WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

JIPMER Officer Vacancy 2024: जेआईपीएमईआर ग्रुप बी और ग्रुप सी भर्ती की बंपर पदों पर अधिसूचना जारी, आवेदन 19 अगस्त तक

JIPMER Officer Vacancy 2024: जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (JIPMER) द्वारा ग्रुप बी और ग्रुप सी के रिक्त पदों पर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

जेआईपीएमईआर ग्रुप बी और सी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई 2024 से शुरू की गई है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 19 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। जेआईपीएमईआर भर्ती का आयोजन कुल 209 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

इस भर्ती के लिए किसी भी राज्य के योग्य और इच्छुक महिला एवं पुरूष उम्मीदवार सभी आवेदन कर सकते हैं JIPMER Group B & C Online Form भरने की संपूर्ण जानकारी और आवेदन करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है। ऐसी ही अन्य सरकारी नौकरी से जुड़ी ताजा खबरों के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।

JIPMER Officer Vacancy Notification
JIPMER Officer Vacancy 2024

JIPMER Officer Vacancy 2024 Highlight

Recruitment OrganizationJawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research (JIPMER)
Name Of PostGroup B & Group C
No. Of Post206
Apply ModeOnline
JIPMER Last Date19 August 2024
Job LocationPuducherry
JIPMER SalaryRs.19,900- 49,900/-
CategorySarkari Naukri

JIPMER Officer Vacancy 2024 Notification

जेआईपीएमईआर भर्ती नोटिफिकेशन 19 जुलाई 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस भर्ती का आयोजन ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 209 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। जिसमें से ग्रुप बी के लिए 169 और ग्रुप सी के लिए 40 पद निर्धारित किए गए हैं।

बता दें कि इन पदों के लिए न्यूनतम कक्षा 12वीं से स्नातक उत्तीर्ण कोई भी महिला और पुरुष उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कौशल परिक्षण के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती में चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को उत्तीर्ण कर अंतिम रूप से नियुक्ति के बाद न्यूनतम 19900 रूपये से और 49900 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

Read Also – बैंक अर्थशास्त्री भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, सैलरी 18 लाख पैकेज

JIPMER Officer Vacancy 2024 Last Date

जेआईपीएमईआर वैकेंसी 2024 का नोटिफिकेशन 19 जुलाई को जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 अगस्त 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। JIPMER Group B & C Exam 2024 का आयोजन 14 नवंबर को ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

JIPMER Officer Bharti 2024 Post Details

जेआईपीएमईआर भर्ती 2024 के अंतर्गत ग्रुप बी और ग्रुप सी के विभिन्न स्तरीय रिक्त पदों को भरने के लिए कुल 209 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ग्रुप अनुसार विभिन्न स्तरीय भर्तियों के लिए निर्धारित पद संख्या इस प्रकार है।

Name Of PostNo. Of Post
Group B – 169
नर्सिंग ऑफिसर154
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर01
स्पीच पैथोलॉजी और ऑडियोलॉजी में ट्यूटर01
मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट04
जूनियर ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट01
तकनीकी सहायक इलेक्ट्रॉनिक्स (फिजियोलॉजी)01
एक्स-रे तकनीशियन (रेडियोडायग्नोसिस)05
एक्स-रे तकनीशियन (रेडियोथेरेपी)01
तकनीकी सहायक (न्यूक्लियर मेडिसिन)01
Group C – 40
Name Of PostNo. Of Post
जूनियर प्रशासनिक सहायक24
एनेस्थीसिया तकनीशियन01
कार्डियोग्राफिक तकनीशियन05
फार्मासिस्ट06
श्वसन प्रयोगशाला तकनीशियन02
स्टेनोग्राफर ग्रेड II01
ऑडियोलॉजी तकनीशियन01

JIPMER Officer Vacancy 2024 Application Fees

जेआईपीएमईआर भर्ती में सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1500 रूपये, ओबीसी के लिए 1500 रूपये, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 1200 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है।

CategoryApplication Fees
UR/EWS/OBCRs.1,500
SC/STRs.1,200
PWBDFree
Payment ModeOnline

JIPMER Officer Vacancy 2024 Qualification

जेआईपीएमईआर ग्रुप बी और ग्रुप सी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता पद अनुसार निर्धारित की गई है जिसकी विस्तृत जानकारी आप यहां देख सकते हैं।

GROUP “B”

Name Of PostQualification
1 Junior Translation Officerहिंदी/अंग्रेजी विषय में मास्टर डिग्री।
हिंदी/अंग्रेजी ट्रांसलेशन डिप्लोमा
2 वर्ष का अनुभव
2 Junior Occupational Therapistव्यावसायिक चिकित्सा में डिग्री
व्यावसायिक चिकित्सा विभाग में 2 वर्ष का अनुभव
3 Medical Laboratory Technologistमेडिकल प्रयोगशाला विज्ञान में स्नातक की डिग्री
मान्यता प्राप्त संस्थान/अस्पताल में 2 वर्ष का प्रासंगिक अनुभव।
4 Nursing Officerबीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग/बीएससी नर्सिंग।
जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा।
राज्य/भारतीय नर्सिंग काउंसिल में नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत।
न्यूनतम 50 बिस्तर वाले अस्पताल में 2 वर्ष का अनुभव
5 Tutor in Speech Pathology & Audiologyस्पीच एवं लैंग्वेज पैथोलॉजी या ऑडियोलॉजी में स्नातकोत्तर डिग्री।
स्पीच एवं लैंग्वेज पैथोलॉजी या ऑडियोलॉजी में डिग्री।
3 वर्ष का शिक्षण अनुभव
6 X-Ray Technician (Radiotherapy)विकिरण प्रौद्योगिकी में बीएससी या रेडियोथेरेपी प्रौद्योगिकी में बीएससी।
एईआरबी ई-लोरा पंजीकरण के साथ किसी स्थापित केंद्र में रेडियोथेरेपी उपकरण संचालन में 2 वर्ष का अनुभव।
7 X-Ray Technician (Radiodiagnosis)रेडियोग्राफी/मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में बीएससी
रेडियो डायग्नोसिस उपकरण चलाने का 2 वर्ष का अनुभव।
8 Technical Assistant Electronics Physiologyकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग डिग्री।
9 Technical Assistant (Nuclear Medicine)एईआरबी द्वारा अनुमोदित न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी में डिग्री।
  
  

Group “C”

Name Of PostQualification
1 Anaesthesia Technicianएनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी में डिग्री।
2 Audiology Technicianश्रवण भाषा और भाषण में डिप्लोमा (DHLS) अथवा श्रवण सहायता में डिप्लोमा।
इयरमोल्ड टेक्नोलॉजी (DHA and ET)
3 Junior Administrative Assistant12वीं कक्षा उत्तीर्ण
कम्प्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति।
4 Pharmacistफार्मेसी में डिग्री
फार्मासिस्ट के रूप में 1 वर्ष का अनुभव
5 Respiratory Laboratory Technicianबी.एससी. (MLT) की डिग्री
6 Stenographer Gr-II12वीं पास
स्किल टेस्ट नॉर्म्स
7 Cardiographic Technicianबीएससी कार्डियक टेक्नोलॉजी या कार्डियक लेबोरेटरी टेक्नीशियन या कार्डियक कैथेराइजेशन लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी।

JIPMER Officer Vacancy 2024 Age Limit

इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु सीमा पद अनुसार निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 19 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के सभी उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में विशेष छूट दी गई है। पद अनुसार ऊपरी आयु निम्नानुसार है।

Name Of PostAge Limit
Cardiographic Technician30 वर्ष
Stenographer Gr-II27 वर्ष
Respiratory Laboratory Technician30 वर्ष
Pharmacist30 वर्ष
Junior Administrative Assistant30 वर्ष
Audiology Technician25 वर्ष
Anaesthesia Technician30 वर्ष
X-Ray Technician (Radiodiagnosis)30 वर्ष
Junior Translation Officer30 वर्ष
Junior Occupational Therapist35 वर्ष
Medical Laboratory Technologist30 वर्ष
Nursing Officer30 वर्ष
Tutor in Speech Pathology & Audiology35 वर्ष
X-Ray Technician (Radiotherapy)30 वर्ष
Technical Assistant Electronics Physiology35 वर्ष
Technical Assistant (Nuclear Medicine)35 वर्ष

JIPMER Officer Salary

जेआईपीएमईआर ग्रुप बी और ग्रुप सी ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 2 से 7 के आधार पर न्यूनतम 19900 रूपये से 49900 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

Read Also – आरपीएससी विश्लेषक सह प्रोग्रामर उप निदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जारी

JIPMER Officer Vacancy 2024 Selection Process

जेआईपीएमईआर ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

JIPMER Officer Vacancy 2024 Documents

जेआईपीएमईआर ग्रुप बी और ग्रुप सी भर्ती 2024 में आवेदन करते समय अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की अंकतालिका
  • कक्षा 12वीं की अंकतालिका
  • स्नातक की अंकतालिका
  • पद अनुसार जरूरी डिग्री/डिप्लोमा
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

Read Also – एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के 1129 पदों पर अधिसूचना जारी

How To Apply Online for JIPMER Officer Vacancy 2024

JIPMER Officer Online Form भरने के लिए संपूर्ण जानकारी यहां स्टेप बाय स्टेप दी गई है। आवेदक यहां दी गई जानकारी के आधार पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से जेआईपीएमईआर ऑफिसर ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए JIPMER Online Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 इसके बाद आपके सामने पंजीकरण का पेज खुलेगा, रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक संपूर्ण जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए अपना पंजीकरण पूरा करें।
  • Step: 3 पंजीकरण के बाद नीचे दिए गए JIPMER Online Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 4 इस आवेदन पत्र में यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें।
  • Step: 5 पद अनुसार आवश्यक सभी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 6 इसके बाद पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 7 श्रेणी अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें।
  • Step: 8 आवेदन पत्र में दर्ज की गई जानकारी को चेक करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • Step: 9 भविष्य में उपयोग के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख ले।

JIPMER Officer Vacancy 2024 Apply Online

JIPMER Group B & C Notification PDFClick Here
JIPMER Group B & C Registration Click Here
JIPMER Group B & C Apply Online Click Here
JIPMER Group B & C Registration Click Here

JIPMER Officer Recruitment 2024 – FAQ,s

जेआईपीएमईआर अधिकारी भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से न्यूनतम कक्षा 12वीं से स्नातक पास और पद अनुसार अनुभव रखने वाले उम्मीदवार JIPMER Officer Vacancy के लिए आवेदन कर सकते हैं

जेआईपीएमईआर अधिकारी भर्ती 2024 फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है?

JIPMER Group B & C Officer Vacancy के लिए उम्मीदवार 19 जुलाई 2024 से 19 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र सबमिट कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment