Krishi Vibhag Photo Video Award Contest: आजकल हर कोई फोटो, वीडियो और रिल्स बनाने का शौकीन होता जा रहा है, यदि आप भी इसी कैटेगरी में शामिल है तो आपके लिए एक धमाकेदार न्यूज है क्योंकि कृषि विभाग ने एक ऐसी स्कीम शुरू की है जिसमे कोई भी योग्य नागरिक फोटो और वीडियो प्रतियोगिता में भाग ले सकते है और जितने पर अपना इनाम प्राप्त कर सकते है।
कृषि विभाग फोटो वीडियो अवार्ड प्रतियोगिता कार्यक्रम की शुरुआत 15 सितंबर 2024 से कर दी गई है। इस योजना के लिए फोटो और वीडियो ईमेल के जरिए ऑनलाइन भेजने होंगे। नागरिक नीचे दिए गए मेल आईडी लिंक पर क्लिक करके विभाग को खेतीबाड़ी संबंधित अच्छे अच्छे फोटो और वीडियो मेल कर सकते है। कृषि विभाग फोटो वीडियो अवार्ड प्रतियोगिता में कोई भी योग्य नागरिक भाग ले सकते हैं।
इस प्रतियोगिता में जीतने वाले नागरिकों को न्यूनतम 500 रूपये से अधिकतम 10000 रूपये तक प्रोत्साहन राशि इनाम स्वरूप दी जाएगी। कृषि विभाग फोटो और वीडियो अवार्ड योजना क्या है अथवा कृषि विभाग फोटो वीडियो प्रतियोगिता 2024 क्या है? इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। कृषि विभाग फोटो वीडियो प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।
Krishi Vibhag Photo Video Award Contest Highlight
Scheme Organization | Bihar State Agriculture Department |
Name of Scheme | Krishi Vibhag Photo Video Competition/ Contest (किसानों की सफलता की कहानी वीडियो/फोटो प्रतियोगिता) |
Apply Mode | Online |
Last Date | 15 Oct 2024 |
Benefits | Rs.500- 10,000/- |
Beneficiary | Farmers of Bihar State |
State | Bihar |
Category | Sarkari Yojana |
Krishi Vibhag Photo Video Award Contest Kya Hai
कृषि विभाग फोटो वीडियो कंपटीशन अवार्ड योजना के अंतर्गत योग्य आवेदकों द्वारा उच्च क्वालिटी के वीडियो और फोटो बनाने पर न्यूनतम 500 रूपये से अधिकतम 10000 रूपये तक का इनाम पुरस्कार दिया जाएगा। यह योजना बिहार राज्य के कृषि विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। इस योजना में केवल बिहार राज्य के किसान और पंचायत स्तर के कर्मचारी एवं पदाधिकारी भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता योजना का मूल उद्देश्य किसानों की वर्तमान स्थिति और खेती बाड़ी से संबंधित स्थिति के बारे में पता करना है।
कृषि डिपार्टमेंट फोटो वीडियो कंपटीशन अवार्ड 2024 के अंतर्गत किसानों को खेती-बाड़ी से संबंधित वीडियो बनाकर और फोटो लेकर सरकारी ईमेल पर ऑनलाइन भेज देने है। जिसके भी वीडियो और फोटो सबसे अच्छे होंगे, उन्हें सलेक्ट करके प्रोत्साहन राशि वितरित की जाएगी। फोटो वीडियो कंपटीशन 2024 में भाग लेने के लिए अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। नागरिक अंतिम तिथि तक वीडियो और फोटो अच्छी क्वालिटी में बनाकर ईमेल के जरिए ऑनलाइन भेज सकते हैं।
Krishi Vibhag Photo Video Award Contest Last Date
Bihar Krishi Vibhag Photo Video Competition 2024 के लिए राज्य के कृषि विभाग द्वारा आधिकारिक सूचना 15 सितंबर को जारी कर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है। इस प्रतियोगिता में योग्य नागरिक अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 तक कभी भी फोटो वीडियो कंपटीशन में भाग ले सकते है।
Event | Date |
Krishi Vibhag Photo Video Contest Start | 15 Sep 2024 |
Krishi Vibhag Photo Video Contest Last Date | 15 Oct 2024 |
Krishi Vibhag Photo Video Contest Result Date | Coming Soon |
Krishi Vibhag Photo Video Award Contest Benefits – पुरस्कार राशि कितनी मिलेगी
कृषि विभाग फोटो वीडियो प्रतियोगिता पुरस्कार में फोटो और वीडियो बनाने के लिए अलग-अलग चरणों में पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार राशि तीन चरणों में वितरित की जाएगी। न्यूनतम प्रोत्साहन राशि 500 रूपये और अधिकतम प्रोत्साहन राशि 10000 रूपये रखी गई है यह राशि इस प्रकार दी जाएगी।
Category | Video Contest | Photo Contest |
1st Prize | Rs.10,000/- | Rs.1,000/- |
2nd Prize | Rs.7,000/- | 700/- |
3rd Prize | Rs.5,000/- | Rs.500/- |
Krishi Vibhag Photo Video Award Contest Eligibility – इसमे कौन कौन भाग ले सकता है
- कृषि फोटो वीडियो प्रतियोगिता पुरस्कार योजना में भाग लेने के लिए केवल बिहार राज्य के नागरिक पात्र माने गए है।
- लाभ लेने वाले नागरिक कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक या पंचायत स्तर के अधिकारी या कर्मचारी अथवा राज्य के किसान में से किसी एक श्रेणी से होने चाहिए।
- फोटो और वीडियो भेजते समय आपको अपना पता, पद का नाम (संयुक्त निदेशक/पंचायत स्तर अधिकारी/ कर्मी /किसान), फोटो वीडियो भेजने की तारीख, प्रतियोगिता का नाम, आपका गांव और जिला, मोबाइल नंबर, इमेल आईडी इत्यादि विवरण दर्ज करना होगा।
How to Apply for Krishi Vibhag Photo Video Award Contest – कृषि फोटो वीडियो प्रोत्साहन प्रतियोगिता में अप्लाई कैसे करें
जो भी योग्य नागरिक बिहार कृषि विभाग फोटो वीडियो कंपटीशन अवार्ड में भाग लेना चाहते हैं उन्हें कृषि से संबंधित फोटो और वीडियो विभाग द्वारा जारी की गई ईमेल आईडी पर भेजने होंगे। बता दें की वीडियो और फोटो खेती से संबंधित होने चाहिए और साथ ही उसमें आपको अपनी पर्सनल बातें भी शेयर करनी होगी जैसे कि आपकी पहचान, आपका एड्रेस, आपका पदनाम और साथ ही खेती-बाड़ी से संबंधित विवरण इत्यादि। इस वीडियो और फोटो को आपको ईमेल करते समय पद का नाम, आपका पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य आवश्यक डिटेल्स भी डालनी होगी।
Krishi Vibhag Photo Video Award Contest Apply Online
Krishi Vibhag Photo Video Contest Notification | Click Here |
Krishi Vibhag Photo Video Contest Participate | itkrishibihar@gmail.com |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Bihar Krishi Vibhag Photo Video Award Contest 2024 – FAQ,s
बिहार कृषि विभाग फोटो वीडियो पुरस्कार प्रतियोगिता 2024 में कौन कौन भाग ले सकते है?
राज्य के किसान, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक या पंचायत स्तर के अधिकारी अथवा कर्मचारी Bihar Krishi Vibhag Photo Video Competition 2024 में भाग ले सकते हैं।
बिहार कृषि विभाग फोटो वीडियो पुरस्कार प्रतियोगिता 2024 में कितने रूपये तक का पुरस्कार मिलेगा?
Krishi Vibhag Photo Video Competition में जीतने वाले नागरिकों को न्यूनतम 500 रूपये से अधिकतम 10000 रूपये तक की प्रोत्साहन राशि इनाम स्वरूप दी जाएगी।
बिहार कृषि विभाग फोटो वीडियो पुरस्कार प्रतियोगिता 2024 में भाग लेने की लास्ट डेट क्या है?
Agriculture Photo Video Competition 2024 में योग्य नागरिक अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 तक कभी भी फोटो वीडियो भेजकर भाग ले सकते है।