WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

PGCIL Vacancy 2024: पीजीसीआईएल डिप्लोमा प्रशिक्षु, जेओटी और सहायक प्रशिक्षु के 800 पदों पर भर्ती, आवेदन 12 नवंबर तक

PGCIL Vacancy 2024: पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) द्वारा राज्यवार विभिन्न स्तरीय पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए किसी भी राज्य के योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकते हैं। PGCIL Diploma Trainee, JOT & Assistant Trainee Bharti का नोटिफिकेशन 22 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया है।

PGCIL भर्ती की विभिन्न इकाइयों में डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल/सिविल, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी HR/F&A और असिस्टेंट ट्रेनी (F&A) के रिक्त पद शामिल है। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन द्वारा इन भर्तियों के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं उम्मीदवार इस भर्ती के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

आवेदन जमा करने की संपूर्ण जानकारी और अप्लाई करने का लिंक नीचे दिया गया है। पीजीसीआईएल न्यू वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 12 नवंबर 2024 तक कभी भी PGCIL Recruitment के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा प्रतिदिन लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स और अपकमिंग जॉब वेकेंसी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।

PGCIL Bharti 2024
PGCIL Vacancy 2024

PGCIL Vacancy 2024 Highlight

Recruitment OrganizationPower Grid Corporation of India Limited (PGCIL)
Name Of PostDiploma Trainees/JOT/Assistant Trainees
No Of Post800 Post
Apply ModeOnline
Last Date12 Nov 2024
Job LocationAll India
SalaryRs.62,500- 2,50,000/-
CategoryGovt Jobs

PGCIL Vacancy 2024 Notification

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से विभिन्न स्तरीय 800 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए कोई भी योग्य महिला और पुरुष आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 12 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन भर्ती का अप्लाई लिंक नीचे दिया गया है।

Read Also – आईटीबीपी में 10वीं से 12वीं पास हेतू एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल की बंपर भर्तियां

अभ्यर्थियों को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में नौकरी पाने के लिए लिखित परीक्षा और कंप्यूटर कौशल परीक्षण पास करने होंगे। लिखित परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन (CBT) माध्यम से किया जाएगा। वहीं अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार 62500 रूपये से 250000 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

PGCIL Vacancy 2024 Last Date

पीजीसीआईएल ट्रेनी भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति 22 अक्टूबर 2024 को जारी की गई है। उम्मीदवार 22 अक्टूबर से विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन जमा कर सकते है। इस भर्ती के अंतर्गत किसी भी पद पर आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 12 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है।

EventDates
PGCIL Notification Date22 Oct 2024
PGCIL Form Start22 Oct 2024
PGCIL Last Date12 Nov 2024
PGCIL Exam DateJan/ Feb 2025

PGCIL Recruitment 2024 Post Details

पीजीसीआईएल भर्ती का नोटिफिकेशन 800 पदों पर जारी किया गया है, जिसमे डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल/सिविल, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी HR/F&A और असिस्टेंट ट्रेनी (F&A) इत्यादि पद शामिल है। इकाई अनुसार निर्धारित पद संख्या की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया नोटिफिकेशन चेक करें।

Read Also – 10वीं पास हेतु आईटीबीपी दूरसंचार एसआई, कांस्टेबल भर्ती के 526 पदों पर विज्ञप्ति जारी

PGCIL Vacancy 2024 Application Fees

पीजीसीआईएल भर्ती के अंतर्गत सहायक प्रशिक्षु पद पर सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 200 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि अन्य सभी पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों को 300 रूपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईएसएम श्रेणियों के लिए सभी पदों पर आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क रखी गई है।

CategoryApplication Fee
General/OBC/ EWS (Asst. Trainee)Rs.200/-
General/OBC/EWS (Other Posts)Rs.300/-
SC/ST/PWD/ESMRs.0/-

PGCIL Vacancy 2024 Qualification

Assistant Trainee.(F&A): असिस्टेंट ट्रेनी (वित्त और लेखा)B.Com. with minimum 60% marks for General/OBC(NCL)/EWS and passing marks for SC/ST/PwBD. (Qualification should be from a recognized University/Institute in India) Candidates having Post Graduate Degree/Post Graduate Diploma/CA/CMA or equivalent^ higher education qualification will not be allowed to apply for the said post.
DTE: डिप्लोमा प्रशिक्षु (इलेक्ट्रिकल)Full time regular 3 year Diploma in relevant discipline of Engineering from recognized Technical Board/Institute – Electrical/Electrical (Power)/Electrical & Electronics/Power System Engineering/Power Engineering (Electrical), with minimum 70% marks for General/OBC(NCL)/EWS candidates and passing marks for SC/ST/PwBD. Higher technical qualification like B.Tech/BE/M.Tech/ME etc. with or without Diploma is not permitted.
DTC: डिप्लोमा ट्रेनी (सिविल)Full time regular three year Diploma in Civil Engineering from a recognized technical board/institute with minimum 70% marks for General/OBC(NCL)/EWS candidates and passing marks for SC/ST/PwBD. Higher technical qualification like B.Tech/BE/M.Tech/ME etc. with or without Diploma is not permitted.
JOT (HR): जूनियर अधिकारी प्रशिक्षु (मानव संसाधन)3 years full time graduate regular degree from a recognized institute/university – BBA/BBM/BBS or equivalent qualification with at least 60% marks for General/EWS/OBC(NCL) category candidates. Post Graduate Degree/Diploma or equivalent^ Candidates having higher education qualification will not be allowed to apply for the said post.
JOT (F&A): जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (वित्त और लेखा)Inter CA/Inter CMA – Candidates having Post Graduate Degree/Post Graduate Diploma/CA/CMA or equivalent^ higher education qualification will not be allowed to apply for the said post.

PGCIL Vacancy 2024 Age Limit

पीजीसीआईएल भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गई है। उम्र की गणना 12 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के महिला पुरुष अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जा सकती है।

Read Also – कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया आगामी 70 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर

PGCIL Vacancy 2024 Selection Process

पीजीसीआईएल भर्ती के तहत विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

  • Written Test (CBT Exam)
  • Computer Skill Test [for JOT- (HR, F&A), Assistant Tr. (F&A)
  • Document Verification
  • Medical Examination

How to Apply for PGCIL Vacancy 2024

पीजीसीआईएल भर्ती में आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण जानकारी यहां दी गई है। अभ्यर्थी इस जानकारी का पालन करते हुए आसानी से आवेदन जमा कर सकते है।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए PGCIL Diploma Trainee, JOT, and Assistant Trainee Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां पर New Registration पर क्लिक करें।
  • Step: 3 पंजीकरण फॉर्म में मेल आईडी, मोबाइल नंबर और ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  • Step: 4 वापस लॉगिन पेज पर आकर रजिस्टर्ड मेल आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • Step: 5 आवेदन पत्र में मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित संपूर्ण जानकारी दर्ज करें।
  • Step: 6 इसके बाद पद अनुसार आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन फॉर्म में अपलोड करें।
  • Step: 7 श्रेणी अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।
  • Step: 8 इसके बाद भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

PGCIL Vacancy 2024 Apply Online

PGCIL Notification PDFClick Here
PGCIL Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

PGCIL Bharti 2024 – FAQ,s

पीजीसीआईएल 800 पोस्ट भर्ती 2024 की लास्ट डेट कब है?

PGCIL 800 Post Vacancy 2024 के लिए उमीदवार 22 अक्टूबर से ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 12 नवंबर 2024 तक कभी भी आवेदन कर सकते हैं।

पीजीसीआईएल के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

PGCIL Diploma Trainee, Jot & Assistant Trainee Vacancy के लिए उम्मीदवारों के पास प्रासंगिक क्षेत्र में डिग्री अथवा डिप्लोमा होना चाहिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment