WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

City Civil Court Chaprasi Bharti 2024: 8वीं पास के लिए सिटी सिविल कोर्ट चपरासी भर्ती की विज्ञप्ति जारी, आवेदन 18 जुलाई तक

City Civil Court Chaprasi Bharti 2024: सिविल कोर्ट में सरकारी नौकरी पाने के लिए युवाओं के पास बहुत अच्छा अवसर है, दरअसल सिविल कोर्ट द्वारा प्यून भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। सिविल कोर्ट भर्ती के लिए न्यूनतम 8वीं पास से स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य आवेदक 18 जून 2024 से Civil Court Chaprasi Online Form जमा कर सकते हैं। सिविल कोर्ट चपरासी फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि 18 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से इस लेख में दी गयी है। बता दें कि सिटी सिविल कोर्ट भर्ती कोलकाता महानगर में निकाली गई है। सिविल कोर्ट में चपरासी और स्टेनोग्राफर भर्ती का आयोजन कुल 16 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है।

City Civil Court Chaprasi Bharti 2024
City Civil Court Chaprasi Bharti 2024

City Civil Court Chaprasi Bharti 2024 Highlight

Recruitment OrganizationOffice Of City Civil Court At Calcutta (English Department)
Name Of PostPeon & Stenographer
No. Of Post16
Apply ModeOnline
Last Date18 July 2024
Job LocationKolkata
Peon SalaryRs.17,000- 43,600/- (Pay Level-1)
Stenographer SalaryRs.32,100- 82,900/- (Pay Level-10)
CategoryKolkata Govt Jobs 2024

City Civil Court Chaprasi Bharti 2024 Notification

सिटी सिविल कोर्ट ग्रुप बी भर्ती के अंतर्गत इंग्लिश स्टेनो और सिटी सिविल कोर्ट ग्रुप डी भर्ती के अंतर्गत चपरासी के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बता दें कि सिविल कोर्ट इंग्लिश स्टेनो भर्ती के लिए 2 रिक्त पदों पर और सिविल कोर्ट प्यून भर्ती के लिए कुल 14 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। अभ्यर्थी सिविल कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट citycivilcourtcalcutta पर जाकर सिटी सिविल कोर्ट ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार सिविल कोर्ट के लिए लिए निकाली गई चपरासी और स्टेनो भर्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना चेक कर लें। कोलकाता सिविल कोर्ट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षण के विभिन्न चरणों को उत्तीर्ण करना होगा। सिटी सिविल कोर्ट चपरासी भर्ती और सिटी सिविल कोर्ट स्टेनो भर्ती के लिए कोई भी योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

City Civil Court Chaprasi Bharti 2024 Last Date

सिटी सिविल कोर्ट चपरासी भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना 18 जून को जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई। उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 जुलाई 2024 सिविल कोर्ट ग्रुप डी भर्ती के लिए फॉर्म जमा कर सकते हैं।

Event Dates
City Civil Court Peon Notification 202418 June 2024
Civil Court Group B & D Form Start Date18 June 2024
Civil Court Group D Last Date 202418 July 2024
Civil Court Group B Exam Date 2024Coming Soon
Civil Court Group D Exam Date 2024Coming Soon

City Civil Court Chaprasi Bharti 2024 Application Fees

सिटी सिविल कोर्ट चपरासी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क पद अनुसार और श्रेणी अनुसार रखा गया है जिसके मुताबिक सिविल कोर्ट ग्रुप बी इंग्लिश स्टेनो पोस्ट में आवेदन करने के लिए जनरल केटेगरी को 400 रुपये और अनुसूचित जाति और EWS केटेगरी को 350 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं सिटी सिविल कोर्ट ग्रुप डी चपरासी भर्ती के लिए जनरल केटेगरी को 250 रुपये और अनुसूचित जाति एवं EWS केटेगरी को 200 रुपये जमा कराने होंगे।

Name Of PostCategoryForm Fees
Group B (English Steno)GEN/URRs.400/-
SC/EWSRs.350/-
Group D (Peon)GEN/URRs.250/-
SC/EWSRs.200/-

City Civil Court Chaprasi Bharti 2024 Qualification

सिटी सिविल कोर्ट में निकली विभिन्न स्तरीय भर्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार है-

  • Civil Court Group D Peon – सिटी सिविल कोर्ट चपरासी भर्ती 2024 के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से कक्षा 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  • Civil Court Group B English Steno – सिविल कोर्ट ग्रुप बी भर्ती के अंतर्गत अँग्रेजी स्टेनोग्राफर पोस्ट के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए साथ ही शॉर्टहैंड में टाइपिंग नॉलेज के साथ कंप्यूटर संचालन में सर्टिफिकेट होना चाहिए।

City Civil Court Chaprasi Bharti 2024 Age Limit

सिटी सिविल कोर्ट में निकली अँग्रेजी आशुलिपिक भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है वहीं SC और OBC श्रेणी के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष, ST श्रेणी के लिए 37 वर्ष और अन्य विशेष योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष रखी गई है।

ग्रुप-डी चपरासी भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है इसके अतिरिक्त SC एवं OBC के लिए अधिकतम आयु 43 वर्ष, ST एवं विकलांग व्यक्तियों के लिए 45 वर्ष और वहीं अन्य विशेष योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के सभी उम्मीदवारों और भूत पूर्व सैनिकों को अधिकतम आयु में छूट दी गई है।

City Civil Court Group B And Group D Bharti 2024 Salary

सिविल कोर्ट स्टाफ भर्ती के लिए सलेक्शन होने के बाद न्यूनतम 17000 रुपये से अधिकतम 82900 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। बता दें कि सिटी सिविल कोर्ट चपरासी भर्ती के लिए चयनित युवाओं को पे लेवल 1 के आधार पर 17000 रुपये से 43600 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। वहीं सिटी सिविल कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए चयनित युवाओं को पे मैट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर 32100 रुपये से 82900 रुपये मासिक वेतनमान दिया जाएगा।

City Civil Court Chaprasi Bharti 2024 Selection Process

कलकत्ता सिटी सिविल कोर्ट भर्ती 2024 के अंतर्गत स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कंप्युटर नॉलेज एवं टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और व्यक्तित्व परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा। वहीं सिविल कोर्ट चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

Civil Court Stenographer Exam Pattern 2024 (Phase – 1st)

  • सिविल कोर्ट स्टेनो एग्जाम का पहला पेपर सामान्य अंग्रेजी का होगा।
  • परीक्षा में 100 अंकों के 100 वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • जिसमें वर्तनी, शब्दों का सही उपयोग, वाक्यों की शुद्धता, सामान्य वाक्यांशों का उपयोग, समानार्थी एवं विलोम शब्द और विराम चिह्न इत्यादि व्याकरण से जुड़े टॉपिक शामिल है।
  • पेपर करने के लिए 1 घन्टा 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • स्टेनो एग्जाम के फेज -1 में प्राधिकरण द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही फेज -2 और फेज -3 परीक्षा के लिए आमंत्रित किए जाएंगे।

Phase 2nd – Dictation and Transcription 

सेकंड फेज में 400 अंकों का श्रुतलेख और प्रतिलेखन आयोजित किया जाएगा, जिसमें 6 मिनट में 80 शब्द प्रति मिनट की डिक्टेशन शामिल है, इसके पश्चात एक घंटे में अभ्यर्थियों को अपनी लिखावट में नोट्स का ट्रांसक्रिप्शन करना होगा।

Phase 3rd Typing Test

थर्ड फेज में 100 अंकों का टाइपिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को एक Manuscript से Typewriter पर सटीक रूप से टाइप करना होगा। इस टाइपिंग टेस्ट में उम्मीदवारों को न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की दर टाइप करना होगा। बता दें कि टाइपिंग के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा। पेपर फर्स्ट के बाद यह दो कंप्युटर टेस्ट लिए जाएंगे, इनके बाद व्यक्तित्व परीक्षण और कंप्यूटर संचालन में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी।

City Civil Court Peon Exam Pattern 2024

  1. सिटी सिविल कोर्ट परीक्षा का आयोजन 100 अंकों के लिए किया जाएगा।
  2. इस परीक्षा में 50 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 2 अंक होंगे।
  3. परीक्षा में सरल अंकगणित, अंग्रेजी, बंगाली और सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित विषय शामिल हैं।
  4. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  5. पेपर करने के लिए 1 घण्टे का समय दिया जाएगा।
  6. लिखित परीक्षा के बाद अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा और अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी।

City Civil Court Chaprasi Bharti 2024 Documents

सिटी सिविल कोर्ट चपरासी ऑनलाइन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित जरूरी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 8वीं अंकतालिका (चपरासी)
  • कक्षा 10वीं और स्नातक अंकतालिका (स्टेनोग्राफर)
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान इत्यादि।

अन्य भर्तियां –

How To Apply City Civil Court Chaprasi Bharti 2024

सिटी सिविल कोर्ट चपरासी भर्ती 2024 ऑनलाइन फार्म भरने के लिए उम्मीदवार यहां दी गई Step By Step आवेदन प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं और इसके जरिए आसानी से फॉर्म जमा कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले कोलकाता सिटी सिविल कोर्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

How To Apply City Civil Court Chaprasi Bharti 2024

  • Step: 2 होमपेज पर “Recruitment 2024” विकल्प पर क्लिक करके “Ok” पर क्लिक करें, इसके बाद आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।

How To Apply City Civil Court Chaprasi Bharti 2024

  • Step: 3 इसके पश्चात “New Applicants Registration” विकल्प पर टैब करें और फिर “I Agree” बॉक्स पर क्लिक करके “I Accept the Terms & Condition” पर क्लिक करें।

How To Apply City Civil Court Chaprasi Bharti 2024

  • Step: 4 अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा, जिसमें मांगी जा रही सम्पूर्ण व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित जानकारी दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करें, फिर खाली बॉक्स पर टैब करके “I Accept The Terms and Condition” पर क्लिक करें।

How To Apply City Civil Court Chaprasi Bharti 2024

  • Step: 5 इतना करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एप्लीकेशन नंबर और आपके द्वारा क्रिएट किए गए पासवर्ड का संदेश प्राप्त होगा। इसके बाद वापस लॉगिन पेज पर आकर एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login Here” पर क्लिक करें।

How To Apply City Civil Court Chaprasi Bharti 2024

  • Step: 6 इसके बाद स्क्रीन पर कलकत्ता सिटी सिविल कोर्ट ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा, इसमे मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करके आगे बढ़ें।
  • Step: 7 जरूरी दस्तावेज स्कैन करके ऑनलाइन माध्यम से अपलोड करें।
  • Step: 8 फिर इसी तरह से पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • Step: 9 अब ग्रुप बी और ग्रुप डी भर्तियों के लिए श्रेणी अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • Step: 10 चयन प्रक्रिया में आवेदन पत्र के उपयोग हेतु इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

City Civil Court Chaprasi Bharti 2024 Apply Online

Civil Court Group B & Group D ApplyClick Here
Civil Court Peon Notification PDF Click Here
Official Website Click Here

City Civil Court Peon Vacancy 2024 – FAQ’s

सिटी सिविल कोर्ट चपरासी भर्ती 2024 के लिए कौन कौन फॉर्म भर सकते हैं?

मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 8वीं पास उम्मीदवार City Civil Court Chaprasi Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं सिविल कोर्ट स्टेनो के लिए स्नातक पास युवा फॉर्म भर सकते हैं।

सिटी सिविल कोर्ट चपरासी भर्ती 2024 लास्ट डेट क्या है?

City Civil Court Vacancy के लिए इच्छुक उम्मीदवार 18 जून से अंतिम तिथि 18 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment