WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Krishi Mitra Vacancy 2024: 8वीं पास हेतु राजस्थान कृषि मित्र भर्ती के 8285 पदों पर विज्ञप्ति जारी, आवेदन 7 जून तक

Rajasthan Krishi Mitra Vacancy 2024: राजस्थान जैविक खाद्य विभाग में बम्पर पदों पर बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है। राजस्थान कृषि मित्र भर्ती के 8285 पदों पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मई 2024 से शुरू की गई है।

नोटिफिकेशन के मुताबिक बता दें कि इस भर्ती का आयोजन राष्ट्रीय जैविक खाद्य एवं अनुसंधान संगठन (NOFRO) द्वारा किया जा रहा है। कृषि मित्र भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इस विभाग में जैविक कृषि विकास प्रबन्धक भर्ती, ब्लॉक समन्वयक भर्ती, भूमि सर्वेक्षक भर्ती, किसान मित्र भर्ती और स्टोर कीपर भर्ती निकाली गई है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

इन पांच भर्तियों में 8वीं से स्नातक पास कोई भी महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फार्म ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। यदि आप कृषि मित्र भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास 7 जून 2024 तक अप्लाई करने का अंतिम अवसर है।

Rajasthan Krishi Mitra Vacancy 2024
Rajasthan Krishi Mitra Vacancy 2024

Rajasthan Krishi Mitra Vacancy 2024 Highlight

Recruitment OrganizationNational Organic Food and Research Organisation (NOFRO)
Name Of PostVarious Posts
No. Of Post8285
Apple ModeOnline
Last Date07 June 2024
Job LocationMP, Rajasthan, Gujarat, Chhattisgarh
SalaryRs.17,000- 35,500/-
CategoryKisan Mitra Vacancy 2024

Rajasthan Krishi Mitra Vacancy 2024 Notification

राष्ट्रीय जैविक खाद्य एवं अनुसंधान संगठन ने पांच बड़ी भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए हैं। यहां हम आपको NOFRO में निकली इन सरकारी जॉब्स के बारे में एकदम सटीक और जीनियस जानकारी प्रदान करेंगे। जिससे आपको अच्छी नौकरी प्राप्त करने में सहायता मिल सकती है। कृषि मित्र पोस्ट पर सलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

राजस्थान कृषि मित्र भर्ती 2024 के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। कृषि मित्र ऑनलाइन फॉर्म 4 मई से 7 जून 2024 तक भरे जाएंगे। बता दें कि यह भर्तियां देश के 4 बड़े राज्यों में निकाली गई है, जिसमें गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य शामिल हैं। जैविक खाद्य भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए आर्टिकल पूरा देखें।

Related Post

Rajasthan Krishi Mitra Vacancy 2024 Last Date

राजस्थान कृषि मित्र नोटिफिकेशन 4 मई 2024 को राष्ट्रीय जैविक खाद्य एवं अनुसंधान संगठन की वेबसाइट पर जारी किया गया है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 4 मई से 7 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आमंत्रित करने के पश्चात्‌ ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर सभी आवेदकों को सूचित किया जाएगा।

EventDate
Krishi Mitra Form Start Date –04 May 2024
Krishi Mitra Last Date –07 June 2024
Krishi Mitra Exam DateComing Soon
Krishi Mitra Interview DateComing Soon

Rajasthan Krishi Mitra Bharti 2024 Post Details

राष्ट्रीय जैविक खाद्य एवं अनुसंधान कृषि विभाग में 5 भर्तियों के लिए कुल 8285 पदों पर आवेदन शुरू किए गए हैं। जिसमें जैविक कृषि विकास मैनेजर, ब्लॉक कॉर्डिनेटर, भूमि सर्वेयर, किसान मित्र और स्टोर कीपर के विभिन्न रिक्त पद शामिल हैं। इन भर्तियों के लिए निर्धारित पद संख्या निम्नानुसार है:

Name Of PostNo. Of Post
1 Organic Agriculture Development Manager1040
2 Block Coordinator1540
3 Land Surveyor2900
4 Kisan Mitra1365
5 Store Keeper1440
कुल पद संख्या 8285

Rajasthan Krishi mitra Vacancy 2024 Application Fees

राजस्थान कृषि मित्र ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण शुल्क श्रेणी अनुसार है। जिसमें जनरल और ओबीसी श्रेणी के लिए 465 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पीएच श्रेणी के लिए 345 रूपये पंजीकरण फीस है। परीक्षा शुल्क का भुगतान QR कोड के माध्यम से करना होगा और भुगतान करने के बाद, आपको ट्रांजेक्शन आईडी दर्ज करके इसका स्क्रीनशॉट आवेदन फॉर्म में अटैच करना होगा इसके बाद ही आपको ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करना होगा।

CategoryRegistration Fees
GEN/OBC –Rs.465/-
SC/ST/PH –Rs.345/-

Rajasthan Krishi mitra Vacancy 2024 Qualification

राजस्थान कृषि मित्र भर्ती के लिए आपको यहां पद अनुसार जरूरी शैक्षणिक योग्यता विवरण बताया गया है, इसके जरिए आप जिस पद के लिए योग्य है उसमे अंतिम तिथि तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

Name Of PostEducation Qualification
1 ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर डेवलपमेंट मैनेजर भर्ती योग्यता –Graduate Pass
2 ब्लॉक Coordinator भर्ती योग्यता –12th Pass
3 भूमि सर्वेयर भर्ती योग्यता –10th Pass
4 किसान मित्र भर्ती योग्यता –8th Pass
5 स्टोर कीपर भर्ती योग्यता –8th Pass

Rajasthan Krishi mitra Vacancy 2024 Age Limit

राजस्थान कृषि मित्र भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। सरकारी नियमानुसार किसी भी पद पर आवेदन के लिए ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को 5 वर्ष की आयु में छूट दी गई है।

Rajasthan Krishi mitra Salary

नैशनल ऑर्गेनिक फूड्स और रिसर्च ऑर्गनाइजेशन द्वारा निकाली गई कृषि मित्र की सभी भर्तियों के लिए मासिक वेतन का विवरण पद अनुसार आप यहां देख सकते हैं।

Post NameMonthly Salary
1 Organic Agriculture Development Manager SalaryRs.35,500/- Monthly
2 NOFRO Block Coordinator SalaryRs.29,500/- Per Month
3 Bhumi Sarvekshak SalaryRs.23,500/- Monthly
4 Kisan Mitra SalaryRs.19,500/- Per Month
5 Store Keeper SalaryRs.17,000/- Monthly

NOFRO Krishi Mitra Vacancy 2024 Post Wise Work Details 

यहां पर हमने NOFRO में निकली भर्तियों के बारे में पद अनुसार विवरण प्रदान किया है, जो निम्नानुसार है-

1 NOFRO जैविक कृषि विकास प्रबन्धक के कार्य

जैविक खेती प्रबंधक की मुख्य जिम्मेदारी मैनेजमेंट करने की होती है। मैनेजर को जैविक खेती के लिए बीज, खाद, स्वस्थ एवं सक्रिय भूमि फसल के लिए पोषण तत्व और खेतों की जैव विविधता द्वारा जीवनाशी नियन्त्रण के बारे में आवश्यक घटकों का प्रबंधन कार्य करना होगा।

2 NOFRO Block Coordinator Bharti 

ब्लॉक समन्वयक को जिस ब्लॉक या विकास खंड में नियुक्ति दी गई है वहां पर विकास कार्य संचालन, उसका मूल्यांकन और रिपोर्टिंग सम्बन्धित प्रक्रियाओं में सहायता कार्य करना होगा। ब्लॉक समन्वयक को राज्य सरकार के नियंत्रण में जिला पंचायत स्तर पर नौकरी दी जाएगी।

3 NOFRO Bhumi Sarvekshak Bharti 

भूमि सर्वेक्षक की प्रमुख जिम्मेदारी सर्वेक्षण कार्यों के आधार पर जमीन की मुख्य विशेषताओं, जैसे कि जमीन की गहराई और भूमि के आकार को मापना। भूमि सर्वेयर को ऑन-साइट सर्वेक्षणों से डेटा को सत्यापित करने के लिए पिछले भूमि रिकॉर्डों को चेक करने का कार्य भी करना होगा। भूमि सर्वेक्षक को जरुरत पड़ने पर जमीन के नक्शे और रिपोर्ट भी तैयार करके ग्राहकों को उसके परिणाम बताने होंगे।

4 NOFRO Kisan Mitra Vacancy 

किसान मित्र FPO को अपने राज्य के सभी ब्लॉकों के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण सुविधा केंद्र किसान मित्र और किसान मित्र एग्रो मार्ट का ऑनलाइन पोर्टल वितरित करने का कार्य दिया जाएगा। इससे विभिन्न प्रकार के किसान अथवा कृषक अपनी ग्राम पंचायत स्तर पर किसान मित्र (FPO) की सुविधाओं और सेवाओं का आसानी से लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त कृषकों की “Income Double” करने के लिए उन्हें ट्रेनिंग देने के साथ-साथ कृषि के प्रति नागरिकों और किसानों को जागरूक करने का कार्य करना होगा।

5 NOFRO Store Keeper Vacancy 

स्टोर कीपर का पद भंडारण विभाग में खाली पदों के अनुसार तृतीय श्रेणी (ग्रुप सी) कर्मचारी भर्ती के रूप में रखा गया है। स्टोर कीपर कर्मचारियों को वरिष्ठ अधिकारियों, जैसे कि स्टोर इंचार्ज अधिकारी और भंडारण अधिकारी के आदेश अनुसार भंडारण विभाग में भंडारों की देखरेख और रखरखाव से जुड़े कार्य करने होंगे।

Rajasthan Krishi Mitra Vacancy 2024 Selection Process

गुजरात, एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान किसान मित्र भर्ती के अंतर्गत जैविक कृषि विकास प्रबंधक, ब्लॉक समन्वयक, भूमि सर्वेक्षक, किसान मित्र और स्टोर कीपर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन कंप्युटर आधारित लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन से किया जाएगा।

Rajasthan Krishi Mitra Online Form 2024 Document

कृषि मित्र ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के लिए आपके पास निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज होने आवश्यक है-

  • 8वीं की अंकतालिका
  • 10वीं की अंकतालिका
  • 12वीं की अंकतालिका
  • ग्रेजुएट की अंकतालिका
  • पेमेंट का स्क्रीनशॉट
  • आधार कार्ड
  • सिग्नेचर
  • फोटोग्राफ
  • अनुभव प्रमाण यदि आपके पास हो
  • फोन नंबर
  • इमेल आईडी इत्यादि।

How To Apply Rajasthan Krishi mitra Vacancy 2024

राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ Krishi Mitra Online Form भरने के लिए आप यहां दी गई आवेदन प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं। यहां आपको कृषि मित्र फॉर्म भरने की एकदम सटीक जानकारी दी गई है।

  • Step: 1 सबसे पहले आपको NOFRO की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना हैं, इसका लिंक नीचे दिया गया है। इसके बाद कुछ इस प्रकार मुख्यपृष्ठ दिखेगा-

How To Apply Rajasthan Krishi mitra Vacancy 2024

  • Step: 2 मुख्यपृष्ठ पर लेफ्ट साइड थ्री लाइन पर क्लिक करके “Careers” अनुभाग में चले जाना है –

How To Apply Rajasthan Krishi mitra Vacancy 2024

  • Step: 3 अगले चरण में एक नया पृष्ठ स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • यहां उपर आपको कृषि मित्र नोटिफिकेशन सम्बन्धित जानकारी और नीचे पांच कॉलम में पांचों भर्तियों के लिए विवरण और आवेदन पृष्ठ खुलेंगे-

Rajasthan Krishi mitra Vacancy 2024

  • Step: 4 यहां से आपको a) जैविक कृषि विकास प्रबन्धक b) ब्लॉक समन्वयक c) भूमि सर्वेक्षक d) किसान मित्र और e) स्टोर कीपर मे से जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करना है-

Rajasthan Krishi mitra Vacancy 2024

  • Step: 5 इनमें से जिस भर्ती के विकल्प पर क्लिक करेंगे उसके बाद उस भर्ती की अधिसूचना के साथ आवेदन का ऐसा पृष्ठ खुलेगा-

How To Apply Rajasthan Krishi mitra Vacancy 2024

  • Step: 6 आपको यहां सम्बन्धित की योग्यता चेक करके आवेदन पत्र में मांगी जाने वाली जानकारी भर देनी है।
  • इसके पश्चात यदि आपके पास हो तो अनुभव प्रमाण पत्र अन्यथा अनिवार्य नहीं है, शैक्षणिक योग्यता की अंकतालिका, परीक्षा शुल्क भुगतान करने का स्क्रीनशॉट, हस्ताक्षर और दोनों तरह से आधार कार्ड अपलोड करना है, फिर आपको “Apply Now” पर क्लिक कर देना है।
  • Step: 7 गुजरात, छत्तीसगढ़, एमपी, गुजरात कृषि मित्र ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के पश्चात भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

Note:- कृषि मित्र भर्ती में किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले कृपया अधिसूचना सही है या नहीं इसकी आप अपने स्तर पर जांच कर लें। हमने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म समाचारों के आधार पर दी है। हमारा उद्देश्य केवल जॉब्स न्यूज प्रदान करना है। हम किसी भर्ती के असली या नकली होने की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं।

Rajasthan Krishi mitra Vacancy 2024 Apply Online

Krishi Mitra Notification PDF DownloadClick Here
Krishi Mitra Online Apply Click Here
1 NOFRO Store Keepar ApplyClick Here
2 NOFRO Kisan Mitra ApplyClick Here
3 Jaivik Krishi Vikas Prabandhak ApplyClick Here
4 NOFRO Block Supervisor Apply Click Here
5 NOFRO Bhumi Sarvekshak Apply Click Here
Official Website Click Here

Rajasthan Krishi Mitra Recruitment 2024 – FAQ’s

कृषि मित्र भर्ती 2024 कौन कौन से राज्यों में निकली है?

Krishi Mitra Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों के लिए कुल 8285 पदों पर राष्ट्रीय जैविक खाद्य एवं अनुसंधान संगठन (NOFRO) द्वारा जारी किया गया है।

राजस्थान कृषि मित्र भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

Rajasthan Krishi Mitra Bharti के अंतर्गत जैविक कृषि विकास मैनेजर के लिए स्नातक उत्तीर्ण, ब्लॉक कॉर्डिनेटर के लिए 12वीं पास, भूमि सर्वेयर के लिए 10वीं पास, किसान मित्र और स्टोर कीपर भर्ती के लिए 8वीं पास महिला-पुरुष ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान कृषि मित्र भर्ती 2024 फॉर्म भरने की अंतिम तारीख कब है?

Krishi Mitra Application Form 4 मई से आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जून 2024 तक भरे जाएंगे।

राजस्थान कृषि मित्र भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

कोई भी शैक्षणिक योग्यता प्राप्त उम्मीदवार राष्ट्रीय जैविक खाद्य एवं अनुसंधान संगठन (NOFRO) के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर अंतिम तिथि से पूर्व Krishi Mitra Vacancy के लिए आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment