DA Hike News: सरकार द्वारा कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया गया है क्योंकि लाखों सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में सरकार द्वारा एक साथ 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। आपको बता दें कि यह महंगाई भत्ता केंद्रीय स्तर के सरकारी कर्मचारियों के लिए है जिसमे बढ़ोतरी की गई है। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 50% है।
महंगाई भत्ते और महंगाई राहत भत्ते में बढ़ोतरी करने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के बैंक खातों में बढ़ा हुआ भत्ता वेतन अमाउंट के साथ अक्टूबर महीने में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 16 अक्टूबर 2024 को आयोजित की गई है।
इस बैठक में केंद्रीय स्तर के सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी को लेकर मंजूरी दे दी गई है। दिवाली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करते हुए इसे 50% से बढ़ाकर 53% कर दिया गया है।
DA Hike News – 7th Pay Commission
केंद्रीय स्तर के 49 लाख सरकारी कर्मचारियों और 68 लाख पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में वर्ष में दो बार बढ़ोतरी की जाती है। जिसमें पहली बढ़ोतरी जनवरी से जून की अवधि के लिए और दूसरी बढ़ोतरी जुलाई से दिसंबर की अवधि के लिए की जाती है।
फिलहाल इस समय केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 50% महंगाई भत्ता उपलब्ध कराया जा रहा है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का फैसला कैबिनेट द्वारा लिया गया है इस फैसले के बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अक्टूबर महीने का वेतन एरियर के साथ दिया जाएगा।
DA Hike News – ₹50,000 मूल वेतन में कितनी सैलरी बढ़ेगी?
जिन केंद्रीय कर्मियों का बेसिक वेतनमान लगभग 50,000 रूपये है उन्हें पहले 50 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से 25,000 रूपये दिए जा रहे थे। वहीं अब 53 फीसदी महंगाई भत्ता होने के बाद इन कर्मचारियों को पच्चीस हजार की जगह 26,500 रूपये मिलेंगे। यानी हर महीने सैलरी में 1,500 रूपये बढ़े हुए वेतनमान के साथ मिलेंगे।
लोकसभा चुनाव से पहले 7 मार्च 2024 को केंद्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों और सरकारी पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत भत्ते में बढ़ोतरी की गई थी। वहीं अब दिवाली के अवसर पर महंगाई भत्ता बढ़ने का लाभ लगभग 49 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा।
DA Hike News Update – ₹25,000 मूल वेतन में कितने रूपये बढ़ेंगे?
केंद्र सरकार द्वारा लगभग 1.17 करोड़ सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। ऐसे में केंद्रीय स्तर के ऐसे कर्मचारी जिनका मूल मासिक वेतनमान इस समय 25,000 रूपये है,
ऐसे कर्मचारियों को सरकार द्वारा 3% की वेतन वृद्धि करने के बाद बोनस के रूप में महंगाई भत्ता 750 रूपये की बढ़ोतरी के साथ मिलेगा। पहले इन कर्मचारियों का जो महंगाई भत्ता 12,500 रूपये था अर्थात किसी भी वेतन का 50%, वहीं अब इन्हें यह कुल 53% महंगाई भत्ते के बाद 13,250 रूपये मिलेगा।