसआई भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण की जानकारी निम्नानुसार है।

1 BSF HCM Physical Exam Details

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए

  • Height: 165 cm
  • Chest: 77-82

महिला अभ्यर्थियों के लिए

  • Height: 155 cm

2 BSF ASI Physical Exam Details

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए

  • Height: 165 cm
  • Chest: 77-82

महिला अभ्यर्थियों के लिए

  • Height: 155 cm

BSF HCM And ASI Vacancy 2024 Documents

BSF HCM And ASI Online Form भरने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • 10वीं कक्षा की अंकतालिका
  • कक्षा 12वीं की अंकतालिका
  • स्टेनो सर्टिफिकेट (For ASI)
  • जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो
  • पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ
  • सिग्नेचर/अंगूठे का निशान
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी इत्यादि।

Read Also – उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती के 42000 पदों पर विज्ञप्ति, योग्यता 10वीं पास

How To Apply BSF HCM And ASI Vacancy 2024

बीएसएफ एचसीएम और एएसआई भर्ती में अप्लाई करने के लिए आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जीनियस जानकारी नीचे दी गई है। यहां बताई गई स्टेप बाइ स्टेप आवेदन की जानकारी ले अनुसार उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि तक कभी भी फॉर्म जमा कर सकते है।

  • Step: 1 सबसे पहले सीमा सुरक्षा बल ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट करें।

How To Apply BSF HCM And ASI Vacancy 2024

  • Step: 2 मुख्यपृष्ठ पर आपको वर्तमान में BSF की सभी सक्रिय भर्तियां कीं लिस्ट दिख जाएगी। यहां पर आपको BSF HCM And ASI Recruitment 2024 के सामने “Apply Here” पर क्लिक कर देना है।
  • Step: 3 इसके पश्चात एक नया पृष्ठ खुलेगा, जिसमें आपको नाम, मोबाइल नंबर और इमेल आईडी डालकर “Generate OTP” पर क्लिक कर देना है।

How To Apply BSF HCM And ASI Vacancy 2024

  • Step: 4 अगले पृष्ठ में आपको अड्रेस डिटेल्स डालकर “Continue” पर क्लिक करना है। इसी प्रकार अन्य जानकारियों के साथ ही शैक्षणिक योग्यता विवरण और वर्क एक्सपीरियंस विवरण यदि आपके पास है दर्ज करके “Continue” पर क्लिक करें।
  • Step: 5 अब आपको शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज, पद अनुसार यदि आवश्यक हो तो सर्टिफिकेट, सिग्नेचर, अंगूठे का निशान और पासपोर्ट आकार की फोटो स्कैन करके अपलोड करें और एक बार फिर से “Continue” पर क्लिक करें।
  • Step: 6 अंतिम चरण में आपको श्रेणी अनुसार निर्धारित परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर देना है।
  • Step: 7 भविष्य में आवेदन पत्र के उपयोग हेतु इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

BSF HCM And ASI Vacancy 2024 Apply Online

BSF HCM & ASI Steno ApplyClick Here
BSF HCM & ASI NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
WhatsApp ChannelClick Here

BSF HCM And ASI Bharti 2024 – FAQ’s

बीएसएफ एचसीएम और एएसआई भर्ती 2024 के लिए योग्यता क्या है?

BSF HCM & ASI Notification 2024 के अनुसार मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास उम्मीदवार एचसीएम और एएसआई भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बीएसएफ एचसीएम और एएसआई भर्ती 2024 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

BSF HCM And ASI Vacancy के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2024 से शुरू की गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2024 तक कभी भी अप्लाई कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment