WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

CCRT Group B And C Vacancy 2024: दिल्ली सीसीआरटी में क्लर्क, डीईओ, वीडियो एडिटर सहित बंपर भर्तियां, आवेदन 28 अक्टूबर तक

CCRT Group B And C Vacancy 2024: नई दिल्ली सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र में विभिन्न स्तरीय रिक्त पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई है इन भर्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना 21 सितंबर 2024 को जारी की गई है। सीसीआरटी ग्रुप “बी और सी” भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी 21 सितम्बर 2024 से शुरू कर दी गई है।

बता दें कि सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र में ग्रुप बी और सी के अंतर्गत शिल्प प्रशिक्षक एवं समन्वयक, दस्तावेज सहायक, कॉपी एडिटर (अंग्रेजी-1, हिंदी-1), वीडियो एडिटर, अवर श्रेणी लिपिक डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित विभिन्न स्तरीय 10 भर्तियां निकाली गई है। इन भर्तियों के लिए योग्यता अनुसार कोई भी महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकते हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

दिल्ली सीसीआरटी ग्रुप A और B भर्ती 2024 के लिए आवेदन पत्र ऑफलाइन मोड में आमंत्रित किए गए हैं, अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ एप्लीकेशन फॉर्म अधिसूचना में दिए गए पत्ते पर रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के जरिए जमा करना होगा। सीसीआरटी भर्ती में फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर 2024 तय की गई है। ऐसी ही जॉब रिलेटेड डेली लेटेस्ट न्यूज के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।

CCRT Group B And C Vacancy 2024
CCRT Group B And C Vacancy 2024

CCRT Group B And C Vacancy 2024 Highlight

Recruitment OrganizationNew Delhi Centre for Cultural Resources and Training (CCRT)
Name Of PostVarious Posts
No Of Post22
Apply ModeOffline
Last Date28 Oct 2024
Job LocationDelhi
SalaryRs.19,900- 81,100/-
CategorySarkari Naukri

CCRT Group B And C Vacancy 2024 Notification

दिल्ली में नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बंपर पदों पर एक साथ 10 भर्तियां निकाली गई है, इन भर्तियों में न्यूनतम 12वीं से स्नातक और डिग्री डिप्लोमा धारी कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली सीसीआरटी ग्रुप बी और सी भर्ती 2024 में ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ नीचे दिया गया है। आवेदकों को CCRT Jobs के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर 2024 या इससे पहले फॉर्म सबमिट करना अनिवार्य है।

लोअर डिवीजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर और वीडियो एडिटर सहित किसी भी भर्ती में नौकरी पाने के लिए आवेदन को लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण और इंटरव्यू के सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करना होगा। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 2 से पे मैट्रिक्स लेवल 7 के आधार पर मासिक वेतन दिया जाएगा। अपने सपनो को ऊंची उड़ान देने के लिए युवाओं के पास यह एक बेहतरीन अवसर है।

Read Also – बीपीएससी 70वीं भर्ती का 1957 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, DSP और SDM बनने का सुनहरा मौका

CCRT Group B And C Vacancy 2024 Last Date

सीसीआरटी ग्रुप बी और सी वैकेंसी के लिए आधिकारिक अधिसूचना 21 सितंबर 2024 को जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती में उम्मीदवार विभिन्न स्तरीय पदों पर फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर 2024 से पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद CCRT Group B and C Exam 2024 की जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मैसेज के जरिए अथवा आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम नोटिस जारी कर सूचित किया जाएगा।

CCRT Group B And C Bharti 2024 Post Details

सीसीआरटी ग्रुप बी और सी रिक्रूटमेंट 2024 का आयोजन विभिन्न स्तरीय 22 पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। नई दिल्ली सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र में इस समय Craft Instructor Cum Coordinator, Document Assistant, Copy Editor (English-1, Hindi-1), Video Editor, Lower Division Clerk और Data Entry Operator सहित 10 विभिन्न स्तरीय भर्तियां निकाली गई है। भर्ती अनुसार निर्धारित पद संख्या विवरण इस प्रकार है।

For ग्रुप B Posts

Name of PostNo Of Post
अकाउंट्स ऑफिसर04
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर01
कॉपी एडिटर हिन्दी/इंग्लिश02
वीडियो एडिटर01
डॉक्यूमेंटेशन असिस्टेंट01
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर & कोर्डिनेटर हिंदी ट्रांसलेटर02

For ग्रुप C Posts

अकाउंट्स क्लर्क02
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)06
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)02

CCRT Group B and C Vacancy 2024 Application Fees

सीसीआरटी ग्रुप बी और सी भर्ती में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 500 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 250 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदकों को इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

CategoryApplication Fees
General/OBC/EWSRs.500/-
SC/STRs.250/-
PH (Divyang)Rs.250/-
Payment Modeजनरल ग्रांट-इन-एड अकाउंट CCRT के पक्ष में नई दिल्ली में देय डिमांड ड्राफ्ट।

CCRT Group B and C Vacancy 2024 Qualification

सीसीआरटी ग्रुप बी और सी भर्ती में विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम 12वीं से स्नातक पास होना अनिवार्य हैं। पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार रखी गई है।

Name Of PostQualification
CCRT Accounts Officer Vacancyस्नातक डिग्री + 03 वर्ष का अनुभव।
CCRT Administrative Officer Vacancyस्नातक डिग्री + 02 वर्ष का अनुभव।
CCRT Copy Editor Hindi/English Bhartiहिंदी/अंग्रेजी में पीजी, पत्रकारिता/संपादन में डिप्लोमा + 02 वर्ष का अनुभव।
CCRT Video Editor Vacancyफिल्म एडिटिंग में डिग्री + 02 वर्ष का अनुभव।
CCRT Documentation Assistant Bhartiस्नातक डिग्री + 1 वर्ष का अनुभव।
CCRT Craft Instructor & Coordinator Hindi Translator Bhartiस्नातक डिग्री, शिल्प में डिप्लोमा + 02 वर्ष का अनुभव।
CCRT Accounts Clerk Vacancyहिन्दी/अंग्रेजी में स्नातकोत्तर।
Lower Division Clerk (LDC)किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री।
Data Entry Operator (DEO)12वीं कक्षा उत्तीर्ण, टाइपिंग (अंग्रेजी: 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी: 30 शब्द प्रति मिनट)।

CCRT Group B and C Vacancy 2024 Age Limit

सीसीआरटी ग्रुप बी और सी भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है, वहीं अधिकतम आयु सीमा लेखा अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए 35 वर्ष रखी गई है। और अन्य सभी पदों के लिए अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 28 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जा सकती है।

Read Also – वर्तमान में चल रही टॉप 10 सरकारी नौकरियां, फटाफट करें आवेदन

CCRT Group B and C Salary

सीसीआरटी ग्रुप बी और सी भर्ती 2024 के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 2 से 7 के आधार पर न्यूनतम 19900 रूपये से 81100 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

CCRT Group B and C Vacancy 2024 Selection Process

सीसीआरटी भर्ती 2024 के अंतर्गत ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग, लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

Read Also – बिना परीक्षा दिल्ली पुलिस फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भर्ती की विज्ञप्ति जारी

CCRT Group B and C Vacancy 2024 Document

CCRT Group B and C Form भरने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं मार्कशीट
  • 12वीं मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • पद अनुसार डिग्री/डिप्लोमा
  • 500 से 250 रूपये का DD
  • 2 पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

How To Apply for CCRT Group B and C Vacancy 2024

सीसीआरटी ग्रुप बी भर्ती और सीसीआरटी ग्रुप सी भर्ती में ऑफलाइन फॉर्म जमा करने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिया गया CCRT Group B & C Application Form PDF Download करके उसका प्रिंट आउट निकलवा लें।
  • Step: 2 आवेदन पत्र में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और व्यक्तिगत जानकारी विवरण ध्यानपूर्वक भरें।
  • Step: 3 पद अनुसार आवश्यक दस्तावेजों की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति निकलवा कर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें।
  • Step: 4 निर्धारित स्थान पर एक पासपोर्ट आकार की फोटो चिपका कर एक अतिरिक्त फोटो हस्ताक्षर सहित और एक बिना हस्ताक्षर के आवेदन पत्र के साथ अटैच करें।
  • Step: 5 इसके बाद निर्धारित स्थान पर अपने हस्ताक्षर करें।
  • Step: 6 आवेदन पत्र भरने के बाद सीसीआरटी के पक्ष में निर्धारित आवेदन शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट अटैच करें।
  • Step: 7 अब इस फॉर्म को एक लिफाफे में डालकर इसे बंद कर दें।
  • Step: 8 इस लिफाफे के ऊपर पद का नाम और श्रेणी “APPLICATION FOR THE POST OF ……………, CATEGORY…………” अवश्य लिखें।
  • Step: 9 अब इस लिफाफे को नीचे दिए गए पत्ते पर अंतिम तिथि से पहले ऑफलाइन माध्यम से रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के जरिए भेज दें।

आवेदन पत्र भेजने का पता –
“Director, Centre for Cultural Resources & Training (CCRT), Plot No. 15 A, Sector 7, Dwarka, New Delhi, 110075”

CCRT Group B and C Vacancy 2024 Application Form

CCRT Group B and C Notification PDFClick Here
CCRT Group B and C FormClick Here
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

CCRT Group B and C Recruitment 2024 – FAQ,s

सीसीआरटी ग्रुप बी और सी भर्ती 2024 के लिए योग्यता क्या है?

CCRT Recruitment के अंतर्गत ग्रुप बी और ग्रुप सी के विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम 12वीं से स्नातक पास होना अनिवार्य हैं।

सीसीआरटी ग्रुप बी और सी भर्ती 2024 की लास्ट डेट कब है?

CCRT Sarkari Naukri 2024 में आवेदन प्रक्रिया 21 सितम्बर से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर 2024 तक कभी भी आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment