WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Free Laptop DBT Yojana 2024: GVPY लैपटॉप डीबीटी योजना में मिल रहे ₹30000, आवेदन 28 अक्टूबर तक

Free Laptop DBT Yojana 2024: उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप वितरण करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थी प्रोत्साहन प्रोग्राम के अंतर्गत लैपटॉप डीबीटी योजना के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए है।

इस योजना में 12वीं पास स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Laptop DBT के लिए आवेदन जमा कर सकते है। इस योजना में आवेदन शुरू करने के लिए अधिसूचना 27 अगस्त 2024 को जारी की गई है। बता दें की फ्री लैपटॉप डीबीटी योजना के लिए लडके और लड़कियां सभी आवेदन कर सकते है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

आवेदन जमा करने से पहले स्टूडेंट्स इस आर्टिकल में दी गई पात्रता अवश्य चेक करें, अभ्यर्थियों के पास लैपटॉप डीबीटी योजना में आवेदन करने का अंतिम अवसर 28 अक्टूबर 2024 तक के लिए है। इसके बाद योग्यता और आर्थिक स्थिति के आधार पर Vidyarthi Protsahan Yojana Laptop DBT 2024-25 Merit List आधिकारिक पोर्टल पर जारी की जाएगी।

Free Laptop DBT Yojana 2024
Free Laptop DBT Yojana 2024

Free Laptop DBT Yojana 2024 Highlight

Scheme OrganizationCouncil of Higher Secondary Examination (CHSE), Odisha
Name Of SchemeGodabarisha Vidyarthi Protsahana Yojana (LAPTOP DBT)
Apply ModeOnline
Last Date28 Oct 2024
BenefitsFree Laptop DBT
Beneficiary12th Girls/Boys
StateOdisha
Who Can Eligible12th Pass Students
CategorySarkari Scholarship

Free Laptop DBT Yojana 2024 Kya Hai

ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2013 से 12वीं पास करने वाले मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु Free Laptops Distributed किए जा रहे है इस योजना में प्रतिवर्ष निर्धारित अवधि में आवेदन आमंत्रित किए जाते है। Godabarisha Vidyarthi Protsahana Yojana LAPTOP DBT में शुरू से लेकर अब तक कही सारे संशोधन किए गए है ताकि इसे और अधिक छात्र-केंद्रित, तेज और पारदर्शी बनाया जा सके।

वर्ष 2020-21 में संशोधन करके लैपटॉप वितरण योजना को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) योजना में बदल दिया गया है, जिसमें लैपटॉप के बदले छात्रों के बैंक खातों में सीधे 30,000/- रूपये ऑनलाइन माध्यम से ट्रांसफर किए जाते हैं ताकि विद्यार्थी अपनी पसंद का Laptop Purchase कर सके। वहीं इस योजना को और भी अधिक समावेशी बनाने के लिए वर्ष 2024 से छात्रों का सलेक्शन अब जिले के बजाय Blocks/ULBs को इकाई मानकर किया जाएगा, जिससे की अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप डीबीटी योजना का लाभ मिल सके।

Read Also – पढ़ो परदेश योजना में अप्लाई करके पाएं विदेश में पढ़ने के लिए 20 लाख तक की वित्तीय सहायता

Free Laptop DBT Yojana 2024 Last Date

गोदावरीशा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना 2024 में आवेदन आमंत्रित करने हेतु 27 अगस्त को अधिसूचना जारी की गई है। इस Laptop DBT Scheme के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त 2024 से शुरू की गई है विद्यार्थियों को लैपटॉप डीबीटी प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2024 तक आवेदन जमा करना होगा। वहीं आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के कुछ सफ्ताह में Odisha Laptop DBT Merit List 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

EventsDates
Form Start Date29 August 2024
Last Date28 October 2024
Free Laptop DBT Scheme List ReleaseComing Soon

Free Laptop DBT Yojana 2024 Beneficiary

वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित करने के बाद कुल 15000 लाभार्थी स्टूडेंट्स को लैपटॉप डीबीटी वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लैपटॉप डीबीटी Stream Wise और Category Wise वितरित लिए जाएंगे, जिसका विवरण सब्जेक्ट अनुसार और श्रेणी अनुसार इस प्रकार है।

For General Students

SubjectStudents
Arts3100
Science5000
Commercial1500
Vocational100
Sanskrit300
Total 10000

For SC/ST Students

SubjectStudents
Arts2300
Science2000
Commercial500
Vocational100
Sanskrit100
Total 5000

विषय अनुसार सभी श्रेणी के कुल लाभार्थियों की संख्या इस प्रकार है।

SubjectNo. Of Students
Arts5400
Science7000
Commercial2000
Vocational200
Sanskrit400
Total 15000

Free Laptop DBT Yojana 2024 Benefits

  • फ्री लैपटॉप डीबीटी स्कीम के अंतर्गत मेधावी छात्रों को लैपटॉप के लिए 30000 रूपये का डीबीटी वाउचर उपलब्ध कराया जाएगा।
  • हर साल 15000 होनहार छात्रों को Laptop DBT Scholarship दी जाती है।
  • एक स्टूडेंट एक बार ही लैपटॉप डीबीटी छात्रवृति प्राप्त कर सकते है।
  • इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि स्टूडेंट किसी भी अन्य विभाग की योजनाओं में आवेदन करके लाभ उठाने के बाद भी Godavarisha Student Incentive Scheme (Laptop DBT) का लाभ उठा सकते है।

Free Laptop DBT Yojana 2024 Eligibility Criteria

  • फ्री लैपटॉप DBT योजना 2024-25 का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थी ओडिशा राज्य के निवासी होने चाहिए।
  • स्टूडेंट CHSE, ओडिशा द्वारा आयोजित विज्ञान/कला/वाणिज्य अथवा व्यावसायिक स्ट्रीम में वार्षिक उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 12वीं या उपशास्त्री परीक्षा, 12वीं उत्तीर्ण होने चाहिए।

Read Also – सुकन्या समृद्धि योजना में ₹24,000 जमा करके पाएं ₹1108412 का लाभ

Free Laptop DBT Yojana 2024 Course

विद्यार्थी प्रोत्साहन लैपटॉप डीबीटी योजना के अंतर्गत 12वीं के बाद निम्नलिखित कोर्स के लिए एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप डीबीटी वितरित की जाएगी।

  • Plus 3
  • Accountancy
  • Agriculture & Allied Sciences
  • Animal Husbandary
  • Applied Art & Craft
  • Architecture
  • Ayurvedic
  • B. Ed.
  • B. Sc. Technical/Professional
  • B. Tech. and M. Tech. Dual Degree
  • Bachelor of Business Administration (BBA)
  • Bachelor of Computer Application (BCA)
  • Bachelor of tourism & Hospitality management
  • BVA ( Bachelor in Visual Art )
  • Computer-A LEVEL
  • Computer-O LEVEL
  • Craftsmanship Certificate in Hotel Management
  • Dental
  • Diploma in Hotel Management
  • Doctoral
  • Engineering – B.Tech Course
  • Fashion Design
  • Fashion Technology
  • Fishery
  • Forestry
  • Homeopathy
  • Hotel Management
  • Hotel Management (PG)
  • I.T.I. / I.T.C.
  • IGNOU Diploma and Certificate courses
  • Integrated Bachler in Science
  • Integrated BED
  • Integrated BED-MED
  • Integrated M. Com
  • Integrated M.A.
  • Integrated M.Sc B. Ed
  • Integrated M.Sc.
  • Integrated Master in Science
  • Integrated MBA
  • Integrated MCA
  • Interior Design
  • Journalism
  • Law
  • Library Science
  • M. A.
  • M. Com.
  • M. Ed.
  • M. Phill
  • M. Sc Tech
  • M. Sc.
  • M. Sc. Technical/Professional
  • M. Tech.
  • Management
  • Master in Computer Application (MCA)
  • Master in Finance & Control (MFC)
  • Master in Social Work ( MSW)/ Master in Social Management
  • Master in Visual Arts
  • Master of Business Administration (MBA)
  • Medical
  • Multimedia and Animation
  • Nursing
  • Occupational Therapy
  • OSOU Diploma and Certificate courses
  • Para-Medical
  • Performing Arts
  • PG DIPLOMA
  • PGDCA
  • Ph.D
  • Pharmacy
  • Physical Education
  • Physiotherapy
  • Polytechnic/ Diploma
  • Prosthetics and Orthotics
  • Public Health
  • SFC
  • Social Works
  • Special Education
  • Teacher Training
  • Textile Design
  • Tourism/Travel
  • Tourism/Travel Management
  • Vocational Education
  • Yoga

Free Laptop DBT Yojana 2024 Document

ओडिशा विद्यार्थी प्रोत्साहन लैपटॉप डीबीटी योजना 2024 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:

  • आवेदक का फोटो
  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कॉलेज प्रवेश पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर
  • बैंक डायरी इत्यादि।

Read Also – शिक्षा लोन में अप्लाई करके पाएं 20 लाख रूपए तक का लोन, ऐसे करें आवेदन

Odisha Free Laptop DBT Yojana 2024 Ke Liye Online Apply Kaise kare

GVPY Laptop DBT 2024 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी दिए गए सभी चरणों का ध्यानपूर्वक पालन करते हुए उन्हें दोहरा सकते है।

  • Step: 1 सबसे पहले ओडिशा सरकारी स्कॉलरशिप पोर्टल scholarship.odisha.gov.in पर जाएं।
  • Step: 2 नए यूजर में तौर पर पंजीकरण करने के लिए “Register Now” पर क्लिक करें।

Odisha Free Laptop DBT Yojana 2024 Ke Liye Online Apply Kaise kare

  • Step: 3 आई अग्री बॉक्स पर टैब करके “Proceed” बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आधार नम्बर दर्ज करके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।

Odisha Free Laptop DBT Yojana Ke Liye Online Apply Kaise kare

  • Step: 3 इस प्रकार मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करते हुए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
  • Step: 4 वापस होमपेज पर आकर “Apply Online” पर क्लिक करें, इसके बाद आधार नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” करें।
  • Step: 5 इसके बाद विद्यार्थी प्रोत्साहन लैपटॉप डीबीटी योजना ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक पूरी जानकारी दर्ज करें।
  • Step: 6 शैक्षणिक योग्यता प्रमाण के लिए जरूरी दस्तावेज और पहचान प्रमाण इत्यादि आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 7 पासपोर्ट आकार की नवीनतम फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • Step: 8 दर्ज की गई जानकारी चेक करके “Submit” पर क्लिक कर दें।

Free Laptop DBT Yojana 2024 Apply Online

GVPY Laptop DBT NotificationClick Here
GVPY Laptop DBT Apply Online Click Here
Telegram ChannelClick Here

Free Laptop DBT Scholarship 2024 – FAQ,s

निःशुल्क लैपटॉप डीबीटी छात्रवृत्ति के लिए पात्रता मानदंड क्या है?

GVPY Laptop DBT Distribution Yojana के लिए कोई भी स्थानीय निवासी 12वीं पास स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते है।

फ्री लैपटॉप डीबीटी योजना में आवेदन की लास्ट डेट क्या है?

GVPY Laptop DBT Scheme के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment