WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2024: राजस्थान विद्या संबल योजना भर्ती के बंपर पदों पर विज्ञप्ति जारी, आवेदन 5 जुलाई तक

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2024: राजस्थान कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय, जयपुर द्वारा विभिन्न कॉलेजों और विद्यालयों में रिक्त पदों को गेस्ट फेकल्टी की सहायता से भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। राजसेस अधीन महाविद्यालय विद्यालय में अध्यापन कार्य को नियमित सुचारू रूप से चलाने के लिए College Guest Faculty Scheme शुरू की गई है। विद्या संबल योजना के लिए आधिकारिक अधिसूचना 15 जून को जारी की गई है।

राजस्थान कॉलेज स्कुल गेस्ट फैकल्टी भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक फॉर्म जमा करा सकते हैं। बता दें कि आवेदन पत्र ऑफलाइन मोड में जमा कराना होगा। गेस्ट फेकल्टी योजना का आयोजन अधिकतम 24 सप्ताह अथवा 28 फरवरी 2025 तक जो भी पहले हो तब तक के लिए किया जा रहा है। आवेदकों को प्रति सप्ताह न्यूनतम 14 घण्टे पढ़ाना होगा।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

गेस्ट फेकल्टी को प्रति घन्टे न्यूनतम 300 रुपये से 1200 रुपये के आधार पर वेतन दिया जाएगा। 28 फरवरी 2025 के बाद राजस्थान कॉलेज गेस्ट फेकल्टी योजना समाप्त कर दी जाएगी। 5 जुलाई तक आवेदन समाप्त होने के बाद चुने गए उम्मीदवारों को 1 जुलाई 2024 से नियमित अध्यापन कार्य शुरू करना होगा। लेकिन सभी कॉलेजों के लिए आवेदन करने की तिथि और अध्यापन शुरू करने की तिथि अलग अलग रखी गई है। इसलिए विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञप्ति चेक करें।

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2024
Rajasthan Guest Faculty Bharti 2024

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2024 Highlight

Recruitment OrganizationRajasthan College Education Commissionerate, Jaipur
Name Of RecruitmentGuest Faculty
No. Of VacanciesVarious Posts
Apply ModeOffline
Last DateCollege Wise Different Date
Job LocationRajasthan
SalaryRs.300- 1200/- Per Hour
CategoryRajasthan College Guest Faculty Bharti 2024

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2024 Notification

राजस्थान के विभिन्न कॉलेजों में रिक्त चल रहे पदों पर योग्य उम्मीदवारों से 5 जुलाई 2024 तक College Guest Faculty Application Form ऑफलाइन आमंत्रित किए गए हैं। लेकिन सभी कॉलेजों के लिए आवेदन करने की तिथि और अध्यापन शुरू करने की तिथि अलग अलग रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को जिस कॉलेज में रिक्त पद है वहां के लिए आवेदन पत्र व्यक्तिगत रूप से जाकर जमा कराने होंगे।

राजस्थान गेस्ट फेकल्टी योजना 2024 का आयोजन केवल 28 फरवरी तक अध्यापन कार्य के लिए किया जा रहा है। राजस्थान कॉलेज गेस्ट फेकल्टी भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन सीधे कॉलेज के संस्था प्रधान द्वारा शैक्षणिक योग्यता में अधिकतम अंकों के आधार पर किया जाएगा। अध्यापन में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को इसमें प्रथम वरीयता दी जाएगी।

बता दें कि राजस्थान स्कूल गेस्ट फेकल्टी भर्ती 2024 के अंतर्गत विद्यालयों में फर्स्ट ग्रेड, सेकंड ग्रेड और थर्ड ग्रेड टीचर सहित अनुदेशक और प्रयोगशाला सहायक के रिक्त पदों को भरा जा रहा है। वहीं राजस्थान स्कूल गेस्ट फैकल्टी भर्ती 2024 के अंतर्गत महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, तकनीकी महाविद्यालय एवं पॉलीटेक्निक कॉलेजों में सहायक आचार्य, सह आचार्य और आचार्य के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति की जा रही है।

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2024 Last Date

राजस्थान गेस्ट फैकल्टी भर्ती योजना के लिए आधिकारिक अधिसूचना 15 जून 2024 को जारी की गई है। जिसके अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में आवेदन करने की अंतिम तारीखें निम्नानुसार है।

Name Of CollegeLast Date
राजगढ – अलवर26 जून 2024
गोविन्दगढ़ अलवर27 जून 2024
पावटा कोटपूतली28 जून 24
संत सुन्दरदास विश्वविद्यालय दोसा28 जून 2024
L.B.S. कोटपूतली28 जून 2024
किशनगढ़ रेनवाल जयपुर28 जून 2024
बाबूशोभाराम अलवर29 जून 2024
थानागाजी अलवर29 जून 2024
शहीद कैप्टन विश्वविद्यालय सवाई माधोपुर29 जून 2024
नवलकिशोर शर्मा विश्वविद्यालय दौसा29 जून 2024
सोजत सिटी पाली29 जून 2024
सांगानेर जयपुर30 जून 2024
विराटनगर जयपुर30 जून 2024
राजस्थान संगीत संस्थान जयपुर1 जुलाई 2024
अंधपुरा सकरघटा करौली03 जुलाई 2024
रेवदर – सिरोही05 जुलाई 2024
हिण्डौन सिटी करौली5 जुलाई 2024

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2024 Vacancy Details

राजस्थान विद्या संबल योजना के जरिए विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर 28 फरवरी 2025 तक के लिए निम्नलिखित रिक्त पदों पर अस्थायी नियुक्तियां की जा रही है। अभी फिलहाल कॉलेज स्तर पर रिक्त कर्मचारियों के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Rajasthan School Guest Faculty Yojana

Name Of PostClass
1st Grade Teacher11th to 12th
2nd Grade Teacher9th to 10th
3rd Grade Teacher1st to 8th
अनुदेशक
प्रयोगशाला सहायक

Rajasthan College Guest Faculty Yojana

  • Professor
  • Assistant Professor
  • Associate Professor

Note:- कॉलेज अथवा स्कुल अनुसार रिक्त पदों की अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित स्कुल कॉलेज की अधिसूचना चेक करें अथवा कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप विषय अनुसार रिक्त पद विवरण चेक कर सकते हैं।

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2024 Application Fees

राजस्थान गेस्ट फैकल्टी एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सामान्य श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सहित सभी श्रेणियों को 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर नोटरी सत्यापन के साथ शपथ पत्र आवेदन पत्र के साथ अटैच करना होगा।

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2024 Qualification

राजस्थान विद्या सम्बल योजना में विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार रखी गई है।

  • 1st Grade Teacher – बी.एड + एम.ए
  • 2nd Grade Teacher – बी.ए. + बी.एड.
  • 3rd Grade Teacher – बी.एड/बीएसटीसी
  • Instructor – 12वीं + कंप्यूटर डिप्लोमा
  • Lab Assistant – विज्ञान स्ट्रीम में 12वीं + मेडिकल लैब तकनीशियन डिप्लोमा
  • College Professor – 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री + पीएचडी/यूजीसी नेट।
  • Assistant Professor – 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री + पीएचडी + एसईटी/यूजीसी नेट
  • Associate Professor – 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री + पीएचडी + यूसीजी नेट/स्लेट/सेट

Note:- पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज अनुसार जारी किया गया ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2024 Age Limit

राजस्थान विद्या संबल योजना में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है। वहीं अधिकतम आयु सीमा को लेकर आधिकारिक अधिसूचना में कोई विवरण नहीं दिया गया है। ऐसे में न्यूनतम 21 वर्ष से अधिक आयु वाले कोई भी योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं।

Rajasthan Guest Faculty Salary

विद्या संबल योजना भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चयनित युवाओं को प्रति घण्टे अध्यापन के आधार पर वेतन दिया जाएगा। पद अनुसार प्रति घन्टा और मासिक वेतन का विवरण निम्नानुसार है।

Name Of Post Salary Per Hour Monthly Salary
1st Grade TeacherRs.400/-Rs.30,000/-
2nd Grade TeacherRs.350/-Rs.25,000/-
3rd Grade TeacherRs.300/-Rs.21,000/-
InstructorRs.300/-Rs.21,000/-
Lab AssistantRs.300/-Rs.21,000/-
College ProfessorRs.1,200/-Rs.60,000/-
Assistant ProfessorRs.800/-Rs.45,000/-
Associate ProfessorRs.1000/-Rs.52,000/-

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2024 Selection Process

राजस्थान विद्या संबल योजना के अंतर्गत प्रथम श्रेणी शिक्षक, द्वितीय श्रेणी शिक्षक, तृतीय श्रेणी शिक्षक, प्रशिक्षक, प्रयोगशाला सहायक, कॉलेज प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर और सहयोगी प्रोफेसर सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अधिकतम अंकों के आधार पर दस्तावेज सत्यापन करके किया जाएगा। वहीं सम्बन्धित किसी भी पद के लिए अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को चयन में प्रथम वरीयता दी जाएगी।

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2024 Documents

राजस्थान कॉलेज विद्या संबल भर्ती के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज और विवरण फॉर्म के साथ संलग्न करने होंगे।

  • आधार कार्ड की स्व प्रमाणित छायाप्रति
  • कक्षा 10वीं अंकतालिका की छायाप्रति
  • 12वीं अंकतालिका की स्व प्रमाणित छायाप्रति
  • स्नातक अंकतालिका की छायाप्रति
  • पद अनुसार जरूरी डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट/अंकतालिका की स्व प्रमाणित प्रति
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि आपके पास हो
  • शपथ पत्र (₹100 के स्टाम्प पेपर पर नोटरी सत्यापन के साथ)
  • पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां –

How To Apply Rajasthan Guest Faculty Bharti 2024

Guest Faculty Application Form भरने के लिए यहां दी गई Step By Step आवेदन प्रक्रिया का पालन करके आप फॉर्म जमा कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले जिस कॉलेज के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उस कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज “Recruitment” अनुभाग में जाकर Guest Faculty Application Form Download करें।
  • Step: 3 आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकलवा कर उसमे मांगी गई व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।

Guest Faculty Application Form

  • Step: 4 इसके पश्चात पासपोर्ट फोटो के कॉलम में नवीनतम फोटोग्राफ चिपकाए।
  • Step: 6 निर्धारित स्थान पर आवेदनकर्ता अपने हस्ताक्षर करें।
  • Step: 7 इतना करने के बाद सभी जरूरी दस्तावेजों की स्व प्रमाणित छायाप्रति निकलवा कर आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दें।
  • Step: 8 भरे गए आवेदन पत्र को अंतिम तिथि से पूर्व सम्बन्धित कॉलेज में डाक पोस्ट के जरिए अथवा स्वयं व्यक्तिगत रूप से जाकर जमा करवा सकते हैं।

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2024 Application Fees

Guest Faculty Notification PDFClick Here
Guest Faculty College Wise NotificationClick Here
Rajasthan Guest Faculty Application Form Click Here
Guest Faculty Affidavit DownloadClick Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan Guest Faculty Vacancy 2024 – FAQ’s

राजस्थान विद्या संबल योजना 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Rajasthan Guest Faculty Yojana 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तारीखें कॉलेज अनुसार निर्धारित की गई है। जिसमें अंतिम तारीख 30 जून से 5 जुलाई रखी गई है।

राजस्थान विद्या संबल भर्ती 2024 में सलेक्शन कैसे होगा?

Rajasthan Guest Faculty Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अधिकतम अंकों के आधार पर 28 फरवरी 2025 तक के लिए किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment