WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2025: एकल द्विपुत्री योजना राजस्थान में 10वीं/12वीं पास को मिलेंगे ₹51000, आवेदन 30 मई तक

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2025: राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई “राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना 2025” शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन प्रतिभाशाली छात्राओं को प्रोत्साहित करना है जो अपने परिवार में एकमात्र संतान हैं या जिनके परिवार में केवल दो बेटियां ही हैं। एकल द्विपुत्री योजना के तहत, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ऐसी बालिकाओं को आर्थिक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के लिए हर साल आवेदन आमंत्रित किए जाते है, वहीं वर्ष 2025 के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राजस्थान एकल द्विपुत्री प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन 29 अप्रैल 2025 से आमंत्रित किए गए हैं। राजस्थान बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2025 के लिए आवेदन ऑफलाइन भरे जाएंगे, योग्य आवेदक आधिकारिक वेबसाइट से मेधावी एकल द्विपुत्री फॉर्म डाउनलोड करके इसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित पते पर जमा करवा सकते है। इसके अलावा आवेदन करने की विस्तृत जानकारी और एकल द्विपुत्री प्रोत्साहन योजना फॉर्म डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

इस योजना में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 30 मई 2025 निर्धारित की गई है। बता दें कि एकल द्विपुत्री स्कीम के तहत छात्राओं को 51000 रूपये की नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी। यह योजना न केवल बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने व आत्मनिर्भर बनने के लिए भी प्रेरित करेगी। राजस्थान एकल द्विपुत्री प्रोत्साहन राशि का उपयोग बालिकाएं अपनी उच्च शिक्षा खर्च पूरे करने के लिए जैसे कि बुक्स खरीदने, फीस भरने, लैपटॉप या स्मार्टफोन खरीदने और ऑनलाइन कोर्स खरीदने के लिए भी कर सकेंगी।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2025
Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2025

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2025 Highlight

Scheme OrganizationState Government of Rajasthan
Name Of SchemeEkal Dwiputri Yojana
Apply ModeOnline
Last Date30 May 2025
Benefit AmountRs.51,000/-
BeneficiaryOnly Girls
CategoryGirls Sarkari Yojana

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2025 Benefit

राजस्थान एकल द्वीपुत्री स्कीम 2025 में प्रतिभाशाली बालिकाओं को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर हर साल आर्थिक पुरस्कार दिया जाता हैं। इस योजना में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड गर्ल्स को न्यूनतम 11000 रूपये से अधिकतम 51000 रूपये तक दिए जाते है। राजस्थान बोर्ड मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना में निम्नानुसार लाभ राशि प्रदान की जाएगी।

Read Also – फ्री सिलाई मशीन योजना में सिलाई मशीन के लिए मिलेंगे ₹15000, ऐसे करें आवेदन

Class 12th Board Exam:

  • For State Level Incentive Amount – यदि बालिका ने Rajasthan 12th Board State Level Merit List 2025 में निर्धारित कट-ऑफ अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त किए है, तो उन्हें 51,000 रूपये से 31000 रूपये तक की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
  • For District Level Incentive Amount – यदि बालिकाओं ने Rajasthan 10th Board District Level Merit List 2025 में निर्धारित कट ऑफ अंक या अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 51000 से 11000 रूपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिला स्तर पर कट-ऑफ अंक जिलेवार अलग अलग हो सकते हैं, जिसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2025 – कट ऑफ मार्क्स के आधार पर मिलने वाली लाभ राशि

राजस्थान माध्यमिक परीक्षा 2024 के लिए न्यूनतम निर्धारित कट ऑफ मार्क्स 584 तय किए गए हैं, जिसमें राज्य स्तर पर पुरस्कार राशि 31 हजार रूपये तथा जिला स्तर पर पुरस्कार राशि 11000 रूपये दी जाएगी।

माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा 2024 में निर्धारित कट ऑफ मार्क्स 585 तय किए गए हैं, जिसमें राज्य स्तर पर पुरस्कार राशि 31000 रूपये और जिला स्तर पर पुरस्कार राशि 11000 रूपये दी जाएगी।

प्रवेशिका परीक्षा 2024 के लिए कट ऑफ मार्क्स 545 तय किए गए हैं, जिसमें राज्य स्तर पर 31000 रूपये पुरस्कार राशि और जिला स्तर पर 11000 रूपये पुरस्कार राशि दी जाएगी।

उच्च माध्यमिक परीक्षा 2024 के तहत जिला स्तर पर अथवा राज्य स्तर पर विज्ञान विषय के लिए कट ऑफ अंक 491, वाणिज्य के लिए 484 तथा कला के लिए 487 अंक निर्धारित किए गए हैं, जिसमें राज्य स्तर पर मेरिट में आने वाली बालिकाओं को 51000 रूपये की पुरस्कार राशि और जिला स्तर पर मेरिट में आने वाली बालिकाओं को 11000 रूपये पुरस्कार राशि दी जाएगी।

उच्चतर माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा 2024 के तहत विज्ञान विषय में 479 अंक, वाणिज्य में 472 अंक, कला में 484 अंक और इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2024 में 472 अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को राज्य स्तर पर 51000 रूपये और जिला स्तर पर 11000 रूपये दिए जाएंगे। उम्मीदवार जिला स्तर के कट ऑफ मार्क्स Rajasthan 10th 12th District Wise Cut Off Official Notification में देख सकते हैं।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2025 Last Date

राजस्थान एकल द्विपुत्री प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अप्रैल 2025 से शुरू कर दी गई है, योग्य और इच्छुक बालिकाएं फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 मई 2025 तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते है। आवेदन आमंत्रित किए जाने के बाद Rajasthani Ekal Dwiputri Protsahan Yojana 2025 Result आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया जाएगा।

EventDates
Ekal Dwiputri Protsahan Yojana Form Start29 April 2025
Ekal Dwiputri Protsahan Yojana Last Date30 May 2025
Ekal Dwiputri Yojana Result DateComing Soon

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2025 Eligibility Criteria

राजस्थान एकल द्वीपुत्री योजना 2025 के लिए पात्रता मानदंड निम्नानुसार हैं:

  • इस योजना के तहत केवल बालिकाएं ही आवेदन के लिए पात्र मानी गई है।
  • बालिका अपने माता-पिता की एकमात्र संतान होनी चाहिए, या बालिका के परिवार में केवल दो बेटियां होनी चाहिए और कोई पुत्र नहीं होना चाहिए।
  • बालिका ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर से वर्ष 2025 में कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • बालिकाओं में राज्य या जिला स्तर की मेरिट लिस्ट में निर्धारित कट-ऑफ अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हो।
  • कट-ऑफ अंक परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद बोर्ड द्वारा निर्धारित कर पोर्टल पर जारी किए गए हैं।
    आवेदक बालिका राजस्थान राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए, इसके लिए उन्हें सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया मूल निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • एक परिवार से अधिकतम दो बेटियां राजस्थान मेधावी छात्रा स्कॉलरशिप योजना के तहत आवेदन कर सकती है।
  • आवेदक बालिका के पास अपना सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए, जिसमें DBT के जरिए ऑनलाइन पुरस्कार राशि ट्रांसफर की जाएगी।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2025 Documents

राजस्थान एकल द्वीपुत्री स्कीम 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेजों इस प्रकार हैं –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • मूल निवास प्रमाणपत्र
  • परिवार में केवल 1 या 2 बेटियां होने का प्रमाणपत्र/घोषणापत्र
  • शपथ पत्र नोटरी द्वारा सत्यापित
  • आवेदक की बैंक डायरी
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आवेदक के हस्ताक्षर
  • अन्य दस्तावेज यदि आवश्यक हो इत्यादि।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2025 Selection Process

राजस्थान बालिका प्रोत्साहित योजना के लिए आवेदन करने वाली छात्राओं का चयन कक्षा 10वीं और 12वीं में जिला स्तर पर एवं राज्य स्तर पर प्राप्त अधिकतम अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट करके किया जाएगा।

How to Apply in Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2025

राजस्थान एकल द्वीपुत्री योजना 2025 के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों का पालन करते हुए ऑफलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं:

  • Step: 1 सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर आपको “एकल पुत्री द्वीपुत्री प्रोत्साहन योजना 2024” लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  • Step: 3 अगले पेज मे “ekalputri2024.pdf” के साथ ही नीले रंग में “Open” विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
  • Step: 4 इसके बाद “Download” पर क्लिक करते ही एकल द्विपुत्री योजना नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी, इस पीडीएफ में से “Rajasthan Ekal Dwiputri Application Form” और शपथ पत्र को अलग से सेव करके इस प्रारूप A-4 आकार के अच्छी क्वालीजी के कागज पर प्रिंटआउट निकलवा लें।
  • Step: 5 प्रिंट किए गए आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक और सही-सही भरें।
  • Step: 6 यदि आप कक्षा 12वीं के आधार पर आवेदन कर रही हैं, तो आपको कक्षा 10वीं की जानकारी देनी होगी।
  • Step: 7 आवेदन पत्र में दिए गए सभी निर्देशों का पालन करते हुए कोई भी कॉलम खाली न छोड़ें। यदि कोई जानकारी लागू नहीं होती है, तो वहां “लागू नहीं” लिखें।
  • Step: 8 इसके बाद शपथ पत्र में आप अपने परिवार की एकमात्र पुत्री हैं या आपके परिवार में केवल दो पुत्रियां हैं, इसके संबंध में आवश्यक जानकारी भरने होगी, साथ ही शपथ पत्र में अपना नाम, अपने पिता का नाम और पता लिखना होगा।
  • इसके बाद शपथ पत्र पर अपने आवेदक अपने हस्ताक्षर करके अपने माता-पिता/अभिभावक के भी हस्ताक्षर करवाएं।
  • Step: 9 अगले चरण में शपथ पत्र को नोटरी द्वारा सत्यापित (Notarized) करवाना होगा, इसके लिए आपको किसी नोटरी पब्लिक के पास जाकर अपने और अपने माता-पिता/अभिभावक के पहचान प्रमाण प्रस्तुत करके नोटरी द्वारा मुहर लगवाकर उनके हस्ताक्षर लेने होंगे।
  • Step: 10 आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति निकलवाकर कर उन्हें अटैच करना होगा।
  • Step: 11 भरे हुए आवेदन पत्र और अटैच किए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को एक उचित आकार के लिफाफे में बंद करें।
  • Step: 12 लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से अपना पूरा डाक पता और सक्रिय मोबाइल नंबर लिखें।
  • Step: 13 लिफाफे पर “निदेशक (शैक्षिक) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर 305001” पता भी लिखें।
  • Step: 14 इसके बाद इस लिफाफे को केवल रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजें। साधारण डाक से भेजे गए फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। रजिस्टर्ड डाक से फॉर्म भेजते समय एक रसीद दी जाती है वह रसीद अवश्य प्राप्त करें और उसे संभालकर रखें।

आवेदन पत्र भेजने का डाक पता –
निदेशक (शैक्षिक)
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान,
अजमेर 305001

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2025 Apply

Ekal Dwiputri Scheme Notification PDFClick Here
Ekal Dwiputri Yojana Form DownloadClick Here
Ekal Dwiputri Yojana Declaration Form PDF DownloadClick Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2025 – FAQ,s

राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना 2025 में कितने रूपये मिलेंगे?

Rajasthan Ekal Putri Dwiputri Yojana 2025 के तहत जिला स्तर पर अथवा राज्य स्तर पर मेरिट लिस्ट में आने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की छात्राओं को कट ऑफ मार्क्स के आधार पर 11000 से 51000 रूपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना 2025 में आवेदन की अंतिम तिथि कब है?

योग्य छात्राएं Rajasthan Ekal Dwiputri Scheme 2025 के लिए अंतिम तिथि 30 मई 2025 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकती है।

राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना 2025 में आवेदन कैसे करें?

Rajasthan Ekal Dwiputri Application Form छात्राओं को ऑफलाइन रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के जरिए जमा करना होगा, योग्य छात्राएं शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से Ekal Dwiputri Yojana Form Download करके उसका प्रिंटआउट निकलवाते हुए उसमें मांगी गई जानकारी भरे, शपथ पत्र भी भरकर फॉर्म में अटैच करें आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ अटैच करते हुए इस फॉर्म को लिफाफे में बंद करके इसे बोर्ड के डाक पते “निदेशक (शैक्षिक) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर 305001” पर भेज दें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment