WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

Indian Navy MR Musician Bharti 2024: भारतीय नौसेना एमआर संगीतकार भर्ती के लिए आवेदन शुरू, योग्यता 10वीं पास

Indian Navy MR Musician Bharti 2024: भारतीय नौसेना मे Govt Job पाने के इच्छुक युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है, दरअसल ज्वाइन इंडियन नेवी द्वारा 22 जून 2024 को अग्निवीर एमआर म्यूजिशियन भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इंडियन नेवी में म्यूजिशियन भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 1 जुलाई 2024 से फॉर्म जमा कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 11 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इंडियन नेवी ऑनलाइन फॉर्म केवल अविवाहित उम्मीदवार सबमिट कर सकते हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

इस भर्ती के लिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और चयन प्रक्रिया समेत सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। भारतीय नौसेना अग्निवीर एमआर म्यूजिशियन भर्ती के लिए किसी भी राज्य से महिला और पुरुष सभी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क जमा कराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस भर्ती में सभी श्रेणियों के लिए आवेदन निशुल्क है।

Indian Navy MR Musician Bharti 2024
Indian Navy MR Musician Bharti 2024

Indian Navy MR Musician Bharti 2024 Highlight

Recruitment OrganizationJoin Indian Navy
Name Of PostMR Musician
No. Of PostBased on Service Requirement
Apply ModeOnline
Last Date11 July 2024
Job LocationAll India
Service Duration04 Years
SalaryRs.30,000- 40,000/-
CategoryNavy Government Job 2024

Indian Navy MR Musician Bharti 2024 Notification

इंडियन नेवी MR म्युनिसियन भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन 22 जून को जारी किया गया है। नेवी सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवार 1 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार जॉइन इंडियन नेवी भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म जमा कर सकते हैं। बता दें कि कोई भी दसवीं पास अविवाहित महिला-पुरुष इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

नेवी अग्निवीर भर्ती का आयोजन 4 वर्ष के लिए किया जा रहा है। जिसमे रिक्त पदों की संख्या आवश्यकता के आधार पर तय की जाएगी, विज्ञप्ति में पद संख्या को लेकर कोई विवरण नहीं दिया गया भारतीय नौसेना एमआर संगीतकार भर्ती में आवेदकों का चयन फिजिकल फिटनेस, म्यूजिक स्क्रीनिंग टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के जरिए किया जाएगा।

Indian Navy MR Musician Bharti 2024 Last Date

इंडियन नेवी एमआर म्यूजिशियन भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करने हेतु नोटिफिकेशन 22 जून को जारी किया गया है। Indian Navy Agniveer Vacancy के लिए इच्छुक उम्मीदवार 1 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

EventDates
Indian Navy MR Musician Notification Release22 June 2024
Indian Navy MR Musician Form Start1 July 2024
Indian Navy MR Musician Last Date11 July 2024
Indian Navy MR Musician Physical Exam Date 2024Coming Soon
Indian Navy MR Musician Result DateComing Soon

Indian Navy MR Musician Bharti 2024 Application Fees

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग सहित सभी श्रेणियों के लिए आवेदन बिल्कुल निशुल्क रखे गए हैं, ऐसे में सभी श्रेणियों के अभ्यर्थी बिना कोई शुल्क का भुगतान किए Indian Navy Vacancy के लिए फ्री में अप्लाई कर सकते हैं।

CategoryApplication Fee
GEN/URRs.0/-
OBC/EWS/MBCRs.0/-
SC/ST/OTHERRs.0/-

Indian Navy MR Musician Bharti 2024 Qualification

उम्मीदवार भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं) परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए। साथ ही संगीत से सम्बन्धित प्रमाणपत्र होना चाहिए।

Musical Experience Certificate

  • (A) वायु वाद्यों पर हिंदुस्तानी या कर्नाटक शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संगीत संस्थान या प्रतिष्ठित संगठन से संगीत अनुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • (B) पश्चिमी संकेतन या पवन वाद्यों पर पश्चिमी संगीत प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों के पास राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त संगीत संस्थान जैसे टीसीएल या आरएसएम, केएम म्यूजिक कंज़र्वेटरी, बैंगलोर स्कूल ऑफ म्यूजिक, टीएसएम, जीएमआई आदि में से कोई भी संगीत प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।
  • (C) अन्य अभ्यर्थियों के पास विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी या प्राप्त पुरस्कार का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

Indian Navy MR Musician Bharti 2024 Age Limit

भारतीय नौसेना एमआर संगीतकार भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष से अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है। बता दें कि आवेदकों का जन्म 1 नवंबर 2003 से 30 अप्रेल 2007 के बीच होना चाहिए। आरक्षित श्रेणियों को आयु में विशेष छूट को लेकर नोटिफिकेशन में कोई विवरण नहीं दिया गया है।

Indian Navy MR Musician Salary

भारतीय नौसेना एमआर संगीतकार भर्ती 2024 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 30000 रुपये से अधिकतम 40000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इस भर्ती में उम्मीदवारों को 4 वर्ष के लिए सलेक्ट किया जाएगा, जिसमें प्रति वर्ष निम्नानुसार वेतन दिया जाएगा।

Indian Navy Agniveer 1st Year SalaryRs.30,000/-
Indian Navy Agniveer 2nd Year SalaryRs.33,000/-
Indian Navy Agniveer 3rd Year SalaryRs.36,500/-
Indian Navy Agniveer 4th Year SalaryRs.40,000/-

Indian Navy MR Musician Bharti 2024 Selection Process

इंडियन नेवी मिस्टर म्यूजिशियन अग्निवीर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, प्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट, फिजिकल एग्जामिनेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।

Shortlisting: प्रारंभिक स्क्रीनिंग के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग 10वीं परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी। केवल वैध संगीत प्रमाणपत्र डिग्री/डिप्लोमा/ ग्रेड/प्रतियोगिता प्रमाणपत्र रखने वाले उम्मीदवारों को ही शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

Stage 1 Prelims Screening

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए स्टेज I स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए कॉल-अप लेटर जारी किए जाएंगे, जिसमें शारीरिक फिटनेस टेस्ट (PFT), संगीत स्क्रीनिंग टेस्ट और भर्ती चिकित्सा परीक्षण शामिल है। जो अभ्यर्थी पीएफटी और प्रारंभिक संगीत परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें भर्ती मेडिकल टेस्ट भी पास करना होगा। स्टेज 1 स्क्रीनिंग टेस्ट केंद्र आवंटन भारतीय नौसेना के विवेक पर किया जाएगा। Indian Navy MR Musician Screening Test 2024 का आयोजन 24 अगस्त को किया जाएगा।

Physical Standard Test

अंतिम चयन के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक फिटनेस टेस्ट (PFT) उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। पीएफटी मानक टेस्ट विवरण निम्नानुसार है।

For Male Candidates

  • 1.6 km Race – 6 min 30 sec
  • Squats (Uthak Baithak) – 20
  • Push-ups – 15
  • Bent Knee Sit-ups 15

For Female Candidates

  • 1.6 km Race – 8 min
  • Squats (Uthak Baithak) – 15
  • Push-ups – 10
  • Bent Knee Sit-ups 10

Recruitment Medical Examination

संगीत स्क्रीनिंग टेस्ट और पीएफटी उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती चिकित्सा परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। भर्ती चिकित्सा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को INS Kunjali, Colaba, Mumbai में आयोजित अंतिम स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। बता दें कि नामित सैन्य अस्पतालों जिसमें भारतीय नौसेना द्वारा आवंटित होने के अलावा अन्य अस्पतालों द्वारा जारी किए गए मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Stage 2 Final Screening Test

प्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक फिटनेस टेस्ट और भर्ती चिकित्सा परीक्षा में योग्यता के अधीन स्टेज सेकंड के अंतिम स्क्रीनिंग टेस्ट को भी पास करना होगा। सभी योग्य उम्मीदवारों को अंतिम स्क्रीनिंग टेस्ट और अखिल भारतीय आधार पर चयन के लिए आईएनएस कुंजली, कोलाबा, मुंबई में आमंत्रित किया जाएगा, इस टेस्ट का आयोजन 24 सितंबर को किया जाएगा।

Indian Navy Agniveer Final Merit List

रिक्त पदों के आधार पर सभी प्रकार से अंतिम स्क्रीनिंग में उत्तीर्ण प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों की एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी। मेरिट सूची 24 अक्टूबर 2024 तक नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जारी की जाएगी।

Indian Navy MR Musician Final Medical

इस भर्ती में अंतिम रूप से सभी चयनित उम्मीदवारों की अंतिम चिकित्सा परीक्षा का आयोजन आईएनएस चिल्का, ओडिशा में किया जाएगा।

Indian Navy MR Musician Bharti 2024 Documents

Indian Navy MR Musician Online Form भरने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • 10वीं पास अंकतालिका
  • संगीतकार प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान इत्यादि।

अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां –

How To Apply Indian Navy MR Musician Bharti 2024

Indian Navy MR Musician Apply Online प्रक्रिया के लिए आवेदक यहां दी गई Step By Step आवेदन प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सर्वप्रथम आप जॉइन इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं।

How To Apply Indian Navy MR Musician Bharti 2024

  • Step: 2 होमपेज पर “Navy Agniveer (MR Musician) – 02/2024 Batch” पर क्लिक करें।

How To Apply Indian Navy MR Musician Bharti 2024

  • Step: 3 इसके बाद नए पेज में “Complete Your Application Online Now” पर क्लिक करें।

How To Apply Indian Navy MR Musician Bharti 2024

  • Step: 4 अगले पेज में अपने राज्य का नाम चुने और फिर कैप्चा कोड दर्ज करके “Save” पर क्लिक करें।

How To Apply Indian Navy MR Musician Bharti 2024

  • Step: 5 अब आपको नए यूजर के तौर पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, यदि आपने पहले किसी भर्ती के लिए आवेदन किया है तो आप सीधे लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए “Register” पर क्लिक करें, फिर आधार से रजिस्ट्रेशन करना है या बिना आधार के वो सलेक्ट करें।

How To Apply Indian Navy MR Musician Bharti 2024

  • Step: 6 इसके बाद पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई शैक्षणिक योग्यता और व्यक्तिगत जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें एवं ओटीपी वेरिफिकेशन के साथ रजिस्ट्रेशन पूरी करें।
  • Step: 7 वापस लॉगिन पेज पर आकर रजिस्टर्ड इमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें।

How To Apply Indian Navy MR Musician Bharti 2024

  • Step: 8 इंडियन नेवी MR म्यूजिशियन ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरें और आगे बढ़ें।
  • Step: 9 सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में ऑनलाइन अपलोड करें।
  • Step: 10 इसके पश्चात पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • Step: 11 दर्ज की गई जानकारी चेक करके “Submit” पर क्लिक कर दें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

Indian Navy MR Musician Bharti 2024 Apply Online

Navy MR Musician RegistrationClick Here
Navy MR Musician Apply (Login)Click Here
Official WebsiteClick Here

Indian Navy MR Musician Vacancy 2024 – FAQ’s

इंडियन नेवी एमआर म्युजिशियन अग्निवीर भर्ती 2024 के  लिए योग्यता क्या है?

मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं पास और म्यूजिकल अनुभव सर्टिफिकेट धारी उम्मीदवार Indian Navy Agniveer Vacancy 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इंडियन नेवी एमआर म्युजिशियन भर्ती 2024 लास्ट डेट कब है?

Indian Navy MR Musician Agniveer Bharti के लिए के लिए इच्छुक उम्मीदवार 1 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

1 thought on “Indian Navy MR Musician Bharti 2024: भारतीय नौसेना एमआर संगीतकार भर्ती के लिए आवेदन शुरू, योग्यता 10वीं पास”

Leave a Comment