WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ONGC Apprentice Vacancy 2024: बिना परीक्षा ओएनजीसी अपरेंटिस के 2236 पदों पर 40 भर्तियां, योग्यता केवल 10वीं पास

ONGC Apprentice Vacancy 2024: तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) भारत की प्रमुख ऊर्जा कंपनी जो की भारत के साथ ही विदेशों में तेल एवं गैस की खोज और उत्पादन में लगी एक ‘महारत्न’ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की उद्यम है, इन्होंने राष्ट्र के लिए कौशल निर्माण में पहल करते हुए अपने ऑपरेशनल एरियाज के 25 कार्य केंद्रों में Apprentice की सीधी नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। ओएनजीसी भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना 4 अक्टूबर 2024 को पोर्टल पर जारी कर दी गई है।

ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए किसी भी राज्य के योग्य और इच्छुक महिला पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती देश के विभिन्न राज्यों और बड़े-बड़े शहरों के कुल 25 कार्य केंद्रों पर निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ONGC Apprentice Online Form जमा कर सकते हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

इस भर्ती में अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की लिखित परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि ओएनजीसी अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं का चयन बिना लिखित परीक्षा के किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों को इस सुनहरे अवसर का मौका उठाने के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 10 November 2024 तक ONGC Apprentice Online Apply प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

ONGC Apprentice Vacancy 2024
ONGC Apprentice Vacancy 2024

ONGC Apprentice Vacancy 2024 Highlight

Recruitment OrganizationOIL AND NATURAL GAS CORPORATION LIMITED (ONGC)
Name Of PostApprentice
No Of Post2236
Apply ModeOnline
Last Date10 November 2024
Job LocationAll India
ONGC Apprentice SalaryRs.7,700- 9,000/-
Category10th Pass Jobs

ONGC Apprentice Vacancy 2024 Notification

ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2024 का आयोजन विभिन्न ट्रेड के कुल 2236 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार लास्ट डेट 10 November 2024 तक कभी भी ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड भर्ती में ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी जानकारी और अप्लाई करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में नीचे दिया गया है।

ONGC Apprentice Vacancy 2024 Notification

Apprentice Job पाने के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। क्योंकि ओएनजीसी अप्रेंटिस जॉब वैकेंसी में अभ्यर्थियों को बिना लिखित परीक्षा के नौकरी दी जाएगी। विभिन्न ट्रेड की अप्रेंटिस जॉब में सलेक्शन होने के बाद उम्मीदवारों को 7700 रूपये से 9000 रूपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। ऐसे ही रोजाना लेटेस्ट Govt Job News के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।

ONGC Apprentice Vacancy 2024 Last Date

ओएनजीसी अप्रेंटिस वेकेंसी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 4 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया है। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2024 से शुरू की गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ONGC Apprentice Recruitment के लिए आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 10 November 2024 तक कभी भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 25 नवंबर 2024 को ONGC Apprentice Merit List 2024 अथवा फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

ONGC Apprentice Bharti 2024 Post Details

इस भर्ती का आयोजन राज्यवार कुल 2236 पदों के लिए किया जा रहा है, जिसमे बोकारो, कोलकाता, अगरतला, कराईकल, चेन्नई, राजामुन सूखा, काकीनाडा, देहरादून, ओवीएल दिल्ली, दिल्ली, जोधपुर, मुंबई, पनवेल, न्हावा, गोवा, हजीरा, उरण और वडोदरा सहित विभिन्न 25 वर्क सेंटर शामिल है। इन वर्क सेंटरों पर अलग अलग ट्रेड के अनुसार अप्रेंटिसो की नियुक्ति की जाएगी। वर्क सेंटर वाइज पद संख्या की विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे दिया गया नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

ONGC Apprentice Vacancy 2024 Application Fees

ओएनजीसी अपरेंटिस पदों पर जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित सभी श्रेणियों के लिए आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क रखी गई है, ऐसे में कोई भी उम्मीदवार बिना कोई शुल्क जमा किए निशुल्क आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

Read Also – पीएम इंटर्नशिप योजना से 500 कंपनियों में मिलेगी 1 करोड़ नौकरियां, जानें आवेदन की तारीखें

ONGC Apprentice Vacancy 2024 Qualification

ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2024 में विभिन्न 40 ट्रेड की 40 भर्तियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। वहीं पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए दी गई तालिका चेक करें।

Name Of PostQualification
Library Assistant10वीं पास
Front Office Assistant12वीं पास
Accounts Executiveवाणिज्य में स्नातक पास
Store Keeper (Petroleum Products)स्नातक
Secretarial Assistantस्नातक
Data Entry Operatorस्नातक
Petroleum Executiveजियोलॉजी विषय के साथ स्नातक
Computer Operator & Programming Assistant (COPA)COPA ट्रेड में आईटीआई
Draughtsman (Civil)ड्राफ्ट्समैन सिविल ट्रेड में आईटीआई
Electricianइलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई
Electronics Mechanicइलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक में आईटीआई
Fitterफिटर में आईटीआई
Instrument Mechanicइंस्ट्रूमेंट मैकेनिक में आईटीआई
Fire Safety Technician (Oil & Gas)संबंधित ट्रेड में आईटीआई
Machinistमशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई
Mechanic Repair and Maintenance of Vehiclesमैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड में आईटीआई
Mechanic Dieselडीजल मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई
Medical Laboratory Technician (Cardiology)मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन में आईटीआई (Cardiology)
Medical Laboratory Technician (Pathology) मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन में आईटीआई (Pathology)
Medical Laboratory Technician (Radiology)मेडिकल प्रयोगशाला तकनीशियन (रेडियोलॉजी) में आईटीआई
Mechanic Refrigeration & Air Conditioningट्रेड मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग में सर्टिफिकेट
Stenographer (English)स्टेनोग्राफी अंग्रेजी ट्रेड में आईटीआई
Surveyorसर्वेयर ट्रेड में आईटीआई
Welder (Gas & Electric)वेल्डर के ट्रेड में आईटीआई
Laboratory Assistant (Chemical Plant)बी.एससी. केमिस्ट्री
Executive (Human Resources)बीबीए डिग्री
Fire Safety Executiveबी.टेक/बी.एससी (अग्नि एवं सुरक्षा)
Computer Science Executive (Graduate)
Electrical Executive (Graduate)
Civil Executive (Graduate)
Electronics Executive (Graduate)
Instrumentation Executive (Graduate)
Mechanical Executive (Graduate)
इंजीनियरिंग के प्रासंगिक अनुशासन में डिग्री
Computer Science Executive (Diploma)
Electronics & Telecommunication Executive (Diploma)
Electrical Executive (Diploma)
Civil Executive (Diploma)
Electronics Executive (Diploma)
Instrumentation Executive (Diploma)
Mechanical Executive (Diploma)
इंजीनियरिंग के संबंधित विषयों में तीन साल का डिप्लोमा

ONGC Apprentice Vacancy 2024 Age Limit

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 25 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में विशेष छूट दी जा सकती है।

Read Also – एसओएफ आईएचओ में कक्षा 3 से 10वीं के छात्रों को ₹50000 प्राइज, गोल्ड/सिल्वर मेडल व सर्टिफिकेट

ONGC Apprentice Vacancy 2024 Selection Process

ओएनजीसी अपरेंटिस वैकेंसी 2024 के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय 40 ट्रेड में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। आपको बता दें कि यह भर्ती अस्थाई तौर पर संविदा के आधार पर आयोजित की जा रही है इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन 1 वर्ष की अप्रेंटिस के लिए किया जा रहा है।

ONGC Apprentice Vacancy 2024 Document

  • सक्रिय ईमेल आईडी और मोबाईल नंबर
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • शिक्षा प्रमाणपत्र (आईटीआई/डिप्लोमा/डिग्री)
  • एसएसएलसी/एसएससी/मेट्रिक मार्कशीट
  • एचएससी मार्कशीट
  • सामुदायिक प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • पैन नंबर (यदि उपलब्ध हो)
  • आधार नंबर
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

Read Also – बिना परीक्षा आईटीबीपी चिकित्सा अधिकारी भर्ती की अधिसूचना जारी

How to Apply Online for ONGC Apprentice Vacancy 2024

ओएनजीसी अप्रेंटिस ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार दिए गए स्टेप बाय स्टेप सभी चरणों का ध्यान पूर्वक पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • Step: 2 इसके बाद होमपेज पर Registration ऑप्शन पर क्लिक करके जो योग्यता आपके पास है उस पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके बाद योग्यता अनुसार आपके सामने नई वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा, डिप्लोमा/ग्रेजुएट अभ्यर्थी स्टूडेंट ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन के लिए Student Register पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें।
  • इसी तरह आईटीआई ट्रेड वाले अभ्यर्थी उपर की ओर दिए गए Login/Register पर क्लिक करके Candidate ऑप्शन को सलेक्ट करते हुए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  • Step: 4 रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद वापस पिछले पृष्ठ पर आकर रजिस्टर्ड नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login करें।
  • Step: 5 जिस ट्रेड में आप अप्लाई करना चाहते हैं उसका चयन करके आवेदन पत्र में मांगी गई आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी दर्ज करें।
  • Step: 6 आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करते हुए आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 7 इसके बाद पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर इत्यादि को स्कैन करके अपलोड करते हुए Submit पर क्लिक कर दें।
  • Step: 8 चयन प्रक्रिया में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

ONGC Apprentice Vacancy 2024 Apply Online

ONGC Apprentice Diploma/ Graduates/ Engineering CandidatesClick Here
ONGC Apprentice ITI Trade CandidatesClick Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

ONGC Apprentice Recruitment 2024 – FAQ,s

ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

ONGC Apprentice Vacancy के लिए न्यूनतम कक्षा 10वीं पास कोई भी अभ्यर्थी आवेदन जमा कर सकते हैं।

ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती 2024 की लास्ट डेट कब है?

ONGC Apprentice Bharti के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 5 अक्टूबर से आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 10 November 2024 तक कभी भी फॉर्म भर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment