WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Krishi Yantra Subsidy 2025: राजस्थान के किसानों को कृषि उपकरण खरीद पर मिलेगी 50% तक सब्सिडी, जानें पूरी खबर

Rajasthan Krishi Yantra Subsidy 2025: राजस्थान राज्य सरकार द्वारा कृषि विभाग के अंतर्गत कृषि यंत्र सब्सिडी योजना शुरू की गई है जिसमे किसानों की सुविधा के लिए कृषि यंत्र खरीद पर 50% तक की सब्सिडी देने का फैसला किया गया है। इस योजना में अगर किसान किसी अधिकृत डीलर से खेती के उपकरण खरीदता है तो राज्य सरकार द्वारा ऐसे किसानों को सब्सिडी दी जाएगी जो कुल कीमत का 50% होगी

अर्थात लागत का आधा हिस्सा सब्सिडी के तौर पर सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा। आजकल कृषि कार्य को आसान बनाने के लिए कृषि यंत्रों का उपयोग बढ़ रहा है, लेकिन सभी वर्ग के किसान इन महंगे कृषि यंत्रों को खरीद नहीं सकते है, खासकर छोटे और सीमांत किसान इन यंत्रों को खरीदने में असमर्थ होते है इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा Agricultural Machinery Purchase Subsidy Yojana शुरू की गई है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

इस योजना के तहत किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा। राज्य सरकार किसानों को रोटावेटर, कल्टीवेटर, थ्रेशर, रीपर, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल जैसे कृषि यंत्रों और मशीनों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान कर रही है। खास बात यह है कि इन कृषि यंत्रों पर किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। ऐसे में किसानों को लगभग आधे दामों पर ही कृषि यंत्र मिल रहे हैं। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा राज्य के किसानों से आवेदन भी आमंत्रित किए गए हैं।

Rajasthan Krishi Yantra Subsidy 2025
Rajasthan Krishi Yantra Subsidy 2025

Rajasthan Krishi Yantra Subsidy 2025 Highlight

Scheme OrganizationRajasthan Government Agriculture Department
Name Of SchemeKrishi Yantra Subsidy
Benefit50% Subsidy
BeneficiaryFarmer
Job LocationRajasthan
CategorySarkari Subsidy Yojana

Rajasthan Krishi Yantra Subsidy 2025 Kya Hai

राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना राज्य सरकार द्वारा कृषि विभाग के अंतर्गत किसानों को कृषि उपकरण पर आर्थिक सहयोग करने के लिए शुरू की गई है इस योजना में किसानों को कृषि उपकरण खरीदने में 50% सब्सिडी का योगदान सरकार द्वारा दिया जाता है। कृषि यंत्र खरीदने के इच्छुक किसान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत आवेदन कर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं और सस्ती दरों पर कृषि यंत्र खरीद सकते हैं।

राजस्थान सरकार के कृषि विभाग के अंतर्गत कृषि यंत्र योजना ने किसानों की सुविधा के लिए कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की शुरुआत करने का फैसला किया है। इस योजना में अगर किसान किसी अधिकृत डीलर से खेती के उपकरण खरीदता है तो राज्य सरकार किसानों को सब्सिडी उपलब्ध करवाती है जो कुल कीमत का लगभग 50% तक होती है।

Rajasthan Krishi Yantra Subsidy 2025 Benefits

राजस्थान कृषि यंत्र खरीद सब्सिडी योजना में कृषकों को अनुदान राशि उपकरणों के लिए योजना अनुसार और श्रेणीवार खरीद पर निम्नानुसार उपलब्ध करवाई जाती है।

Details of Subsidy

  • मशीनीकरण- ट्रैक्टर/विद्युत चालित उपकरण,
  • i) बीज ड्रिल/ बीज सह उर्वरक ड्रिल
  • ii) डिस्क हल/डिस्क हैरो
  • iii) रोटोवेटर
  • iv) बहु फसल थ्रेशर
  • v) रिज फरो प्लांटर/ मल्टी क्रॉप प्लांटर/ ट्रैक्टर संचालित रिपर
  • vi) छेनी हल

2 अश्वशक्ति रेंज

  • क्षमता 20 बीएचपी से कम से लेकर 35 बीएचपी तक तथा 35 बीएचपी से अधिक तक
  • 20 बी.एच.पी. (ब्रेक हॉर्स पावर) 35 बी.एच.पी. से कम क्षमता से लेकर 35 बी.एच.पी. से अधिक क्षमता तक
  • 20 बी.एच.पी. 35 बी.एच.पी. से कम क्षमता से लेकर 35 बी.एच.पी. से अधिक क्षमता तक
  • 20 बी.एच.पी. 35 बी.एच.पी. से कम क्षमता से लेकर 35 बी.एच.पी. से अधिक क्षमता तक
  • 20 बी.एच.पी. 35 बी.एच.पी. से कम क्षमता से लेकर 35 बी.एच.पी. से अधिक क्षमता तक
  • 20 बी.एच.पी. 35 बी.एच.पी. से कम क्षमता से लेकर 35 बी.एच.पी. से अधिक क्षमता तक

3 अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/लघु/ सीमांत एवं महिला किसान,

  1. मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम ₹15,000- ₹28,000 जो भी कम हो।
  2. मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम ₹20,000- ₹50,000 जो भी कम हो
  3. कीमत का 50 प्रतिशत या अधिकतम ₹42,000- ₹50,400. जो भी कम हो
  4. मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम ₹30,000- ₹1,00,000, जो भी कम हो।
  5. मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम ₹30,000- ₹75,000. जो भी कम हो
  6. कीमत का 50 प्रतिशत या अधिकतम ₹10,000- ₹20,000/- जो भी कम हो

4 अन्य श्रेणी के किसान

  1. मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम ₹12,000- ₹22,400, जो भी कम हो।
  2. मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम ₹16,000- ₹40,000, जो भी कम हो
  3. मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम ₹34,000- ₹40,300, जो भी कम हो।
  4. मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम ₹25,000- ₹80,000, जो भी कम हो।
  5. मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम ₹24,000- ₹60,000, जो भी कम हो।
  6. मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम ₹8,000- ₹16,000, जो भी कम हो।

यहां बताए गए सभी कृषि यंत्रों पर अधिकतम सब्सिडी की सीमा उनके ट्रैक्टर, पावर टिलर और शक्ति चालित यंत्र की BHP Capacity के आधार पर दी जाएगी।

Note: अन्य सभी स्वीकृत कृषि यंत्रों पर सब्सिडी कृषि यंत्रीकरण उप मिशन (SMAM) के प्रावधानों के अनुसार देय होगा। NFSM अर्थात गेहूं एवं दलहन योजना के अंतर्गत रोटावेटर, टर्बो सीडर, मल्टीक्रॉप थ्रेशर, सीड ड्रिल, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, डिस्क हैरो और डिस्क प्लो आदि कृषि यंत्रों पर एसएमएएम अनुदान योजना के प्रावधानों के अनुसार सब्सिडी दी जाएगी।

Read Also – राजस्थान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू, फर्स्ट इंस्टॉलमेंट जारी

Rajasthan Krishi Yantra Subsidy 2025 Eligibility Criteria

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए

  • अपने नाम पर कृषि भूमि का स्वामित्व हो।
  • अविभाजित परिवार के मामले में, आवेदक का नाम राजस्व रिकॉर्ड में होना चाहिए।
  • ट्रैक्टर से चलने वाले कृषि उपकरणों के लिए, ट्रैक्टर आवेदक के नाम पर पंजीकृत होना चाहिए।
  • पिछले तीन वर्षों में एक ही प्रकार के कृषि उपकरणों के लिए अनुदान प्राप्त न किया हो।
  • एक वित्तीय वर्ष में 3 से अधिक विभिन्न प्रकार के कृषि उपकरणों के लिए अनुदान प्राप्त न किया हो।

Rajasthan Krishi Yantra Subsidy 2025 Payment of Grants

  • कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी द्वारा यंत्र का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • वेरिफिकेशन के समय क्रय बिल प्रस्तुत करना होगा।
  • अनुदान का भुगतान किसान के बैंक खाते में ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

Rajasthan Krishi Yantra Subsidy 2025 – इन यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी

राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी स्कीम के अंतर्गत निम्नलिखित कृषि उपकरणों की खरीद पर 50% सब्सिडी दी जाएगी।

  • Mechanization- tractors/power driven implements
  • Seed Drill/ Seed cum Fertilizer Drill
  • Disc Plough/ Disc Harrow
  • Rotovator
  • Multi Crop Thresher
  • Ridge Furrow Planter/ Multi Crop Planter/ Tractor Operated Reaper
  • Chisel plow

Rajasthan Krishi Yantra Subsidy 2025 Document

Rajasthan Krishi Yantra Subsidy Online Form लगाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य हैं

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • ट्रैक्टर पंजीकरण प्रमाण पत्र (आर.सी.) की प्रति (ट्रैक्टर चालित उपकरणों के लिए अनिवार्य)।
  • किसान का बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
  • बैंक डायरी जिसमें सब्सिडी प्राप्त करनी है
  • जमाबंदी की प्रति
  • ट्रैक्टर की आर.सी.
  • मोबाइल नंबर
  • लघु या सीमांत किसान होने पर लघु सीमांत किसान प्रमाण पत्र इत्यादि।

Read Also – महिलाओं को मिल रहा फ्री सिलेंडर और गैस चूल्हा, उज्ज्वला 3.0 फ्री कनेक्शन के लिए फटाफट करें अप्लाई

Rajasthan Krishi Yantra Subsidy 2025 Ke Liye Online Apply Kaise Karen

राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? इसके लिए लाभार्थी दिए गए चरणों का पालन कर सकते है।

Krishi Yantra Subsidy Registration

  • Step: 1 सबसे पहले कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर “Registration” विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके बाद आपके सामने एसएसओ रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा, यहां आपको पंजीकरण के विभिन्न विकल्प दिखाई देंगे। जिसमे से “Citizen” पर क्लिक करें।
  • Step: 4 आगे की प्रक्रिया के लिए जन आधार या Google में से किसी एक विकल्प को चुनें।
  • Step: 5 जन आधार ऑप्शन सलेक्ट करने के बाद जन आधार संख्या दर्ज करके “Next’ बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 6 अगले पेज में आपका पूरा नाम, परिवार के मुखिया का नाम और अन्य सभी सदस्यों का नाम चुनें और “Send OTP” बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 7 इसके ‘OTP’ दर्ज करके पंजीकरण पूरा करने के लिए ‘‘Verify OTP’ बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 8 वहीं Google ऑप्शन से एसएसओ बनाने के लिए जीमेल आईडी दर्ज करके ‘Next’ बटन पर क्लिक करें।
    इसके बाद पासवर्ड दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर एक नया लिंक दिखाई देगा, अब नए एसएसओ लिंक पर क्लिक करें।
  • एसएसओ आईडी स्क्रीन पर दिखाई देगी, अब पासवर्ड बनाएं।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करके पंजीकरण पर क्लिक करें।
  • Step: 9 पंजीकरण फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • Step: 10 इसके बाद अन्य आवश्यक विवरण अपलोड करें।
  • Step: 11 अब अंतिम चरण में सबमिट पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म को जमा कर दें।

Krishi Yantra Subsidy Apply Online

  • Step: 1 सबसे पहले आवेदक आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • Step: 2 इसके बाद एसएसओ आईडी और पासवर्ड दर्ज करके “Login” करें।
  • Step: 3 इसके बाद स्क्रीन पर नए पोर्टल का डैशबोर्ड खुल जाएगा, यहां पर “Raj-farmer” विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step: 4 इसके बाद “Citizen” चुनकर “Application Submission Request” पर क्लिक करें।
  • Step: 5 अगले चरण में “भामाशाह परिवार आईडी” या “जन आधार” नम्बर दर्ज करें “Search” पर क्लिक करें।
  • Step: 6 अगले चरण में किसान fव्यक्ति का नाम और योजना का नाम चुनें।
  • Step: 7 आधार सर्टिफिकेशन पूरा करके डिटेल्स प्राप्त करें पर क्लिक करें।
  • Step: 8 कृषि यंत्र खरीद सब्सिडी योजना फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज प्रदान करें।
  • Step: 9 अगले चरण में पेंशनभोगी विवरण, बैंक विवरण, विकलांगता विवरण, बैंक विवरण के साथ ही अन्य विवरणों के लिए आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 10 अंतिम चरण में दर्ज की गई जानकारी चेक करके “Submit” पर क्लिक कर दें।

Rajasthan Krishi Yantra Subsidy 2025 Apply Online

Krishi Upkaran Subsidy Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

FAQs – Rajasthan Krishi Yantra Subsidy Yojana 2025

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का उद्देश्य क्या है?

Agricultural Machinery Scheme एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य किसानों को कृषि मशीनरी और उपकरणों की खरीद के लिए वित्तीय सहायता के तौर पर 50% की सब्सिडी प्रदान करना है।

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए पात्रता क्या है?

Rajasthan Krishi Yantra Subsidy Yojana के अंतर्गत छोटे और सीमांत किसानों, साथ ही अन्य श्रेणी के किसान लाभार्थियों को आवेदन के लिए पात्र माना गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment