HKRN Naukri 2024: हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) की शुरूआत राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए की गई है। एचकेआरएन के अन्तर्गत युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों, सरकारी संस्थाओं, सरकारी शिक्षा बोर्ड, सरकारी विश्वविद्यालयों और सरकारी एजेंसियों सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में संविदा के आधार पर नौकरी उपलब्ध करवाई जाति है।
HKRN Notification 2024 हाल ही मे 30 जुलाई 2024 को जारी किया गया है। इस अधिसूचना के मुताबिक कौशल निगम द्वारा Israel HKRN Home Based Caregiver Vacancy 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। HKRN Israel HBC Vacancy का आयोजन 5000 रिक्ट पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए किया जा रहा है।
बता दें, कि हरियाणा रोजगार कौशल निगम द्वारा समय-समय पर विभिन्न सरकारी विभागों में बंपर पदों पर HKRN Sarkari Naukri निकाली जाती है। एचकेआरएन इजराइल एचबीसी भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। एचकेआरएन जॉब वैकेंसी के लिए निगम द्वारा आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए गए हैं।

HKRN Naukri 2024 Highlight
Recruitment Organization | Haryana Kaushal Rojgar Nigam Limited (HKRNL) |
Name Of Post | Home Based Caregiver (HBC) |
No. Of Post | 5000 |
Apply Mode | Online |
Last Date | 08 August 2024 |
Job Location | ISRAEL |
Gender | Female (90%)/Male (10%) |
HKRN Salary | Rs.30,000/- |
Category | Overseas Jobs 2024 |
HKRN Naukri 2024 Notification
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड भर्ती 2024 के लिए आवेदन पत्र 31 जुलाई 2024 आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए कोई भी योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इजराइल HKRN Home Based Caregiver Naukri में ऑनलाइन अप्लाई करने की जानकारी सहित आवेदन करने का सीधा लिंक और अन्य जानकारियां इस आर्टिकल में विस्तृत रूप से दी गई है।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड इजरायल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन बिना लिखित परीक्षा के केवल शैक्षणिक योग्यता और प्रासंगिक अनुभव के आधार पर किया जाएगा। Israel Home Based Caregiver Jobs 2024 के लिए सलेक्टेड अभ्यर्थियों को 30000 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। ऐसी ही अन्य गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स के लिए आप हमारे टेलीग्राम अथवा व्हाट्सएप चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।
Read Also – आईबीपीएस पीओ एमटी ऑफिसर भर्ती की 3000 पदों पर विज्ञप्ति जारी
HKRN इजरायल Home Based Caregiver – (इजरायल होम बेस्ड क्रेजी वर जॉब्स) क्या है
हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा इजरायल विदेशी दूतावास की बंपर पदों पर भर्तियां निकाली गई है। जिसके अंतर्गत इजराइल गृह आधारित देखभालकर्ता जॉब्स के लिए योग्य उम्मीदवारों का बिना परीक्षा के केवल ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर सलेक्शन किया जा रहा है। इजरायल एचबीसी जॉब्स के अंतर्गत सलेक्टेड कैंडिडेट्स को विकलांग व्यक्तियों के लिए निम्नलिखित कुशल देखभाल सहायता प्रदान करने हेतू हायर किया जाएगा।
- इजराइल में बुजुर्ग विकलांग व्यक्तियों (PWD) की सहायता के लिए घरेलू प्रबंधन सहित अन्य दैनिक जीवन की गतिविधियों को उचित रूप से पूरा करने में सहायता करना।
- pwd की व्यक्तिगत जरूरतों के लिए आवश्यक, जैसे कपड़े पहनाना, स्नान कराना और साफ-सफाई करना,
शौच करवाना अथवा डायपर पहनाना, भोजन तैयार करना, खाना बनाना, खाना खिलाना और साफ सफाई करना। - निर्धारित दवाईयां लाना और देना, पर्यवेक्षण अथवा जांचे करवाना।
- विकलांग व्यक्तियों को उठाना, बैठाना जगह बदलना, PWD व्यक्तियों के रहने वाले क्वार्टरों की साफ सफाई करना।
- पीडब्ल्यूडी व्यक्तियों की लिए खरीदारी करना, उनके कपड़े धोना और घर के बाहर पीडब्ल्यूडी के साथ गुमने जाना, इसी प्रकार विभिन्न PWD की देखभाल के लिए अपने कर्तव्यों को निष्ठा पूर्वक पूरा करने की आवश्यता है।
HKRN Naukri 2024 Last Date
हरियाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना 30 जुलाई 2024 को कौशल रोजगार निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। International Overseas Jobs के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2024 से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। विदेशी सरकारी जॉब्स के लिए उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
Event | Dates |
HKRN Israel Overseas Notification Date | 30/07/2024 |
HKRN Israel Overseas Form Start | 31/07/2024 |
HKRN Israel Overseas Last Date | 08/08/2024 |
HKRN ISRAEL HBC Result Date 2024 | Coming Soon |
HKRN Recruitment 2024 Jobs Details
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड द्वारा Israel Home Based Caregiver Jobs 2024 के लिए कुल 5000 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस पड़ संख्या में इजराइल गृह आधारित देखभालकर्ता डिमांड्स के लिए 90% पद महिला उम्मीदवारों के लिए और 10% पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित की गई है। विदेश में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार 5000 पदों पर ऑनलाइन अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं।
Read Also – आरआरसी सीआर मेडिकल स्टाफ नर्स भर्ती की अधिसूचना जारी
HKRN Naukri 2024 Application Fees
एचकेआरएन नौकरी 2024 में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए आरक्षित और अनारक्षित सभी श्रेणियों के लिए 236 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित गया है। इस आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
HKRN Naukri 2024 Qualification
एचकेआरएन भर्ती 2024 के अंतर्गत इजरायल होम बेस्ड क्रेजी वर जॉब्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं पास निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों के पास संबंधित फील्ड में अनुभव और डिप्लोमा होना चाहिए।
- प्रासंगिक भारतीय प्राधिकारियों द्वारा सुपरविजन किया गया हो, या नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, नर्स सहायक, या दाई का प्रशिक्षण पूरा करने का डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त भारतीय प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा प्रदान किया गया हो।
- अभ्यर्थी इंटरमीडिएट स्तर की अंग्रेजी में प्रवीण होने चाहिए।
- जीडीए/एएनएम/जीएनएम/ बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बीएससी नर्सिंग डिप्लोमा।
Note:- हरियाणा कौशल रोजगार निगम विदेशी जॉब्स के अंतर्गत शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
HKRN Naukri 2024 Age Limit
हरियाणा कौशल रोजगार निगम नौकरी 2024 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित कार्य की गई है। और अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष रखी गई है। इजराइल गृह आधारित देखभालकर्ता जॉब्स के लिए ऊपरी आयु सीमा में विशेष छूट को लेकर अधिसूचना में कोई विशेष विवरण नहीं दिया गया है।
Read Also – हरियाणा होमगार्ड भर्ती के 1900 पदो पर विज्ञप्ति, योग्यता 12वीं पास
HKRN Israel Home Based Caregiver Monthly Salary 2024
HKRN इजराइल गृह आधारित देखभालकर्ता नौकरी 2024 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 30000 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। प्रतिमाह दिए जाने वाले वेतन संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए एचकेआरएन नोटिफिकेशन 2024 में वेतन संबंधित विवरण चेक कर सकते हैं।
HKRN Naukri 2024 Selection Process
HKRN Recruitment 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन साक्षात्कार के आधार पर शॉर्टलिस्ट करके मेडिकल जांच और पीसीसी के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन कर अंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी की जाएगी।
HKRN Naukri 2024 Israel Home Based Caregiver Physical Test
HKRN नौकरी 2024 के अंतर्गत इजराइल होम बेस्ड केयरगिवर फिजिकल टेस्ट में अंतिम रूप से सिलेक्टेड अभ्यर्थियों की हाइट और वेट चेक किया जाएगा। उम्मीदवारों की हाइट 1.5 मीटर अथवा इससे अधिक होनी चाहिए। वही अभ्यर्थियों का वजन कम से कम 45 किलो एवं इससे अधिक होना चाहिए।
HKRN Naukri 2024 Document
HKRN Online Form भरने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
- 10th मार्कशीट
- रिलेटेड फील्ड में डिग्री/डिप्लोमा
- संबन्धित फील्ड में वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- सिग्नेचर
- थम इंप्रेशन इत्यादि।
Read Also – हरियाणा कौशल रोजगार निगम रोडवेज कंडक्टर भर्ती के 991 पदों पर विज्ञप्ति, योग्यता 10वीं पास
How to Apply Online for HKRN Naukri 2024
HKRN Online Apply प्रक्रिया के लिए संपूर्ण जानकारी यहां स्टेप बाय स्टेप दी गई है। उम्मीदवार यहां बताई गई जानकारी के आधार पर आसानी से कौशल रोजगार पोर्टल पर जाकर HKRNL Online Form सबमिट कर सकते हैं।
- Step: 1 सबसे पहले एचकेआरएन की आधिकारिक वेबसाइट hkrnl.ititharyana.gov.in पर जाएं।
- Step: 2 होमपेज पर मेन्यू बार में विभिन्न ऑप्शन दिखेंगे, उनमें से “Job Advertisement” विकल्प पर क्लिक करें।
- Step: 3 इसके बाद अगले पेज में आपको विभिन्न भर्तियों की डिटेल्स दिखाई देगी, यहां आपको “Vacant Jobs Overseas” इजराइल के अनुभाग में “Apply Now” के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना है।
- Step: 4 अब आपके सामने फिर से एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको एचकेआरएन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए (PPP)/Family ID दर्ज करके “Display Members” पर क्लिक कर देना है।
- Step: 5 इसके बाद सदस्य का नाम सलेक्ट करके “गेट OTP” बटन पर क्लिक करें। पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें “Verified OTP” बटन पर क्लिक करें।
- Step: 6 इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करके यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करते हुए “Login” पर क्लिक करें।
- Step: 7 इसके बाद एचकेआरएन ओवरसीज जॉब्स 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में परिवार आईडी से प्राप्त व्यक्तिगत डिटेल्स, कम्युनिकेशन डिटेल्स और अन्य डिटेल्स दिखेगी, यदि स्क्रीन पर दिखाई दे रही सम्पूर्ण जानकारी सही हैं तो “Next” बटन पर क्लिक करें।
- Step: 8 पद संबंधित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज अथवा अपलोड करें।
- Step: 9 फिर अगले पेज पर जानें के बाद अपना सामाजिक आर्थिक पात्रता मानदंड सलेक्ट करें।
- Step: 10 इसके बाद अगले नए पेज में आपको सरकारी और निजी क्षेत्र में कार्य अनुभव की डिटेल्स यहां दर्ज करनी है।
- Step: 11 अब आपको “I have carefully read and understand the terms 1-4 above” टर्म एंड कंडीशन ऑप्शन एग्री करके क्लिक करना है।
- Step: 12 इतना करने के पश्चात आपको “Make Payment” बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन 236 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- Step: 13 ऑनलाइन भुगतान करने के बाद, उस नौकरी का नाम सलेक्ट करें, जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
- Step: 14 इतना करने के बाद आप चुनी गईं एचकेआरएन जॉब्स के लिए आवेदन फॉर्म में जानकारी दर्ज करते हुए दस्तावेज अपलोड करके अप्लाई कर सकते हैं।
HKRN Naukri 2024 Apply Online
HKRN Overseas Notification PDF | Click Here |
HKRN Overseas Apply Online | Click Here |
HKRN Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
HKRN Vacancy 2024 – FAQ,s
एचकेआरएन वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन फीस क्या है?
HKRN Vacancy में सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों की लिए 236 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
एचकेआरएन ओवरसीज वैकेंसी 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
HKRN Overseas Vacancy 2024 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है, साथ ही अभ्यर्थियों के पास संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव और डिग्री अथवा डिप्लोमा होना चाहिए।
एचकेआरएन ओवरसीज भर्ती 2024 लास्ट डेट क्या है?
HKRN Overseas Bharti के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई से आवेदन करने की लास्ट डेट 8 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
एचकेआरएन ओवरसीज जॉब्स में मासिक सैलरी क्या है?
HKRNL Job Vacancy के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह न्यूनतम 30000 रूपये से अधिक मासिक वेतन दिया जाएगा।