WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan BPEd Entrance Exam 2025: राजस्थान बीपीएड एंट्रेस एग्जाम की अधिसूचना जारी, आवेदन 11 मई तक

Rajasthan BPEd Entrance Exam 2025: राजस्थान प्री B.P.Ed. एग्जाम एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जो राजस्थान के विभिन्न शारीरिक शिक्षा महाविद्यालयों में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (BPEd) कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का आयोजन Rajasthan University Jaipur द्वारा किया जा रहा है। राजस्थान बीपीएड प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन 24 अप्रैल 2025 को जारी किया गया है।

बीपीएड कोर्स करने के इच्छुक कोई भी महिला और पुरुष उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बीपीएड प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी राजस्थान के Government और Private B.P.Ed Colleges में एडमिशन लेने के पात्र होते हैं। लिखित परीक्षा में शारीरिक शिक्षा, खेलकूद, सामान्य ज्ञान और तर्क क्षमता इत्यादि विषय शामिल होते है। इस एंट्रेस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 को शुरू की गई है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

योग्य उम्मीदवार जयपुर यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर BPEd Entrance Exam Form जमा कर सकते है। इसके अलावा आवेदन की विस्तृत जानकारी और अप्लाई का सीधा लिंक नीचे दिया गया है। Rajasthan BPEd Admission 2025 के तहत एंट्रेस एग्जाम के फॉर्म भरने की लास्ट डेट 11 मई 2025 निर्धारित की गई है।

Rajasthan BPEd Entrance Exam 2025
Rajasthan BPEd Entrance Exam 2025

Rajasthan BPEd Entrance Exam 2025 Highlight

Exam OrganizationRajasthan University, Jaipur
Name Of ExamPre B.P.Ed/Pre M.P.Ed/Pre M.Ed/Pre B.Ed -M.Ed Entrance Exam 2025
Apply ModeOnline
Last Date11 May 2025
B.P.Ed., M.P.Ed., M.Ed. Course Duration2 Years
Integrated B.Ed. M.Ed. Course Duration3 Years
Date Of Exam22 June 2025
Counselling FeesRs.5000/-
BPEd Course FeesRs.22,370/- Per annum
CategoryBPEd Admission 2025

Rajasthan BPEd Entrance Exam 2025 Notification

राजस्थान के विभिन्न शारीरिक शिक्षा एवं शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों एवं संस्थानों में सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन हेतु एंट्रेंस एग्जाम हेतु आवेदन फॉर्म मांगे गए है। राज्य सरकार एवं N.C.T.E. के नियम अनुसार B.P.Ed., M.P.Ed., M.Ed. Two Year Courses और Three Year Integrated B.Ed. M.Ed. Course में एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थियों से 28 अप्रैल 2025 से आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि 11 मई 2025 तक फॉर्म जमा कर सकते है।

Read Also –  मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम जॉब योजना के 4525 पदों पर अधिसूचना जारी, योग्यता 5वीं पास

अभ्यर्थी बीपीएड ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए B.P.Ed. कोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट pbped.univraj.org, राजस्थान M.P.Ed. Course की वेबसाइट, pmped.univraj.org, राजस्थान M.Ed. की वेबसाइट pmet.univraj.org, B.Ed. M.Ed. की वेबसाइट pbmet.univraj.org से अपना आवेदन जमा कर सकते है। छात्र जिस कोर्स की प्रवेश परीक्षा देना चाहते है उसी पोर्टल से ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है। राजस्थान Pre B.P.Ed/Pre M.P.Ed/Pre M.Ed/Pre B.Ed -M.Ed Entrance Exam 2025 का आयोजन 22 जून 2025 को किया जाएगा।

Rajasthan BPEd Entrance Exam 2025 Last Date

राजस्थान प्री बी.पी.एड/प्री एम.पी.एड/प्री एम.एड/प्री बी.एड-एम.एड प्रवेश परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन 24 अप्रैल 2025 को जारी किया गया है। वहीं आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 से शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 11 मई 2025 तक कभी भी अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद Rajasthan BPEd Entrance Exam Date 2025 जून में 22 तारीख को निर्धारित की गई है। परीक्षा का आयोजन होने के कुछ हफ्तों बाद ही Rajasthan BPEd Entrance Exam Result 2025 भी पोर्टल पर जारी कर दिया जाएगा।

EventDates
BPEd Entrance Exam Notification Released24 April 2025
BPEd Entrance Exam Form Start Date28 April 2025
BPEd Entrance Exam Last Date11 May 2025
BPEd Entrance Exam Admit Card Release18 June 2025
BPEd Entrance Exam Date22 June 2025
BPEd Entrance Exam Result DateComing Soon

Rajasthan BPEd Entrance Exam 2025 Application Fees

राजस्थान बीपीएड 2 वर्षीय और 3 वर्षीय कोर्स प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1000 रूपये का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड अथवा यूपीआई के जरिए आवेदन शुल्क भुगतान कर सकते हैं।

CategoryApplication Fees
All CategoryRs.1000/-
Payment ModeOnline

Rajasthan BPEd Entrance Exam 2025 Qualification

राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही प्री बीपीएड प्रवेश परीक्षा 2025 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों का विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

Rajasthan BPEd Entrance Exam 2025 Age Limit

राजस्थान बीपीएड प्रवेश परीक्षा में आवेदन के लिए सभी श्रेणियों हेतु न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। जबकि ऊपरी आयु सीमा जनरल श्रेणी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 28 वर्ष, जनरल श्रेणी की महिला और एससी, एसटी, ओबीसी, EWS श्रेणी के महिला पुरुष के लिए 33 वर्ष, भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के लिए 40 वर्ष और सेवारत शारीरिक शिक्षा शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी आयु 45 वर्ष रखी गई है। उम्र की गणना 30 जून 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

Rajasthan BPEd Entrance Exam 2025 Selection Process

राजस्थान यूनिवर्सिटी प्री बीपीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Physical Test
  • Document Verification
  • Merit List

Rajasthan BPEd Entrance Exam Pattern 2025 in Hindi

  • राजस्थान बीपीएड कोर्स की प्रवेश परीक्षा तीन चरणों में पूरी की जाएगी।
  • प्रथम चरण में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, इस परीक्षा में अधिकतम प्राप्त अंकों के आधार पर कुल सीटों से 3 गुना अभ्यर्थियों को पास किया जाएगा।
  • इसके बाद दूसरे चरण में Physical Efficiency Test (PET) आयोजित की जाएगी।
  • वहीं दूसरे चरण में सफल अभ्यर्थियों का तृतीय चरण में योग्यता निर्धारित टेस्ट आयोजित किया जायेगा।

1st Phase Written Exam:

  • प्रथम चरण में कुल 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे,
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, वहीं पूरा पेपर 100 प्रश्न का होगा।
  • पेपर हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • गलत उत्तर करने पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

2nd Phase PET Test:

  • दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षण का आयोजन किया जाएगा।
  • पुरुष वर्ग को इस टेस्ट में 2400 मीटर दौड़ 12 मिनट में पूरी करनी होगी।
  • महिला वर्ग को 2000 मीटर दौड़ 12 मिनट में पूरी करनी होगी।

3rd Phase Preference Criteria:

  • तीसरे चरण में वरीयता निर्धारण मापदंड परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • तीसरे चरण की परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।

Rajasthan BPEd Entrance Exam Pattern की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दी गई विज्ञप्ति में Rajasthan BPEd Entrance Exam Syllabus 2025 की सम्पूर्ण डिटेल्स सब्जेक्ट वाइज चेक कर सकते है।

Rajasthan BPEd Entrance Exam 2025 Documents

राजस्थान जयपुर यूनिवर्सिटी बीपीएड प्रवेश परीक्षा में आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी है:

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक की सभी मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

How to Apply for Rajasthan BPEd Entrance Exam 2025

राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर बीपीएड कोर्स 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी दी गई आवेदन प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं:

  • Step: 1 सबसे पहले आप राजस्थान प्री बीपीएड एंट्रेस एग्जाम की ऑफिशियल वेबसाइट pbped.univraj.org पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर Admission सेक्शन में जाकर “BPEd Online Apply” लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके बाद”New Registration” पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी दर्ज करते हुए ओटीपी वेरीफाई करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  • Step: 4 सफल पंजीकरण के बाद पंजीकरण संख्या, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें
  • Step: 5 लॉगिन करने के बाद BPEd Online Application Form खुल जाएगा, इसमें मांगी गई व्यक्तिगत, शैक्षणिक, खेलकूद और अन्य सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • Step: 6 अगले चरण में आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 7 अंतिम चरण में श्रेणी अनुसार निर्धारित ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • Step: 8 फॉर्म जमा करने के बाद बीपीएड एंट्रेस एग्जाम फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Rajasthan BPEd Entrance Exam 2025 Apply Online

Pre BPEd Entrance Exam Notification PDFClick Here
Pre B.P.Ed. Entrance Exam Apply OnlineClick Here
Pre M.P.Ed. Entrance Exam Apply OnlineClick Here
Pre M.Ed. Entrance Exam Apply OnlineClick Here
Pre B.Ed. M.Ed. Entrance Exam Apply OnlineClick Here
Official Website Click Here

Rajasthan Pre BPEd Entrance Exam 2025 – FAQ,s

राजस्थान प्री बीपीएड प्रवेश परीक्षा 2025 की अंतिम तिथि कब है?

Rajasthan Jaipur University BPEd Entrance Exam 2025 में स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी 28 अप्रैल से अंतिम तिथि 11 मई 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।।

राजस्थान बीपीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

Rajasthan University BPEd Pre Test 2025 में सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रूपये निर्धारित किया गया है।

राजस्थान बीपीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते है?

राज्य के कोई भी अभ्यर्थी जो किसी भी विषय में न्यूनतम 50% अंकों से स्नातक उत्तीर्ण है वह Pre BPEd Entrance Exam 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान बीपीएड प्रवेश परीक्षा 2025 में चयन कैसे होगा?

Rajasthan BPEd Admission 2025 Entrance Exam के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षण के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर किया जाएगा।

राजस्थान बीपीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का एग्जाम पैटर्न क्या है?

Rajasthan Pre BPEd Exam 2025 में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें तर्क क्षमता, शारीरिक शिक्षा और सामान्य ज्ञान इत्यादि विषय शामिल हैं, पेपर करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।

राजस्थान प्री बीपीएड एंट्रेस एग्जाम 2025 में फिजिकल टेस्ट कैसे होगा?

Rajasthan Pre BPEd Entrance Exam Physical Test 2025 में पुरुष अभ्यर्थियों को 2400 मीटर दौड़ और महिला अभ्यर्थियों को 2000 मीटर दौड़ 12 मिनट में पूरी करनी होगी।

क्या राजस्थान बीपीएड एंट्रेस एग्जाम 2025 में नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं?

नहीं, BPEd Admission Exam 2025 में गलत उत्तर करने पर नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

राजस्थान बीपीएड एंट्रेस एग्जाम 2025 में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम कितने अंक चाहिए?

Rajasthan BPEd Admission 2025 की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने होंगे, अधिकतम अंकों वाले अभ्यर्थियों को चयन में वरीयता दी जाएगी।

राजस्थान बीपीएड एंट्रेस एग्जाम 2025 कब है?

Rajasthan BPEd Entrance Exam का आयोजन 22 जून 2025 को किया जाएगा, जिसके लिए बीपीएड एडमिट कार्ड 18 जून 2025 को जारी किए जाएंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment