WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

High Court Vacancy 2025: उच्च न्यायालय भर्ती का 1673 पदों पर नोटिफिकेशन हुआ जारी, योग्यता 7वीं एवं 10वीं पास

High Court Vacancy 2025: उच्च न्यायालय द्वारा विभिन्न स्तरीय नई भर्तियों के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है, जिसमें हाई कोर्ट सहायक, स्टेनो ग्रेड III, टाइपिस्ट, अस्सिटेंट सहित कही अन्य पद शामिल है। उच्च न्यायालय भर्ती का नोटिफिकेशन 3 जनवरी 2025 को जारी किया गया है। बता दें कि यह भर्ती तेलंगाना उच्च न्यायालय में विभिन्न कर्मियों की नियुक्ति के लिए निकाली गई है।

इस भर्ती के लिए कोई भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। Telangana High Court Recruitment के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हाई कोर्ट ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन का सीधा लिंक और आवेदन की जानकारी इस लेख में दी गई है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

तेलंगाना उच्च न्यायालय वैकेंसी के लिए आवेदन 8 जनवरी 2025 से आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक कभी भी ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। रोजाना ऐसे ही अन्य स्टेट वाइज अपकमिंग वैकेंसी 2025 न्यूज के लिए अभ्यर्थी जीनियस जानकारी टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।

High Court Vacancy 2025
High Court Vacancy 2025

High Court Vacancy 2025 Highlight

Recruitment OrganizationTelangana High Court (TSHC)
Name Of PostVarious Posts
No Of Post1673
Apply ModeOnline
Last Date31 January 2025
Job LocationTelangana
Category10th Pass Jobs

High Court Vacancy 2025 Notification

तेलंगाना उच्च न्यायालय द्वारा जिला न्यायपालिका और उच्च न्यायालय में विभिन्न श्रेणियों के तहत 1673 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है। जिसमें गैर-तकनीकी, तकनीकी, जूनियर असिस्टेंट, परीक्षक, टाइपिस्ट और कॉपिस्ट, लाइब्रेरियन सहित विभिन्न पद शामिल हैं। तेलंगाना उच्च न्यायालय वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी 2025 से शुरू की गई है।

Read Also – पंजाब नेशनल बैंक में निकली कार्यालय सहायक और ग्राहक सेवा सहयोगी बंपर भर्ती, योग्यता 12वीं पास

इस भर्ती में विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पद अनुसार कौशल परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा। वहीं अंतिम चयन होने के बाद पद अनुसार न्यूनतम 18000 रूपये से 92300 रूपये तक मासिक वेतन दिया जा सकता है। हाई कोर्ट भर्ती में अभ्यर्थियों को 31 जनवरी 2025 तक आवेदन का मौका दिया गया है।

High Court Vacancy 2025 Last Date

हाई कोर्ट वैकेंसी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 3 जनवरी 2025 को जारी किया गया है। भर्ती विज्ञापन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी 2025 से शुरू की गई है। उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जनवरी 2025 तक कभी भी ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

EventDates
Telangana High Court Form Start08 January 2025
Telangana High Court Last Date31 January 2025
Contract Employees Form Dates10- 25 February 2025
Non-Technical Posts Exam DateApril 2025
Technical Posts Exam DateJune 2025

High Court Recruitment 2025 Post Details

हाई कोर्ट भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना कुल 1673 पदों पर जारी की गई है, इस भर्ती में जूनियर असिस्टेंट, फील्ड असिस्टेंट, परीक्षक, टाइपिस्ट, कॉपिस्ट, रिकॉर्ड असिस्टेंट, प्रोसेस सर्वर, स्टेनोग्राफर ग्रेड- III, ऑफिस सबऑर्डिनेट, कंप्यूटर ऑपरेटर, कोर्ट मास्टर, सिस्टम असिस्टेंट, सहायक, संगीत शिक्षक (महिला), प्राथमिक रेलवे शिक्षक और लाइब्रेरियन सहित विभिन्न पद शामिल हैं

Name Of PostNo Of Post
Junior Assistant527
Field Assistant108
Examiner138
Typist184
Copyist222
Record Assistant58
Process Server224
Stenographer Grade-III66
Office Subordinate145
Computer Operator48
Court Master18
System Assistant08
Assistant26
Music Teacher (Female)03
Primary Railway Teacher188
Librarian10
Laboratory Assistant (School)07
Grand Total 1673

District Judiciary (Technical Posts)

  • पदों का नाम: स्टेनोग्राफर ग्रेड-III, टाइपिस्ट, कॉपिस्ट
  • पद संख्या: 184

District Judiciary (Non-Technical Posts)

  • पदों का नाम: जूनियर असिस्टेंट, रिकॉर्ड असिस्टेंट, प्रोसेस सर्वर, फील्ड असिस्टेंट, परीक्षक
  • पद संख्या: 1277

High Court Posts

  • पदों का नाम: कॉपिस्ट, सिस्टम सहायक, कार्यालय अधीनस्थ, कोर्ट मास्टर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक, परीक्षक, टाइपिस्ट
  • पद संख्या: 212

High Court Vacancy 2025 Application Fees

तेलंगाना हाई कोर्ट भर्ती में जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 800 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीएच श्रेणियां के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। उम्मीदवार इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

General/OBC/EWSRs.800/-
SC/ST/PHRs.400/-
Payment ModeOnline

High Court Vacancy 2025 Qualification

तेलंगाना उच्च न्यायालय भर्ती के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं पास रखी गई है:

Name Of PostQualification
ऑफिस सबऑर्डिनेट7th Pass
प्रोसेस सर्वर10th Pass
रिकॉर्ड असिस्टेंट12th Pass
जूनियर असिस्टेंट12th Pass
फील्ड असिस्टेंट12th Pass
परीक्षक12th Pass
टाइपिस्टEnglish Higher Grade or Telugu Higher Grade Typewriting + 12th Pass
कॉपिस्टEnglish Higher Grade or Telugu Higher Grade Typewriting + 12th Pass
स्टेनोग्राफर ग्रेड-IIITypewriting and Shorthand in English or Telugu + 12th Pass
प्राथमिक रेलवे शिक्षकB.Ed. + 12th Pass प्रयोगशाला सहायक (स्कूल) Diploma in Lab Technology
लाइब्रेरियनBachelor’s Degree in Library Science
कंप्यूटर ऑपरेटरDiploma/Certification in Computer Applications + Graduation
कोर्ट मास्टरProficiency in shorthand and typewriting + Law Degree
सिस्टम असिस्टेंटDiploma in Computer Hardware/Networking
सहायकGraduate
संगीत शिक्षक (महिला)Relevant degree in Music and Teaching Experience

High Court Vacancy 2025 Age Limit

हाई कोर्ट भर्ती के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 34 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में विशेष छूट दी गई है।

High Court Vacancy 2025 Selection Process

तेलंगाना हाई कोर्ट भर्ती 2025 के तहत विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन (CBT) परीक्षा, कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

  • Online (CBT) Exam
  • Skill Test
  • Document Verification
  • Medical Test

High Court Vacancy 2025 Document

High Court Online Form जमा करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार हैं:

  • आधार कार्ड
  • 7वीं मार्कशीट
  • 10वीं मार्कशीट
  • 12वीं मार्कशीट
  • स्नातक मार्कशीट
  • पद अनुसार आवश्यक डिग्री/डिप्लोमा
  • मूल निवास प्रमाणपत्र यदि लागू हो
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

How to Apply for High Court Vacancy 2025

तेलंगाना उच्च न्यायालय भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • Step: 1 उच्च न्यायालय में विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले नीचे दिए Online Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 होम पेज पर जिस पद के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उस पद के सामने Apply Online विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step: 3 नए यूजर के तौर पर आवश्यक जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए Submit पर क्लिक कर दें।
  • Step: 4 पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • Step: 5 इतना करते ही आपके सामने संबंधित पोस्ट का ऑनलाइन फॉर्म पेज खुल जाएगा,
    इस आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित अन्य आवश्यक सभी जानकारियां दर्ज करें।
  • Step: 6 पद अनुसार आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 7 अंतिम चरण में श्रेणी अनुसार ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।
  • Step: 8 भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर इसे सुरक्षित रख लें।

High Court Vacancy 2025 Apply Online

TSHC Notification PDFClick Here
TSHC Apply Online Click Here
Telegram ChannelClick Here

High Court Bharti 2025 – FAQ,s

तेलंगाना हाई कोर्ट भर्ती 2025 की लास्ट डेट कब है?

Telangana High Court Bharti 2025 के लिए उम्मीदवार 8 जनवरी से आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

तेलंगाना हाई कोर्ट भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

Telangana High Court Vacancy के लिए केवल 7वीं और 10वीं पास से स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment