WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ITBP Tradesman Cobbler Vacancy 2024: 10वीं पास हेतु आईटीबीपी ट्रेड्समैन टेलर व कॉबलर न्यू वैकेंसी की अधिसूचना जारी, आवेदन 18 अगस्त तक

ITBP Tradesman Cobbler Vacancy 2024: भारत तिब्बत सीमा पुलिस फोर्स द्वारा ट्रेड्समैन न्यू वैकेंसी के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना के अंतर्गत सीमा पुलिस फोर्स में आईटीबीपी ट्रेड्समैन टेलर भर्ती और आईटीबीपी ट्रेड्समैन कॉबलर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं।

ITBP Tradesman Tailor Cobbler Vacancy के लिए आधिकारिक अधिसूचना 20 जुलाई को जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आईटीबीपी न्यू वैकेंसी 2024 के लिए किसी भी स्टेट के योग्य महिला और पुरुष सभी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास रखी गई है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

आईटीबीपी ट्रेड्समैन कांस्टेबल सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2024 तक अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। ITBP Tradesman Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी और अप्लाई का सीधा लिंक नीचे दिया गया है। डेली गवर्नमेंट जॉब्स अलर्ट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।

ITBP Tradesman Cobbler Vacancy 2024
ITBP Tradesman Cobbler Vacancy 2024

ITBP Tradesman Cobbler Vacancy 2024 Highlights

Recruitment OrganizationIndo Tibetan Border Police Force (ITBP)
Name Of PostTradesman Constable (Tailor & Cobbler)
No. Of Post51
Apply ModeOnline
Last Date18 August 2024
Job LocationAll India
ITBP Tailor Cobbler SalaryRs.21,700- 69,100/- (Pay Level 3)
Category10th Pass Sarkari Naukri

ITBP Tradesman Cobbler Vacancy 2024 Notification

आईटीबीपी ट्रेड्समैन मोची भर्ती और ट्रेड्समैन टेलर भर्ती के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा 51 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसमें से आईटीबीपी ट्रेड्समैन कॉबलर के लिए 33 पद और आईटीबीपी ट्रेड्समैन टेलर के लिए 18 पद निर्धारित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए किसी भी स्टेट के योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 18 अगस्त 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।

आइटीबीपी ट्रेड्समैन कांस्टेबल भर्ती 2024 के अंतर्गत टेलर और कॉबलर पदों के लिए अभ्यर्थियों को फिजिकल एक्जाम, लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा। इस भर्ती में 50 अंकों की लिखित परीक्षा और 50 अंको का ट्रेड टेस्ट आयोजित किया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 21700 रूपये से 69100 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

Read Also – 10वीं पास के लिए बीएएस एयरपोर्ट भर्ती का 3508 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

ITBP Tradesman Cobbler Vacancy 2024 Last Date

आईटीबीपी ट्रेड्समैन कॉबलर वैकेंसी 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 20 जुलाई को जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी ट्रेड्समैन कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त 2024 तक कभी भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात विभाग द्वारा अलग से नोटिस जारी करके और रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर मैसेज के जरिए ITBP Tradesman Physical Exam Date 2024 के लिए अभ्यर्थियों को सूचित किया जाएगा।

EventsDates
ITBP Tailor Cobbler Notification Date20 July 2024
ITBP Tradesman TC Form Start Date20 July 2024
ITBP Tailor Cobbler Last Date 202418 August 2024
ITBP Tailor Cobbler Physical Date 2024Coming Soon

ITBP Tradesman Cobbler Bharti 2024 Post Details

आईटीबीपी ट्रेड्समैन कॉबलर भर्ती के लिए कुल 51 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसमे से ITBP Constable Tailor Vacancy के लिए 18 पद और ITBP Constable Cobbler Vacancy के लिए 33 पद निर्धारित किए गए है। श्रेणी अनुसार मेल फीमेल के लिए निर्धारित की गई पद संख्या विवरण आप यहां देख सकते हैं।

(ITBP Tailor)
CategoryTotal Post
GEN7 (Male) 1 (Female)
EWS2 (Male) 0 (Female)
ST7 (Male) 1 (Female)
कुल पद संख्या16 (Male) 2 (Female)
(ITBP Cobbler)
CategoryTotal Post
GEN15 (Male) 3 (Female)
EWS03 (Male) 0 (Female)
SC01 (Male) 0 (Female)
ST09 (Male) 02 (Female)
कुल पद संख्या28 (Male) 05 (Female)

ITBP Tradesman Cobbler Vacancy 2024 Application Fees

आइटीबीपी ट्रेड्समैन कॉबलर भर्ती में सामान्य श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 100 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवार और पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है। उम्मीदवारो को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

ITBP Tradesman Cobbler Vacancy 2024 Qualification

आईटीबीपी ट्रेड्समैन टेलर कॉबलर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से न्यूनतम कक्षा 10वीं पास होने चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में 2 वर्ष का कार्य अनुभव या फिर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान/व्यावसायिक संस्थान से 01 वर्षीय प्रमाणपत्र के साथ संबंधित ट्रेड में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव अथवा संबन्धित ट्रेड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से 02 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए।

Read Also – एसएससी जीडी कांस्टेबल के 46617 पदों पर विज्ञप्ति जारी, योग्यता 10वीं पास

ITBP Tradesman Cobbler Vacancy 2024 Age Limit

आईटीबीपी ट्रेड्समैन न्यू वैकेंसी 2024 के अन्तर्गत टेलर और मोची पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए उम्र की गणना 18 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में विशेष छूट प्रदान की गई है, जिसकी जानकारी के लिए आप नीचे दिया गया ITBP Tradesman Constable Notification 2024 चेक कर सकते हैं।

ITBP Tradesman Tailor & Cobbler Monthly Salary 2024

आईटीबीपी ट्रेड्समैन टेलर और कॉबलर भर्ती 2024 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 3 के आधार पर न्यूनतम 21700 रूपये से 69100 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा। साथ ही सरकारी वेतन भत्ते और सरकारी कर्मचारी महंगाई भत्ते भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

ITBP Tradesman Cobbler Vacancy 2024 Selection Process

आईटीबीपी ट्रेड्समैन कॉबलर सरकारी नौकरी 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षण, लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

  • Physical Exam (PST/PET)
  • Written Exam (50 Marks)
  • Trade Test (50 Marks)
  • Document Verification
  • Medical Examination

ITBP Tradesman Cobbler Physical Exam 2024 Details

आईटीबीपी ट्रेड्समैन कांस्टेबल वैकेंसी के लिए ITBP Tradesman Physical Test के अंतर्गत शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) का आयोजन किया जाएगा। शारीरिक मानक परीक्षण में पुरूष अभ्यर्थियों की हाइट एवं सीने का माप लिया जाएगा और महिला अभ्यर्थियों की हाइट एवं वजन का माप किया जाएगा। और वहीं शारीरिक दक्षता परीक्षण में अभ्यर्थियों को दौड़ के साथ साथ लॉन्ग जंप और हाई जंप करने होंगे।

Read Also – आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्ट्स कोटा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

ITBP Tradesman Height (PST)

आईटीबीपी ट्रेड्समैन टेलर और कॉबलर पीएसटी टेस्ट को लेकर आधिकारिक अधिसूचना में डीटेल्ड इनफॉरमेशन नहीं दी गई है। पीएसटी टेस्ट की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना चेक कर सकते हैं।

ITBP Tradesman Race (PET)

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए
ProcessTime & Chance
1.6 kms Race7 मिनट 30 सेकंड
Long Jump11 Feet (03 Chances)
High Jump3½ Feet (03 Chances)
महिला अभ्यर्थियों के लिए
ProcessTime & Chance
800 Meter Race4 मिनट 45 सेकंड
High Jump3 Feet (03 Chances)

ITBP Tradesman Cobbler Exam Pattern 2024

ITBP Tradesman Tailor & Cobbler Exam Pattern Details इस प्रकार है।

  • Exam Mode: आईटीबीपी ट्रेड्समैन टेलर और मोची परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा सकती हैं।
  • Exam Type: परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जायेंगे।
  • Exam Duration: पेपर करने के लिए अभ्यर्थियों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • Negative Marking: आइटीबीपी ट्रेड्समैन कांस्टेबल के इस एग्जाम में गलत उत्तर करने पर किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
  • No. Of Questions: पेपर में विभिन्न अलग-अलग विषयों से कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • No. Of Marks: यह परीक्षा कुल 50 अंकों के होगी, इसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है।
SubjectQuestions/Marks
सामान्य जागरूकता/सामान्य ज्ञान15/15
प्रारंभिक गणित का ज्ञान10/10
विश्लेषणात्मक योग्यता और पैटर्न को देखने और पहचानने की क्षमता15/15
अभ्यर्थियों का अंग्रेजी/हिंदी का बुनियादी ज्ञान10/10
कुल प्रश्न/अंक50/50

ITBP Tradesman Tailor & Cobbler Cut Off Marks 2024

आईटीबीपी ट्रेड्समैन टेलर और मोची कट ऑफ मार्क्स श्रेणी अनुसार निर्धारित किए गए है। अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण में जाने के लिए लिखित परीक्षा में 50 अंकों में से यहां बताए गए श्रेणी अनुसार न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। जिसकी जानकारी आप यहां देख सकते हैं।

CategoryCut Off Marks
यूआर18 अंक
ईडब्ल्यूएस18 अंक
ईडब्ल्यूएस18 अंक
भूतपूर्व सैनिक18 अंक
एससी17 अंक
एसटी17 अंक

ITBP Tradesman Tailor & Cobbler Trade Test 2024 Details

श्रेणी-वार रिक्त पदों के दस गुना तक लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ट्रेड टेस्ट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। प्रत्येक उम्मीदवार को टेलर अथवा कॉबलर में से जिसके लिए आवेदन किया गया है उसी पद के लिए ट्रेड टेस्ट में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी।

आईटीबीपी ट्रेड्समैन टेलर और कॉबलर ट्रेड टेस्ट कुल 50 अंकों का होगा । बता दें की ट्रेड टेस्ट केवल क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा इसके अंक अंतिम मेरिट लिस्ट में नही जोड़े जाएंगे लेकिन सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को आईटीबीपी ट्रेड्समैन कांस्टेबल ट्रेड टेस्ट में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने अनिवार्य है। पद अनुसार ट्रेड टेस्ट विवरण इस प्रकार है।

For ITBP Tailor Trade Test Details

ActivityMarks
पुलिस फोर्स कार्मिकों के लिए सर्दी और गर्मी के मौसम के लिए वर्दी की माप लेना, और सिलाई कटाई।15 अंक
व्यापार कार्य में प्रयुक्त विभिन्न प्रकार की सामग्री जैसे कपड़े, धागे आदि के बारे में ज्ञान परिक्षण।10 प्रश्न
सिलाई मशीन की छोटी-मोटी मरम्मत करना और  समस्या निवारण कर मशीन का रखरखाव करने का ज्ञान।15 अंक
कपड़े की कटाई और सिलाई में प्रयुक्त होने वाले औजारों/मशीनों को पहचानने की क्षमता और उनकी सही पहचान।10 अंक
Total Marks 50

For ITBP Cobbler Trade Test Details

ActivityMarks
जूते की सिलाई और मरम्मत का ज्ञान।10 अंक
व्यापार में प्रयुक्त औजारों को पहचानने की क्षमता।10 अंक
व्यापार कार्य में प्रयुक्त विभिन्न प्रकार के चमड़े और सामग्री को पहचानने की क्षमता।10 अंक
जूतों की मरम्मत के लिए प्रयुक्त कीलों और धागों को पहचानने की क्षमता।10 अंक
चमड़े की सिलाई मशीन के विभिन्न भागों का ज्ञान और छोटी-मोटी मरम्मत करने की क्षमता।10 अंक
Total Marks 50

ITBP Tradesman Cobbler Vacancy 2024 Document

ITBP Tradesman Cobbler Online Form भरने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • पद अनुसार आवश्यक ट्रेड सर्टिफिकेट
  • पद अनुसार अनुभव प्रमाणपत्र यदि लागू हो
  • जाति प्रमाण पत्र यदि आवश्यक हो
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान इत्यादि।

How To Apply Online for ITBP Tradesman Cobbler Vacancy 2024

ITBP Tradesman New Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की संपूर्ण जानकारी यहां दी गई है। इस जानकारी की सहायता से उम्मीदवार आसानी से ITBP Tradesman Online Form जमा कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले भारत तिब्बत सीमा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
  • Step: 2 नए यूजर के तौर पर पंजीकरण करने के लिए होमपेज पर “New Registration” पर क्लिक करें। यदि इस पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड है, तो ऐसे में आप सीधे लॉगिन कर सकते हैं।
  • Step: 3 पंजीकरण फॉर्म में व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित आवश्यक जानकारी और कैप्चा कोड दर्ज करके ओटीपी वेरिफिकेशन करते हुए “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • Step: 4 पंजीकरण प्रक्रिया के बाद होमपेज पर लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां रजिस्टर्ड इमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके वापस “Login” पर क्लिक करें।
  • Step: 5 लॉगिन करने के बाद ITBP Tradesman Tailor & Cobbler Recruitment 2024 के सामने “Apply Online” पर क्लिक करें।
  • Step: 6 आवेदन फॉर्म में आवश्यक सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • Step: 7 पद अनुसार आवश्यक सभी दस्तावेज स्कैन करके आवेदन फॉर्म में अपलोड करें।
  • Step: 8 पासपोर्ट आकार की फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 9 श्रेणी अनुसार निर्धारित ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • Step: 10 इसके बाद ITBP Tailor & Cobbler Online Form का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

ITBP Tradesman Cobbler Vacancy 2024 Apply Online

ITBP Tradesman TC Notification PDFClick Here
ITBP Tradesman TC Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

ITBP Tradesman Cobbler Recruitment 2024 – FAQ,s

आईटीबीपी कांस्टेबल टेलर और कॉबलर भर्ती 2024 के लिए योग्यता क्या है?

किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से न्यूनतम कक्षा दसवीं पास कोई भी महिला और पुरुष उम्मीदवार ITBP Constable Tailor & Cobbler Vacancy 2024 के लिए आवेदन कर सकते है।

आईटीबीपी कांस्टेबल टेलर या कॉबलर बनने के लिए क्या करना होगा?

ITBP Constable Tailor & Cobbler Bharti में सलेक्शन पाने के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के सभी चरणों को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करना होगा।

आईटीबीपी कांस्टेबल टेलर या कॉबलर का मासिक वेतन कितना है?

ITBP Constable Tailor & Cobbler Sarkari Job के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 3 के आधार पर न्यूनतम 21700 रूपये से 69100 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

आईटीबीपी कांस्टेबल टेलर और कॉबलर 2024 लास्ट डेट कब है?

ITBP Tradesman Cobbler Government Job और ITBP Tradesman Tailor Sarkari Naukri के लिए इच्छुक उम्मीदवार 20 जुलाई 2024 से आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment