Driving License Kaise Banaye 2025: भागदौड़ भरी इस लाइफ में हर किसी के पास अपना साधन होता है किसी के पास दो पहिया वाहन होता हैं तो किसी के पास चार पहिया वाहन होता है। इन वाहनों के लिए हल्के और भारी अलग अलग प्रकार के लाइसेंस बनते है। सरकार द्वारा सभी प्रकार के वाहनों के लाइसेंस रखना अनिवार्य कर दिया गया है यदि किसी के पास लाइसेंस नहीं होता है तो ऐसे में कही बार भारी चालान तक चुकाना पड़ जाता है।
नागरिक ऑफलाइन और ऑनलाइन किसी भी मध्यम से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते है। ऑफलाइन लाइसेंस बनवाने में जहां कही दिन लग जाते है वहीं ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में चंद मिनटों का समय भी नहीं लगता है। आज का यह लेख उन नागरिकों के लिए बहुत सहायक सिद्ध होगा, जो घर बैठे ही Online Driving License बनाना चाहते है।
बता दें कि 18 वर्ष से ऊपर के कोई भी नागरिक इस अपना लाइसेंस बनवा सकते है। आजकल ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने के लिए एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट तो है ही, साथ ही नागरिकों की पहचान और ड्राइविंग कौशल का भी एक प्रमाण है। इस आर्टिकल में नागरिक बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया, इसके लिए आवश्यक दस्तावेज, पात्रता सहित सम्पूर्ण जानकारी चेक कर सकते हैं।
Driving License Kaise Banaye 2025 Highlight
Article Name | How To Make A Driving License |
Mode Of Apply | Online |
Minimum Age | 18 |
Eligible | Please Read Full Article |
Category | Technical Knowledge |
Driving License Kaise Banaye 2025 – ड्राइविंग लाइसेंस बनने में कितना समय लगता है?
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में आमतौर पर 1 से 2 महीने का समय लगता है, यह प्रॉसेस बातों पर निर्भर करती है जिसमे ऑनलाइन आवेदन करने से यह लाइसेंस कम समय में भी बन सकता है क्योंकि ऑनलाइन प्रॉसेस ऑफलाइन की बजाय थोड़ी जल्दी रहती है। अलग अलग RTO Office में काम करने का तरीका अलग अलग होता है।
ड्राइविंग टेस्ट पास करने में भी जितना कम समय लगता है उतनी जल्दी लाइसेंस बनने की प्रॉसेस जल्दी होती है। कुल मिलाकर Learning License बनवाने के बाद लगभग 30 दिन तक का इंतजार पड़ता है, ड्राइविंग टेस्ट देना लर्निंग लाइसेंस बनवाना और फिर Permanent License बनवाना, इस पूरी प्रॉसेस में लगभग 30 दिन से अधिकतम 65 दिन तक का समय लग सकता है।
Read Also – अपार आईडी कार्ड फोन से ऐसे करें डाउनलोड, जानें आसान तरीका
Driving License Kaise Banaye 2025 – ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नागरिकों के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों का होना अनिवार्य है
- आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट (कोई एक)
- मेडिकल सर्टिफिकेट (Form 1A)
- लर्निंग लाइसेंस की छायाप्रति
- ब्लड ग्रुप टेस्ट की कॉपी/जानकारी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- हस्ताक्षर इत्यादि।
Driving License Kaise Banaye 2025 – लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस से पहले लर्निंग लाइसेंस बनता है, जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है
- आधार कार्ड
- 10वीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाणपत्र
- आधार कार्ड/बिजली बिल (पता प्रमाण के लिए)
- ब्लड ग्रुप टेस्ट की कॉपी
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- हस्ताक्षर इत्यादि।
Driving License Kaise Banaye 2025 – लर्निंग लाइसेंस कैसे बनाएं?
परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस से पहले Learning License के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने हेतु नागरिक यहां दी गई जानकारी का पालन कर सकते हैं
- Step: 1 लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए सबसे पहले परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर विजिट करें।
- Step: 2 इसके बाद होमपेज पर Online Services के विकल्प पर क्लिक करें।
- Step: 3 इसके बाद Driving License Related Services ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step: 4 अगले चरण में अपने राज्य का चयन करके Apply for Learner’s Licence ऑप्शन को प्रेस करें।
- Step: 5 इतना करते ही स्क्रीन पर Learning Licence Online Form का नया पेज खुल जाएगा, इस फॉर्म में आवेदक अपना पूरा नाम, माता-पिता का नाम, श्रेणी, जेंडर, जिले का नाम, राज्य का नाम, गांव का नाम, तहसील का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सहित आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- Step: 6 इसके बाद आप लर्निंग लाइसेंस के लिए आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके फॉर्म में अपलोड करें।
- Step: 7 अंतिम चरण में एप्लीकेशन प्रॉसेस के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।
- Step: 8 परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवश्यकता हेतु फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Driving License Kaise Banaye 2025 – ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं?
घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए नागरिक निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं
- Step: 1 सबसे पहले परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाएं।
- Step: 2 होमपेज पर Online Services सेक्शन के अंतर्गत Driving License Related Services के विकल्प पर क्लिक करें।
- Step: 3 इसके बाद अपने राज्य का चयन करके Apply for Driving License विकल्प पर क्लिक करें।
- Step: 4 इसके बाद आवेदन फॉर्म का पेज खुलेगा, इस फॉर्म में व्यक्ति अपना नाम, श्रेणी, माता पिता, लर्निंग लाइसेंस विवरण सहित अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
- Step: 5 अगले चरण में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
- Step: 6 अंतिम चरण में अप्लाई शुल्क का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें और प्रिंट आउट निकाल लें।
- Step: 7 अप्लाई करने के बाद जल्द से जल्द नजदीकी आरटीओ कार्यालय में जाकर ड्राइविंग टेस्ट पास करें।
- Step: 8 जैसे ही आप ड्राइविंग टेस्ट पास कर लेंगे, इसके बाद कुछ ही समय में कानूनी प्रॉसेस पूरी कर लाइसेंस सीधे आपके डाक पते पर भेज दिया जाएगा।
Driving License 2025 Online Apply
Learning License Apply | Click Here |
Driving License Apply | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Driving License Kaise Banaye 2025 – FAQ,s
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में कितना समय लगता है?
Driving License बनाने में ड्राइविंग टेस्ट पास करने और लर्निंग लाइसेंस बनाने के बाद परमानेंट लाइसेंस बनने में लगभग 1 से लेकर 2 महीने तक का समय लगता है।
क्या घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं?
जी, हां नागरिक घर बैठे आसानी से Online Driving License बना सकते है, इसके लिए आवश्यक जानकारी और आवश्यक दस्तावेजों के साथ परिवहन विभाग पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।