WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

One Stop Centre Bharti 2024: डब्ल्यूसीडीसी डाटा एंट्री ऑपरेटर, एमटीएस सहित बंपर भर्तियां के लिए नोटिफिकेशन जारी, योग्यता 10वीं पास

One Stop Centre Bharti 2024: महिला एवं बाल विकास निगम में वन स्टॉप सेन्टर शिवहर के संचालन के लिए रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त 2024 से शुरू की गई है। बता दें कि डब्ल्यूसीडीसी में ओएससी के अंतर्गत निकली भर्तियों के लिए न्यूनतम 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार One Stop Centre Bharti के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे। बिहार ओएससी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी बिहार, पटना के शिवहर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पद अनुसार पात्रता, चयन प्रक्रिया और सैलरी से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। वन स्टॉप सेंटर भर्ती के अंतर्गत केस वर्कर, मनो-सामाजिक परामर्शी, कार्यालय सहायक, पैरा मेडिकल पर्सन, बहुउदेशीय कर्मी, रसोईया और रात्री सुरक्षा प्रहरी सहित विभिन्न रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी।

One Stop Centre Bharti 2024
One Stop Centre Bharti 2024

One Stop Centre Bharti 2024 Highlight

Recruitment OrganizationWomen and Child Development Corporation, Bihar (WCDC)
Name Of PostCW, PSC, OA, PMP, MPW, Cook & NCG
No. Of Post
Apply ModeOnline
Last Date30 अगस्त 2024
Job LocationBihar gopalganj
WCDC OSC SalaryRs.12,000- 23,000/-
CategoryState Wise Govt Jobs 2024

One Stop Centre Bharti 2024 Notification

डब्ल्यूसीडीसी वन स्टॉप सेंटर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 09 अगस्त 2024 से शुरू कर दी गई है उम्मीदवार 30 अगस्त 2024 तक फॉर्म जमा कर सकते हैं। वन स्टॉप सेंटर डब्ल्यूसीडीसी में विभिन्न स्तरीय पदों पर निकली भर्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन संविदा के आधार पर अस्थायी तौर पर किया जाएगा। इन भर्तियों में जॉब करने का समय निश्चित नहीं है। अभ्यर्थी बिना परीक्षा के यह नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

वन स्टॉप सेंटर भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के चरणों से गुजरना होगा। बता दें कि न्यूनतम मेट्रिक पास कोई भी अभ्यर्थी डब्ल्यूसीडीसी वन स्टॉप सेंटर योजना भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। चयनित युवाओं को हर महिने न्यूनतम 12000 रुपये से अधिकतम 23000 रुपये पद अनुसार सैलरी दी जाएगी। WCDC OSC Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की स्टेप बाइ स्टेप जानकारी नीचे दी गई है।

One Stop Centre Bharti 2024 Last Date

वन स्टॉप सेंटर वैकेंसी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 09 अगस्त 2024 को जारी किया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 09 अगस्त से ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024 तक वन स्टॉप सेंटर योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

EventsDates
WCDC OSC Notification 2024 Date09 अगस्त 2024
WCDC OSC Form Start Date09 अगस्त 2024
WCDC OSC Last Date30 अगस्त 2024
WCDC OSC Interview Date 2024Coming Soon
WCDC OSC Result Date 2024Coming Soon

One Stop Centre Bharti 2024 Post Details

वन स्टॉप सेंटर बिहार भर्ती के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय 09 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन भर्तियों में केस वर्कर, मनो-सामाजिक परामर्शी, कार्यालय सहायक, पैरा मेडिकल पर्सन, बहुउदेशीय कर्मी, रसोईया और रात्री सुरक्षा प्रहरी सहित विभिन्न पोस्ट शामिल हैं। पोस्ट वाईज श्रेणी अनुसार निर्धारित रिक्त पद संख्या इस प्रकार है।

Name Of PostNo. Of Post
OSC Case Workerअत्यंत पिछड़े वर्ग (EBC) – 01
OSC Psychosocial Counsellorअनारक्षित श्रेणी (UR) – 01
OSC Office Assistantअनारक्षित श्रेणी (UR) – 01
OSC Para Medical Personअनारक्षित श्रेणी (UR) – 01
OSC Multipurpose Worker & Cookएससी – 01
ईबीसी – 01
One Stop Centre Night Security Guardएससी – 01
ईबीसी – 01

One Stop Centre Bharti 2024 Application Fees

अनारक्षित और आरक्षित श्रेणी के सभी उम्मीदवार बिहार वन स्टॉप सेंटर भर्ती 2024 के लिए नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि डब्ल्यूसीडीसी वन स्टॉप सेंटर में निकली किसी भी भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।

One Stop Centre Bharti 2024 Qualification

वन स्टॉप सेंटर बिहार भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं पास रखी गई है। वहीं पद अनुसार योग्यता विवरण निम्नानुसार है।

DHEW Data Entry

  • आवश्यक योग्यता:- उम्मीदवार कंप्यूटर अथवा आई.टी में स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए।
  • अनुभव:- डेटा प्रबंधन प्रक्रिया दस्तावेजीकरण और वेब- आधारित रिपोर्टिंग प्रारूप इत्यादि में सरकारी गैर और सरकारी या आईटी आधारित संगठनों में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • प्राथमिकता:- इस भर्ती के लिए सबसे ज्यादा स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी ।

WCDC OSC Psychosocial Counsellor

  • आवश्यक योग्यता:- मनोविज्ञान अथवा तंत्रिका विज्ञान (न्यूरो साइंस) में स्नातक उत्तीर्ण।
  • अनुभव:- महिला स्वास्थ के मुदों से सम्बन्धित सरकारी या गैर सरकारी परियोजना कार्यक्रम में जिला स्तर पर कम से कम 3 वर्ष का कार्य अनुभव।

WCDC OSC Office Assistant

  • आवश्यक योग्यता:- कप्यूटर या आइ.टी में डिप्लोमा + स्नातक
  • अनुभव:- डाटा प्रबंधन, दस्तावेजीकरण तथा वेब आधारित रिपोर्टिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग इत्यादि का राज्य या जिला स्तर पर सरकारी अथवा गैर सरकारी या आई. टी संस्थान में कम से कम 3 वर्ष का कार्य अनुभव।

WCDC OSC Para Medical Person

  • आवश्यक योग्यता:- पैरामेडिक्स में प्रोफेशनल डिग्री अथवा डिप्लोमा।
  • अनुभव:- सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्र में स्वास्थ सम्बन्धित परियोजना या स्वास्थ्य कार्यक्रम में जिला स्तर पर न्यूनतम 3 वर्ष का कार्य अनुभव।

WCDC OSC Multipurpose Worker & Cook

  • आवश्यक योग्यता:- कक्षा 10वीं पास
  • अनुभव:- बहुउद्देशीय सम्बंधित क्षेत्र मे कार्य करने का अनुभव।

WCDC OSC Night Security Guard

  • आवश्यक योग्यता:- मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास
  • अनुभव:- सुरक्षा प्रहरी क रूप में सरकारी या प्रतिष्ठित संस्थान राज्य या जिला स्तर पर न्यूनतम 02 वर्ष का कार्य अनुभव।
  • प्राथमिकताः- सेना अर्ध सैनिक बल से अवकाश प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता।

One Stop Centre Bharti 2024 Age Limit

वन स्टॉप सेंटर बिहार भर्ती के लिए पद अनुसार न्यूनतम आयु सीमा को लेकर नोटिफिकेशन में कोई विवरण नहीं दिया गया है। लेकिन आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष या इससे उपर होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा महिलाओं के लिए 40 से 42 वर्ष और पुरुष उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष निर्धारित की गई है।

One Stop Centre Employees Salary

बिहार वन स्टॉप सेंटर भर्ती के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय रिक्त पदों पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 12000 रुपये से अधिकतम 23000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

Name Of Post Monthly Salary
वन स्टॉप सेंटर केस वर्कर सैलरीRs.23,000/-
वन स्टॉप सेंटर साइकोसोशल काउंसलर सैलरीRs.21,000/-
वन स्टॉप सेंटर ऑफिस असिस्टेंट सैलरीRs.16,000/-
वन स्टॉप सेंटर पैरा मेडिकल पर्सनRs.13,500/-
वन स्टॉप सेंटर मल्टीपर्पस वर्कर और कुक सैलरीRs.12,000/-
वन स्टॉप सेंटर नाइट सिक्युरिटी गार्ड सैलरीRs.13,000/-

One Stop Centre Bharti 2024 Selection Process

बिहार वन स्टॉप सेंटर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन बिना लिखित परीक्षा के साक्षात्कार, कार्य अनुभव, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। कार्य अनुभव वाले अभ्यर्थियों को इस भर्ती में पहली वरीयता दी जाएगी।

  1. Interview
  2. Work Experience
  3. Documents Verification
  4. Medical Test

One Stop Centre Bharti 2024 Documents

WCDC One Stop Centre Online Form भरने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • 10वीं की अंकतालिका
  • 12वीं की अंकतालिका
  • स्नातक अंकतालिका
  • पद अनुसार डिग्री/डिप्लोमा
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

अन्य सम्बंधित भर्तियां देखें –

How To Apply One Stop Centre Bharti 2024

बिहार वन स्टॉप सेंटर वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन करने हेतु सम्पूर्ण आवेदन प्रक्रिया की जानकारी यहाँ चरण दर चरण दी गई है। अभ्यर्थी दी गई जानकारी के आधार पर आसानी से बिहार ओएससी ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले आप वन स्टॉप सेंटर बिहार शिवहर की आधिकारिक वेबसाइट sheohar.nic.in पर जाएं।

one stop centre bharti official website

  • Step: 2 होमपेज पर मेनूबार में जाकर “Notice” पर क्लिक करें फिर “Recruitment” ऑप्शन पर क्लिक करें।

One Stop Centre Recruitment 2024

  • Step: 3 अब एक नया पेज खुलेगा, यहां आप फर्स्ट नंबर के ऑप्शन में “Click here to Apply” पर क्लिक करें।

Apply One Stop Centre Bharti 2024

  • Step: 4 फिर से एक नया पेज खुलेगा, यहां पर “Click Here to Register” पर क्लिक करें।

One Stop Centre Recruitment 2024 Register

  • Step: 5 अब स्क्रीन पर वन स्टॉप सेंटर ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा, इसमे आवश्यक व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव, रेफरेंस डिटेल्स, भाषा प्रवीणता सम्बन्धित जानकारी दर्ज करके कैप्चा कोड भरें ओटीपी वेरिफिकेशन करें और अगले पेज पर जाएं।
  • Step: 6 इसके बाद फोटो और आपके हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 7 आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और अनुभव सम्बन्धित डॉक्युमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 8 अंतिम रूप से दर्ज की गई जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करके “Submit Application” पर क्लिक कर दें।
  • Step: 9 भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

One Stop Centre Bharti 2024 Apply Online

Bihar OSC Notification PDF DownloadClick Here
Bihar OSC Apply Online recruitmentwcdcsheohar@gmail.com
Official WebsiteClick Here

One Stop Centre Recruitment 2024 – FAQ’s

वन स्टॉप सेंटर भर्ती 2024 में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

One Stop Centre Job Vacancy के लिए उम्मीदवार 09 अगस्त से 30 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

वन स्टॉप सेंटर भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

One Stop Centre Bharti के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम कक्षा 10वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment