Model Virtual Free School 2025: मॉडल वर्चुअल स्कूल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से संबन्धित है। मॉडल वर्चुअल स्कूल का अर्थ “कहीं भी रहना, कभी भी सीखना, कभी भी परीक्षण करना” है। इस स्कूल द्वारा दी गई Marksheet और Certificate सामान्य स्कूलों की तरह हर जगह मान्य होंगे।
इस स्कूल की सबसे बड़ी विशेषता यह है की देश के किसी भी कोने में रहने वाला अभ्यर्थी मॉडल स्कूल में एडमिशन ले सकता है। इस स्कूल में अध्ययन के साथ ही नियमित सभी कक्षाओं को रिकॉर्ड किया जाएगा ताकि जरूरत पड़ने पर बच्चे उसे जब चाहे फिर से देख और समझ सके।
दिल्ली के अतिरिक्त बाहरी राज्यों के एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को केवल अंतिम सत्र की परीक्षा देने के लिए दिल्ली शहर आना होगा। दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल में अभ्यर्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ कला एवं शिल्प, शारीरिक शिक्षा जैसी सह-पाठयक्रम गतिविधियों की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
Model Virtual Free School 2025 Highlight
Scheme Organization | Directorate of Education, Government of Delhi |
Name Of Scheme | Model Virtual Free Schooling |
Scheme Launched | 31 August 2022 |
Benefits | Free Schooling 9th to 12th |
Beneficiary | Any 8th Pass Student |
Objective | Free Education with Coaching |
Location | Delhi |
Education Mode | Both Online & Offline |
Category | Free Education Scheme |
Model Virtual Free School 2025 Kya Hai
मॉडल वर्चुअल फ्री स्कूल में 8वीं पास देश के कोई भी स्टूडेंट्स कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक निःशुल्क स्कूली शिक्षा और “Free Coaching” प्राप्त कर सकते हैं।
- कक्षा 11वीं और 12वीं के स्टुडेंट्स को स्कूली शिक्षा के साथ ही JEE, NEET और CUET Exams के लिए भी फ्री प्रिपरेशन करवाई जाती है।
- अन्य स्कूलों की तरह ही प्रतिदिन स्कूल समय में सब्जेक्ट वाइज “Live Classes” ली जाती है।
- यह लाइव कक्षाएं सामान्य स्कूलों की तुलना में अधिक लचीली और छोटे छोटे ग्रुप्स की ट्यूटोरियल कक्षाओं के रूप में ली जाएगी।
- बता दें कि Model Virtual Free School 2025 में स्टूडेंट्स के प्रत्येक डाउट को क्लियर किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर उचित सलाह के लिए समय समय पर काउंसलिंग सेशन भी आयोजित किए जाएंगे।
- अध्ययन के साथ साथ को करिकुलर एक्टिविटीज भी करवाई जाएगी। जिससे स्टूडेंट्स को अपनी क्षमताओं को पहचानने का मौका मिलेगा।
- स्टूडेंट्स को Model Virtual Free School में हर समय रिकॉर्ड की गई डेली स्टडी क्लासेज, ऑडियो विजुअल ई-सामग्री और सप्लीमेंट्री नोट्स प्राप्त करने की सुविधा दी जाती है।
- मॉडल वर्चुअल स्कूल में रचनात्मक और योगातम्क आकलन भी किया जाता है।
- साथ ही स्टूडेंट्स को स्वयं की गति से सीखने वाले विषय एवं Skill Based Courses भी उपलब्ध कराए हैं।
- एक तरह से Model Virtual Free School में किसी VIP स्कूलिंग से भी बेहतर सुविधाएं और सीखने का मौका दिया जाता है।
Read Also – BPSC, SSC, Railway, Banking एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सरकार दे रही फ्री कोचिंग, ऐसे लाभ उठाएं
Model Virtual Free School 2025 Features & Advantages
- मॉडल वर्चुअल स्कूल में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स का न्यूनतम 8वीं पास होना अनिवार्य है।
- Academic Session 2025-26 के लिए स्टूडेंट्स मार्च से अप्रैल तक ऑनलाइन अपना एडमिशन करा सकते हैं।
- मॉडल वर्चुअल फ्री स्कूल सामान्य स्कूलों की तरह ही दैनिक गतिविधियां और अध्ययन करवाया जाएगा लेकिन फर्क बस इतना रहेगा की मॉडल स्कूल में पढ़ाई ऑनलाइन करवाई जाएगी।
- मॉडल वर्चुअल फ्री स्कूलिंग में स्टूडेंट कहीं भी किसी भी राज्य से घर बैठे अध्ययन कर सकेंगे।
- इस स्कूल में छात्रों को काउंसलिंग और मेंटरिंग सेशन भी दिए जाएंगे।
Model Virtual Free School 2025 Admission Date
DMVS Admission Open Date | March 1st Week 2025 |
DMVS Last Date | 14 April 2025 |
DMVS Student Webinar | Early April |
Model Virtual Free School 2025 Time Table
मॉडल वर्चुअल फ्री स्कूलिंग की लिए अध्ययन का समय इस प्रकार निर्धारित किया गया है।
Class Schedule
- Morning: 8 बजे से 11 बजे तक
- Evening: 5 बजे से रात 8 बजे तक
Teaching Medium
मॉडल वर्चुअल फ्री स्कूल में अध्ययन अंग्रेजी और हिंदी दोनो भाषाओं में कराया जाएगा।
- Hindi
- English
- Hindi & English
Model Virtual Free School 2025 Medium of Instruction
स्टुडेंट्स विभिन्न माध्यमों के जरिए शिक्षकों से संपर्क कर सकेंगे।
- Google Meet
- Phone Call
Model Virtual Free School 2025 Subjects
मॉडल वर्चुअल फ्री स्कूल में स्टूडेंट्स निम्नलिखित विषय चुन सकते हैं।
- अंग्रेजी
- हिंदी
- अंक शास्त्र
- विज्ञान
- कंप्यूटर विज्ञान
- सामाजिक विज्ञान
- योजना की विशेषता
Model Virtual Free School 2025 Benefits
11वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को नियमित अध्ययन के साथ ही Professional Course की अलग से Coaching भी दी जाएगी।
इसके लिए अलग से “DMVS Free Test Prep For JEET NEET & CUET” शुरू की जाती है।
- जिसमे JEE Course, Neet Course और CUET Course सहित अन्य विभिन्न Entrance Exams अथवा Vocational Courses शामिल हैं।
- मॉडल वर्चुअल स्कूल का उद्घाटन 31 अगस्त 2022 को दिल्ली सरकार द्वारा किया गया है।
- इस स्कूल का संचालन दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा किया जा रहा है।
- Delhi Virtual School अपनी तरह का एकमात्र ऐसा ऑनलाइन स्कूल है जिसमें नियमित स्कूलों की तरह ही सम्पूर्ण पढ़ाई ऑनलाइन करवाई जाती है।
- इस देश मे आज भी सभी राज्यों के ऐसे बहुत से क्षेत्र है जहां पर बच्चे पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन किसी ना किसी कारण से स्कूल नही जा पाते हैं।
- जिसमे से ज्यादातर कारण स्कूलों को दूर दराज के क्षेत्र में होना है। जिसके लिए स्टुडेंट्स के पेरेंट्स उन्हे दूर शहर या हॉस्टल में भेजने का आर्थिक बोझ नहीं उठा पाते हैं। और इन्ही समस्याओं को हल करने के लिए Delhi Model Virtual School 2025 की शुरुआत की गई हैं।
- दिल्ली के इस मॉडल ने भारतीय देश के साथ ही Foreign Countries में भी धमाल मचाया है। दरअसल हाल ही मे अमेरिका के सबसे मशहूर अखबार “The New York Times Newspaper in America” में दिल्ली का मॉडल वर्चुअल स्कूल खूब चर्चा में रहा है।
- इन्ही विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा संपूर्ण देश के शिक्षा मॉडल में सुधार करने का अहम फैसला लिया गया है।
- दिल्ली की सरकार द्वारा देश का पहला ऑनलाइन मॉडल वर्चुअल स्कूल शुरू किए गया है जिसे “Model Virtual Free School 2025″ नाम दिया गया है।
- इस स्कूल में किसी भी राज्य के किसी भी श्रेणी के स्टूडेंट्स प्रवेश ले सकते हैं।
- सबसे बड़ी बात यह की इसमें अध्ययन के लिए स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की फीस भुगतान करने की भी आवश्कता नहीं है।
- इस स्कूल में देश का कोई भी स्टूडेंट कक्षा 9वीं से 12वीं तक Free Education प्राप्त कर सकते हैं।
DMVS Free JEE NEET & CUET Test 2025 क्या है
दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल (DMVS) अपनी तरह का एक पूर्णकालिक नियमित वर्चुअल स्कूल है।
- “Live anywhere, learn anytime, test anytime” के आदर्श वाक्य को कायम रखते हुए, डीएमवीएस दिल्ली की शिक्षा क्रांति के दायरे का विस्तार करने के लिए दिल्ली सरकार प्रमुख पहल की गई है।
- DMVS Free Schooling Platform पर, छात्र और शिक्षक लाइव कक्षाओं, छोटे समूहों में ट्यूटोरियल और अकादमिक और व्यक्तिगत सहायता के लिए एक-पर-एक सलाह के माध्यम से जुड़ते हैं।
- यह सब उन्हें निःशुल्क और उनकी अपनी गति और लचीलेपन के अनुसार उपलब्ध कराया जाता है।
- कक्षा 9 और 10 के छात्रों को JEE/NEET और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए Online Free Coaching की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
- इसके साथ ही कक्षा 11 और 12 का पाठ्यक्रम JEE/NEET और CUET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरूप रखा जाता है।
Model Virtual Free School 2025 Eligibility
- स्टूडेंट्स भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए आवेदनकर्ता की आयु सीमा 13 वर्ष से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदनकर्ता की आयु 15 वर्ष से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता के कक्षा 8वीं पास होना चाहिए।
- रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज होने चाहिए।
Model Virtual Free School 2025 Document
मॉडल वर्चुअल फ्री स्कूल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है।
- आधार कार्ड
- कक्षा 8वीं की मार्कशीट (कक्षा 9वीं के लिए)
- 10वीं मार्कशीट (कक्षा 11वीं)
- पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ
- एससी/एसटी/ओबीसी से होने पर जाति प्रमाण पत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- मोबाइल नंबर
- इमेल आईडी।
Read Also – BPSC, SSC, Railway, Banking एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सरकार दे रही फ्री कोचिंग, ऐसे लाभ उठाएं
How to Apply Online for Model Virtual Free School 2025
मॉडल वर्चुअल फ्री स्कूल 2025 के लिए उम्मीदवार इस प्रकार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- Step: 1 सबसे पहले दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- Step: 2 होमपेज पर मेनुबार में जाकर “Admission” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step: 3 इसके बाद “Register” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step: 4 अब आवश्यक जानकारी दर्ज करते हुए ओटीपी वेरीफिकेशन करके सबमिट पर क्लिक कर दें।
- Step: 5 पंजीकरण पूरा होने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पंजीकरण आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- Step: 6 इसके बाद स्टूडेंट्स आईडी अथवा रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करें जन्म तिथि दर्ज करें फिर “Login” पर क्लिक करें।
- Step: 7 अब एडमिशन फॉर्म में आवश्यक संपूर्ण जानकारी भरें।
- Step: 8 आवश्यक सभी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
- Step: 9 दर्ज की गई जानकारी चेक करके ”Save & Submit” पर क्लिक कर दें।
Model Virtual Free School 2025 Registration
DMVS Online Registration | Click Here (Form Start March 1st Week) |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Delhi Model Virtual School 2025 – FAQ,s
दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल की सालाना फीस कितनी है?
Delhi Model Virtual School में सभी श्रेणियों के किसी भी राज्य के स्टूडेंट्स निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल 2025 में एडमिशन कब शुरु होंगे?
Delhi Model Virtual School 2025 में एडमिशन प्रक्रिया मार्च के प्रथम सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी।
दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल 2025 एडमिशन की लास्ट डेट क्या है?
DMVS Admission 2025 के लिए अंतिम तिथि 14 अप्रेल रखी गई हैं।