WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Goalpara Sainik School Bharti 2024: गोलपारा सैनिक स्कूल टीचर भर्ती की विज्ञप्ति जारी, आवेदन 22 जुलाई तक

Goalpara Sainik School Bharti 2024: यदि आप सैनिक स्कूल में टीचर बनना चाहते हैं, तो आपके इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। दरअसल हाल ही में गोलपारा असम में सैनिक स्कूल की ओर से टीचर के विभिन्न स्तरीय पदों को भरने के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है।

गोलपारा असम सैनिक स्कूल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र केवल ऑफलाइन मोड में आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से जाकर अथवा डाक पोस्ट के माध्यम से अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करवा सकते हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

Goalpara Sainik School Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। इस भर्ती में पीजीटी, टीजीटी, कंप्यूटर टीचर ट्रेनर, क्राफ्ट वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर, बैंड मास्टर, लैब असिस्टेंट, पीटीआई कम मेट्रन, हॉर्स रीडिंग इंस्ट्रक्टर और एलडीसी सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ती की जाएगी।

Goalpara Sainik School Bharti 2024 Notification
Goalpara Sainik School Bharti 2024

Goalpara Sainik School Bharti 2024 Highlights

Recruitment OrganiserSainik School Goalpara (Assam)
Name Of RecruitmentVarious Posts
No. Of Post16
Apply ModeOffline
Last Date22 July 2024
Job LocationGoalpara (Assam)
Sainik Teacher SalaryRs.14,000- 35,000/-
CategorySainik School Teacher

Goalpara Sainik School Bharti 2024 Notification

गोलपाड़ा सैनिक स्कूल भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार सभी अप्लाई कर सकते हैं। Sainik School Vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 22 जुलाई 2024 रखी गई है। आवेदन पत्र केवल ऑफलाइन माध्यम से भरे जा रहे है। उमीदवार व्यक्तिगत रूप से जाकर अथवा डाक पोस्ट के जरिए अपना आवेदन पत्र अधिसूचना में दिए गए एड्रेस पर जमा करवा सकते हैं। इस भर्ती का आयोजन कुल 16 रिक्त पदों पर नियुक्ती के लिए किया जा रहा है।

आवेदकों को अंतिम रूप से सलेक्शन पाने के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के चरणों से गुजरना होगा। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार न्यूनतम 14000 रूपये से अधिकतम 35000 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा। अन्य सरकारी सैनिक स्कूल भर्तियों और सरकारी रोजगार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमारे व्हाट्सएप अथवा टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं। Sainik School Notification & Application Form 2024 नीचे दिया गया है।

Read Also – 10वीं पास बिना परीक्षा राजस्थान रोडवेज बस कंडक्टर ड्राइवर सारथी भर्ती

Goalpara Sainik School Bharti 2024 Last Date

गोलपारा सैनिक स्कूल भर्ती नोटिफिकेशन 11 जुलाई को जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2024 तक ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

Goalpara Sainik School Recruitment 2024 Post Details

गोलपारा सैनिक स्कूल टीचर भर्ती 2024 के लिए कुल 16 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। भर्ती अनुसार और कैटेगरी अनुसार रिक्त पद संख्या विवरण निम्नानुसार है।

Name Of Post CategoryNo. Of Post
TGT (English)UR01
TGT (Social SC)UR01
PGT (Mathematics)UR01
Computer Teacher/ TrainerUR01
LDCUR01
Band MasterUR01
Mess ManagerUR01
Craft & Workshop InstructorUR01
PEM/PTI Cum MatronUR01
Lab AssistantUR01
Horse Riding InstructorUR01
Ward BoyUR 02,OBC01
Matron 02UR 01,OBC01
कुल पद संख्या 16

Goalpara Sainik School Bharti 2024 Application Fees

सैनिक स्कूल भर्ती 2024 में सामान्य श्रेणी के लिए 300 रूपये और एससी, एसटी एवं ओबीसी श्रेणियों के लिए 200 रूपये का भारतीय स्टेट बैंक में देय डिमांड ड्राफ्ट (DD) निर्धारित किया गया है।

Goalpara Sainik School Bharti 2024 Qualification

गोलपारा सैनिक स्कूल भर्ती 2024 के लिए पद अनुसार न्यूनतम योग्यता कक्षा 10वीं, 12वीं और स्नातक पास रखी गई है, साथ ही पद अनुसार डिग्री/डिप्लोमा होना आवश्यक है। इस भर्ती में विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे दिया गया नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Read Also – 10वीं पास एसएससी जीडी कांस्टेबल के 46617 पदों पर विज्ञप्ति जारी

Goalpara Sainik School Bharti 2024 Age Limit

सैनिक स्कूल शिक्षक भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है, वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 31 मार्च 2024 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु में छूट विशेष छूट दी जा सकती है।

Goalpara Sainik School Teacher Salary

गोलपारा सैनिक स्कूल कर्मचारियों के लिए चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार न्युनतम 14000 रूपये से अधिकतम 35000 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा। पद अनुसार मासिक वेतन विवरण निम्नानुसार हैं।

Name Of PostMonthly Salary
टीजीटी टीचरRs.30,000/-
पीजीटी टीचरRs.35,000/-
कंप्यूटर शिक्षक/प्रशिक्षकRs.20,000/-
एलडीसीRs.21,000/-
बैंड मास्टरRs.25,000/-
मेस मैनेजरRs.25,000/-
क्राफ्ट और वर्कशॉप प्रशिक्षकRs.25,000/-
पीईएम/पीटीआई कम मैट्रन (फीमेल)Rs.17,000/-
लैब असिस्टेंटRs.14,000/-
हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टरRs.30,000/-
वार्ड बॉयRs.14,000/-
मैट्रनRs.14,000/-

Goalpara Sainik School Bharti 2024 Selection Process

गोलपारा सैनिक स्कूल रिक्रुटमेंट 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा अथवा स्किल टेस्ट और साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंतिम रूप से दस्तावेज सत्यापन के बाद चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार नियुक्ति दी जाएगी।

Goalpara Sainik School Bharti 2024 Documents

गोलपारा सैनिक स्कूल एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवेदकों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की अंकतालिका
  • कक्षा 12वीं की अंकतालिका
  • स्नातक की अंकतालिका
  • पद अनुसार आवश्यक डिग्री/डिप्लोमा
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • 200 से 300 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट (DD)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

Read Also – 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी

How To Apply for Goalpara Sainik School Bharti 2024

सैनिक स्कूल वेकेंसी 2024 में ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी यहां दिए गए आवेदन संबंधित विभिन्न चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले गोलपारा सैनिक स्कूल एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकलवा लें।
  • Step: 2 आवेदन पत्र में आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • Step: 3 सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व प्रमाणित छाया प्रति निकलवा कर आवेदन पत्र के साथ अटैच करें।
  • Step: 4 निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर कर पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाएं।
  • Step: 5 अंतिम रूप से श्रेणी अनुसार निर्धारित आवेदन शुरू शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट फार्म के साथ अटैच करें।
  • Step: 6 भरे गए आवेदन पत्र को एक लिफाफे में बंद करके इस पत्ते “Principal, Sainik School, Goalpara” पर अंतिम तिथि से पहले भेज दे।

Goalpara Sainik School Bharti 2024 Apply

Goalpara Sainik School Notification PDFClick Here
Goalpara Sainik School Form Click Here
Official Website Click Here

Goalpara Sainik School Vacancy 2024 – FAQ,s

गोलपारा सैनिक स्कूल भर्ती 2024 की शैक्षणिक योग्यता क्या है?

Goalpara Sainik School Teacher Vacancy के लिए पद अनुसार न्यूनतम योग्यता कक्षा 10वीं, 12वीं और स्नातक पास रखी गई है, साथ ही पद अनुसार डिग्री/डिप्लोमा होना आवश्यक है।

गोलपारा सैनिक स्कूल भर्ती 2024 में फार्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

Goalpara Sainik School Recruitment नोटिफिकेशन 11 जुलाई को जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2024 तक ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment