WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

National Seeds Corporation Vacancy 2024: NSCL स्टेनो, मैनेजर, ट्रेनी सहित एक साथ 15 भर्तियों की विज्ञप्ति जारी, आवेदन 30 नवंबर तक

National Seeds Corporation Vacancy 2024: नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) द्वारा एक साथ विभिन्न स्तरीय 15 भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। NSCL Bharti 2024 की यह अधिसूचना 23 अक्टूबर को जारी की गई है। भर्ती विज्ञापन के अनुसार इन विभिन्न स्तरीय भर्तियों में असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजमेंट ट्रेनी, एग्रीकल्चर ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी और स्टेनोग्राफर सहित विभिन्न स्तरीय पद शामिल है।

इस भर्ती के लिए किसी भी राज्य के योग्य महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवारों को नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड भर्ती में आवेदन करने के लिए एनएससीएल ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके अतिरिक्त नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन भर्ती में आवेदन करने की जानकारी सहित अप्लाई का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

National Seeds Corporation Recruitment में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी गई है उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 तक इस भर्ती के लिए कभी भी ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ऐसे ही अन्य Latest & Upcoming Government Jobs न्यूज के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।

National Seeds Corporation Vacancy 2024
National Seeds Corporation Vacancy 2024

National Seeds Corporation Vacancy 2024 Highlight

Recruitment OrganizationNational Seeds Corporation Limited (NSCL)
Name Of PostVarious Posts
No Of Post188
Apply ModeOnline
Last Date30 November 2024
Job LocationAll India
SalaryRs.24,616- 1,41,260/-
CategoryNSCL Sarkari Naukri

National Seeds Corporation Vacancy 2024 Notification

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा विभिन्न स्तरीय रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु 26 अक्टूबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं इस भर्ती का आयोजन कुल 188 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। NSCL Vacancy में किसी भी राज्य के महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है।

National Seeds Corporation Vacancy 2024 Notification

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड में विभिन्न स्तरीय पदों पर सरकारी नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। वहीं अंतिम नियुक्ति के बाद युवाओं को पद अनुसार न्यूनतम 24,616 रूपये से 1,41,260 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से 22 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। NSCL Exam 2024 कुल 100 अंकों का होगा।

Read Also – जीएसके स्कॉलर्स प्रोग्राम में 1st ईयर स्टूडेंट्स को मिलेंगे ₹450000

National Seeds Corporation Vacancy 2024 Last Date

राष्ट्रीय बीज निगम भर्ती आपके लिए आधिकारिक विज्ञप्ति 23 अक्टूबर 2024 को पोर्टल पर जारी की गई है। राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड में विभिन्न स्तरीय पदों के लिए आवेदन पत्र 26 अक्टूबर 2024 से आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 तक कभी भी राष्ट्रीय बीज निगम में निकली भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात National Seeds Corporation Exam 2024 का आयोजन 22 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए NSCL Admit Card 2024 एक हफ्ते पहले आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दिए जाएंगे।

EventDates
NSCL Form Start26 Oct 2024
NSCL Last Date30 Nov 2024
NSCL Exam Date22 Dec 2024
NSCL Result DateComing Soon

National Seeds Corporation Bharti 2024 Post Details

राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड द्वारा 15 विभिन्न स्तरीय भर्तियों के लिए कुल 188 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है जिसमें उप महाप्रबंधक (सतर्कता), सहायक प्रबंधक (सतर्कता), प्रबंधन प्रशिक्षु (मानव संसाधन), प्रबंधन प्रशिक्षु (क्यूसी), प्रबंधन प्रशिक्षु (विद्युत अभियांत्रिकी), वरिष्ठ प्रशिक्षु (सतर्कता), प्रशिक्षु (कृषि), प्रशिक्षु (क्यूसी), प्रशिक्षु (विपणन), प्रशिक्षु (मानव संसाधन), प्रशिक्षु (आशुलिपिक), प्रशिक्षु (लेखा), प्रशिक्षु (कृषि भंडार), प्रशिक्षु (इंजीनियरिंग भंडार) और प्रशिक्षु (तकनीशियन) सहित इत्यादि विभिन्न स्तरीय पद शामिल है।

Post NameNo Of Post
Deputy General Manager (Vigilance)01
Assistant Manager (Vigilance)01
Management Trainee (HR)02
Management Trainee (QC)02
Management Trainee (Electrical Engineering)01
Senior Trainee (Vigilance)02
Trainee (Agriculture)49
Trainee (QC)11
Trainee (Marketing)33
Trainee (HR)16
Trainee (Stenographer)15
Trainee (Accounts)08
Trainee (Agricultural Stores)19
Trainee (Engineering Stores)07
Trainee (Technician)21
Grand Total 188 Posts

National Seeds Corporation Vacancy 2024 Application Fees

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन वैकेंसी 2024 के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों पर फॉर्म लगाने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 500 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग अभ्यर्थियों सहित अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है।

CategoryApplication Fees
General/EWS/OBCRs.500/-
SC/ST/PWDRs.0/-
Mode of PaymentOnline

National Seeds Corporation Vacancy 2024 Qualification

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पद अनुसार प्रासंगिक क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा के साथ ही कार्य अनुभव होना आवश्यक है।

Read Also – केवीबी छात्रवृत्ति योजना में यूजी फर्स्ट स्टूडेंट्स को मिलेंगे हर साल ₹100000

Deputy General Manager (Vigilance)

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ MBA (HR)/ Industrial Relations/ Personnel Management/ Labour Welfare/ MSW/ MA (Public Administration)/ LLB में 2 वर्षीय PG डिग्री/डिप्लोमा। इसके साथ ही प्रासंगिक क्षेत्र में न्यूनतम 2 से 10 वर्ष का कार्य अनुभव होना आवश्यक है।

Assistant Manager (Vigilance)

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ MBA (HR)/ Industrial Relations/ Personnel Management/ Labour Welfare/ MSW/ MA (Public Administration)/ LLB में 2 वर्षीय पीजी डिग्री/डिप्लोमा। साथ ही न्यूनतम 2 से 5 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।

Management Trainee (HR)

  • कार्मिक प्रबंधन / औद्योगिक संबंध / श्रम कल्याण / मानव संसाधन प्रबंधन में 2 वर्षीय पूर्णकालिक PG डिग्री / डिप्लोमा।
    OR
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ 2 वर्षीय पूर्णकालिक MBA (HRM) और साथ ही कंप्यूटर एमएस ऑफिस का ज्ञान होना अनिवार्य है।

Management Trainee (QC)

एम.एससी. (कृषि) एग्रोनोम में विशेषज्ञता के साथ, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीज प्रौद्योगिकी अथवा पौधा प्रजनन एवं आनुवंशिकी में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिग्री। साथ ही कंप्यूटर (एमएस ऑफिस) का ज्ञान अनिवार्य है।

Management Trainee (Electrical Engineering)

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक. डिग्री। साथ ही कंप्यूटर (एम.एस. ऑफिस) का ज्ञान अनिवार्य है।

Senior Trainee (Vigilance)

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ एमबीए (एचआर)/औद्योगिक संबंध/कार्मिक प्रबंधन/श्रम कल्याण/एमएसडब्लू/एमए (लोक प्रशासन)/एलएलबी में 2 वर्षीय पीजी डिग्री/डिप्लोमा। इसके साथ ही एमएस-ऑफिस का ज्ञान होना चाहिए।

Trainee (Agriculture)

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीएससी (कृषि) डिग्री और कंप्यूटर (एमएस ऑफिस) का ज्ञान आवश्यक है।

Trainee (QC)

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीएससी (कृषि) डिग्री + कंप्यूटर का ज्ञान (एमएस ऑफिस) अनिवार्य है।

Trainee (Marketing)

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीएससी (कृषि) डिग्री और कंप्यूटर (एमएस ऑफिस) का ज्ञान।

Trainee (HR)

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक, साथ ही एमएस-ऑफिस और कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान तथा अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड, और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

Trainee (Stenographer) –

सीनियर सेकेंडरी और समकक्ष, न्यूनतम 60% अंकों के साथ 12वीं पास और ऑफिस मैनेजमेंट में 3 साल का डिप्लोमा, इसके साथ ही मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक से स्टेनोग्राफी।

Trainee (Accounts)

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ बी.कॉम. और एमएस-ऑफिस एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान अनिवार्य है।

Trainee (Agricultural Stores)

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीएससी (कृषि) डिग्री + कंप्यूटर (एमएस ऑफिस) का ज्ञान।

Trainee (Engineering Stores)

सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक / संस्थान से कृषि इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 55% अंकों के साथ 3 वर्षीय डिप्लोमा।

Trainee (Technician)

फिटर/इलेक्ट्रीशियन/ ऑटो इलेक्ट्रीशियन/वेल्डर/ डीजल मैकेनिक/ट्रैक्टर मैकेनिक/ मशीनमैन/ब्लैकस्मिथ के संबंधित ट्रेड में न्यूनतम 60% अंकों के साथ आईटीआई प्रमाण पत्र और किसी भी उद्योग में 1 वर्ष का ट्रेड अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण और राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) द्वारा आयोजित NAC परीक्षा उत्तीर्ण।

National Seeds Corporation Vacancy 2024 Age Limit

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन वेकेंसी 2024 में विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 30 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम विशेष छूट दी जाएगी।

National Seeds Corporation Salary

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड भर्ती 2024 के अंतर्गत उप महाप्रबंधक, सहायक प्रबंधक, प्रबंधन प्रशिक्षु, वरिष्ठ प्रशिक्षु और प्रशिक्षु सहित विभिन्न स्तरीय पदों पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार 24616 रूपये से 141260 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

National Seeds Corporation Vacancy 2024 Selection Process

राष्ट्रीय बीज निगम भर्ती 2024 के मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और सीनियर मैनेजर सहित ट्रेनी के विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन पद अनुसार लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Interview
  • Document Verification
  • Medical Test

NSCL Exam Pattern 2024 Stage 1 (CBT)

  • CBT duration – 90 मिनट
  • No Of Questions –100 प्रश्न
  • Part I –70 Question
  • Part I Subject – पद संबंधित प्रासंगिक विषय नॉलेज
  • Part II – 30 Question
  • Part II Subject – योग्यता, तर्क, करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर (एमएस ऑफिस) और अंग्रेजी भाषा विषय।
  • Per Que. Marks –01 प्रत्येक प्रश्न के लिए
  • Negative Marks –0.25 अंक
  • No Of Marks – 100 अंक
  • Minimum Qualifying Marks –100 अंकों में से 35 अंक

Note: NSCL Syllabus 2024 PDF Download करने के लिए उम्मीदवार नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

How to Apply National Seeds Corporation Vacancy 2024

National Seeds Corporation Online Form भरने के लिए उमीदवार यहां दी गई स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दी गई NSCL Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 नए यूजर के तौर पर पंजीकरण करने के लिए New Registration पर क्लिक करें।
  • Step: 3 पंजीकरण फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरीफाई करते हुए Submit पर क्लिक कर दें।
  • Step: 4 इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • Step: 5 आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित आवश्यक जानकारी विवरण दर्ज करें।
  • Step: 6 अगले चरण में पद अनुसार आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 7 इसी तरह से पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर भी स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 8 अंतिम चरण में श्रेणी अनुसार निर्धारित ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।

National Seeds Corporation Vacancy 2024 Apply Online

NSCL Notification PDFClick Here
NSCL Online Apply Click Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

National Seeds Corporation Recruitment 2024 – FAQ,s

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन भर्ती 2024 की लास्ट डेट कब है?

National Seeds Corporation Recruitment के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों पर उम्मीदवार 26 अक्टूबर से आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन भर्ती 2024 में सलेक्शन कैसे होगा?

National Seeds Corporation Bharti के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के साथ ही साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के चरणों से गुजरना होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment