Income Tax Officer Bharti 2024: इनकम टैक्स विभाग में जो युवा जॉब करना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर निकल कर आ रही है। दरअसल हाल ही में आयकर विभाग द्वारा 600 पदों पर आवेदन शुरू किए गए हैं और इसके लिए अधिसूचना आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है।
आयकर ऑफिसर की भर्ती में इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में घर बैठे पंजीकरण कर सकते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा यह भर्ती आयकर खेल कोटा में आईटी इंस्पेक्टर, आईटी कैंटीन अटेंडेंट, इनकम टैक्स असिस्टेंट, आईटी मल्टीटास्किंग स्टाफ और आईटी स्टेनोग्राफर सहित अन्य विभिन्न पदों पर निकाली गई है। आयकर खेल कोटा वैकेंसी लिए रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Income Tax Department Vacancy के लिए किसी भी राज्य के योग्य महिला और पुरुष सभी आवेदन कर सकते हैं। आईटीएसक्यू भर्ती में अंतिम तिथि निकलने से पूर्व अप्लाई करना होगा। इनकम टैक्स ऑफिसर स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सहित पात्रता, आवेदन शुल्क, सलेक्शन प्रॉसेस, जरूरी दस्तावेज और सैलरी की सम्पूर्ण जानकारी इस नीचे दी गई है।
Income Tax Officer Bharti 2024 Highlight
Recruitment Organization | Income Tax Department, Mumbai |
Name Of Post | Inspector Canteen Attendant Tax Assistant Multitasking Staff Stenographer & Other |
No. Of Post | 600 |
Apply Mode | Online |
IT Officer Form Start | Coming Soon |
Salary | Rs.18,000- 1,42,400/- |
Job Location | All India |
Category | IT Department Sports Quota Vacancy |
Income Tax Officer Bharti 2024 Notification
आयकर अधिकारी भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। इस बार इनकम टैक्स स्पोर्ट्स कोटा ऑफिसर भर्ती का आयोजन 600 रिक्त पदों पर किया जाएगा। योग्य शिक्षित युवाओं के लिए टैक्स डिपार्टमेंट में अपनी मनपसंद सरकारी नौकरी पाने का यह बहुत अच्छा अवसर है। क्योंकि इस विभाग में एक साथ कही भर्तियां निकाली गई है। इसमे चयनित युवाओं को पद अनुसार न्यूनतम 18000 रुपये से अधिकतम 142400 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
आयकर अधिकारी में विभिन्न स्तर के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें आईटी स्पोर्ट्स कोटा इंस्पेक्टर भर्ती, आईटी स्पोर्ट्स कोटा कैंटीन अटेंडेंट भर्ती, इनकम टैक्स स्पोर्ट्स कोटा असिस्टेंट भर्ती, आईटी स्पोर्ट्स कोटा एमटीएस भर्ती एवं आईटी स्पोर्ट्स कोटा स्टेनोग्राफर भर्ती के रिक्त पद शामिल है। Income Tax Officer Vacancy के लिए सम्पूर्ण जीनियस जानकारी इस लेख में दी गई है।
Income Tax Officer Bharti 2024 Last Date
आयकर विभाग द्वारा इनकम टैक्स ऑफिसर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के पश्चात अंतिम तिथि तक कभी भी एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
Event | Dates |
Income Tax Notification 2024 | Coming Soon |
Income Tax SQ Form Start | Coming Soon |
Income Tax Officer Last Date | Coming Soon |
Income Tax SQ Officer Exam Date | Coming Soon |
Income Tax Officer Result 2024 Date | Coming Soon |
Income Tax Officer Vacancy 2024 Post Details
आयकर अधिकारी भर्ती अधिसूचना खेल कोटा क्षेत्र में 600 विभिन्न स्तर के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए जारी की गई है। इनकम टैक्स स्पोर्ट्स कोटा में कैन्टीन अटेंडेंट, इंस्पेक्टर, स्टेनोग्राफर सेकंड ग्रेड, मल्टी टास्किंग स्टाफ, टैक्स असिस्टेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है।
Name Of Post | No. Of Post |
कैंटीन अटेंडेंट | 71 |
इंस्पेक्टर | 108 |
स्टेनोग्राफर ग्रेड-II | 113 |
मल्टी-टास्किंग स्टाफ | 189 |
टैक्स असिस्टेंट | 119 |
Total Post – | 600 |
Income Tax Officer Bharti 2024 Application Fees
आयकर अधिकारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने हेतु विभाग ने जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, SC, ST और विकलांग एवं अन्य सभी श्रेणियों के लिए 200 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया है। अभ्यर्थी इसका भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग की सहायता से कर सकते हैं।
भारतीय ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए 40000 पदों पर नोटीफिकेशन, योग्यता सिर्फ 10वीं पास
Income Tax Officer Bharti 2024 Qualification
आयकर अधिकारी खेल कोटा भर्ती में आवेदन करने के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी कैंटीन अटेंडेंट और एमटीएस पदों के लिए, 12वीं पास अभ्यर्थी स्टेनोग्राफर ग्रेड II के लिए तथा स्नातक अभ्यर्थी टैक्स असिस्टेंट और आयकर निरीक्षक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Name Of Post | Qualification |
Tax Assistant | स्नातक उत्तीर्ण + टाइपिंग नॉलेज |
Income Tax Inspector | स्नातक उत्तीर्ण |
Canteen Attendant | 10वीं उत्तीर्ण |
Multi-Tasking Staff (MTS) | 10वीं उत्तीर्ण |
Stenographer Grade-II | 12वीं उत्तीर्ण + Steno |
Income Tax Officer Bharti 2024 Age Limit
ITOSQ Vacancy 2024 में कैंटीन अटेंडेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। टैक्स असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र की की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और अन्य सभी आरक्षित श्रेणियों को अधिकतम आयु में छूट दी गई है।
Name Of Post | Age Limit |
Canteen Attendant | 18 से 25 वर्ष |
Tax Assistant | 18 से 27 वर्ष |
Multitasking Staff (MTS) | 18 से 25 वर्ष |
Stenographer | 18 से 27 वर्ष |
Income Tax Inspector | 18 से 30 वर्ष |
Income Tax Officer Salary
आयकर खेल कोटा अधिकारी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को पद के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-1 से पे मैट्रिक्स लेवल-7 के अनुसार न्यूनतम 18000 रुपये से 142400 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। आयकर विभाग भर्ती में पद अनुसार मासिक वेतन इस प्रकार है-
Name Of Post | Monthly Salary |
कैन्टीन अटेंडेंट सैलरी | Rs.18,000/- to Rs.56,900/- (Level 1) |
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) सैलरी | Rs.18,000/- to Rs.56,900/- (Level 1) |
टैक्स असिस्टैंट सैलरी | Rs.25,500/- to Rs.81,100/- (Level 4) |
इनकम टैक्स स्टेनोग्राफर सेकंड ग्रेड सैलरी | Rs.25,500/- to Rs.81,100/- (Level 4) |
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर सैलरी | Rs.44,900/- to Rs.1,42,400/- (Level 7) |
Income Tax Officer Bharti 2024 Selection Process
आयकर खेल कोटा अधिकारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन खेल कोटा योग्यता, लिखित परीक्षा, डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को सभी चरणों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
Income Tax Officer Bharti 2024 Document
इनकम टैक्स ऑफिसर भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास यहां दिए गए निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज होने आवश्यक है।
- 10वीं की अंकतालिका
- 12वीं की अंकतालिका
- स्नातक की अंकतालिका
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- यदि अनावश्यक हो तो जाति प्रमाणपत्र
- मोबाइल नंबर
- इमेल आईडी इत्यादि।
How To Apply Income Tax Officer Bharti 2024
आयकर खेल कोटा अधिकारी भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। Income Tax Officer Online Form भरने की सम्पूर्ण जानकारी यहां दी गई है।
- Step: 1 सबसे पहले आपको इनकम टैक्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- Step: 2 पोर्टल के मुख्यपृष्ठ पर “Recruitment” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- Step: 3 इसके पश्चात इंकम टैक्स स्पोर्ट्स कोटा रिक्रूटमेंट के लिए “Online Apply” के लिंक पर क्लिक करें।
- Step: 4 Income Tax Inspector Form में मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करके अगले पेज पर जाएं।
- Step: 5 स्कैन किए गए सभी दस्तावेज अपलोड करें, फिर हस्ताक्षर और पासपोर्ट आकार की फोटो अपलोड करें।
- Step: 6 अंतिम चरण में परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करके “Submit” पर क्लिक करें।
- Step: 7 आयकर विभाग अधिकारी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
Income Tax Officer Bharti 2024 Apply Online
Income Tax Officer Apply Online | Coming Soon |
Income Tax Officer Notification PDF | Coming Soon |
Official Website | Click Here |
Income Tax Officer Recruitment 2024 – FAQs
आयकर अधिकारी भर्ती 2024 के लिए योग्यता क्या है?
Income Tax Sports Quota Officer Bharti में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार पद अनुसार न्यूनतम कक्षा 10वीं से स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए।
इनकम टैक्स ऑफिसर भर्ती 2024 कब निकलेगी?
अगले महिने के दूसरे सप्ताह तक लगभग 600 पदों पर विभिन्न स्तर की भर्तियों के लिए Income Tax Sports Quota Notification जारी किया जा सकता है।
इनकम टैक्स ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
Income Tax Officer Vacancy में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जाकर जरूरी जानकारी के साथ ही आवश्यक दस्तावेज जमा कराने होंगे।