WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

GPSC Vacancy 2024: जीपीएससी भर्ती की 2804 पदों पर विज्ञप्ति जारी, आवेदन 10 दिसंबर तक

GPSC Vacancy 2024: लोक सेवा आयोग द्वारा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत विभिन्न स्तरीय पदों पर भर्ती निकाली गई है, इस भर्ती का नोटिफिकेशन 21 नवंबर 2024 को जारी किया गया है। जिसमें चिकित्सा और प्रशासनिक स्तर के विभिन्न पद शामिल है।

इस भर्ती के लिए कोई भी योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिसमें त्वचा विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, फिजिशियन, एनेस्थेटिस्ट और रेडियोलॉजिस्ट जैसे क्लास-1 और क्लास-2 स्तरीय पद शामिल है। जीपीएससी अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू कर दी गई है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल पर जाकर कभी भी GPSC Online Form जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। प्रतिदिन सरकारी नौकरी न्यूज के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन कर सकते हैं।

GPSC Vacancy 2024
GPSC Vacancy 2024

GPSC Vacancy 2024 Highlight

Recruitment OrganizationGujarat Public Service Commission (GPSC)
Name Of PostVarious Posts
No Of Post2804
Apply ModeOnline
Last Date10/12/2024
Job LocationGujarat
SalaryRs.25,500- 93,200/-
CategorySarkari Naukri Updates

GPSC Vacancy 2024 Notification

गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा विभिन्न विभागों में रिक्त पदों नियुक्ति के लिए भर्तियां निकाली गई है। जीपीएससी सरकारी नौकरी कुल 2804 पदों पर निकाली गई है। बता दे कि आयोग द्वारा इन पदों के लिए आवेदन 21 नवंबर से आमंत्रित किए गए हैं।

Read Also – SHSB आयुष एमओ भर्ती की 2619 पदों पर विज्ञप्ति जारी

योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 तक कभी भी आवेदन सबमिट कर सकते है। आवेदकों को सरकारी जॉब पाने के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार चरणों को पूरा करना होगा। अंतिम चयन के बाद पद अनुसार 25500 रूपये से 93200 रूपये तक वेतन दिया जाएगा।

GPSC Vacancy 2024 Last Date

गुजरात सरकारी नौकरी के लिए आधिकारिक अधिसूचना 21 नवंबर 2024 को जारी की गई है। इस भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 तक कभी भी ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

Read Also – डाक विभाग में ड्राइवर भर्ती की विज्ञप्ति जारी

GPSC Recruitment 2024 Post Details

जीपीएससी भर्ती 2024 का आयोजन 2804 खाली पदों को भरने के लिए किया जा रहा है, जिसमे विभिन्न विभागों के स्त्री रोग विशेषज्ञ (कर्मचारी राज्य बीमा योजना), चिकित्सा अधिकारी, बीमा चिकित्सा अधिकारी, सामान्य शल्य चिकित्सक (विशेषज्ञ सेवा), फिजिशियन (विशेषज्ञ सेवा), स्त्री रोग विशेषज्ञ (विशेषज्ञ सेवा) और हड्डी रोग विशेषज्ञ (विशेषज्ञ सेवा) सहित विभिन्न पद शामिल हैं।

Name Of PostNo Of Post
Gynaecologist, Class-1 (Employees State Insurance Scheme)03
Medical Officer Class-2, Insurance Medical Officer1868
General Surgeon (Specialist Service), Class-1200
Physician (Specialist Service), Class-1227
Gynaecologist (Specialist Service), Class-1273
Orthopedist (Specialist Service), Class-131
Dermatologist (Specialist Service), Class-109
Radiologist (Specialist Service), Class-147
Anaesthetist (Specialist Service), Class-1106
Professor, Medical Gastroenterology01
Professor, C.T. Surgery03
Associate Professor, Cardiology06
Associate Professor, Neuro Surgery06
Associate Professor, Surgical Gastroenterology01
Professor, Immuno Haematology & Blood Transfusion01
Professor, Cardiology, General State Service06
Physician, Class-1 (Employees State Insurance Scheme)05
Orthopaedic Surgeon, Class-1 (Employees State Insurance Scheme)04
Radiologist, Class-1 (Employees State Insurance Scheme)02
Principal, Gujarat Nursing Service, Class-105
Grand Total 2804

GPSC Vacancy 2024 Application Fees

जीपीएससी सरकारी वैकेंसी में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रूपये + डाक/बैंक शुल्क जो भी लागू हो उसका भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सहित अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है।

GPSC Vacancy 2024 Qualification

जीपीएससी भर्ती में विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास प्रासंगिक क्षेत्र में मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आवेदक आधिकारिक अधिसूचना चेक कर सकते हैं।

GPSC Vacancy 2024 Age Limit

इस भर्ती में अलग अलग पदों पर फॉर्म लगाने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा पद अनुसार 35 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना आवेदन की तारीखों के आधार पर की जाएगी।

GPSC Vacancy 2024 Selection Process

गुजरात जीपीएससी भर्ती 2024 में विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

How to Apply GPSC Vacancy 2024

GPSC Gujarat Vacancy में आवेदन फॉर्म लगाने के लिए अभ्यर्थी दी गई स्टेप बाय स्टेप जानकारी को फॉलो कर सकते है।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए GPSC Online Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 होमपेज पर विभिन्न भर्तियों का नया पेज खुलेगा, यहां से जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर टैब करके “Apply Now” पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इतना करते ही फिर से एक नया पेज खुल जाएगा, यहां से संबंधित विभाग में जिस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसके सामने Apply पर क्लिक करें।
  • Step: 4 अब संबंधित पद के लिए आवेदन पेज खुलेगा, इस पेज में फिर से Apply Now पर क्लिक करें।
  • Step: 5 नए यूजर के तौर पर पंजीकरण करने के लिए New Registration पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
  • Step: 6 इसके बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके Apply With OTR पर क्लिक करें।
  • Step: 7 आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी दर्ज करें।
  • Step: 8 पद अनुसार आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 9 अंतिम चरण में श्रेणी अनुसार शुल्क का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।

GPSC Vacancy 2024 Apply Online

GPSC NotificationClick Here
GPSC Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

GPSC Bharti 2024 – FAQ,s

जीपीएससी भर्ती 2024 की लास्ट डेट क्या है?

GPSC Officer Vacancy के लिए योग्य उम्मीदवार 21 नवंबर से अंतिम तिथि 10 दिसंबर तक कभी भी ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

जीपीएससी सरकारी कर्मचारियों का मासिक वेतन कितना है?

GPSC Govt Servant के विभिन्न स्तरीय पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 रूपये से 93200 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment