Railway Scout Guide Vacancy 2024: उत्तर पश्चिम रेलवे (RRC/NWR) के लिए स्काउट गाइड के कोटे के अंतर्गत ग्रुप सी और ग्रुप डी स्तर की दो भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। स्काउट्स गाइड्स कोटा भर्ती का आयोजन कुल 10 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है जिसमें ग्रुप सी के लिए 8 पद और ग्रुप डी के लिए 2 पद रखे गए हैं।
रेलवे स्काउट गाइड भर्ती 2024-25 के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। उत्तर पश्चिमी रेलवे रेलवे भर्ती 2024 के लिए शैक्षिक एवं स्काउट्स एवं गाइड्स योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जुलाई 2024 से शुरू की गई है।
NWR Scout Guide Quota Vacancy के लिए इच्छुक अभ्यर्थी रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र 8 अगस्त 2024 तक आवेदन जमा कराना होगा।
Railway Scout Guide Vacancy 2024 Highlight
Recruitment Organization | North Western Railway (RRC/NWR) |
Name Of Post | Scout & Guide Quota |
No. Of Post | 10 |
Apply Mode | Online |
Last Date | 08 August 2024 |
Job Location | All India |
Salary | Rs.20,200- 64,400/- (Pay Matrix Level-1&2) |
Category | Scout Guide Govt Jobs |
Railway Scout Guide Vacancy 2024 Notification
किसी भी राज्य के योग्य महिला-पुरुष उम्मीदवार RRC Scout Guide Quota Bharti के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरआरसी स्काउट गाइड कोटा ऑनलाइन फॉर्म भरने की सम्पूर्ण जानकारी और अप्लाई करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है। RRC/NWR Scout Guide Quota Vacancy कुल 10 पदों पर निकाली गई हैं।
रेलवे स्काउट गाइड कोटा भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और सर्टिफिकेट मूल्यांकन के माध्यम से किया जाएगा। चयन प्रक्रिया कुल 100 के आधार पर आयोजित की जाएगी। जिसमें लिखित परीक्षा 60 अंकों की होगी। उम्मीदवार 8 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
Railway Scout Guide Vacancy 2024 Last Date
रेलवे स्काउट गाइड कोटा भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना 28 जून को उत्तर पश्चिम रेलवे की वेबसाइट पर जारी की गई है। RRC Scout Guide Bharti के लिए उम्मीदवार 9 जुलाई से 8 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
Events | Dates |
RRC Scout Guide Notification | 28 June 2024 |
RRC Scout Guide Form Start | 09 July 2024 |
RRC Scout Guide Last Date 2024 | 08 August 2024 |
Railway Scout Guide Recruitment 2024 Post Details
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे स्काउट गाइड कोटा भर्ती का आयोजन कुल 10 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। जिसमें से 02 पदों पर ग्रुप सी गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) के लिए और 8 पदों पर भूतपूर्व ग्रुप डी तकनीकी अथवा गैर तकनीकी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
Railway Scout Guide Vacancy 2024 Application Fees
रेलवे स्काउट गाइड भर्ती में जनरल, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 500 रुपये शुल्क रखा गया है। और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवार, विकलांग, पूर्व सैनिक एवं आर्थिक रूप से अति पिछड़े वर्ग के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। आवेदकों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
Railway Scout Guide Vacancy 2024 Qualification
रेलवे स्काउट गाइड भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता लेवल 1 और लेवल 2 NTPC के लिए निम्नानुसार रखी गई है।
Level 1 (Group D)
- सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, एसएंडटी और कैटरिंग विभागों में नियुक्ति के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास के साथ NCVT द्वारा जारी किया गया राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र।
OR - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास के साथ आईटीआई।
Level 2 NTPC (Group C)
- मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण, अन्य श्रेणियों के लिए 50% अंक अनिवार्य नहीं है।
Level-1 & 2 कॉउट्स गाइड्स योग्यता
- किसी भी अनुभाग में अध्यक्ष स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर या हिमालयन वुड बैज (HWB ) धारक
- पिछले 5 वर्षों से यानी 2019-20 से स्काउट्स संगठन का सक्रिय सदस्य। “सक्रियता का प्रमाण पत्र” संलग्न अनुलग्नक-8 के अनुसार होना चाहिए।
- अनुलग्नक-9 के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर या अखिल भारतीय रेलवे स्तर पर दो कार्यक्रमों में भाग लिया होना चाहिए एवं राज्य स्तर पर भी दो कार्यक्रमों में भाग लिया होना आवश्यक है।
Railway Scout Guide Vacancy 2024 Age Limit
रेलवे स्काउट और गाइड कोटा भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गई है। स्काउट गाइड भर्ती में उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उपरी आयु में श्रेणी अनुसार न्यूनतम 3 से 5 वर्ष की छूट दी गई है।
Railway Scout Guide Salary
रेलवे स्काउट गाइड भर्ती 2024 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 1 से 2 के आधार पर 20200 रुपये से 64400 रुपये मासिक दिया जाएगा।
Railway Scout Guide Vacancy 2024 Selection Process
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, सर्टिफिकेट मूल्यांकन, चिकित्सा परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। रेलवे स्काउट गाइड भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें लिखित परीक्षा 60 अंक की और सर्टिफिकेट मूल्यांकन 40 अंकों का होगा। चयन प्रक्रिया के अन्य चरणों में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।
- Written Test (60 Marks)
- Scout & Guide Certificate Evaluation (40 Marks)
- Medical Examination
- Document Verification
Railway Scout Guide Vacancy 2024 Document
RRC Scout Guide Quota Online Form भरने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।
- आधार कार्ड
- कक्षा 10वीं की अंकतालिका
- 12वीं कक्षा की अंकतालिका
- स्काउट गाइड्स कोटा सम्बन्धित सर्टिफिकेट
- स्नातक या स्नातकोत्तर अंकतालिका यदि हो
- जाति प्रमाण पत्र आयु में छूट के लिए
- पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- इमेल आईडी
- हस्ताक्षर इत्यादि।
अन्य सरकारी भर्तियां –
- रेलवे सांस्कृतिक कोटा भर्ती की विज्ञप्ति जारी
- रेलवे क्लर्क भर्ती के 20000 पदों पर नोटिफिकेशन योग्यता 12वीं पास
रेलवे टिकट कलेक्टर टीसी भर्ती के 5000 पदों पर अधिसूचना योग्यता 12वीं पास
How To Apply for Railway Scout Guide Vacancy 2024
रेलवे स्काउट गाइड वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप यहां दी गई है. उम्मीदवार इसका पालन करते हुए आसानी से Railway Scout Guides Quota Bharti के लिए अप्लाई कर सकते है।
- Step: 1 सबसे पहले आरआरसी/एनडब्ल्यूआर जयपुर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcjaipur.in पर जाएं।
- Step: 2 होमपेज पर थ्री लाइन मेनू बार में जाकर “Notification” के विकल्प पर क्लिक करें।
- Step: 3 इसके बाद “Scout And Guides Quota 2024-25” में नए यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए “New Registration” पर क्लिक करें।
- Step: 4 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवश्यक व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरिफिकेशन के साथ पंजीकरण पूरा करें।
- Step: 5 वापस पिछले पेज पर जाकर “Login” पर क्लिक करके पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें फिर लॉगिन पर क्लिक करें।
- Step: 6 स्काउट गाइड ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- Step: 7 इसके बाद शैक्षणिक योग्यता और स्काउट गाइड सम्बन्धित जरूरी दस्तावेज, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करे।
- Step: 8 कैटेगरी अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- Step: 9 अब आवेदन पत्र में दर्ज की गई जानकारी चेक करके “Submit” पर क्लिक करें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
Railway Scout Guide Vacancy 2024 Apply Online
NWR Scout Guide Notification PDF | Click Here |
NWR Scout Guide Apply | Click Here |
Official Website | Click Here |
Railway Scout Guide Bharti 2024 – FAQs
रेलवे स्काउट गाइड भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
Railway Scout Guide Vacancy के लिए उम्मीदवार 10वीं से 12वीं उत्तीर्ण होने चाहिए साथ ही उनके पास स्काउट और गाइड सम्बन्धित सर्टिफिकेट या योग्यता होनी चाहिए।
रेलवे स्काउट गाइड भर्ती 2024 की अंतिम तिथि कब है?
Railway Scout Guide Bharti के लिए योग्य उम्मीदवार 9 जुलाई से 8 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।