WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CISF Tradesmen Syllabus 2025: CISF कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

CISF Tradesmen Syllabus 2025: केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती का आयोजन 1161 पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। ट्रेड्समैन भर्ती में सभी राज्यों के योग्य और इच्छुक महिला पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। केंद्रीय सुरक्षा बल में सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं को अभी से CISF Tradesman Exam 2025 की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले CISF Constable Tradesman Syllabus और एग्जाम पैटर्न को समझना जरूरी है। इस लेख में सीआईएसएफ ट्रेड्समैन सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की विस्तृत लिखित जानकारी दी गई है जिसके जरिए अभ्यर्थी विषयवार निर्धारित टॉपिक आसानी से चेक कर सकते है। इसके अलावा सीआईएसएफ ट्रेड्समैन सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करने का सीधा लिंक भी नीचे दिया गया है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel
CISF Tradesmen Syllabus 2025
CISF Tradesmen Syllabus 2025

CISF Tradesmen Syllabus 2025 Highlight

Exam OrganizationCentral Security Forces of India (CISF)
Name Of ExamConstable Tradesmen
No Of Post1161
CISF Tradesmen Exam DateComing Soon
Job LocationAll India
No Of Questions100
No Of Marks100
Negative MarkingNot Applicable
CategorySarkari Exam Syllabus

CISF Tradesmen Exam Pattern & Syllabus 2025

केंद्रीय सुरक्षा बोर्ड की ओर से सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन एग्जाम 2025 का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से कराया जाएगा। यह परीक्षा 1161 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थियों को सीआईएसएफ नौकरी पाने के लिए फिजिकल टेस्ट, ट्रेड टेस्ट और प्रतियोगिता परीक्षा पास करनी होगी। सीआईएसफ ट्रेड्समैन एग्जाम की तैयारी अभ्यर्थियों को एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए। लिखित परीक्षा में विभिन्न विषयों से 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

Read Also – पीएम आवास योजना की पहली किस्त जारी, ऐसे चेक करें स्टेट्स

सीआईएसएफ ट्रेड्समैन एग्जाम में गलत उत्तर करने पर कोई नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं की गई है। उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थियों को श्रेणी अनुसार न्यूनतम 35 से 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों की सहायता के लिए CISF Constable Tradesman Exam Pattern 2025 की और Constable Tradesman Syllabus की लिखित जानकारी नीचे दी गई है। एग्जाम पैटर्न को समझने के लिए अभ्यर्थी अधिक से अधिक CISF Constable Tradesman Previous Year Papers को हल कर सकते हैं।

CISF Tradesmen Physical Exam 2025 Details

सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 फिजिकल टेस्ट दो चरणों में होगा, पहले चरण में शारीरिक मानक परीक्षण और दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षण टेस्ट कराया जाएगा। मानक परीक्षण के तहत पुरूष अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीने का माप लिया जाएगा। वहीं महिला अभ्यर्थियों की केवल ऊंचाई चेक की जाएगी। दूसरा चरण यानी कि दक्षता परीक्षण में अभ्यर्थियों को ऊंची कूद, लंबी कूद और जंप इत्यादि गतिविधियों को पूरा करना होगा।

For PST Test

Male 
Height170 cm
Chest80 cm to 85 cm (Minimum expansion 5 cms)
Female
Height157 cm
ChestN.A.

For PET Test

सीआईएसएफ ट्रेड्समैन फिजिकल टेस्ट में पीईटी के तहत पुरूष अभ्यर्थियों को 1.6 किमी की दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी, जबकि महिला अभ्यर्थियों को 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होगी।

CISF Tradesmen Exam Pattern 2025 in Hindi

  • सीआईएसएफ ट्रेड्समैन परीक्षा ऑनलाइन ऑनलाइन माध्यम से कराया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे।
  • कांस्टेबल ट्रेडमैन परीक्षा का पेपर कुल 100 प्रश्न का होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का और कुल पेपर 100 अंकों का होगा।
  • पेपर करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे यानी की 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • गलत उत्तर करने पर किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं की गई है।
  • सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को श्रेणी अनुसार न्यूनतम 35 से 40% अंक प्राप्त करने होंगे।
  • लिखित परीक्षा में सामान्य जागरूकता, सामान्य ज्ञान, प्रारंभिक गणित का ज्ञान, विश्लेषणात्मक योग्यता, पैटर्न को देखने और पहचानने की क्षमता, हिंदी, अंग्रेजी का बुनियादी ज्ञान इत्यादि विषय शामिल है।
SubjectQuestionMarks
सामान्य जागरूकता/ सामान्य ज्ञान2525
प्रारंभिक गणित का ज्ञान2525
विश्लेषणात्मक योग्यता और क्षमता2525
सामान्य अंग्रेजी और सामान्य हिंदी2525
कुल100100

CISF Tradesmen Syllabus 2025 in Hindi

CISF Constable Tradesman Syllabus 2025 में 5 विषय शामिल किए गए हैं, जिनसे लिखित परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थियों को उच्च स्कोर प्राप्त करने के लिए सभी विषयों की अच्छी तैयारी करनी होगी। यहां लिखित में दी गई जानकारी के अतिरिक्त इस लेख में नीचे CISF Constable Tradesman Syllabus 2025 PDF Download करने का डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है।

Numerical Aptitude 

  • औसत
  • HCF और LCM
  • अनुपात और समानुपात
  • संख्या प्रणाली
  • सरलीकरण
  • समय और कार्य
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • मापन
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • समय और दूरी इत्यादि।

General Awareness

  • इतिहास
  • भूगोल
  • खेल पुरस्कार और पुरस्कार
  • महत्वपूर्ण तिथियां
  • अर्थव्यवस्था
  • राजधानियां और मुद्राएं
  • करंट अफेयर्स
  • बुक्स और लेखक
  • राजनीति
  • आविष्कार और खोज इत्यादि।

General Intelligence & Reasoning

  • सादृश्य
  • संख्या श्रृंखला
  • मौखिक तर्क
  • आकृति वर्गीकरण
  • दिशा-निर्देश
  • समानताएं और अंतर
  • न्याय वाक्य
  • पैटर्न
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • कोडिंग-डिकोडिंग इत्यादि।

English 

  • वर्तनी सुधार
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • क्रिया और क्रियाविशेषण
  • विलोम और समानार्थी शब्द
  • एक शब्द प्रतिस्थापन
  • वाक्य सुधार
  • शब्दावली
  • रिक्त स्थान भरें
  • समझ/पैसेज इत्यादि।

Hindi

  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • क्रिया और विशेषण
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • काल के प्रकार
  • मुहावरे
  • लोकोक्तियां
  • अंग्रेजी तकनीकी शब्दों के समतुल्य हिंदी शब्द
  • संगत संगत
  • देशी और विदेशी शब्द
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • शब्द शुद्धि
  • वाक्य सुधार (वर्तनी संबंधी त्रुटियों को छोड़कर वाक्य संबंधी त्रुटियां)
  • सरकारी पत्रों से संबंधित ज्ञान (जैसे कार्यालय पत्र, कार्यालय आदेश, अधिसूचना, विज्ञप्ति, ज्ञापन, परिपत्र, निविदा और अर्ध-सरकारी पत्र आदि)
  • समानार्थी और विलोम शब्द
  • संधि का अर्थ
  • प्रकार और संधि विच्छेद इत्यादि।

CISF Tradesmen Syllabus 2025 PDF Download

CISF Tradesmen Syllabus PDF Download Coming Soon
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

CISF Tradesmen Syllabus 2025 – FAQ,s

सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन एग्जाम 2025 कब है?

CISF Constable Tradesman Exam 2025 को लेकर फिलहाल सुरक्षा बल द्वारा कोई सूचना जारी नहीं की गई है।

सीआईएसएफ ट्रेड्समैन एग्जाम 2025 कितने अंकों का होगा?

CISF Tradesman Exam 2025 में विभिन्न विषयों से 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग हैं या नहीं?

नहीं, CISF Constable Tradesman Exam में गलत उत्तर करने पर नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं की गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment