WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Animal Attendant New Rule Notice: राजस्थान पशु परिचर परीक्षा में हुआ बड़ा बदलाव, इस गलती पर अभ्यर्थी होंगे परीक्षा से बाहर

Rajasthan Animal Attendant New Rule Notice: राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा राजस्थान पशु परिचारक भर्ती के लिए नए नियम और दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नए नियमों के मुताबिक परीक्षा में लागू नियमों की पूरी जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि यह नियम परीक्षा में पारदर्शिता को बनाए रखने और नकल रोकने के लिए शुरू किए गए है।

यदि परीक्षा के संचालन में किसी अनुचित साधन का प्रयोग किया जाता है तथा अनियमित गतिविधियों पाई जाती है, तो ऐसे में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 एवं अधिनियम, 2023 के अनुसार जांच होगी। जिसमें दोषी व्यक्ति अथवा स्टूडेंट के विरुद्ध 10 लाख से अधिकतम 10 करोड़ रूपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel
Rajasthan Animal Attendant New Rule Notice
Rajasthan Animal Attendant New Rule Notice

जुर्माने के साथ ही 10 साल तक की सजा का भी प्रावधान किया गया है, बता दें कि दोषी पाए जाने पर स्टूडेंट्स को आजीवन परीक्षा से डीबार कर दिया जाएगा। इसलिए पशु परिचर परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार यह अवश्य सुनिश्चित कर लें कि परीक्षा में किसी भी नियम का उल्लंघन ना करें।

Rajasthan Animal Attendant New Rule Notice 2024 – पशु परिचर पहचान पत्र नियम

परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपने अपने पहचान पत्र अपडेट करके रखने चाहिए, क्योंकि अब परीक्षा में फोटो युक्त पहचान पत्र में अभ्यर्थियों की फोटो 3 वर्ष से ज्यादा पुरानी होने पर परीक्षा सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को पहचान पत्र में दी गई फोटो को परीक्षा से पहले समय रहते अपडेट करवा लेना चाहिए

ताकि परीक्षा के समय परीक्षा प्रवेश पत्र में छपी फोटो का मिलान आपके मूल पहचान पत्र में लगी फोटो के साथ आसानी से किया जा सके। और आपको सेंटर पर प्रवेश में भी कोई परेशानी ना हो। बता दें कि आपके पहचान पत्र में लगी फोटो का प्रवेश पत्र में लगी फोटो से मिलान होना आवश्यक है, अन्यथा आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Rajasthan Animal Attendant New Rule Notice 2024 – पशु परिचर OMR न्यू रुल

राजस्थान पशु परिचर एग्जाम में नए नियम अनुसार प्रत्येक प्रश्न के सामने 4 की जगह 5 विकल्प/वृत्त दिए जाएंगे। प्रथम चार गोले (A, B, C, D) सही उत्तर के लिए होंगे, वहीं पांचवां गोला ‘E’ ‘अनुत्तरित प्रश्न’ से संबंधित होगा। उम्मीदवारों को ओएमआर उत्तर पत्रक पर संबंधित प्रश्न संख्या के लिए सही उत्तर दर्शाने के लिए पहले चार विकल्पों में से केवल एक गोले यानि ए, बी, सी या डी गोले को नीले बॉल पॉइंट पेन से काला करना होगा।

यदि उम्मीदवार किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है, तो उसे पांचवें गोले ‘E’ को काला करना होगा। यदि पांचों विकल्पों में से किसी भी गोले को काला नहीं किया गया तो उस प्रश्न के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। वहीं 10 प्रतिशत से अधिक गोले खाली छोड़ने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित परीक्षा से अयोग्य घोषित कर बाहर कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को 5वां गोला भरने के लिए 10 मिनट का समय ज्यादा दिया जाएगा।

Rajasthan Pashu Parichar New Rule Notice Check

राजस्थान पशु परिचर न्यू रुल नोटिस चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां दी गई जानकारी का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर “News Notifications” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके बाद विभिन्न परीक्षाओं की अधिसूचना लिस्ट में Animal Attendant 2024 New Notice” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 4 जैसे ही आप पशु परिचर न्यू एग्जाम नोटिस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपको डाउनलोड का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस Download ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 5 इतना करते ही पशु परिचर न्यू रुल नोटिस आपके मोबाइल अथवा लैपटॉप में डाउनलोड हो जाएगा।
  • Step: 6 डाउनलोड की गई एनिमल अटेंडेंट न्यू रुल नोटिस पीडीएफ में आप पहचान पत्र और परीक्षा से जुड़े नियम चेक कर सकते है।

Rajasthan Pashu Parichar New Rule Notice – FAQ,s

राजस्थान पशु परिचर एग्जाम कब है?

Rajasthan Pashu Parichar Exam का आयोजन 1 दिसंबर, 2 दिसंबर और 3 दिसंबर तक प्रतिदिन दो दो पारियों में किया जाएगा।

राजस्थान एनिमल अटेंडेंट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं?

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा नए नियम लागू करने के बाद अभ्यर्थियों द्वारा पशु परिचर एग्जाम में गलत उत्तर करने के साथ ही गोले खाली छोड़ने पर 0.33 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment