HCL Junior Manager Vacancy 2024: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा कनिष्क प्रबन्धक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती का आयोजन 56 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2024 से शुरू की गई है।
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा इलेक्ट्रिकल, वित्त और खनन सहित विभिन्न कैडर में जूनियर मैनेजर के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। बता दें कि इस भर्ती के आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए गए हैं, ऐसे में उम्मीदवार एचसीएल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
जो उम्मीदवार भारत की बड़ी और मान्यता प्राप्त कंपनी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में तांबा अयस्क और खनन सम्बन्धित कैडर Permanent Jobs पाना चाहते हैं, वह एचसीएल जूनियर मैनेजर भर्ती के लिए अंतिम तिथि 21 जुलाई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। एचसीएल जूनियर मैनेजर ऑनलाइन फॉर्म भरने की सम्पूर्ण जानकारी और HCL Junior Manager Apply Link नीचे दिया गया है।
HCL Junior Manager Vacancy 2024 Highlight
Recruitment Organization | Hindustan Copper Limited (HCL) |
Name Of Post | Junior Manager |
No. Of Post | 56 |
Apply Mode | Online |
Last Date | 21 July 2024 |
Job Location | All India |
HCL Junior Manager Salary | Rs.30,000- 1,20,000/ |
Category | Job Vacancy |
HCL Junior Manager Vacancy 2024 Last Date
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में तांबा, अयस्क और खनन सम्बन्धित कैडर में एचसीएल जूनियर मैनेजर के रिक्त पदों को भरने के लिए 30 जून 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एचसीएल रिक्रूटमेंट के लिए किसी भी राज्य के योग्य उम्मीदवार 1 जुलाई से अंतिम तिथि 21 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
Events | Dates |
HCL Junior Manager Notification Date | 30 June 2024 |
HCL Junior Manager Form Start Date | 01 July 2024 |
HCL Junior Manager Last Date 2024 | 21 July 2024 |
HCL Junior Manager Result Date 2024 | Coming Soon |
HCL Junior Manager Vacancy 2024 Post Details
एचसीएल जूनियर मैनेजर भर्ती के लिए कुल 56 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें एससी, एसटी, ओबीसी, जनरल और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए रिक्त पद संख्या निर्धारित की गई है। श्रेणी अनुसार रिक्त पद संख्या विवरण निम्नानुसार है।
Category | No. Of Posts |
OBC (NCL) | 15 |
GEN/UR | 26 |
SC | 07 |
ST | 03 |
EWS | 05 |
Name Of Cadre | No. Of Posts |
Mining | 47 |
Electrical | 06 |
Finance | 01 |
Company Secretary | 02 |
HR | 01 |
कुल पद संख्या | 56 |
HCL Junior Manager Vacancy 2024 Application Fees
हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड भर्ती में आवेदन करने के लिए ईडब्ल्यूएस, जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क है। उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
HCL Junior Manager Vacancy 2024 Qualification
एचसीएल जूनियर मैनेजर के लिए कैडर अनुसार शैक्षणिक योग्यता विवरण निम्नानुसार है।
HCL Electrical Qualification
- इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा
OR - स्नातक +
- न्यूनतम 2 से 5 वर्ष का अनुभव।
HCL Mining Qualification
- खनन डिप्लोमा +
- धातु खदानों के लिए फोरमैन योग्यता प्रमाणपत्र +
- 5 वर्ष का अनुभव
OR - खनन इंजीनियरिंग में स्नातक +
- 2 वर्ष का अनुभव +
- फोरमैन योग्यता प्रमाण पत्र या
- द्वितीय श्रेणी प्रबंधक प्रमाण पत्र।
HCL HR Qualification
- एचआर में पीजी डिग्री या एचआर में एमबीए या एचआर में पीजी डिप्लोमा (कोई एक) + 2 वर्ष का अनुभव
OR - स्नातक उत्तीर्ण +
- 5 वर्ष का अनुभव
HCL Finance Qualification
- स्नातक + 5 वर्ष का अनुभव
OR - फाइनेंस में पीजी डिग्री या फाइनेंस में पीजी डिप्लोमा या फाइनेंस में एमबीए +
- 2 वर्ष का अनुभव
OR - चार्टर्ड अकाउंटेंट्स या इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण +
- 5 वर्ष का अनुभव
HCL Company Secretary Qualification
- स्नातक +
- 5 वर्ष का अनुभव
OR - इंडिया UK कंपनी सचिव संस्थान अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण।
HCL Junior Manager Vacancy 2024 Age Limit
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष रखी गई है, वहीं सभी श्रेणियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड जॉब वैकेंसी के लिए उम्र की गणना 1 जून 2024 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणियों को अलग अलग न्यूनतम 3 वर्ष से अधिकतम 13 वर्ष तक की छूट दी गई है।
HCL Junior Manager Vacancy 2024 Selection Process
हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड जूनियर मैनेजर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।
अन्य सम्बंधित भर्तियां –
- नेशनल हाउसिंग बैंक मैनेजर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
- बिहार सहायक प्राध्यापक भर्ती के 1339 पदों पर विज्ञप्ति जारी
How To Apply HCL Junior Manager Vacancy 2024
HCL Junior Manager Bharti 2024 में फॉर्म भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया की चरणबद्ध जानकारी नीचे दी गई है। इसके जरिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से HCL Junior Manager Online Form सबमिट कर सकते हैं।
- Step: 1 सबसे पहले हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर जाएं।
- Step: 2 होमपेज पर “कैरियर” अनुभाग में जाकर “पर्यवेक्षक (E0 श्रेणी) पदों पर नियुक्ति हेतु अधिसूचना” के सामने “ऑनलाइन आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक करें।
- Step: 3 अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां नए यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए “New User” पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना है। यदि आप पहले से इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड है तो सीधे लॉगिन कर सकते हैं।
- Step: 4 रजिस्ट्रेशन करने के बाद वापस लॉगिन पेज पर आकर रजिस्टर्ड इमेल आईडी और पंजीकरण के समय बनाए गए पासवर्ड दर्ज करें, इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें। अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो Forgot Password पर क्लिक करके ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से अपने पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।
- Step: 6 अब आपके सामने एचसीएल सुपरवाइजर ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा, इस आवेदन पत्र में आवश्यक व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अनुभव सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- Step: 7 इसके बाद जरूरी शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित दस्तावेज, पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
- Step: 8 कैटेगरी अनुसार निर्धारित परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर दें और साथ ही आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर इसे सुरक्षित रख लें।
HCL Junior Manager Vacancy 2024 Apply Online
HCL Supervisor Notification PDF | Click Here |
HCL Supervisor Apply | Click Here |
HCL Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
HCL Junior Manager Recruitment 2024 – FAQ’s
एचसीएल पर्यवेक्षक भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
HCL Supervisory Vacancy 2024 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण रखी गई है।
एचसीएल नई भर्ती 2024 में फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है?
HCL Supervisory Bharti 2024 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 1 जुलाई से 21 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।