WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Forest Range Officer Bharti 2024: फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती के बंपर पदों पर नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि 10 अगस्त

Forest Range Officer Bharti 2024: लोक सेवा आयोग द्वारा पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन वन विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। आयोग द्वारा वन विभाग में फॉरेस्ट रेंज अधिकारियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए इस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। फॉरेस्ट रेंज अधिकारी वैकेंसी कुल 170 पदों के लिए निकाली गई है।

बता दें कि यह भर्ती झारखंड राज्य के वन विभाग में निकाली गई है। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा वन विभाग फॉरेस्ट रेंज अधिकारी भर्ती का नोटिफिकेशन 27 जुलाई 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए कोई भी योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

जेपीएससी फॉरेस्ट रेंज अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। जेपीएससी झारखंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ऑनलाइन फॉर्म भरने की जानकारी और अप्लाई लिंक नीचे दिया गया है।

Forest Range Officer Bharti 2024 Notification
Forest Range Officer Bharti 2024

Forest Range Officer Bharti 2024 Highlight

Recruitment OrganizationJharkhand Public Service Commission (JPSC)
Name Of PostForest Range Officer (FRO)
No. Of Post170
Apply ModeOnline
Last Date10 August 2024
Job LocationJharkhand
JFRO SalaryRs.34,800 + (4200 Grade Pay)
CategorySarkari Naukri

Forest Range Officer Bharti 2024 Notification

झारखण्ड वन विभाग भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया किया 29 जुलाई 2024 से शुरू कर दी गई है। झारखण्ड वन विभाग सरकारी नौकरी पाने के लिए इच्छुक उम्मीदवार जेपीएससी फॉरेस्ट डिपार्मेंट भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 तक कभी भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वन विभाग में फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर बनने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा, जेपीएससी फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर फिजिकल टेस्ट और साक्षात्कार सहित सभी चरणों में सफलता प्राप्त करनी होगी।

वन क्षेत्र अधिकारी भर्ती 2024 में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 6 और ग्रेड पे 4200 रूपये के साथ न्यूनतम 9300 रूपये से अधिकतम 34800 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। झारखंड वन क्षेत्र अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की, मुख्य परीक्षा 550 अंको की और इंटरव्यू 50 अंको के लिए आयोजित किए जाएंगे। ऐसी ही अन्य सरकारी नौकरी लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप अथवा टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।

Forest Range Officer Bharti 2024 Last Date

फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना 27 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई 2024 से शुरू की गई है। Forest Range Officer Government Job पाने के लिए उम्मीदवार इस भर्ती में अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 तक कभी भी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। वन विभाग अधिकारी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की जानकारी आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आयोग द्वारा नोटिस जारी कर सूचित किया जाएगा।

EventsDates
JPSC Van Vibhag Notification 2024 Date27 July 2024
JPSC Van Vibhag FRO Form Start29 July 2024
JPSC Van Vibhag FRO Last Date 202410 August 2024
JPSC Van Vibhag FRO Prelims Exam DateComing Soon
JPSC Van Vibhag FRO Result Date 2024Coming Soon

Forest Range Officer Recruitment 2024 Post Details

झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा वन विभाग में फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के 170 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती में श्रेणी अनुसार निर्धारित की गई पद संख्या विवरण इस प्रकार है।

CategoryNo. Of Post
GEN/UR79
EBC-I15
BC-II12
EWS16
SC01
ST47
कुल पद संख्या 170

Forest Range Officer Bharti 2024 Application Fees

झारखंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी, बीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 600 रूपये का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 150 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

Forest Range Officer Bharti 2024 Qualification

झारखंड वन विभाग वैकेंसी 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से Agriculture, Agricultural Engineering, Animal Husbandry and Veterinary Science, Forestry, Botany, Chemistry, Geology, Mathematics, Physics, Statistics, Zoology अथवा Environmental Science में से किसी भी एक विषय के साथ स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए। OR किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल, मैकेनिकल या केमिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

Forest Range Officer Bharti 2024 Age Limit

वन क्षेत्र अधिकारी भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में विशेष छूट दी गई है।

Forest Range Officer Monthly Salary 2024

झारखंड फॉरेस्ट रेंज ऑफीसर रिक्रूटमेंट 2024 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को PB-II पे मैट्रिक्स लेवल 6 के अनुसार न्यूनतम 9300 रूपये से अधिकतम 34800 रूपये प्लस 4200 रूपये ग्रेड पे प्रदान किया जाएगा।

Forest Range Officer Bharti 2024 Selection Process

झारखंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

  • Prelims Exam (150 Marks)
  • Mains Exam (550 Marks)
  • Physical Test
  • Interview (50 Marks)
  • Document Verification
  • Medical Test

JPSC Forest Range Officer Physical Test 2024 Details

झारखंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर फिजिकल एक्जाम 2024 के अंतर्गत शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) का आयोजन किया जाएगा। शारीरिक मानक परीक्षण के अन्तर्गत अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीने का माप लिया जाएगा। जबकि शारीरिक दक्षता परीक्षण में अभ्यर्थियों को दिए गए निर्धारित समय में पैदल चाल पूरी करनी होगी।

Jharkhand FRO (Height) PST

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए: (Height)

  • एसटी श्रेणी – 152cm
  • अन्य सभी श्रेणी – 163cm
  • Chest – 79cm (5cm Expansion)

महिला अभ्यर्थियों के लिए: (Height)

  • एसटी श्रेणी – 145cm
  • अन्य सभी श्रेणी – 150cm

Jharkhand FRO (Walking) PET

  1. पुरुष अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 25 किलोमीटर पैदल चाल पूरी करनी होगी।
  2. महिला अभ्यर्थियों 4 घंटे में 14 किलोमीटर पैदल चाल पूरी करनी होगी।

Forest Range Officer Exam Pattern 2024

झारखंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर एक्जाम 2024 के लिए दो पेपर आयोजित कराए जाएंगे। जिसमें प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की और मुख्य परीक्षा 550 अंकों की होगी। उम्मीदवार JPSC Van Vibhag Adhikari Exam के लिए प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार समझ सकते हैं।

JPSC Forest Range Officer Prelims Exam Pattern 2024

  • Exam Mode: वन विभाग अधिकारी परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन या ऑनलाइन किया जा सकता है।
  • Exam Type: परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे
  • Exam Duration: पेपर करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • Negative Marking: फॉरेस्ट रेंज के प्रथम पेपर में गलत उत्तर करने पर नेगेटिव मार्किंग लागू नही की गई है।
  • Exam Subjects: झारखंड वन विभाग अधिकारी का पहला पेपर सामान्य अध्ययन विषय का होगा।
  • No. Of Questions: सामान्य अध्ययन विषय से प्रारंभिक परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • No. Of Marks: झारखंड वन विभाग अधिकारी का पहला पेपर कुल 150 अंकों का होगा, प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है।
  • JPSC FRO Minimum Passing Marks: दोनों ही परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थियों को श्रेणी अनुसार न्यूनतम 32% से 40% न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
SubjectQuestionsMarks
भारतीय इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन2020
भारत एवं विश्व का भूगोल2020
भारतीय राजव्यवस्था एवं भारत का संविधान2020
भारतीय अर्थव्यवस्था2020
झारखण्ड का इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति3030
राज्य, देश एवं विश्व की महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाएं2020
सामान्य विज्ञान2020
कुल प्रश्न/ अंक 150150

JPSC Forest Range Officer Mains Exam Pattern 2024

झारखंड फारेस्ट रेंजर ऑफिसर मुख्य परीक्षा कल 450 अंकों की होगी। जिसमे सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन और संबन्धित वैकल्पिक विषय से सवाल पुछे जाएंगे। JPSC Forest Range Officer Mains Exam Pattern 2024 और JPSC Forest Ranger Officer Syllabus 2024 से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम अथवा व्हाट्सएप चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।

Forest Range Officer Bharti 2024 Documents

Forest Range Officer Online Form करने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक मार्कशीट
  • इंजीनियरिंग डिप्लोमा
  • जाति प्रमाणपत्र यदि लागू हो
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

How to Apply Online for Forest Range Officer Bharti 2024

Forest Range Officer Online Apply प्रक्रिया के लिए आप यहां दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। यहां बताई गई अप्लाई प्रॉसेस की सहायता से उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से JPSC FRO Vacancy के लिए ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए वन विभाग ऑफिसर ऑनलाइन अप्लाई लिंक jpsc.gov.in पर क्लिक करें।
  • Step: 2 होमपेज पर गवर्नमेंट जॉब्स लिस्ट में “Click here to apply for Recruitment of Forest Range Officer in Forest Dept. 04/2024” पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके बाद नए यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए “New Registration” विकल्प पर क्लिक करें।

Apply Online for Forest Range Officer Bharti 2024

  • Step: 4 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक संपूर्ण जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • Step: 5 वापस पिछले पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें।
  • Step: 6 Jharkhand Forest Area Officer Recruitment 2024 के एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधित संपूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • Step: 7 इसके बाद इस पद के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज स्कैन करके आवेदन फार्म में अपलोड करें।
  • Step: 8 पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 9 श्रेणी अनुसार निर्धारित की गई एप्लीकेशन फीस का ऑनलाइन पेमेंट करें।
  • Step: 10 दर्ज की गई जानकारी चेक करके “Submit” पर क्लिक कर दें, साथ ही भविष्य में उपयोग के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Forest Range Officer Bharti 2024 Apply Online

JPSC FRO Notification PDF Click Here
JPSC FRO Apply Online Click Here 
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Forest Range Officer Vacancy 2024 – FAQ,s

झारखंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए योग्यता क्या है?

Jharkhand Forest Department Vacancy में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से Agriculture, Agricultural Engineering, Animal Husbandry and Veterinary Science, Forestry, Botany, Chemistry, Geology, Mathematics, Physics, Statistics, Zoology अथवा Environmental Science में से किसी भी एक विषय के साथ स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए।

झारखंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर 2024 की लास्ट डेट क्या है?

Forest Officer Sarkari Naukri 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 29 जुलाई से आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 10 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

झारखंड फॉरेस्ट रेंज ऑफीसर की मासिक सैलरी कितनी है?

झारखण्ड Forest Range Officer Govt Job 2024 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को PB-II पे मैट्रिक्स लेवल 6 के अनुसार न्यूनतम 9300 रूपये से अधिकतम 34800 रूपये प्लस 4200 रूपये ग्रेड पे प्रदान किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment