PTET 4th Waiting List 2024: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए PTET College Allotment 4th Waiting List शनिवार 5 अक्टूबर 2024 को जारी की गई है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई पीटीईटी चौथी वेटिंग लिस्ट में अभ्यर्थी अपना नाम और कॉलेज स्लॉटमेंट स्टेटस आसानी से चेक कर सकते है।
राज्य के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में शत-प्रतिशत सीटों को भरने और अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को बीएड कॉलेज में एडमिशन दिलाने के लिए 2 Year BEd और 4 वर्षीय BA, BSc, B.Ed की चौथी वेटिंग लिस्ट जारी की गई है। उम्मीदवार PTET Waiting List 2024 जारी होने के बाद 9 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकेंगे।
इसके बाद अभ्यर्थियों को 10 अक्टूबर 2024 या इससे पहले ही संबंधित कॉलेज में आवश्यक दस्तावेजों के साथ व्यक्तिगत रूप से जाकर रिपोर्टिंग करवानी होगी। 2 वर्षीय बीएड में 99.08 प्रतिशत तथा 4 वर्षीय बीए-बीएड में 95.75 प्रतिशत सीटें अब तक भर चुकी हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है और इसी को ध्यान में रखते हुए खाली बची सीटों पर अभ्यर्थियों को बीएड कॉलेज एलॉटमेंट लेटर जारी किए जा रहे है।
PTET 4th Waiting List 2024 Highlight
Exam Organization | Vardhman Mahaveer Open University Kota |
Name Of Exam | PTET Entrance Exam |
Name Of Course | 2 Yrs & 4 Yrs BEd |
PTET 4th Waiting List Release | 5 Oct 2024 |
PTET College Fees | Rs.22,000/- |
Last Date Depositing Fees | 09/10/2024 |
College Reporting Last Date | 10/10/2024 |
College Location | Rajasthan (District Wise) |
Category | B.Ed Course Admission |
PTET 4th Waiting List 2024 Kab Aayegi
राजस्थान वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा राजस्थान VMOU PTET 4th Waiting List आधिकारिक वेबसाइट पर 5 अक्टूबर 2024 को जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में पीटीईटी सेकंड राउंड की तीसरी सूची के तहत खाली बची सीटों के लिए योग्य उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जा रहा है। बीएससी बीएड में रिक्त लगभग 4 हजार सीटों के मुकाबले तीन गुना अभ्यर्थियों को ये सीटें आवंटित की गई है।
वेटिंग लिस्ट जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स को पीटीईटी आवंटित कॉलेज में निर्धारित समय 10 अक्टूबर 2024 से तक रिपोर्टिंग करवानी होगी। जिन अभ्यर्थियों का नाम पीटीईटी चौथी वेटिंग लिस्ट 2024 में शामिल है उन्हें दस्तावेज के साथ कॉलेज में रिपोर्टिंग के लिए जाने से पहले 9 अक्टूबर 2024 तक कॉलेज फीस 22,000 रूपये जमा करानी होगी। अभ्यर्थी बीएड कॉलेज फीस ऑनलाइन बैंक के जरिए या ई मित्र के जरिए जमा करा सकते हैं।
Read Also – बीएड द्वितीय वर्ष इंटर्नशिप हेतु ऑनलाइन स्कूल विकल्प भरना शुरू, जानें पूरी खबर
PTET 4th Waiting List 2024 Latest News
यदि कोई उम्मीदवार आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट नहीं करता है, तो उसे बीएड कोर्स के लिए एडमिशन नहीं दिया जाएगा। पीटीईटी फोर्थ वेटिंग लिस्ट 6736 खाली सीटों पर एडमिशन के लिए जारी की गई है इन सीटों के लिए 14980 अभ्यर्थियों की पीटीईटी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट जारी की गई है। पीटीईटी सेकंड राउंड काउंसलिंग की चौथी वेटिंग लिस्ट में 942 कॉलेजों की कुल 1,07,630 सीटों में से 1,06,649 सीटों पर एडमिशन दे दिया गया है
अब केवल 996 सीटें खाली बची हैं। 4 वर्षीय बीए बीएड में 22975 सीटों में से 21907 सीटें भर गईं है लेकिन अब भी 1118 सीटें खाली बची हुई है। वहीं बीएससी बीएड में कुल 21332 सीटों में से केवल 16306 सीटें ही भरी गई है इसमें अभी भी 4622 खाली सीटें खाली है जिसके लिए 5 अक्टूबर 2024 को 4622 सीटों के तीन गुना अभ्यर्थी अर्थात 13866 अभ्यर्थियों की वेटिंग लिस्ट जारी की गई है।
Read Also – पीएम इंटर्नशिप योजना से 500 कंपनियों में मिलेगी 1 करोड़ नौकरियां, जानें आवेदन की तारीखें
PTET 4th Waiting List 2024 Kaise Check Karen
राजस्थान पीटीईटी चौथी वेटिंग लिस्ट 2024 चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां दी गई स्टेप बाई स्टेप जानकारी का पालन कर सकते है।
- Step: 1 सबसे पहले Rajasthan PTET College Allotment 4th Waiting List की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- Step: 2 होमपेज पर B.Ed 2 Year Course या Bed 4 Year Course सलेक्ट करें।
- Step: 3 अगले चरण में “Print Allotment Letter” के विकल्प पर क्लिक करें।
- Step: 4 अब एक नया पेज खुलेगा, यहां पर रोल नंबर, काउंसलिंग आईडी, जन्मतिथि और पेमेंट ऑप्शन सलेक्ट करके “Login” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step: 5 इतना करते ही आपको स्क्रीन पर पीटीईटी चौथी वेटिंग लिस्ट की डीटेल्स दिख जाएगी।
- Step: 6 PTET 4th Waiting List 2024 में कॉलेज के साथ ही आप अन्य विभिन्न जानकारी चेक करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
Rajasthan PTET 4th Waiting List 2024 Check
VMOU 2nd Year PTET 4th Waiting List Check | Click Here |
VMOU 4 Year PTET 4th Waiting List Check | Click Here |
PTET B.A B.ED 4th Waiting List Check | Click Here |
PTET BSc B.ED 4th Waiting List Check | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Rajasthan PTET College Allotment 4th Waiting List 2024 – FAQ,s
राजस्थान पीटीईटी चौथी वेटिंग लिस्ट 2024 कब निकलेगी?
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा Rajasthan PTET Counseling 4th Waiting List 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर 5 अक्टूबर 2024 को जारी कर दी गई है।
राजस्थान पीटीईटी चौथी वेटिंग लिस्ट 2024 कैसे चेक करें?
अभ्यर्थी वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 2 वर्षीय अथवा 4 वर्षीय बीएड कोर्स ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंट एलॉटमेंट लेटर विकल्प पर क्लिक करते हुए आवश्यक जानकारी दर्ज करके PTET College Allotment 4th Waiting List आसानी से चेक कर सकते हैं।