WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Free Tablet Scheme: राज्य के 8वीं, 10वीं और 12वीं के इन स्टूडेंट्स को जल्द मिलेंगे फ्री टैबलेट, जाने पूरी खबर

Rajasthan Free Tablet Scheme: राज्य के सभी स्कूलों में 8वीं, 10वीं और 12वीं पास स्टूडेंट्स को फ्री में टैबलेट वितरित किए जाएंगे। राजस्थान फ्री टैबलेट योजना को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने डीईओ को निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के अनुसार 8वीं से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स को फ्री टैबलेट बांटे जाएंगे।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार 10वीं, प्रवेशिका, 12वीं, वरिष्ठ उपाध्याय, सीनियर वाणिज्य, सीनियर कला, सीनियर विज्ञान और 8वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स को 2024 एग्जाम अधिकतम अंकों के आधार पर टैबलेट बांटे जाएंगे।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

लेकिन अधिकतम अंकों के साथ राजस्थान स्टेट मेरिट लिस्ट में नंबर आने पर कुल 18000 स्टूडेंट्स को निशुल्क टैबलेट दिए जाएंगे। हर दिन फ्री लैपटॉप, फ्री टैबलेट और सरकारी जॉब्स न्यूज प्राप्त करने के लिए आप टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन कर सकते हैं, जहां एजुकेशन से संबंधित सभी प्रकार की न्यूज शेयर की जाती है।

Rajasthan Free Tablet Scheme
Rajasthan Free Tablet Scheme

Rajasthan Free Tablet Scheme Highlight

Scheme OrganizationState Government of Rajasthan
Name Of SchemeFree Tablet
BenefitsFree Tablet
BeneficiaryClass 8th to 12th Student
StateRajasthan
CategoryFree Tablet

Rajasthan Free Tablet Scheme Latest News

निदेशालय द्वारा राज्य स्तर पर मेरिट लिस्ट में आने वाले सभी 18 हजार होनहार छात्र छात्राओं की लिस्ट भेजकर अपने जिलों में बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का सत्यापन कर स्टूडेंट्स के प्राप्त अंक वेरीफाई करने का आदेश दिया है, वेरीफिकेशन में राज्य स्तर की मेरिट लिस्ट वाले स्टूडेंट्स को फ्री टैबलेट वितरित किए जाएंगे।

Read Also – बिना CET राजस्थान वाहन चालक भर्ती के 7000 पदों पर विज्ञप्ति, योग्यता 10वीं पास

राजस्थान राज्य में कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं के कुल 18000 स्टूडेंट्स को Free Tablet दिए जाएंगे। बोर्ड कक्षाओं के एग्जाम रिजल्ट वेरीफिकेशन हेतु माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि वे अपने अपने जिले के Rajasthan Merit List में मेरिट प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स की मूल मार्कशीट से अंकों की और अन्य जानकारी का मिलान करके उसका वेरीफिकेशन कर सके।

Rajasthan Free Tablet Scheme Cut Off Marks

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा State Merit Category Wise Cut Off जारी कर दी गई है। आप नीचे दी गई तालिका में क्लास वाइज अधिकतम अंक, टैबलेट प्राप्त करने वाले छात्रों की कक्षावार संख्या, राज्य मेरिट लिस्ट में अंक और कुल प्रतिशत इत्यादि चेक कर सकते हैं।

ClassState Merit Cut OffPercentage (%)
8th Board54590.83
10th53589.17
प्रवेशिका48480.67
Senior Arts46192.2
Senior Commerce42685.26
Senior Science44088.00
Senior Upadhyaya42885.60

Rajasthan Free Tablet Yojana में टैबलेट कब मिलेंगे?

राजस्थान राज्य के बोर्ड स्टूडेंट्स को स्टेट मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाने पर 26 जनवरी या 15 अगस्त 2025 को फ्री टैबलेट का वितरण किया जाएगा। इससे पूर्व 2024 की बोर्ड परीक्षा में स्टेट मेरिट लिस्ट में आने वाले जिलेवार स्टूडेंट्स के परिणाम का सत्यापन किया जाएगा। अभ्यर्थियों के परिणाम वेरीफाई करने के बाद जिलेवार मेरिट लिस्ट में नंबर आने वाले 100-100 स्टूडेंट्स को सलेक्ट करके फ्री टाइट दिए जाएंगे।

Read Also – 10वीं पास को अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना में रूम रेंट व ₹40000 कोचिंग फीस

Rajasthan Free Tablet Scheme में कितने स्टूडेंट्स को फ्री टैबलेट मिलेंगे?

राज्य मेरिट की भांति जिला मेरिट में प्रथम 100 मेधावी स्टूडेंट्स को Free Tablets distributed किए जाएंगे, जिनकी लिस्ट जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय द्वारा तैयार की जाएगी। राजस्थान में कुल 18000 विद्यार्थियों को निशुल्क टैबलेट बांटे जाएंगे। कक्षा अनुसार फ्री टैबलेट प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या निम्नानुसार है।

Class Number Of Students
8th Class6000
10th Class5880
प्रवेशिका120
12th Arts2864
12th Commerce423
12th Science2593
Senior Viceroy120
Grand Total18000

Rajasthan Free Tablet Scheme 2025

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की वर्ष 2024 की 10वीं, प्रवेशिका, सीनियर सैकंडरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं 8वीं बोर्ड परीक्षा में राज्य मेरिट में आने वाले 18000 विद्यार्थियों को जल्द ही फ्री टैबलेट वितरित किए जाएंगे। इनके परीक्षा परिणाम के सत्यापन के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं

ताकि वे अपने जिले के राज्य मेरिट में आए विद्यार्थियों के परिणाम की मूल अंकतालिका से मिलान कर सत्यापन करें। निदेशालय द्वारा राज्य मेरिट में आए सभी 18000 मेधावी विद्यार्थियों की सूची भेजकर अपने जिले में इन बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का सत्यापन कर उनकी संख्या का सत्यापन करने को कहा है, ताकि उन विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए जा सकें।

Read Also – आईटीबीपी इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती की विज्ञप्ति जारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment