WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Jamadar Grade 2 Exam Date 2025: राजस्थान जमादार ग्रेड II भर्ती की परीक्षा तिथि जारी, जानें पूरी खबर

Rajasthan Jamadar Grade 2 Exam Date 2025: कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राज्य के आबकारी अधीनस्थ सेवा (निवारक शाखा) विभाग में बंपर पदों पर जमादार भर्ती निकाली गई है। जमादार भर्ती के लिए चयन बोर्ड द्वारा परीक्षा और परिणाम जारी करने की तिथियां जारी कर दी गई हैं। राजस्थान जमादार ग्रेड II वैकेंसी का आयोजन 900 से अधिक खाली पदों को भरने के लिए किया जा रहा है।

इस भर्ती के लिए परीक्षा ऑफलाइन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। सीईटी 12वीं स्तर परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिन्होंने RSMSSB Jamadar Online Form लगाया है वहीं इस परीक्षा में शामिल हो सकते है। इस परीक्षा से जुड़ी तारीखें चयन बोर्ड द्वारा RSMSSB Exam Calendar 2025-26 में अन्य परीक्षा तिथियों के साथ जारी की गई है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

अभ्यर्थियों को परीक्षा की तारीखों के साथ ही परीक्षा में शामिल नए नियमों को भी ध्यान में रखना चाहिए। भर्ती बोर्ड द्वारा अब गलत करने के साथ ही गोले खाली छोड़ने पर भी 0.33 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। अर्थात अभ्यर्थियों को जिस प्रश्न का उत्तर ज्ञात नहीं है उसे खाली छोड़ने के लिए पांचवां “E” अनुत्तरित विकल्प जोड़ा गया है।

Rajasthan Jamadar Grade 2 Exam Date 2025
Rajasthan Jamadar Grade 2 Exam Date 2025

Rajasthan Jamadar Grade 2 Exam Date 2025 Highlight

Exam OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Name Of ExamJamadar Grade II
No Of Post900+
Exam Date27 Dec 2025
Exam ModeOffline
Job LocationRajasthan
Negative Marking0.33
CategoryRSMSSB Exam Date

Rajasthan Jamadar Grade 2 Exam Date 2025

राजस्थान जमादार ग्रेड 2 भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले युवाओं के लिए परीक्षा 27 Dec 2025 को करवाई जाएगी। यह भर्ती 900 से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में 10% से अधिक गोले खाली छोड़ने पर 1/3 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा। उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना जरूरी है।

Read Also – कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया आगामी 74 भर्तियों का संशोधित एग्जाम कैलेंडर

लेकिन फाइनल सलेक्शन सूची में Rajasthan Jamadar Grade 2 Cut Off 2025 से अधिक अंकों वाले युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। परीक्षा आयोजित होने के बाद राजस्थान जमादार ग्रेड II रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर 25 June 2026 को जारी किया जाएगा। अंतिम परिणाम के साथ ही जमादार कट ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी।

12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए जमादार सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है। इसके अतिरिक्त Government Jobs से जुड़ी डेली अपडेट पाने के लिए आप टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है। जमादार ग्रेड 2 एग्जाम पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Rajasthan Jamadar Grade 2 Exam Pattern 2025

राजस्थान जमींदार ग्रेड सेकंड एग्जाम का आयोजन 27 Dec 2025 को किया जाएगा। जबकि परीक्षा आयोजित होने के पश्चात जमादार ग्रेड सेकंड रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर 25 June 2026 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि की सहायता से Jamadar Result 2025 आसानी से चेक कर सकेंगे।

Jamadar Exam Date के आधार पर अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू कर सकते हैं, ताकि वह परीक्षा में अच्छा स्कोर हासिल कर अपनी सीट फिक्स कर सके।

Rajasthan Jamadar Grade 2 Exam Pattern 2025

RSMSSB Jamadar Grade 2 Exam 2025 का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

  • जमादार परीक्षा में कुल 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में सीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए केवल एक पेपर आयोजित किया जायेगा।
  • लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे।
  • नई गाइडलाइंस के मुताबिक गलत उत्तर करने और अनुत्तरित गोले (E) खाली छोड़ने पर 1/3 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
  • 10% से अधिक गोले खाली छोड़ने वाले अभ्यर्थियों को जमादार परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • जमादार एग्जाम में अभ्यर्थियों को पेपर करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • परीक्षा में दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, उच्च माध्यमिक स्तर के सांस्कृतिक मामले, कर्रेंट अफेयर्स,
  • रीजनिंग, सामान्य अंग्रेजी, हिंदी और मेंटल एबिलिटी इत्यादि विषयों को शामिल किया गया है।
  • लिखित परीक्षा का कठिनाई लेवल सीनियर सेकेंडरी स्तर का रखा गया है।

Note: Rajasthan Jamadar Grade Second Exam Pattern 2025 और RSMSSB Jamadar Grade 2 Syllabus 2025 आधिकारिक अधिसूचना के साथ ही जारी किया जाएगा। एग्जाम पैटर्न से जुड़ी ये जानकारी पुराने सिलेबस के आधार पर दी गई है।

Rajasthan Jamadar Grade II Exam Pattern 2025 – FAQ,s

राजस्थान जमादार ग्रेड 2 एग्जाम 2025 में कब है?

RSMSSB Jamadar Grade 2 Exam 2025 का आयोजन 27 Dec 2025 को दो पारियों में आयोजित किया जायेगा।

राजस्थान जमादार परीक्षा में कितने पेपर होंगे?

Rajasthan Jamadar Exam 2025 का आयोजन केवल 1 पेपर के लिए किया जाएगा।

राजस्थान जमादार एग्जाम 2025 में नेगेटिव मार्किंग है या नहीं?

RSMSSB Jamadar Exam 2025 में गलत उत्तर करने और अनुत्तरित पांचवां E गोला खाली छोड़ने पर 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment