WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Indian Army Group C Vacancy 2025: भारतीय सेना ग्रुप सी भर्ती का 625 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, योग्यता 10वीं पास

Indian Army Group C Vacancy 2025: भारतीय सेना द्वारा ग्रुप सी के विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना 11 दिसंबर 2024 को वेबसाइट पर जारी की गई है। इंडियन आर्मी ग्रुप सी वैकेंसी के लिए किसी भी राज्य के योग्य और इच्छुक महिला पुरुष उम्मीदवार आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

इंडियन आर्मी ग्रुप सी भर्ती 2025 के लिए आवेदन पत्र 1 जनवरी 2025 से आमंत्रित किए गए हैं। भारतीय सेना द्वारा आवेदन ऑफलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑफलाइन फॉर्म रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के माध्यम से जमा कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने की जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म का सीधा लिंक इस लेख में दिया गया है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

अभ्यर्थी इंडियन आर्मी भर्ती 2025 के तहत ग्रुप सी पदों पर अंतिम तिथि 21 जनवरी 2025 तक फॉर्म जमा कर सकते हैं। योग्य अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन करने के लिए कुल 21 दिनों का समय दिया गया है। ग्रुप सी भर्ती में LDC, फायरमैन, फिटर, इलेक्ट्रीशियन और फार्मासिस्ट सहित विभिन्न पद शामिल हैं। Daily Upcoming Vacancy 2025 News के लिए अभ्यर्थी टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन करके रख सकते है।

Indian Army Group C Vacancy 2025
Indian Army Group C Vacancy 2025

Indian Army Group C Vacancy 2025 Highlight

Recruitment OrganizationIndian Army
Name Of PostVarious Posts (Group C)
No Of Post625
Apply ModeOffline
Last Date21 January 2025
Job LocationAll India
SalaryRs.18,000- 92,300/-
CategoryJoin Indian Army

Indian Army Group C Vacancy 2025 Notification

भारतीय सेना ग्रुप सी भर्ती का आयोजन कुल 625 पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। इस भर्ती में किसी भी राज्य के महिला पुरुष अभ्यर्थी आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 1 जनवरी 2025 से की गई है। उम्मीदवार ऑफलाइन फॉर्म डाक पोस्ट के जरिए जमा कर सकेंगे।

Read Also – भारतीय सेना हवलदार और नायब सूबेदार भर्ती की विज्ञप्ति जारी

भारतीय सेना ग्रुप सी सरकारी नौकरी के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के साथ ही पद अनुसार ट्रेड टेस्ट एवं फिजिकल टेस्ट पास करना होगा। जबकि अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों पद अनुसार 18000 रूपये से 92300 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। अभ्यर्थी अंतिम तिथि 21 जनवरी 2025 तक आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

Read Also – 10वीं पास के लिए GSRTC हेल्पर भर्ती की 1658 पदों पर विज्ञप्ति जारी

Indian Army Group C Vacancy 2025 Last Date

भारतीय सेना ग्रुप सी भर्ती का नोटिफिकेशन 11 दिसंबर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन 1 जनवरी 2025 से आमंत्रित किए गए हैं।।योग्य उम्मीदवार आवेदन की लास्ट डेट 21 जनवरी 2025 तक कभी भी ऑफलाइन एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं।

EventsDates
Indian Army Group C Notification Date11 Dec 2024
Indian Army Group C Form Start01 January 2025
Indian Army Group C Last Date21 January 2025
Army Group C Exam Date 2025Coming Soon

Indian Army Group C Recruitment 2025 Post Details

भारतीय सेना ग्रुप सी रिक्रूटमेंट का आयोजन कुल 625 पदों के लिए किया जा रहा है, इस भर्ती में फार्मासिस्ट, फिटर, व्हीकल मैकेनिक, फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट, इलेक्ट्रीशियन, लोवर डिवीजन क्लर्क सहित विभिन्न पद शामिल हैं।

Name Of PostNo Of Post
लोअर डिविजन क्लर्क (LDC)56
फायरमैन28
ट्रेड्समैन मेट228
फिटर (Skilled)27
इलेक्ट्रीशियन (Power/Highly Efficient-II)01
वाहन मैकेनिक (Armed Fighting Vehicle) Highly Efficient-II90
कुक05
स्टोर कीपर09
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)13
मशीनिस्ट (Skilled)13
आयुध मैकेनिक (Highly Efficient-II)04
स्टेनोग्राफर ग्रेड-II01
वॉशरमैन03
इलेक्ट्रीशियन (Highly Efficient-II)32
फार्मासिस्ट01
फायर इंजन ड्राइवर01
वेल्डर (Skilled)12
दूरसंचार मैकेनिक (Highly Efficient-II)52
इंजीनियर उपकरण मैकेनिक (Highly Efficient-II)05
नाई04
अपहोल्स्टर (Skilled)01
टिन और कॉपर स्मिथ (Skilled)22
मोल्डर (Skilled)01
वाहन मैकेनिक (Motor Vehicles)01
स्किल्ड15
ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-II01
Grand Total 625

Indian Army Group C Vacancy 2025 Application Fees

इंडियन आर्मी ग्रुप सी वैकेंसी 2025 में आरक्षित और अनारक्षित सभी श्रेणियों के लिए आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क रखी गई है। ऐसे में सभी श्रेणी के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बिना कोई शुल्क जमा किए आर्मी ग्रुप सी रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

CategoryApplication Fees
GEN/OBC/EWSRs.0/-
SC/ST/MBCRs.0/-

Indian Army Group C Vacancy 2025 Qualification

इंडियन आर्मी ग्रुप सी के तहत विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं से 12वीं पास रखी गई है। पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता विवरण निम्नानुसार है।

Name Of PostQualification
Electrician (Highly Skilled-II)10वीं कक्षा उत्तीर्ण + संबंधित ट्रेड में आईटीआई
Telecom Mechanic (Highly Skilled-II)10वीं कक्षा उत्तीर्ण + संबंधित ट्रेड में आईटीआई
Ordnance Mechanic (Highly Skilled-II)10वीं कक्षा उत्तीर्ण + संबंधित ट्रेड में आईटीआई
Pharmacist12वीं पास + फार्मेसी में डिप्लोमा
Lower Division Clerk (LDC)12वीं कक्षा पास
Fireman10वीं कक्षा पास
Fire Engine Driver10वीं कक्षा उत्तीर्ण + भारी वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस
Vehicle Mechanic (Highly Skilled-II)10वीं कक्षा उत्तीर्ण + वाहन मैकेनिक में आईटीआई
Electrician (Highly Skilled-II)10वीं कक्षा उत्तीर्ण + संबंधित ट्रेड में आईटीआई
Fitter (Skilled)10वीं कक्षा उत्तीर्ण + संबंधित ट्रेड में आईटीआई
Welder (Skilled)10वीं कक्षा उत्तीर्ण + संबंधित ट्रेड में आईटीआई
Tradesman Mate10वीं कक्षा पास
Cook10वीं पास
Tin & Copper Smith (Skilled)10वीं कक्षा उत्तीर्ण + संबंधित ट्रेड में आईटीआई
Storekeeper12वीं कक्षा पास
Upholsterer (Skilled)10वीं कक्षा पास + अपहोल्स्ट्री में आईटीआई
Moulder (Skilled)10वीं कक्षा पास + मोल्डिंग में आईटीआई
Stenographer Grade-II12वीं कक्षा पास + स्टेनोग्राफी कोर्स
Draftsman Grade-II12वीं कक्षा पास + ड्राफ्ट्समैन में आईटीआई
Washerman10वीं कक्षा पास
Barber10वीं कक्षा पास
Multi Tasking Staff (MTS)10वीं कक्षा पास

Indian Army Group C Vacancy 2025 Age Limit

इंडियन आर्मी ग्रुप सी वैकेंसी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा पद अनुसार 25 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना आवेदन की तारीखों के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु से छूट दी गई है

Name Of PostAge Limit
Electrician (Highly Skilled-II)18 to 25 Years
Telecom Mechanic (Highly Skilled-II)18 to 25 Years
Ordnance Mechanic (Highly Skilled-II)18 to 25 Years
Pharmacist18 to 25 Years
Lower Division Clerk18 to 25 Years
Fireman18 to 25 Years
Fire Engine Driver18 to 27 Years
Vehicle Mechanic (Highly Skilled-II)18 to 25 Years
Electrician (Highly Skilled-II)18 to 25 Years
Fitter (Skilled)18 to 25 Years
Welder (Skilled)18 to 25 Years
Tradesman Mate18 to 25 Years
Cook18 to 25 years
Tin & Copper Smith (Skilled)18 to 25 Years
Storekeeper18 to 25 Years
Upholsterer (Skilled)18 to 25 Years
Moulder (Skilled)18 to 25 Years
Stenographer Grade-II18 to 25 Years
Draftsman Grade-II18 to 25 Years
Washerman18 to 25 Years
Barber18 to 25 Years
Multi Tasking Staff (MTS)18 to 25 Years

Indian Army Group C Vacancy 2025 Selection Process

भारतीय सेना ग्रुप सी भर्ती के तहत विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल/व्यापार परीक्षण, शारीरिक फिटनेस परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Test
  • Skill/trade Test
  • Physical Fitness Test
  • Document Verification
  • Medical Test

Indian Army Group C Salary

भारतीय सेना (डीजी ईएमई) ग्रुप सी भर्ती के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 18000 रूपये से 92300 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

Indian Army Group C Exam Pattern 2025

  • Indian Army Group C Exam 2025 का आयोजन कुल 150 अंकों के लिए किया जाएगा।
  • जिसमें विभिन्न अलग अलग विषयों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • भारतीय सेना ग्रुप सी लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के पूछे जाएंगे।
  • लिखित परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
  • परीक्षा में सामान्य ज्ञान, तर्क कौशल और व्यापार विशिष्ट विशेषज्ञता इत्यादि विषयों को शामिल किया गया है। पेपर में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है।
  • वहीं आर्मी ग्रुप सी एग्जाम में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
SubjectQuestionsMarks
General Awareness (GA)2525
Reasoning2525
General English2525
Numerical Ability2525
Trade Specific Knowledge5050
Total150150

Note: Indian Army Group C Syllabus 2025 Download करने का सीधा लिंक एवं इंडियन आर्मी ग्रुप सी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की लिखित जानकारी जल्द ही टेलीग्राम चैनल पर शेयर की जाएगी।

Indian Army Group C Vacancy 2025 Document

Indian Army Group C Form भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं मार्कशीट
  • पद अनुसार डिग्री/डिप्लोमा एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

How to Apply for Indian Army Group C Vacancy 2025

Indian Army Group C DG EME Form भरने के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणो का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए इंडियन आर्मी ग्रुप सी एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकलवाए।
  • Step: 2 आवेदन फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • Step: 3 इसके बाद में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाएं और आवेदनकर्ता हस्ताक्षर की जगह अभ्यर्थी अपने हस्ताक्षर करें।
  • Step: 4 पद अनुसार आवश्यक सभी दस्तावेजों की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति निकलवा कर आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • Step: 5 भरे गए आवेदन फॉर्म को एक लिफाफे में बंद करके लिफाफे के ऊपर संबंधित आवेदित पद का नाम और श्रेणी अवश्य लिखें।
  • Step: 6 इसके बाद इस लिफाफे को यूनिट अनुसार अधिसूचना में दिए गए पत्ते पर अंतिम तिथि 21 जनवरी 2025 से पहले रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के जरिए जमा करवा दें।

Indian Army Group C Vacancy 2025 Apply

Indian Army Group C Notification PDFClick Here
Indian Army Group C Application FormClick Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Indian Army Group C Bharti 2025 – FAQ,s

भारतीय सेना ग्रुप सी भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

Indian Army Recruitment 2025 के तहत ग्रुप सी के विभिन्न स्तरीय पदों पर न्यूनतम कक्षा 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय सेना ग्रुप सी कर्मचारियों का मासिक वेतन कितना है?

Army Group C Vacancy 2025 के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों पर चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 18000 रूपये से 92300 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

भारतीय सेना ग्रुप सी सरकारी नौकरी के लिए क्या करना होगा?

Army Group C Govt Job 2025 के अंतर्गत अलग अलग पदों पर नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा पद अनुसार कौशल परीक्षण, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के विभिन्न चरणों को उत्तीर्ण करना होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment