NTT Course 2025: राजस्थान राज्य में पिछले 15 वर्षों से बंद हो रखा नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (NTT) कोर्स फिर से शुरू किया जा रहा है। एनटीटी कोर्स शुरू करने के लिए सरकार द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। Nursery Teachers Training Course राज्य के सभी 34 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाइट) में शुरू किया जा रहा है।
सरकार की घोषणा के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा डाइट से इस संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है। प्रत्येक डाइट में एनटीटी के लिए 50 सीटें रखी जाएगी। राजस्थान एनटीटी कोर्स 2025 को सरकार द्वारा फिर से नए नाम के साथ शुरू किया जा रहा है। यानी कि अब एनटीटी कोर्स का नया नाम Diploma in Pre-School Education (DPSE) Course रखा गया है। इस कोर्स के लिए तैयार की गई नई शिक्षा नीति में प्री-प्राइमरी कक्षाओं का प्रावधान किया गया है।
प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी राजकीय स्कूल और पीएम श्री स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं लेकिन इन स्कूलों में से ज्यादातर में अभी तक प्री- प्राइमरी के लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं। पूर्व प्राथमिक शिक्षकों की इसी कमी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा DPSE Course 2025 शुरू किया गया है। राज्य में इस समय कुल 34 डाइट हैं जिसमें से सबसे पहले उन डाइट में DPSE कोर्स शुरू किया जा जा सकता है, जिनके पास पर्याप्त संसाधन हैं।

पर्याप्त संसाधन वाले सभी डाइट को कोर्स शुरू करने के लिए एनसीटीई के पास अपना आवेदन करना होगा। इसके बाद एनसीटीई की टीम डाइट का दौरा अथवा निरीक्षण करके फैसला लेगी। यह टीम बिल्डिंग और शिक्षकों की पर्याप्त उपलब्धता समेत अन्य मापदंडों की भी जांच करेगी। निरीक्षण के बाद ही एनसीटीई द्वारा डीपीएसई कोर्स को शुरू करने की अनुमति दी जाएगी।
NTT Course 2025 Highlight
Organization | Rajasthan State Government |
Course Old Name | Nursery Teachers Training (NTT) |
Course New Name | Diploma in Pre-School Education (DPSE) |
NTT Course Duration | 1 to 2 Years |
NTT Course Fees | Govt Colleges – Minimum Rs.10,000 to Rs.20,000/- Private Colleges – Minimum Rs.25,000 to Rs.48,000/- |
NTT Full Form | Nursery Teachers Training |
DPSE Full Form | Pre School Education Diploma |
NTT Teacher Salary | Rs.30,000- 67,000/- |
Category | Sarkari Course |
NTT Course 2025 Kya Hai – एनटीटी कोर्स क्या है?
पूर्व प्राथमिक शिक्षक सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सरकार ने सपना पूरा करने का नया अवसर दिया है। इस कोर्स के बाद अभ्यर्थी प्री प्राइमरी टीचर बनकर छोटे बच्चों को स्कूल से पूर्व का ज्ञान प्रदान कर सकेंगे। इस कोर्स का पूरा नाम नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) कोर्स है लेकिन यह नाम इस कोर्स के बंद होने के पहले का है
जबकि सरकार द्वारा इसी कोर्स को फिर से चालू करके इसके नया नाम Pre-School Education Diploma (DPSE) रखा गया है। नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स के बाद प्री प्राइमरी टीचर अधिकतम 6 साल और इससे कम वर्ष के बच्चों को नॉलेज दे सकेंगे, जिसमे उठना, बैठना और बोलना इत्यादि शामिल है। NTT Course Duration 1 एक साल की होती है।
Read Also – युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी 1 वर्ष का बीएड कोर्स शुरू, जाने पूरी खबर
राज्य की सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में Nursery Teacher Job पाने के लिए अभ्यर्थियों को यह कोर्स करना जरूरी है, ताकि आपको बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए, लोगों के साथ कैसे रहना चाहिए, छोटे बच्चों को नई चीजें सीखने के लिए क्या करना चाहिए, इत्यादि के लिए प्रशिक्षित किया जा सके।
एनटीटी कोर्स के बाद आपको एजुकेशन फील्ड में Career बनाने का बेहतरीन अवसर मिलेगा, साथ ही हजारों से लेकर लाखों रूपये तक का सैलरी पैकेज भी मिलेगा। NTT 1 Year Course करने के लिए अभ्यर्थियों को पहले एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा।
NTT Course 2025 Qualification
अन्य टीचर कोर्स की तरह ही NTT Course के लिए भी शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है जो इस प्रकार है:
- एनटीटी कोर्स के लिए कॉलेज में एडमिशन लेने हेतु उम्मीदवार मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होने चाहिए।
- आवेदक भारत के स्थाई नागरिक होने चाहिए।
- कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले अभ्यर्थियों को राज्य स्तरीय अथवा केंद्रीय स्तरीय एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा।
- वहीं विदेश यूनिवर्सिटी से NTT Course करने के लिए अभ्यर्थियों को SAT/GRE/IELTS/TOEFL एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा।
NTT Course 2025 Age Limit
एनटीटी कोर्स एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है। आरक्षित श्रेणियों को सरकारी नियम अनुसार ऊपरी आयु में छूट दी गई है।
NTT Course 2025 College Fees
NTT Course करने के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों को फीस अलग अलग होती है जहां सरकारी कॉलेजों की फीस कम होती है भी निजी संस्थानों में कोर्स की लागत अधिक होती है। सरकारी कॉलेजों में डीपीएसई कोर्स की फीस 10000 से 20000 तक हो सकती है जबकि प्राइवेट कॉलेज में यही फीस 25000 से 48000 रूपये तक हो सकती है।
NTT Course 2025 Documents
डीपीएसई कोर्स यानी एनटीटी के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:
- 10वीं मार्कशीट
- 12वीं मार्कशीट
- एंट्रेंस एग्जाम स्कोरकार्ड
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
- माइग्रेशन प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकार की फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- हस्ताक्षर इत्यादि।
NTT Course 2025 के लाभ क्या है?
जिन युवाओं को छोटे बच्चों से लगाव है उन्हें पढ़ाना अच्छा लगता हैं, ऐसे 12वीं पास अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा पास करके आसानी से यह कोर्स कर सकते है इस कोर्स को करने के लिए ग्रेजुएशन की भी आवश्यकता नहीं है।
NTT Course 2025 Duration – नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स कितने वर्ष का होता है?
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स अधिकतम 2 साल तक का होता है लेकिन कुछ शिक्षण संस्थान ऐसे भी हैं जो केवल 1 साल में ही नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स भी कराते हैं। जो अभ्यर्थी एक साल का नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स करना चाहते हैं वह यह कोर्स करके शिक्षक बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
NTT Course में क्या सिखाया जाता है?
- बच्चों की सोचने की क्षमता और व्यवहारिक विकास को समझने के लिए मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों का अध्ययन करना।
- बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी समझ।
- स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाने का व्यावहारिक अनुभव।
- बच्चों के मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक विकास की समझ विकसित करना।
- बच्चों को पढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जा सकने वाली विभिन्न विधियों के बारे में सिखाना।
- खेल-खेल में शिक्षा और गतिविधियों के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को समझाना।
- बच्चों की देखभाल करना और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना।
NTT Course 2025 Entrance Exams
NTT 2025 Course कोर्स के लिए कोई राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा नहीं होती है लेकिन ऐसी बहुत सी यूनिवर्सिटी और संस्थान हैं जो एनटीटी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करवाती हैं, जिसमे शामिल होकर अभ्यर्थी एनटीटी कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते है। इन प्रवेश परीक्षाओं के नाम इस प्रकार है।
- Central Teacher Eligibility Test (CTET)
- Teacher Eligibility Test (TET)
- State Level Eligibility Test (SLET)
- TGT
- Trained Graduate Teacher (TGT)
- Primary Teacher (PRT)
NTT Course 2025 Career Scope
- प्राइवेट नर्सरी स्कूल या प्री-प्राइमरी स्कूल भी खोल सकते हैं।
- बच्चों के लिए काम करने वाले किसी एनजीओ को ज्वॉइन कर सकते हैं।
- एनटीटी कोर्स करने के बाद अभ्यर्थी सरकारी या निजी विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
- यदि आप कुछ बड़ा करना चाहते है तो बच्चों के लिए अपना खुद का एनजीओ भी खोल सकते है।
- आंगनवाड़ी केंद्र में भी सहायिका अथवा हेल्पर जैसे कार्य कर सकते हैं।
- छोटे बच्चों के लिए Play School खोल सकते हैं।
NTT Course 2025 Top Universities
एनटीटी कोर्स के लिए अभ्यर्थी इनमें से किसी भी विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं:
- गुरु नानक नेशनल कॉलेज, दोराहा
- इंटीग्रेटेड इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
- एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ बिहेवियरल एंड एप्लाइड साइंस, नोएडा
- मानव भारती नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली
- अंजलि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस, आगरा
- बिरसा मुंडा ट्राइबल यूनिवर्सिटी, राजपीपला
- रामा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मेरठ
- इंडियन काउंसिल ऑफ एजुकेशन, लखनऊ
- आसरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
- भगवंत यूनिवर्सिटी, अजमेर
- इंपीरियल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
- जामिया मिलिया इस्लामिया
- सिंघानिया यूनिवर्सिटी, झुंझुनू
- जानकी देवी वोकेशनल सेंटर, नई दिल्ली
- ओम प्रकाश जोगिंदर सिंह यूनिवर्सिटी
- आगरा कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, फिरोजाबाद
- नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर टेक्निकल यूनिवर्सिटी
- श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
- ऑल इंडिया पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ ऑर्गनाइजेशन, दिल्ली
- नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर टेक्निकल यूनिवर्सिटी, अरुणाचल प्रदेश
- सिंघानिया विश्वविद्यालय
- गार्गी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
- लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण संस्थान, गाजियाबाद
- नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, केरल
- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
- कस्तूरबा गांधी नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज
- इंडियन काउंसिल ऑफ एजुकेशन, लखनऊ
- दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ अर्ली चाइल्डहुड केयर और शिक्षा
- कस्तूरबा गांधी नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, नमक्कल, तमिलनाडु
NTT Course 2025 Top Foreign Universities
विदेश से एनटीटी कोर्स करने के इच्छुक उम्मीदवार यहां बताई गई किसी भी यूनिवर्सिटी से यह कोर्स कर सकते हैं:
- 1 Diploma of Early Childhood Education and Care, Australia
- 2 Associate Degree in Early Childhood Education, USA
- 3 Diploma in Early Childhood Education, New Zealand
- 4 Early Childhood Education Certificate, Canada
- 5 Early Childhood Education Assistant Certificate, Canada
- 6 Certificate III in Early Childhood Education and Care, Australia
- 7 Early Childhood Education Certificate, USA
- 8 Diploma in Early Years Education, United Kingdom
How To Apply For NTT Course 2025
अपनी मनपसंद यूनिवर्सिटी से एनटीटी कोर्स करने के लिए अभ्यर्थी निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
- Step: 1 जिस यूनिवर्सिटी से आप एनटीटी कोर्स करना चाहते है उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- Step: 2 होमपेज पर Apply For NTT Course पर क्लिक करें।
- Step: 3 इसके बाद New Registration पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी के साथ ओटीपी वेरीफाई के साथ पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
- Step: 4 यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
- Step: 5 लॉगिन करने के बाद एनटीटी कोर्स सलेक्ट करें।
- Step: 6 आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
- Step: 7 आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
- Step: 8 एडमिशन फीस का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।
Note: यदि एनटीटी कोर्स के लिए एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है तो सबसे पहले आपको प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करके परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना होगा। अधिकतम अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की एनटीटी काउंसलिंग के बाद उन्हें योग्यता अनुसार एनटीटी कॉलेज अलॉट किए जाएंगे।