WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

EMRS Hostel Warden Syllabus 2024: Exam Pattern PDF Download, ईएमआरएस छात्रावास वार्डन का नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी

EMRS Hostel Warden Syllabus 2024: आदिवासी छात्रों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा सोसायटी द्वारा द्वारा ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन नया सिलेबस जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी ईएमआरएस सिलेबस पीडीएफ में हॉस्टल वॉर्डन एग्जाम पैटर्न भी देख सकते हैं। यदि आप Hostel Warden Syllabus 2024 Download करना चाहते हैं तो ईएमआरएस आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जा सकते हैं।

ईएमआरएस सरकारी हॉस्टल वॉर्डन जॉब की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की सहायता के लिए हमने यहाँ सिलेबस विवरण उपलब्ध कराया है। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए हमेशा विभाग द्वारा जारी किए गए पाठ्यक्रम के आधार पर ही Competitive Exam Preparation शुरू करें।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

बता दें कि वॉर्डन एग्जाम 120 अंकों का होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा। पेपर करने के लिए 2 घण्टे और 30 मिनट का समय दिया जाएगा। यदि कोई प्रश्न गलत किया तो 1/4 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त हमने इस पेज के अंत में EMRS Hostel Warden Syllabus 2024 PDF और EMRS Hostel Warden Exam Pattern 2024 Download करने का विकल्प दिया है।

EMRS Hostel Warden Syllabus 2024
EMRS Hostel Warden Syllabus 2024

EMRS Hostel Warden Syllabus 2024 Highlight

Exam OrganizationNational Education Society for Tribal Students (NESTS)
Name Of ExamHostel Superintendent (Warden)
EMRS Hostel Warden Exam Date 2024Coming Soon
Mode Of ExamOffline
Exam Duration2½ Hours
Negative Marking0.25
CategoryGovt Job Syllabus PDF

EMRS Hostel Warden Syllabus And Exam Pattern 2024

ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन एग्जाम 2024-25 की कम समय में आप बेहतर तैयारी कर सकते हैं,यदि आप भर्ती विभाग द्वारा जारी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के अनुसार एग्जाम की प्रिपरेशन करें। आपको सबसे पहले ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझना चाहिए। इसके लिए आप ज्यादा से ज्यादा emrs hostel warden previous year papers हल कर सकते हैं इससे आपको महत्त्वपूर्ण टॉपिक अपने आप ही समझ आने लगेंगे।

EMRS Hostel Warden Syllabus 2024

यदि आप सही दिशा में Govt Job की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको एक खास टाइम टेबल बनाकर अध्ययन करना चाहिए। स्टडी के साथ-साथ आपको महत्वपूर्ण टॉपिक के नोट्स भी बनाने चाहिए। साथ ही हमेशा ध्यान रखें कि सिलेबस के अनुसार Best Book Purchase करें। इसके साथ ही आप नीचे जाकर EMRS Hostel Warden Syllabus PDF Download कर सकते हैं।

EMRS Hostel Warden Exam Pattern 2024 In Hindi

EMRS Hostel Superintendent Exam Pattern 2024 निम्नानुसार है-

  • Exam Type – परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जाएंगे।
  • Mode Of Exam – हॉस्टल वॉर्डन एग्जाम ऑफलाइन आयोजित करवाया जाएगा।
  • Exam Duration – वॉर्डन एग्जाम पेपर करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घण्टे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • No. Of Questions – विभिन्न अलग अलग विषयों से कुल 120 प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे।
  • No. Of Marks – पेपर 120 अंकों का होगा, प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
  • Negative Marking – गलत उत्तर करने पर 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • Paper Language – परीक्षा पेपर हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आएगा, अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार भाषा का चयन कर सकते हैं।
  • Exam Subjects – Hostel Warden 2024 एग्जाम में सामान्य जागरूकता, तर्क क्षमता, आईसीटी का ज्ञान, पीओसीएसओ और भारत सरकार के अन्य बच्चों की सुरक्षा से संबंधित अधिनियमों का ज्ञान, प्रशासनिक योग्यता, भाषा दक्षता के अंतर्गत सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी एवं क्षेत्रीय भाषा इत्यादि विषय शामिल हैं।
Subject Questions/Marks
1 सामान्य जागरूकता10/10
2 तर्क क्षमता20/20
3 आईसीटी का ज्ञान20/20
4 POCSO और भारत सरकार के अन्य बाल सुरक्षा संबंधी अधिनियमों का ज्ञान10/10
5 प्रशासनिक योग्यता30/30
6 भाषा योग्यता – सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा (प्रत्येक विषय में 10 अंक)30/30

EMRS Hostel Warden Syllabus 2024 In Hindi

ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन सिलेबस की सभी विषयों के लिए टॉपिक अनुसार लिखित जानकारी यहां दी गई है। परीक्षा में फर्स्ट रैंक लाने के लिए अभ्यर्थी इस लिखित सिलेबस का अनुसरण कर सकते हैं। यदि आप समय बचाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से EMRS Hostel Warden Syllabus PDF Download करके प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं, ताकि आपको बार बार ऑनलाइन सिलेबस ढूंढने की जरुरत ना पड़े। हॉस्टल वार्डन सिलेबस सब्जेक्ट वाईज टॉपिक निम्नानुसार है।

EMRS Hostel Warden Syllabus For General Awareness

ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन सिलेबस 2024 में सामान्य जागरूकता के अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक घटनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

EMRS Hostel Warden Syllabus For Reasoning Ability

ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन सिलेबस 2024 के अंतर्गत निम्नलिखित टॉपिक शामिल हैं-

  •  पहेलियाँ
  •  बैठने की व्यवस्था
  •  डेटा पर्याप्तता
  •  कथन आधारित प्रश्न (मौखिक तर्क)
  •  असमानता
  •  रक्त संबंध
  •  अनुक्रम और श्रृंखला
  •  दिशा परीक्षण
  •  अभिकथन और कारण
  •  वेन आरेख।

EMRS Hostel Warden Syllabus For Knowledge of ICT

  •  कंप्यूटर सिस्टम के मूल सिद्धांत
  •  ऑपरेटिंग सिस्टम की मूल बातें
  •  एमएस ऑफिस
  •  कीबोर्ड शॉर्टकट और उनके उपयोग
  •  महत्वपूर्ण कंप्यूटर शब्द और उनका शॉर्ट नाम
  •  कंप्यूटर नेटवर्क
  •  साइबर सुरक्षा और इंटरनेट।

POCSO और भारत सरकार के अन्य बाल सुरक्षा संबंधी अधिनियमों का ज्ञान

  •  बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006
  •  लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012
  •  लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण नियम 2020
  •  बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986
  •  अनैतिक व्यापार निवारण संशोधन विधेयक 2006
  •  बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005
  •  निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (RTE)
  •  आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 2013
  •  बाल नीति
  •  राष्ट्रीय बाल चार्टर
  •  बाल मृत्यु दर
  •  लिंग अनुपात इत्यादि।

Hostel Warden Syllabus For Administrative Ability

  • 1 बड़ी संख्या में छात्रों को समायोजित करना
  • 2 छात्रावास की उपभोग्य सामग्रियों और सूची का प्रबंधन करना
  • 3 बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना
  • 4 पुरुष और महिला छात्रों का पृथक्करण सुनिश्चित करना
  • 5 छात्रावास परिसर की साफ सफाई सुनिश्चित करना
  • 5 बच्चों का रिकॉर्ड प्रबंधन करना इत्यादि।

Hostel Warden Syllabus 2024 For Language Ability

A General Hindi

  • 1 संधि
  • 2 समास
  • 3 विलोम शब्द
  • 4 पर्यायवाची शब्द
  • 5 वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • 6 सामान्य अशुद्धियां
  • 7 मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • 8 अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न।

B General English

  • 1 Verb
  • 2 Tenses
  • 3 Voice
  • 4 Subject-Verb Agreement
  • 5 Articles
  • 6 Comprehension
  • 7 Fill in the Blanks
  • 8 Adverb
  • 9 Error Correction
  • 10 Sentence Rearrangement
  • 11 Unseen Passages
  • 12 Vocabulary
  • 13 Antonyms/Synonyms
  • 14 Grammar
  • 15 Idioms & Phrases.

EMRS Hostel Warden Syllabus 2024 Regional Languages

सीनियर सेकेंडरी स्तर पर नीचे दी गई निम्नलिखित भाषाओं को चुनने वाले अभ्यर्थियों से इन भाषाओं में बुनियादी सामान्य व्याकरण से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे, जैसे कि समानार्थी शब्द, विलोम शब्द, वाक्यांश के लिए एक शब्द , त्रुटि पहचान और वर्तनी त्रुटि इत्यादि।

  1.  Bengali
  2.  Dogri
  3.  Garo
  4.  Gujarati
  5.  Kannada
  6.  Kashmiri
  7.  Khasi
  8.  Malayalam
  9.  Manipuri
  10.  Marathi
  11.  Mizo
  12.  Nepali
  13.  Odiya
  14.  Santhali
  15.  Telugu
  16.  Urdu

अन्य महत्वपूर्ण सिलेबस –

EMRS Hostel Warden Syllabus 2024 Download

EMRS Hostel Warden Syllabus DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here
WhatsApp ChannelClick Here

EMRS Hostel Warden Exam Pattern & Syllabus 2024 FAQs

ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन परीक्षा 2024 में नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं?

EMRS Hostel Warden Exam 2024 में गलत उत्तर करने पर 0.25 अंकों का नकारात्मक अंकन लागू किया गया है।

ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन एग्जाम 2024 कब है?

आदिवासी छात्रों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा सोसायटी द्वारा EMRS Hostel Warden New Vacancy 2024 की परीक्षाओं का आयोजन दिसंबर से जनवरी तक किया जा सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment