WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ICFRE IFGTB Recruitment 2024: ICFRE IFGTB में MTS, LDC सहित बंपर भर्तियों की विज्ञप्ति जारी, आवेदन 30 नवंबर तक

ICFRE IFGTB Recruitment 2024: ICFRE इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट जेनेटिक्स एंड ट्री ब्रीडिंग (IFGTB), कोयंबटूर द्वारा विभिन्न स्तरीय भर्तियों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 5 नवंबर 2024 को जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए कोई भी योग्य महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन जमा कर सकते है।

इन भर्तियों में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS), लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), टेक्नीशियन (Lab/Field) और टेक्निकल असिस्टेंट के रिक्त पद शामिल है। आईसीएफआरई आईएफजीटीबी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 नवंबर 2024 को शुरू कर दी गई है। इस भर्ती में विभिन्न स्तरीय पदों के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 तक फॉर्म जमा कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने की जानकारी और अप्लाई का लिंक नीचे दिया गया है। ऐसी ही अन्य लेटेस्ट और अपकमिंग जॉब न्यूज के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।

ICFRE IFGTB Recruitment 2024
ICFRE IFGTB Recruitment 2024

ICFRE IFGTB Recruitment 2024 Highlight

Recruitment OrganizationInstitute of Forest Genetics and Tree Breeding (IFGTB), Coimbatore
Name Of PostMTS/LDC/ Technician/Technical Assistant
No Of Post16
Apply ModeOnline
Last Date30 Nov 2024
Job LocationCoimbatore
SalaryRs.18,000 – 29,200/-
CategoryGovt Jobs

ICFRE IFGTB Recruitment 2024 Notification

इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट जेनेटिक्स एंड ट्री ब्रीडिंग द्वारा विभिन्न स्तरीय 3 भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 8 नवंबर 2024 से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इन भर्तियों में लोवर डिवीजन क्लर्क, मल्टीटास्किंग स्टाफ, टेक्नीशियन और टेक्निकल असिस्टेंट के रिक्त पद शामिल है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है।

Read Also – आईडीबीआई ईएसओ भर्ती का 1000 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

वन आनुवंशिकी और वृक्ष प्रजनन संस्थान में सरकारी नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट पास करना होगा, वहीं LDC और MTS सहित अन्य पदों पर चयनित युवाओं को पे मैट्रिक्स लेवल 1 से 5 के आधार पर 18000 रूपये से 29200 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। इस भर्ती का आयोजन 16 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है।

ICFRE IFGTB Recruitment 2024 Last Date

आईसीएफआरई आईएफजीटीबी भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना 5 नवंबर को जारी की गई है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 8 नवंबर 2024 से ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है।

EventDates
Form Start Date08 Nov 2024
Last Date30 Nov 2024
Exam DateJan/Feb 2025
Result DateFeb 2025
Document Verification DateFeb 2025

ICFRE IFGTB Bharti 2024 Post Details

आईसीएफआरई आईएफजीटीबी भर्ती विभिन्न स्तरीय कुल 16 पदों पर निकाली गई है, जिसमे मल्टी टास्किंग स्टाफ, लोवर डिवीजन क्लर्क, तकनीशियन और टेक्निकल असिस्टेंट भर्तियों के पद शामिल है।

Name Of PostNo Of Post
Multi Tasking Staff08
Lower Division Clerk01
Technician03
Technical Assistant04
Grand Total 16

ICFRE IFGTB Recruitment 2024 Application Fees

आईसीएफआरई आईएफजीटीबी भर्ती में आवेदन शुल्क पद अनुसार और श्रेणी अनुसार निर्धारित किया गया है।

ICFRE IFGTB Recruitment 2024 Application Fees

ICFRE IFGTB Recruitment 2024 Qualification

आईसीएफआरई आईएफजीटीबी भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 10वीं से 12वीं और स्नातक पास होने चाहिए। पद अनुसार योग्यता विवरण इस प्रकार है।

Name Of PostQualification
MTS10th पास
LDC12th पास + टाइपिंग नॉलेज
Technician60% अंकों के साथ विज्ञान में 12वीं पास
Technical Assistantकृषि/बायोटेक/वनस्पति विज्ञान/प्राणी विज्ञान में स्नातक पास

ICFRE IFGTB Recruitment 2024 Age Limit

इस भर्ती के अंतर्गत एमटीएस और LDC पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गई है। वहीं टेक्नीशियन पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। और टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। उम्र की गणना 30 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।

ICFRE IFGTB Recruitment 2024 Selection Process

आईसीएफआरई आईएफजीटीबी भर्ती के तहत MTS, LDC, तकनीशियन और टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन पद अनुसार लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट (LDC), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

How to Apply for ICFRE IFGTB Recruitment 2024

ICFRE IFGTB Online Form भरने के लिए अभ्यर्थी दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन ध्यानपूर्वक कर सकते है।

  • Step: 1 सबसे पहले आप नीचे दिए ICFRE IFGTB MTS & LDC Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 होमपेज पर Apply Online के बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 3 नए यूजर के तौर पर पंजीकरण करके लॉगिन करें।
  • Step: 4 जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन करके आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता विवरण दर्ज करें।
  • Step: 5 पद अनुसार आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 6 इसी तरह से पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 7 श्रेणी अनुसार निर्धारित ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।
  • Step: 8 भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

ICFRE IFGTB Recruitment 2024 Apply Online

ICFRE IFGTB Notification PDFClick Here
ICFRE IFGTB Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

ICFRE IFGTB Vacancy 2024 – FAQ,s

आईसीएफआरई आईएफजीटीबी भर्ती 2024 की लास्ट डेट कब है?

ICFRE IFGTB MTS & LDC Vacancy सहित अन्य पदों के लिए उम्मीदवार 8 नवंबर से अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है।

आईसीएफआरई आईएफजीटीबी कर्मचारियों का मासिक वेतन कितना है?

ICFRE IFGTB Staff Vacancy के तहत विभिन्न पदों पर चयनित युवाओं को पे मैट्रिक्स लेवल 1 से 5 के आधार पर 18000 रूपये से 29200 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment